SMC लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SMC लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

5 फ़रवरी 2025

SMC MEETING February 2025

SMC MEETING February 2025

SMC MEETING February 2025

SMC MEETING February 2025

अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA,

SMC MEETING February 2025

SMC MEETING February 2025
विभागीय सूचना,आदेश,जानकारी हेतु पोस्ट के नीचे कमेंट में जाकर अपना प्रश्न या सुझाव दें🙏🏻

23 दिसंबर 2021

वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसएमसी के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई|धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसएमसी के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।



,


🚩वित्तीय वर्ष 2020-21 में SMC के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।


🚩उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों/परिसर के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइनों को हटाए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश का आदेश।


🚩शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश हेतु आदेश एवं आवेदन हेतु आवेदन पत्र|| प्रतिकार अवकाश आवेदन पत्र पीडीएफ में।

 

🚩भरी हुई शिक्षक डायरी दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021,1,2,3,4,5 की||शिक्षक डायरी पीडीएफ।


🚩Uttar Pradesh ,pm,cm योजनाएं और उनके लाभ|क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे,एक वीडियो में अधिक योजनाएं?


1 सितंबर 2021

परिषदीय विद्यालयों के एसएमसी खातों को स्टेट बैंक आफ इंडिया में जीरो बैलेंस सब्सिडी अकाउंट के रूप में खोले जाने संबंधी महानिदेशक का आदेश एवं फार्म।

परिषदीय विद्यालयों के एसएमसी खातों को स्टेट बैंक आफ इंडिया में जीरो बैलेंस सब्सिडी अकाउंट(ZBSA) के रूप में खोले जाने संबंधी महानिदेशक का आदेश एवं फार्म।



समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी प्रभारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए, महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। जिसमें जिला परियोजना कार्यालय का नया जीरो बैलेंस सब्सिडी अकाउंट खाता भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा ने खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त की भांति सभी विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी का भी जीरो बैलेंस सब्सिडी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में खोला जाएगा। उक्त खाते का संचालन प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा।
उक्त के क्रियान्वयन हेतु अपने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश जारी करने का कष्ट करें कि विद्यालय प्रबंध समिति के नए खाते को जीरो बैलेंस सब्सिडियरी अकाउंट खंड शिक्षा अधिकारी संघ के कार्य की सुविधा अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नजदीकी शाखा का चयन कर तथा इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी को उपलब्ध करा दें।जिला परियोजना कार्यालय द्वारा इस प्रकार जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंध समिति की सूचना ब्लॉक संसाधन केंद्र वार एकत्र करके हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित करें। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा लखनऊ को आप से प्राप्त ब्लॉक वार भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं जहां आप का खाता खोला गया है उनका विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस सूचना के आधार परसंबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपर्क करके प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। समस्त विवरण के लिए उपरोक्त जरिए हुए पत्र का अवलोकन करें अथवा नीचे दिए हुए पीडीएफ बटन पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ें। साथ ही एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर वाला फॉर्म भी पीडीएफ में प्राप्त करें।


साभार सोशल मीडिया


संपूर्ण विवरण फार्म आज सूचना के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ डाउनलोड करें साफ-सुथरी सूचनाा प्राप्त👇।

Download File

 


26 मई 2021

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ data capture format में फीड करने के संबंध में।

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ( data capture format) में फीड करने के संबंध में




समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखंड समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को अपने पत्र द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक वीके आनंद द्वारा उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश दिए गए जिसमें
 SMC/ VEC के बैंक खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अब प्रयुक्त अवशेष धनराशि के सापेक्ष डीपीओ स्तर पर नवीन खाते में जमा कराई गई धन राशि के विद्यालय वार विवरण हेतु एक डीसीएफ विकसित किया गया है। जो प्रेरणा पोर्टल पर संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।




