अनुदेशक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अनुदेशक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7 मार्च 2022

बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.

बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.



बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.

अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ षष्ठ मंडल लखनऊ ने अपने पत्र द्वारा संबद्धीकरण दिनांक 28 फरवरी 2022 के द्वारा अवगत कराया है, कि बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्ध होने के कारण स्कूलों में शैक्षिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


अतः शिक्षकों का संबंधी करण समाप्त किया जाए।उक्त के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है ,कि यदि किसी कार्यालय में शिक्षकों का संबंधी करण किया गया हो तो उसे तत्काल समाप्त कर दिया जाय, तथा उसे अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ें -

स्थानांतरित जनपद में खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने संबंधी शिक्षा निदेशक का आदेश।




उपरोक्त दिए गए आदेश अनुसार लखनऊ के पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 13 अक्टूबर 2021 में दिए गए निर्देशों से आच्छादित खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती के निर्देश निर्गत किए गए एवं उनको कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण ना कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव हेतु निर्देशित किया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा जनपद ललितपुर के स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण उपरांत कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।


जिस पर जिलाधिकारी महोदय ललितपुर की अनुमति दिनांक 26 फरवरी 2022 के उपरांत एतद् द्वारा निम्नलिखित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद आगरा झांसी कानपुर देहात बांदा हेतु कार्यमुक्त किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है, कि तत्काल स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें जिस का विवरण निम्न लिखित है।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र को ध्यान से देखें ☝️☝️

यह भी पढ़ें -

अवमानना याचिका राजेश कुमार चतुर्वेदी बनाम श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व अन्य में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश संख्या 22 फरवरी 2022 के




ये भी पढ़ें - अजब आदेश

शिक्षामित्रों की ड्यूटी होली के त्यौहार में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगी बरेली के क्यारा ब्लॉक में।


कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बरेली के पत्रांक के द्वारा निर्देशित किया गया है, कि इस वर्ष होली का त्यौहार दिनांक 17 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक मनाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में होली के कुछ दिन पूर्व से ही होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है, तथा होली के तीन-चार दिन बाद तक चलता है।होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों पर शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके विद्यालय से संबंधित गांव में दिनांक 17 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 को लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतःउक्त के संबंध में विकास क्षेत्र क्यारा के समस्त शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके विद्यालय में दिनांक 17 मार्च 2022 से 18 मार्च 2022 ,19 मार्च 2022 को लगाई जाती है, साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है, कि अपने अपने नियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उत्पन्न होने वाली समस्याओं ,विवादों का निराकरण स्वविवेक से एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कराते हुए बनाते हुए करेंगे तथा किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र क्यारा

 

को तत्काल की प्रथम साधन द्वारा उपलब्ध कराएंगे एवं नियुक्त स्थल से त्यौहार शांति संपन्न होने तथा कुशलता रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से देने के उपरांत ही वापस होंगे।


यह भी पढ़ें -

विद्यालय समय में पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु एवं बिना उचित कारण/अवकाश लिए कार्यालय में उपस्थित ना होने के संबंध में।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव से जारी उपरोक्त पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा बताया गया है ,कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनपद उन्नाव के परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत कतिपय शिक्षक/शिक्षिकाएं/शिक्षणेत्तर/कर्मचारी शिक्षामित्र/अनुदेशक विद्यालय समय अवधि में कार्यालय में घूमते रहते हैं।जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है, तथा विभाग की छवि धूमिल होती है।

उक्त के प्रति जनपद उन्नाव के परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं/कर्मचारी/ शिक्षामित्र/अनुदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि वह ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय के शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु प्रभावी प्रयास करना सुनिश्चित करें, तथा विद्यालय बिना उचित कारण/अवकाश के लिए कार्यालय में उपस्थित न हो।

समस्त विवरण हेतु उपरोक्त पत्रों का अवलोकन करें।




8 जनवरी 2022

शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र।

शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र।



प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव महोदय द्वारा विकासखंड असोहा,औरास,बीघापुर, हिलौली,मियागंज,नवाबगंज, पुरवा,सरोसी,सुमेरपुर उन्नाव,को विषय - शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में,पत्र जारी किया गया।


शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय बिल समय से उपलब्ध कराने के संबंध में।


जिसमें लिखा है - सूच्य है कि नवंबर 2021 तक शिक्षामित्र व अनुदेशक का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है। माह दिसंबर 2021 हेतु बजट की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।


 अस्तु माह दिसंबर 2021 का मानदेय प्रेषित किया जाना है। अस्तु आप को निर्देशित किया जाता है, कि शिक्षामित्र का अनुदेशक के माह दिसंबर 2021 का बिल गूगल सीट भरते हुए हस्ताक्षरित प्रति तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा मित्र व अनुदेशक के मानदेय बिल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिनांक 3 जनवरी 2022, 5 जनवरी 2022, 6 जनवरी 2022 को प्रदान किए गए थे। किंतु अद्यतन आप द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे मानदेय प्रेषित नहीं किया जा सका है।


 आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि अवशेष विकास क्षेत्र शिक्षामित्र ,अनुदेशक के मानदेय बिल आज ही लौटती डाक से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे मानदेय प्रेषित किया जा सके ।


प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव


ये भी पढ़ें -
शिक्षामित्र एक संविदा वर्ष में ले सकते हैं 11 आकस्मिक अवकाश देखिए नवीन आदेश।एक साथ ले सकते हैं अवकाश।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/blog-post.html


शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।


नोट - संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र देखें ।


Thaks for reading.


