5 दिसंबर 2021
अकादमिक रिसोर्स पर्सन के रिक्त पदों हेतु होगी परीक्षा एवम् साक्षात्कार।
20 अक्टूबर 2021
A.R.P.अकादमिक रिसोर्स पर्सन के अवशेष 12 पदों पर चयन के संबंध में,
A.R.P.अकादमिक रिसोर्स पर्सन के अवशेष 12 पदों पर चयन के संबंध में,
20 जून 2021
ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी।jivi news unnao
ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी। jivi news unnao.
महत्वपूर्ण बिंदु:-
1.Google meet वीडियो कॉल प्रारंभ होने का समय = ।
2. विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या = महिला 🔲 , पुरुष 🔲 , कुल 🔲 ।
3.🔲 कितने शिक्षकों द्वारा वीडियो कॉल में प्रतिभाग किया गया ? = महिला 🔲 , पुरुष 🔲 , कुल 🔲 ।
4. विद्यालय में कुल कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं ? = बालक 🔲 , बालिका 🔲 , कुल 🔲 ।
5. विद्यालय के कितने छात्रों के अभिभावक के पास स्मार्टफोन है? = 🔲 ,
6. कितने छात्रों के पास टीवी पर दूरदर्शन लखनऊ( डीडी यूपी) देखने की सुविधा है? = 🔲 ।
7. विद्यालय की कितने बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं? = 🔲 ।
8. कितने बच्चे डीडी यूपी पर प्रेषित कार्यक्रम देख रहे हैं? = 🔲 ।
9. विद्यालय में कितने अभिभावकों ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप इंस्टॉल कर लिया है?
= 🔲 ।
कुल कितने छात्रों/ अभिभावकों से कम से कम एक बार बात की गई है? = 🔲।
( केवल पिछले 2 सप्ताह की अवधि ही).
11. प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक ने अब तक कितने वॉलिंटियर्स को ई पाठशाला कार्यक्रम से जोड़ा है? = 🔲 ।
12. कितने वॉलिंटियर्स द्वारा शिक्षा एवं प्रेरणा लक्ष्य इंस्टॉल कराई गई है?= 🔲।
13.विद्यालय के कितने छात्रों को ई पाठशाला सामग्री देखने हेतु वॉलिंटियर्स से प्रतिदिन 30 मिनट फोन उपलब्ध हो पा रहे हैं?= 🔲 ।
14. वीडियो कॉल समाप्त होने का समय।
4 मार्च 2021
ARP का त्यागपत्र, शासन की मंसानुरूप प्रेरक विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र।
ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र
ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र
एक तरफ जहां ARP, SRG,संकुल शिक्षक बनकर अध्यापक शिक्षक प्रशिक्षण, शिक्षा के संवर्धन, शिक्षक को सहायता प्रदान कर मिशन प्रेरणा क्रियान्वयन हेतु तत्पर है। वहीं एक मीडिया में वायरल पत्र में एक शिक्षक महोदय ने प्रेरक विद्यालय और बच्चो को आदर्श छात्र बनाने हेतु ARP जैसे पद से त्यागपत्र देने की इच्छा प्रकट की है।
कर्तव्यबोध होते ही गुरुजी ने बच्चों के भविष्य और मूल विद्यालय को शासन और सरकार के मंशा के अनुरूप प्रेरक स्कूल बनाने हेतु ARP पद से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिया।
ARP का त्यागपत्र शासन की मंसानुरूप विद्यालय कार्य को दिया महत्व देखें वायरल पत्र।
पत्र के अनुसार शिक्षक महोदय एo आरo पीo के कार्यभार की व्यस्तता के कारण अपने मूल विद्यालय को नहीं देख पा रहे थे। जितना उन्हें देखना चाहिए था अब 1 मार्च 2021 से विद्यालय खुल रहे थे। कब श्रीमान जी के समझ में आया कि यदि मैं एo आरo पीo के पद पर कार्यरत रहा तो मेरी शक्ति मेरे मूल विद्यालय व एo आरo पीo कार्यभार के बीच बंटकर रह जाएगी।
अतः अध्यापक जी ने इच्छा प्रकट की कि वह अपनी पूरी शक्ति अपने मूल विद्यालय पर लगाकर शासन की मंशा को महत्व देते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की दिशा में काम करना प्रारंभ करना चाहते हैं।
अतः शिक्षक महोदय का एo आरo पीo पद से त्यागपत्र स्वीकार कर ए आर पी पद से मुक्त करने की प्रार्थना की।
नोट -उपरोक्त पत्र सोशल मीडिया पर वायरल प्राप्त हुआ परंतु यह जानकर हर्ष हुआ कि एक शिक्षक सदैव अपने छात्रों के हित और शासन की मंशा को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने और प्रेरक विद्यालय बनाने हेतु प्रयासरत है।
See the importance of ARP resignation regime, given importance to school work. Viral letter
On one hand, ARP, SRG are ready to become mission teachers by imparting teacher training, promotion of education, assistance to the teacher by implementing mission motivation. At the same time, in a viral letter in a media, a teacher has expressed his desire to resign from the post like ARP to make the school inspiring and ideal students.
