ARP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ARP लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

5 दिसंबर 2021

अकादमिक रिसोर्स पर्सन के रिक्त पदों हेतु होगी परीक्षा एवम् साक्षात्कार।

अकादमिक रिसोर्स पर्सन के रिक्त पदों हेतु होगी परीक्षा एवम् साक्षात्कार।



प्रत्येक विकासखंड में कुल पांच अकादमिक रिसोर्स पर्सन की पदस्थापना किया जाना है, वर्तमान में अवशेष अकादमिक रिसोर्स पर्सन के 12 पदों पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति एवं इसी क्रम में प्राप्त आवेदनों के क्रम में प्राचार्य डायट एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा परीक्षा की तिथि 8 दिसंबर 2021 समय 11:00 am से 12:00 स्थान जिला प्रशिक्षण संस्थान एवम् साक्षात्कार की तिथि 9 दिसंबर 2021, 11:00 am से 12:00 स्थान जिला प्रशिक्षण संस्थान में कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

अतः समस्त विवरण और निर्देश को देखने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

साभार सोशल मीडिया।
ये भी पढ़ें -

There will be examination and interview for the vacant posts of Academic Resource Person.


A total of five Academic Resource Persons are to be posted in each block, at present, 12 posts of Academic Resource Persons are to be filled by the Chief Development Officer, permission received from the Chief Development Officer and in the order of the applications received in this order, the examination by the Principal DIET and the Chief Development Officer. On the date of 8 December 2021 from 11:00 am to 12:00, instructions have been provided to conduct the District Training Institute and the date of interview on 9 December 2021, from 11:00 am to 12:00 in the District Training Institute.

Therefore, see the above letter to see all the details and instructions.

Thanks social media.

20 अक्टूबर 2021

A.R.P.अकादमिक रिसोर्स पर्सन के अवशेष 12 पदों पर चयन के संबंध में,

A.R.P.अकादमिक रिसोर्स पर्सन के अवशेष 12 पदों पर चयन के संबंध में,


जनपद उन्नाव के ब्लॉक संसाधन केंद्रों हेतु हिंदी गणित विज्ञान सामाजिक अध्ययन एवं अंग्रेजी के प्रति विकासखंड 5 अकादमिक रिसोर्स पर्सन के अवशेष 12 पदों पर( हिंदी के चार, अंग्रेजी के सात एवं सामाजिक विषय का एक पर) चयन हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण आधीन जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओंं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

 आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराकर रजिस्टर डाक या सीधी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित किए जा सकते हैं।


 अकादमिक रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु नियम और शर्तें कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या संबंधित विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक है।

     जय सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
    जनपद उन्नाव


20 जून 2021

ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी।jivi news unnao

ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी। jivi news unnao.




महत्वपूर्ण बिंदु:-


1.Google meet वीडियो कॉल प्रारंभ होने का समय =                 ।


2. विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या = महिला 🔲 , पुरुष  🔲 , कुल 🔲 ।



3.🔲 कितने शिक्षकों द्वारा वीडियो कॉल में प्रतिभाग किया गया ? = महिला 🔲 , पुरुष  🔲 , कुल 🔲 ।



4. विद्यालय में कुल कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं ? = बालक  🔲 ,  बालिका  🔲 , कुल 🔲 ।



5. विद्यालय के कितने छात्रों के अभिभावक के पास स्मार्टफोन है? =  🔲 ,



6. कितने छात्रों के पास टीवी पर दूरदर्शन लखनऊ( डीडी यूपी) देखने की सुविधा है? = 🔲 ।



7. विद्यालय की कितने बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं? = 🔲 ।



8. कितने बच्चे डीडी यूपी पर प्रेषित कार्यक्रम देख रहे हैं? =  🔲 ।



9. विद्यालय में कितने अभिभावकों ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप इंस्टॉल कर लिया है?

= 🔲 ।




10.पिछलेेेे 2 सप्ताहों में अध्यापकों द्वारा

कुल कितने छात्रों/ अभिभावकों से कम से कम एक बार बात की गई है? = 🔲।

( केवल पिछले 2 सप्ताह की अवधि ही).



