सावधानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सावधानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10 नवंबर 2021

सावधान वरना आप भी हो सकते हैं साइबर ठगों के इस नए तरीके का शिकार जानिए क्या है ये नया ठगी का तरीका?

सावधान वरना आप भी हो सकते हैं साइबर ठगों के इस नए तरीके का शिकार जानिए क्या है ये नया ठगी का तरीका?



साथियों आज कल साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है, इस कड़ी में कुछ नए तरीके भी ठगी के साइबर अपराधी प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें लोगों के पास फर्जी मैसेज भेज कर लोगों से क्लिक होते ही उनकी जानकारियां और अकाउंट हैक कर उनके बैंक से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

ऐसे ही कुछ मामले जल्द ही सामने आए हैं, जिनमें लोगों के पास गाड़ी का चालान का मैसेज साइबर अपराधियों द्वारा भेजा जाता है,

 जिस पर क्लिक करते ही खाते का संपूर्ण पैसा साइबर ठगों के उंगलियों पर आ जाता है जिससे पलक झपकते ही आपका खाता खाली कर सकते हैं।


 ऐसे मैसेजों से सदैव सावधान रहें। कभी कोई अनजान मैसेज अगर आपके मोबाइल पर आता है तो आप उस पर क्लिक बिल्कुल ना करें। किसी भी प्रकार की लॉटरी,अनजान पैसा ट्रांसलेशन या पैसा क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज आए तो उस पर क्लिक ना करें। किसी भी कॉल पर आपसे कोई आपके खाता संबंधी जानकारी, एटीएम संबंधी जानकारी, किसी प्रकार की भी कोई गुप्त जानकारी मांगी जाती है तो आप कोई जवाब न देकर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।हाल में ही ऐसे ही कुछ मामले पाए गए हैं।


 जिनमें एक मामला सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र का है, जहां के उमेश के मोबाइल पर इसी प्रकार का फर्जी वाहन चालान का मैसेज आया। मैसेज पर क्लिक करते ही उनके खाते से ₹2000 कट गए, जबकि उनके वाहन का कोई चालान नहीं हुआ था।


सिद्धार्थ नगर के ही एक एमआर के पास जब इस प्रकार का संदेश आया तो उनको शक हुआ क्योंकि उनके पास कोई वाहन ही नहीं था इसलिए उन्होंने पुलिस के एक सिपाही से जानकारी की जिस पर उन्होंने उसे फर्जी मैसेज होने का और क्लिक ना करने की सलाह दी जिससे उनके पैसे कटने से बच गए।


अभी पिछले साल ही गोरखपुर में दो इसी प्रकार के साइबर अपराधी पकड़े गए जिन्होंने एक शिक्षक के डेबिट कार्ड के नंबर की जानकारी होने के पश्चात उसके अकाउंट से ₹42000 चुरा लिए थे।



जानकारी ही सुरक्षा है।