UNNAO- Updateपुनः 31227 चयनित अध्यापकों की काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ संंशोधित ।
69000 पदों के सापेक्ष प्रथम चरण के अंतर्गत 31227 लोगों की नियुक्ति हुई और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए परंतु विद्यालय आवंटन होना शेष था जिस हेतु उन्नाव जिले में कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था परंतु इन्हीं कारणवश कार्यक्रम में संशोधन हुआ जो
कार्यक्रम संशोधित रूप से जारी है वह निम्नलिखित हैं । :-
1. 29 अक्टूबर 2020 को समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी महिला एवं पुरुषों की काउंसलिंग प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
2. 29 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की जिनका क्रमांक मेरिट के बाद 95.31 से 69.44 तक होगी ।
3. 30 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
4.31अक्टूबर 2020 को अप 0 12 बजे से विद्यालय आवंटन पत्र निर्गत होगा।
5. पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रोस्टर प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी।
समस्त अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी पदभार ग्रहण और पहचान का प्रमाण लेकर समय से उपस्थित होंगे
साभार - सोशल मीडिया
Again the counseling program of 31227 selected teachers was revised: -
31227 people were appointed under the first phase in relation to 69000 posts and appointment letters were distributed to the selected candidates but the school allocation was yet to be done for which the program was predetermined in Unnao district but due to this reason the program was amended which
Following are the revised programs. : -
1. On October 29, 2020, counseling for all disabled candidates women and men will start from 9:00 am.
2. On October 29, 2020, all women candidates whose number will be from 95.31 to 69.44 after merit.
3. On October 30, 2020, counseling of all women candidates will start from 9:00 am.
4. On October 31, 2020, the school allocation letter will be issued.
5. Counseling roster process of male candidates will be done through online.
All candidates will take photo copy of their appointment letter and take proof of identity and appear on time.
Sincerely - Social Media