11. प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक ने अब तक कितने वॉलिंटियर्स को ई पाठशाला कार्यक्रम से जोड़ा है? = 🔲 ।


12. कितने वॉलिंटियर्स द्वारा शिक्षा एवं प्रेरणा लक्ष्य इंस्टॉल कराई गई है?=  🔲।




13.विद्यालय के कितने छात्रों को ई पाठशाला सामग्री देखने हेतु वॉलिंटियर्स से प्रतिदिन 30 मिनट फोन उपलब्ध हो पा रहे हैं?= 🔲 ।



14.  वीडियो कॉल समाप्त होने का समय।



4 मार्च 2021

ARP का त्यागपत्र, शासन की मंसानुरूप प्रेरक विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र।

ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र

ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र


ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र

एक तरफ जहां ARP, SRG,संकुल शिक्षक बनकर अध्यापक  शिक्षक प्रशिक्षण, शिक्षा के संवर्धन, शिक्षक को सहायता प्रदान कर मिशन प्रेरणा क्रियान्वयन हेतु तत्पर है। वहीं एक मीडिया में वायरल पत्र में एक शिक्षक महोदय ने प्रेरक विद्यालय और बच्चो को आदर्श छात्र बनाने हेतु ARP जैसे पद से त्यागपत्र देने की इच्छा प्रकट की है।


कर्तव्यबोध होते ही गुरुजी ने बच्चों के भविष्य और मूल विद्यालय को शासन और सरकार के मंशा के अनुरूप प्रेरक स्कूल बनाने हेतु ARP पद से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिया।

ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र।


पत्र के अनुसार शिक्षक महोदय एo आरo पीo के कार्यभार की व्यस्तता के कारण अपने मूल विद्यालय को नहीं देख पा रहे थे। जितना उन्हें देखना चाहिए था अब 1 मार्च 2021 से विद्यालय खुल रहे थे। कब श्रीमान जी के समझ में आया कि यदि मैं एo आरo पीo के पद पर कार्यरत रहा तो मेरी शक्ति मेरे मूल विद्यालय व एo आरo पीo कार्यभार के बीच बंटकर रह जाएगी।


 अतः अध्यापक जी ने इच्छा प्रकट की कि वह अपनी पूरी शक्ति अपने मूल विद्यालय पर लगाकर शासन की मंशा को महत्व देते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की दिशा में काम करना प्रारंभ करना चाहते हैं।


 अतः शिक्षक महोदय का एo आरo पीo पद से त्यागपत्र स्वीकार कर ए आर पी पद से मुक्त करने की प्रार्थना की।


नोट -उपरोक्त पत्र सोशल मीडिया पर वायरल प्राप्त हुआ परंतु यह जानकर हर्ष हुआ कि एक शिक्षक सदैव अपने छात्रों के हित और शासन की मंशा को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने और प्रेरक विद्यालय बनाने हेतु प्रयासरत है।


See the importance of ARP resignation regime, given importance to school work. Viral letter


On one hand, ARP, SRG are ready to become mission teachers by imparting teacher training, promotion of education, assistance to the teacher by implementing mission motivation. At the same time, in a viral letter in a media, a teacher has expressed his desire to resign from the post like ARP to make the school inspiring and ideal students.
As soon as he realized his duty, Guruji resigned from the ARP post to the Education Officer in order to make the children's future and parent school a motivational school as per the intention of the government and the government.
According to the letter, the teacher could not see his native school due to the busy workload of ARP. The schools were now opening from 1 March 2021 as they should have seen. When Mr. Ji understood that if I continued in the post of ARP, my power would be divided between my original school and ARP workload.
 Therefore, the teacher expressed his desire that he would like to start working towards making his school a motivational school by putting all his power on his native school and giving importance to the intention of governance.
 Therefore, after accepting the resignation of the post of ARP from the teacher, he prayed to be freed from the post of ARP.
Note - The above letter was received viral on social media but it is heartening to know that a teacher is always striving to bring the interests of his students and the intention of governance completely to the ground and build an inspiring school.