 अतः डीसीएफ की हार्ड कॉपी पत्र 
के साथ संलग्न कर समस्त जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अप्रयुक्त/ अवशेष धनराशि एवं उसके सापेक्ष जिला परियोजना कार्यालय के नवीन खाते में शत-प्रतिशत जमा कराते हुए विद्यालय वार विवरण डीसीएफ पर त्रुटि रहित प्रविष्टियों की अद्यतन प्रगति को प्रत्येक दिवस अनुश्रवण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी/ प्रभारी द्वारा किया जाएगा।


Sampurn Patra desh AVN dcf online karne ka ka aavedan prarup kaise bharna hai dekhne ke liye niche diye hue PDF per click Karen

डीसीएफ -
(data capture format) प्रारूप
PDF link par क्लिक कर प्राप्त करें/ देखें 👇🏼👇🏼👇🏼



 

12 फ़रवरी 2021

मध्यान्ह भोजन निधि खाते के संचालन में परिवर्तन के संबंध में।||Application for the bank to operate joint account of Principal or In-charge teacher and Chairman of Village Education Committee.

Application for the bank to operate joint account of Principal / In-charge teacher and Chairman of Village Education Committee for Mid day meal. मध्यान्ह भोजन निधि खाते के संचालन में परिवर्तन के संबंध में||संचालन हेतु प्रधान/ प्रभारी अध्यापक एवं ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष के संयुक्त खाता संचालन हेतु बैंक के लिए प्रार्थना पत्र




Due to the election of Gram Panchayat elections, the MDM scheme is to be operated by the co-account operations of the Village Education Committee Secretary and Principal in the order issued by the departmental directives and officers. For this, application form will be given to the bank manager / branch manager on the above format to change the account.

संचालन हेतु प्रधान/ प्रभारी अध्यापक एवं ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष के संयुक्त खाता संचालन हेतु बैंक के लिए प्रार्थना पत्र


ग्राम पंचायत चुनाव होने के कारण विभागीय निर्देशों एवं अधिकारियों के द्वारा जारी आदेश के क्रम में ग्राम शिक्षा समिति सचिव एवं प्रधानाध्यापक के सह खाता संचालन द्वारा एमडीएम योजना का संचालन होना है। इस हेतु उपरोक्त प्रारूप पर प्रार्थना पत्र बैंक मैनेजर को/ शाखा प्रबंधक को प्राप्त करा कर खाता परिवर्तित करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

15 दिसंबर 2020

विद्यालय प्रबंध समिति SMC का गठन का नवीन प्रारूप 2020-22।

विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) का गठन का नवीन प्रारूप(2020-22)


नवीन गठित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का विवरण डीसीएफ डाटा कैप्चर के फॉर्मेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में उपर्युक्त राज्य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा जारी किया गया।
संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।


,


New format for constitution of School Management Committee (SMC) (2020-22)


Regarding the uploading of the details of newly constituted School Management Committee members on the Prerna Portal through the format of DCF data capture, was released by the above mentioned State Project Director.
Please refer to the above letter for complete details.



24 सितंबर 2020

वित्तीय वर्ष 2020-21 में SMC के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में SMC के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।


वित्तीय वर्ष 2020-21 में SMC के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।

वित्तीय वर्ष 2021 एवं 2021-22 में smc खातों में पीएमएफएस प्रणाली के माध्यम से हस्तांतरित की गई धनराशि का ही EAT MIS अपलोड किया जाना है।

अतः वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में smc के खातों में हस्तांतरित की गई मदवार धनराशि का विवरण उपरोक्त पत्र में है।👆

समग्र शिक्षा अंतर्गत कंपोजिट स्कूल ग्रांट मध्य में उपलब्ध हुए धनराशि का मदवार विवरण।

,


 समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल की ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री/विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों की सुझवित सूची/विवरण।


समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल की ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री/विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों की सुझवित सूची/विवरण।




वर्ष 2020-21 के कंपोजिट बजट ग्रांट के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का पत्र एवं कंपोजिट ग्रांट बजट निर्देश-


composite grant ko DCF format per upload Kare jaane ke sandrbh mein-


composite grant ko DCF format per upload Kare jaane ke sandrbh mein
 
composite grant ko DCF format per upload Kare jaane ke sandrbh mein