सर्विस बुक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सर्विस बुक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 मई 2021

मानव संपदा पोर्टल पर अब सर्विस बुक में फोटो होने लगी प्रदर्शित देखें अपनी सर्विस बुक और देखने का तरीका।

मानव संपदा पोर्टल पर अब सर्विस बुक में फोटो होने लगी प्रदर्शित देखें अपनी सर्विस बुक और देखने का तरीका।

शिक्षा विभाग द्वारा आप सभी शिक्षक/कर्मचारी की सर्विस बुक में फ्रंट पेज अपडेट कर आपकी फोटो लगा दी गई है जो बीच में लगनी बन्द हो गई थी ।


सर्विस बुक देखने हेतु निर्देश नीचे दिए है।


आप सभी अपनी सर्विस बुक को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


http://ehrms.upsdc.gov.in/


सर्विस बुक कैसे देखें/प्राप्त करें।


1.मानव संपदा पोर्टल के लिंक पर जाएं।


2.बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट चुने।


3.अब लॉगिन के लिए मानव संपदा कोड & पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल को ओपन करे।

 4.दिए हुए मेनू में Servicebook पर क्लिक करें।

5.View service book पर क्लिक करें

6. राइट की तरफ ऊपर कॉर्नर( तीन बिन्दी डाट) पर जाकर ,सेटिंग में Desktop site के सामने खाने पर OK /click Karen.


7. View service book पर क्लिक करे ।

8.Open पर क्लिक करे।


9.आपकी सर्विस बुक फोटो सहित पूरी ओपन होकर आ जायेगी।

10.आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.

मानव संपदा पोर्टल पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇


http://ehrms.upsdc.gov.in/

8 नवंबर 2020

31277 सर्विस बुक बनवाने में नवनियुक्त स0अ0 से घूस मांगने के आरोप में बाबू हुआ निलंबित आदेश जारी देखें क्या है मामला

31277  नवनियुक्त सहायक अध्यापकों की चार्ज रिपोर्ट अथवा सेवा पंजिका ,सर्विस बुक बनवाने में घूस मांगने के आरोप में बाबू हुआ निलम्बित, आदेश जारी (69000 भर्ती से)

सरकार कितना भी प्रयास करले पर कुछ कर्मचारी सरकार की साख को बट्टा लगाने का काम कर रहे है ,ऐसा ही एक मामला आया है ,हाथरस जनपद से जहां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तैनात बाबू ने योगी जी द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों से सर्विस बुक और चार्ज रिपोर्ट बनवाने के नाम पर घूस मांगी।जहां एक तरफ सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा कर इन नवयुवकों को प्रोत्साहित किया वहीं दूसरी तरफ ये बदनाम बाबू इन नवनियुक्त अध्यापकों से उनके अभिलेखों को बनवाने ,सत्यापन के नाम पर, बेतन लगवाने से लेकर एरियर बनाने, निकलवाने तक की घूस मांगते है । वही आवाज उठाने और शिकायत करने की बात पर इनको डराया धमकाया जाता है नई नौकरी की दुहाई ,परिवीक्षा काल का डर दिखा कर जम के वसूली कि जाती है , पर माननीय मुख्यमंत्री जी के दिलाए भरोसे पर इन नवनियुक्त ने आवाज उठाई जिसका असर हुआ और उपरोक्त प्रकरण पर बाबू के खिलाफ कार्यवाही भी हुई ।
बात है हाथरस जिले के मुरसान ब्लॉक की जहां के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिव कुमार वरिष्ठ सहायक/बाबू के रूप में तैनात होकर भ्रष्टाचार/शोषण करने में लिप्त रहने के कारण कई बार शिकायत के भागी बने पर कार्यवाही नहीं हुई थी,जिससे उनके हौसले बुलंद थे,इस बार उन्होंने 31227 सहायक अध्यापक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षको से शिक्षकों की योगदान आख्या प्रति हस्ताक्षरित एवं सेवा पुस्तिका तैयार करने के नाम पर संबंधित शिक्षकों से 2500 रु0 मांग की।न देने पर वे उनको डरा धमका रहे थे 
जबकि उपरोक्त पत्रनुसार इन सभी कामों में किसी भी प्रकार शोषण न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है ।अतः शिकायत होने पर आदरणीय बीएसए हाथरस मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा ऐसे वरिष्ठ सहायक हो निलंबित करते हुए हाथरस जिले के सहपऊ ब्लॉक से सम्बद्ध किया गया है ।

साभार सूचना - सोशल मीडिया 
_______________________________________
31277 Charged report of newly appointed assistant teachers or Babu on charges of asking for bribe in making service register, service book suspended, order issued (from 69000 recruitment)

No matter how much the government tries, some employees are trying to discount the credibility of the government, one such case has come, from the Hathras district where Babu posted at the Block Education Officer's office, the service book and charge from the newly appointed assistant teachers by Yogi ji The bribe was sought in the name of making the report. While on one hand the government encouraged these youth by providing employment to the unemployed, on the other hand, this infamous Babu asked these newly appointed teachers to get their records made, in the name of verification, from making bets to arrears , Ask for bribe even to get it removed. They are intimidated to raise the same voice and complain, the new job is called upon, and the fear of probation period is set to be recovered, but on the trust of the honorable Chief Minister, these newly appointed voice raised the effect and the above Action was also taken against Babu on the case.
It is a matter of being posted as Senior Assistant / Babu at the Block Education Officer office of Mursan Block of Hathras district where he was involved in corruption / exploitation many times due to complaints but action was not taken, due to which his spirits This time, he asked for Rs. 2500 from the newly appointed teachers of 31227 Assistant Teacher Recruitment in the name of the teachers' contribution data and in the name of preparing the service manual. They were intimidating them by not giving up.
Whereas in the above letter, clear instructions have been given not to do any kind of exploitation in all these works. Therefore, on the complaint, the honorable BSA Hathras Manoj Kumar Mishra ji has suspended such senior assistant from the Sahapu block of Hathras district.

Sincere Information - Social Media

5 नवंबर 2020

उन्नाव नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका ,चरित्र पंजिका एवम् मानव संपदा पर संपूर्ण विवरण फीड करने और मानव संपदा कोड बनाने हेतु आदेश

उन्नाव  नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका ,चरित्र पंजिका एवम् मानव संपदा पर संपूर्ण विवरण फीड करने और मानव संपदा कोड बनाने हेतु आदेश


समस्त उपरोक्त कार्य 10.11.2020 तक पूर्ण करते हुए उपरोक्त फॉर्मेट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव का आदेश
कृपया समस्त सूचनाएं सावधानीपूर्वक भरे मानव संपदा पोर्टल पर विवरण फीड कराने हेतु मानव संपदा फॉर्म को बहुत ही सावधानी पूर्वक भरे एवं जमा करने से पहले एक बार अवश्य जांच लें 

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ब्लॉक संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  संपर्क करें ।

Order to feed full details on service manual, character register and human property of Unnao Newly appointed teachers and create human property code



Order of District Basic Education Officer Unnao to complete all the above works by 10.11.2020 at the above format at the District Basic Education Officer office

Please fill all the information carefully to fill the details on the Human Property Portal. Please fill the Human Property Form very carefully and check once before submitting

In case of any problem, contact the Block Organization Uttar Pradesh Primary Teachers Association.