8 दिसंबर 2020

ARP application form

ARP application form

 

ARP application form



1- ARP के चयन हेतु जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक जिनके द्वारा suportive supervision, प्रशिक्षण एवं शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में सराहनीय कार्य किया गया हो,ऐसे शिक्षकों को फॉर्म भरने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। जिससे क़्वालिटी पर्सन का चयन हो सके।


2-ARP के चयन हेतु लिखित परीक्षा, मॉडल टीचिंग का प्रदर्शन एवं साक्षात्कार के माध्यम से CDO के अध्यक्षता की समिति द्वारा किया जाएगा।


3.ARG का कार्यकाल 1 वर्ष होगा। परफॉर्मेंस अप्रेजल के बाद एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा तथा 3 वर्ष के उपरांत पुनः चयन प्रकिया सम्पन्न होगी।


5. प्रत्येक ARP को जनपद स्तर से Rs. 2500 प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिया जाएगा


5. ARP का पदस्थापन जनपद पर होगा ।


6. ARP का चयन केवल अकादमिक कार्यों के लिए ही होगा। supportive supervision और शैक्षिक गुणवत्ता के अवाला कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे। ARP से खंड शिक्षा अधिकारी कोई काम नहीं लेंगे।


7. ARP, ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यम से BSA और DIET प्राचार्य को रिपोर्ट करेंगे।


8. प्रत्येक ब्लॉक के अनुसार विषयवार 5 ARG का चयन किया जाएगा तथा उक्त ब्लॉक के लिए नामित DIET के मेंटर ARP के सदस्य होंगें।


9. प्रत्येक ARP द्वारा माह में प्रेरणा ऐप के माध्यम से 30 विद्यालयों का Supportive supervision करेंगे तथा DIET के मेंटर द्वारा प्रत्येक माह 10 विद्यालयों का Supportive supervision किया जाएगा। इसके लिए डाइट मेंटर को रुzero 1000 प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।


10. ARP द्वारा प्रेरणा ऐप पर निर्धारित चेकलिस्ट के आधार पर सपोर्टिव सुपरविजन किया जाएगा।


11. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार three मॉड्यूल (रेमेडियल टीचिंग-ध्यानाकर्षण फाउंडेशन लर्निंग-आधारशिला और compendium-शिक्षण संग्रह) को विद्यालयों में लागू करने हेतु शिक्षकों को सहयोग करेंगे।
12. अतः वर्तमान में कार्यरत समस्त ABRCC एवं NPRCC को उनके मूल विद्यालय में शैक्षिक कार्य हेतु वापस कर दिया जाए।


आपकी सेवा में तत्पर ,आपकी अपनी खबर
वेबसाइट पर क्लिक करें ,आपके जिले ,आपके संघ,आपके विभाग की खबरें ,फॉर्मेट,फॉर्म आपके हाथ में,💐💐💐💐💐💐

जिला उन्नाव के arp ,एसआरजी का मो0 नंबर

5 दिसंबर 2020

अध्यापिकाओं से अमर्यादित व्यवहार करने पर ए0आर0 पी0 पद से हटाए गए

अध्यापिकााओं से अमर्यादित व्यवहार करने पर ए0आर0 पी0 पद से हटाए गए
विज्ञान ए0 आर0 पी0 मोहम्मद मुस्तफा उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर विकासखंड चरथावल जिला मुजफ्फरनगर के द्वारा विद्यालय सपोर्टिंग सुपरविजन में अध्यापकों से अमर्यादित व्यवहार किए जाने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी किया क्या के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर से अनुमोदन दिनांक 4.12.2020 के अनुपालन में मोहम्मद मुस्तफा को ए0 आर0 पी0 पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह अपने विद्यालय में तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

आज हम ऐसे ही बीआरसी  एनपीआरसी ए आर पी जैसे पदों पर बैठे हुए कुछ शिक्षक यह भूल जाते हैं कि वह भी इसी शिक्षक समाज की वजह से इन पदों पर आसीन हुए हैं पदों की मदांधता उन्हें ऐसे दुष्ट कृत्य करने पर विवश कर देती है। ऐसे लोगों को अध्यापक कहना भी अच्छा प्रतीत नहीं होता क्योंकि अध्यापक इन सब लोभ मोह दंभ दुरभाव से परे होते हैं उनका कार्य समाज को नई दिशा और दशा देना समाज के भविष्य को उज्जवल करना है।
 ना कि भ्रमित होकर अपने ही भाई बहनों का शोषण और उनसे अमर्यादित व्यवहार करना।
Dismissed from the post of ARP for indecent treatment of teachers
In compliance with the approval from Chief Development Officer Muzaffarnagar dated 4.12.2020 based on what the Section Education Officer did regarding the indecent treatment of teachers in the School Support Supervision by Science ARP Mohammad Mustafa High Primary School, Rukanpur Development Block Charathaval District Muzaffarnagar While being relieved from the post of ARP, he is directed to ensure that he takes charge in his school with immediate effect.