Letter from in-charge District Basic Education Officer regarding timely availability of honorarium bills of Shikshamitras and Instructors.


In-charge District Basic Education Officer, Unnao Sir, a letter was issued regarding timely availability of honorarium bills of teachers and instructors to development blocks Asoha, Auras, Bighapur, Hilauli, Miyaganj, Nawabganj, Purva, Sarosi, Sumerpur Unnao.

Regarding making the honorarium bills of Shikshamitras and Instructors available on time.

In which it is written that till November 2021, the honorarium of Shikshamitra and Instructor has been sent. Budget funds have been received for the month of December 2021.

 The honorarium for the month of December 2021 is to be sent. Therefore, you are directed to make sure to provide the signed copy of Shikshamitra's instructor's bill for the month of December 2021 while filling the Google seat immediately. Instructions for providing honorarium bills of Shiksha Mitra and Instructor were given on 3 January 2022, 5 January 2022, 6 January 2022. But the updated information has not been provided by you. Due to which the honorarium could not be remitted.

 You are redirected to ensure that the honorarium bills of the Remaining Development Area Shikshamitra, Instructor are made available by returning post today itself. So that the honorarium can be remitted.

In-charge District Basic Education Officer Unnao
 

23 जून 2021

ज्ञापन पत्र देकर सरकार को शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ नें अपना याद‌ दिलाया वादा|विजय किरन आनंद को दिया ज्ञापन।

 ज्ञापन पत्र देकर सरकार को शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ नें अपना याद‌ दिलाया वादा|विजय किरन आनंद को दिया ज्ञापन।


  



कल दिनाँक 21 जून 2021 को प्रदेश के  प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवं अनुदेशक संघ द्वारा अपना नारा "वादा निभाओ शिक्षामित्र बचाओ" एवं "अनुदेशक नियमतीकरण" कार्यक्रम के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर कुलदीप शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शिक्षामित्र संघ) उन्नाव एवं शशांक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष (अनुदेशक संघ) के संयुक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभाग के प्रमुख अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्य मन्त्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।


ये भी पढ़ो - माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के खोले जाने के विषय में | सचिव का आदेश


   ज्ञापन कार्यक्रम के अन्तर्गत सबसे प्रथम प्रशासनिक अधिकारी विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. शासन तथा ,प्रशासनिक अधिकारी रेणुका कुमार अपर सचिव बेसिक शिक्षा एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।


यभी पढ़ो - ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी। jivi news unnao.


इस ज्ञापन के द्वारा शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों नें एक बार पुन: सरकार को स्मरण दिलाया कि विधान सभा चुनाव संकल्प पत्र 2017 में शिक्षामित्रों की समस्याओं को तीन महीनों के अन्दर निस्तारित करनें का वादा किया गया था। तथा अनुदेशकों को 2016-17 में केन्द्र सरकार के द्वारा PAB की बैठक में पारित रु 17000 का मानदेय दिलवाने का अनुरोध किया तथा अब तक का समस्त अवशेष एरियर के भुगतान करने की मांग की।





 केंद्र में उस समय BJP की सरकार थी एवम इस आश्वाशन से  खुश‌ होकर शिक्षामित्रों/अनुदेशकों नें  अधिकाधिक BJP को वोट किया था, ताकि केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनें पर शिक्षामित्रों/अनुदेशको की समस्याओं के समाधान में कोई अड़चन न आये ‌।लेकिन चार साल‌ से अधिक समय गुजर जानें के बाद भी शिक्षामित्रों/अनुदेशकों के भविष्य के सन्दर्भ में कोई स्थाई नीति नहीं बन पायी है । इस बीच प्रदेश में 4000 से अधिक शिक्षामित्रों/अनुदेशकों की हार्टअटैक , आत्महत्या ,मानसिक तनाव, बीमारी व गरीबी के कारण मृत्यु हो गयी।


   

अब सभी अपनें भविष्य को लेकर चिंतित है क्योकि अब इस मंहगाई के दौर में 10 और 7 हजार मानदेय‌ में पेट पालना मुश्किल हो गया है ,अब हम लोगों के उपर बच्चों तथा माता पिता की जिम्मेदारी भी है । जून के महीनें में शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मानदेय भी नहीं मिलता है ।


अतः अब शिक्षामित्र/अनुदेशक माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से‌ नियमितीकरण ,12 माह का स्थायी वेतन, 62 वर्ष तक सेवा पूर्ण करने की मांग कर रहें हैं ।

  इस अवसर पर कुलदीप शुक्ल, शशांक मिश्रा,रवि रावत,आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


साभार  - सोशल मीडिया

4 जून 2021

अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु नवीनीकरण के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव महोदय का जिले के समस्त समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र

अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु नवीनीकरण के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव का जिले के समस्त समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र



उपरोक्त 👆 प्रारूप के अनुसार सत्र 2021-22 हेतु पुनः अनुबंध के लिए संविदा आधारित अंशकालिक अनुदेशकों के सत्र 2020 21 मई कार्यरत रहने एवं कार्य व्यवहार की आख्या संबंधित प्रधान अध्यापकों से प्राप्त करने हेतु प्रारूप संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित हैं की प्रारूप पर संबंधित प्रधानाध्यापक की स्पष्ट आख्या अपनी संस्तुति सहित दो दिवस के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि किसी अंशकालिक अनुदेशक का कार्य व्यवहार अ संतोषजनक है तो उसके संबंध में आपके स्तर से की गई कार्यवाही यथा प्रेषित नोटिस शिकायत आज की प्रतियों के साथ साक्ष्य सहित विस्तृत आख्या उपलब्ध कराएं।

द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव






आदेश की प्रति डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।👇👇👇👇👇👇






प्रारूप के अनुसार सत्र 2021 22 हेतु पुनः अनुबंध के लिए संविदा आधारित अंशकालिक अनुदेशकों के सत्र 2020 21 मई कार्यरत रहने एवं कार्य व्यवहार की आख्या संबंधित प्रधान अध्यापकों से प्राप्त करने हेतु प्रारूप संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित हैं की प्रारूप पर संबंधित प्रधानाध्यापक की स्पष्ट आख्या अपनी संस्तुति सहित दो दिवस के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि किसी अंशकालिक अनुदेशक का कार्य व्यवहार अ संतोषजनक है तो उसके संबंध में आपके स्तर से की गई कार्यवाही यथा प्रेषित नोटिस शिकायत आज की प्रतियों के साथ साक्ष्य सहित विस्तृत आख्या उपलब्ध कराएं।

द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव

23 मार्च 2021

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती एवं रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में आदेश एवं प्रारूप पत्र

 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती एवं रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में आदेश एवं प्रारूप पत्र
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को महानिदेशक कार्यालय से प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासनादेश के अनुक्रम में अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती की गई है तत्व क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर सूचना अपेक्षित की गई है -


1. शासनादेश दिनांक 31 जनवरी 2013 एवं दिनांक 25 दिसंबर 2014 के क्रम में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें पूर्व से अंशकालिक अनुदेशकों के पदों की स्वीकृति है उनके संबंध में सूचना उपरोक्त प्रथम प्रारूप पर उपलब्ध कराई जाए।


2. अवशेष परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें योजना प्रारंभ के समय छात्र संख्या 100 से कम होने के कारण अंशकालिक अनुदेशक के पद स्वीकृत नहीं थे किंतु बाद में छात्र संख्या 100 से अधिक हो गई और वर्तमान में छात्र नामांकन 100 से अधिक है किंतु आप द्वारा तैनाती की गई उसके संबंध में सूचना उपरोक्त दूसरी सारणी के प्रारूप पर उपलब्ध कराएं


ये भी देखें - वायरल वीडियो देखें शिक्षिका ने खदेड़ा पत्रकारों को




10 नवंबर 2020

शिक्षामित्र और अंशकालिक अनुदेशकों के लिए विशेष सूचना लखनऊ से।

शिक्षामित्र और अंशकालिक अनुदेशकों के लिए विशेष सूचना लखनऊ से

राज्य परियोजना निदेशक श्रीमान विजय किरण आनंद जी ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षामित्र एवं अंशकालिक अनुदेशकों की संख्या उपलब्धध कराने के संबंध में आदेश जारी किया।एवं किसी कारणवश संविदा समाप्त किए गए एवं कार्यमुक्त किए गए शिक्षामित्रों का बैंक इन वाइज डाटा कोषागार से निक्षेपित कराना भी सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया।

उपर्युक्त विषयक सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा मित्र एवं अंशकालिक अनुदेशक की संख्या दिए हुए ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया ।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

साभार - गूगल सर्च एवं सोशल मीडिया


Special information for Shikshamitra and part-time instructors from Lucknow


State Project Director, Mr. Vijay Kiran Anand Ji, issued an order with regard to providing the number of instructors and part-time instructors working under the Sarva Shiksha Abhiyan. And for some reason, the contract of terminated and retired teachers was deposited from the bank in wise data treasury. Also ordered to ensure the taxation.


He ordered all the District Basic Education Officers of Uttar Pradesh to provide the number of Shiksha Mitras and part-time instructors working under the above-mentioned Sarva Shiksha Abhiyan.


Please refer to the above letter for complete details.


Sincerely - Google Search and Social Media