Today, we forget that some teachers sitting on posts like BRC NPRC ARP have forgotten that they too have occupied these posts due to the same teacher society, the insensitivity of the posts makes them to commit such evil acts. It does not seem good to call such people as teachers because teachers are beyond all these covetous temptations, their work is to give new direction and condition to the society and brighten the future of the society.
 Do not get confused and exploit your own siblings and treat them indecisively.

30 अक्टूबर 2020

डॉयट प्रवक्ता/ब्लॉक मेंटर इतनी बार करेंगे स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन, हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त।

डॉयट प्रवक्ता/ब्लॉक मेंटर इतनी बार करेंगे स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन, हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त


।प्रतिमाह 10 सपोर्टिव सुपरविजन करेंगे डॉयट प्रवक्ता/  ब्लॉक मेंटर हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त।
1.प्रत्येक डायट प्रवक्ता को किसी ना किसी ब्लॉक का मेंटर होना अनिवार्य है। यदि किसी जनपद में ब्लॉक की संख्या कम है तो इस स्थिति में एक ब्लॉक में विद्यालय की संख्या के आधार पर 2/3 डायट मेंटर्स नियुक्त किए जाएं तथा डायट मेंटर्स के मध्य न्याय पंचायत का आवंटन किया जाए। जिससे कि सभी ब्लॉक मेंटर द्वारा अपने अपने नए पंचायत विकास खंड में विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित किया जा सके।

2.यदि किसी जनपद में ब्लॉक की संख्या अधिक है तथा डायट प्रवक्ता ओं की संख्या कम है तो इस स्थिति में एक प्रवक्ता को एक से अधिक ब्लाकों का मेंटर नियुक्त किया जाए तथा डायट  द्वारा आवंटित ब्लॉकों में प्रतिमाह कुल 10 विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित किया जाय।
साभार - सोशल मीडिया
__________________________________________
Every month 10 support supervisors will be appointed as Dyot spokesperson / block mentor on every block.

1. Each diet spokesperson is required to mentor one block or the other. If the number of blocks in a district is less, then in this situation 2/3 Diet Mentors should be appointed on the basis of the number of schools in a block and the justice panchayat should be allocated among the Diet Mentors. So that all the block mentors can ensure the supportive supervision of the schools in their new Panchayat development block.

2. If the number of blocks in a district is high and the number of Diet Spokesmen is less, in this case a Spokesperson should be appointed as the mentor of more than one block and in the blocks allotted by DIET, a total of 10 schools are supported by the Supervision. Go
Sincerely - Social Media
__________________________________________

6 अक्टूबर 2020

विजय किरण आनंद जी ने दिए निर्देश ए0 आर0 पी0 एस0 आर0 जी0 और डायट मेंटर के लिए सपोर्टिव सुपरविजन के लिए ।

 




सपोर्टिव सुपर विजन के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमान विजय किरण आनंद जी ने परिषदीय स्कूलों हेतु निर्देश जारी किए जिनको स्टेट रिसोर्स ग्रुप S.R.G.
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन A.R.P. डायट मेंटर को निर्देश पत्र जारी किया।

मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत के अन्तर्गत गतिविधियों को संचालित और क्रियान्वयन में शिक्षकों को शैक्षिक  सुधारों के प्रयासों को नियमित और उत्कृष्ट बनाने आदि संबंधी कार्य व दायित्व निर्धारित किए गए हैं।21 सितम्बर 2020 से मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला  फेज 2 का संचालन किया जा रहा है,जिसका दिशा निर्देश जनपदों को प्रेषित लिया जा रहा है,
मुख्य बिंदु

1.व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन 100%अभिभावक को जोड़ने हेतु प्रयास,
2.विभाग द्वारा प्रेषित समस्त संबंधित सामग्री अभिभावकों तक शेयर करना,
3.बच्चो को शैक्षिक सामग्री ,अभ्यास,और शैक्षिक सपोर्ट 
4.जो अभिभावक व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े उनको अथवा घर के किसी पढ़े लिखे सदस्य को विद्यालय में सप्ताह में एक बार बुलाकर पूरे सप्ताह की कार्ययोजना /पाठ्य क्रम से अवगत कराना
5.प्रत्येक सोमवार को covid-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार एक एक घंटे के अंतर पर अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर प्रत्येक घंटे में 10 अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों पाठयक्रम और शिक्षण में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करना।
आदि निर्देश निम्नलिखित है :-