As soon as he realized his duty, Guruji resigned from the ARP post to the Education Officer in order to make the children's future and parent school a motivational school as per the intention of the government and the government.
According to the letter, the teacher could not see his native school due to the busy workload of ARP. The schools were now opening from 1 March 2021 as they should have seen. When Mr. Ji understood that if I continued in the post of ARP, my power would be divided between my original school and ARP workload.
Therefore, the teacher expressed his desire that he would like to start working towards making his school a motivational school by putting all his power on his native school and giving importance to the intention of governance.
Therefore, after accepting the resignation of the post of ARP from the teacher, he prayed to be freed from the post of ARP.
Note - The above letter was received viral on social media but it is heartening to know that a teacher is always striving to bring the interests of his students and the intention of governance completely to the ground and build an inspiring school.
8 दिसंबर 2020
ARP application form
ARP application form
ARP application form
1- ARP के चयन हेतु जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक जिनके द्वारा suportive supervision, प्रशिक्षण एवं शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में सराहनीय कार्य किया गया हो,ऐसे शिक्षकों को फॉर्म भरने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। जिससे क़्वालिटी पर्सन का चयन हो सके।
2-ARP के चयन हेतु लिखित परीक्षा, मॉडल टीचिंग का प्रदर्शन एवं साक्षात्कार के माध्यम से CDO के अध्यक्षता की समिति द्वारा किया जाएगा।
3.ARG का कार्यकाल 1 वर्ष होगा। परफॉर्मेंस अप्रेजल के बाद एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा तथा 3 वर्ष के उपरांत पुनः चयन प्रकिया सम्पन्न होगी।
5. प्रत्येक ARP को जनपद स्तर से Rs. 2500 प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिया जाएगा
5. ARP का पदस्थापन जनपद पर होगा ।
6. ARP का चयन केवल अकादमिक कार्यों के लिए ही होगा। supportive supervision और शैक्षिक गुणवत्ता के अवाला कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे। ARP से खंड शिक्षा अधिकारी कोई काम नहीं लेंगे।
7. ARP, ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यम से BSA और DIET प्राचार्य को रिपोर्ट करेंगे।
8. प्रत्येक ब्लॉक के अनुसार विषयवार 5 ARG का चयन किया जाएगा तथा उक्त ब्लॉक के लिए नामित DIET के मेंटर ARP के सदस्य होंगें।
9. प्रत्येक ARP द्वारा माह में प्रेरणा ऐप के माध्यम से 30 विद्यालयों का Supportive supervision करेंगे तथा DIET के मेंटर द्वारा प्रत्येक माह 10 विद्यालयों का Supportive supervision किया जाएगा। इसके लिए डाइट मेंटर को रुzero 1000 प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
10. ARP द्वारा प्रेरणा ऐप पर निर्धारित चेकलिस्ट के आधार पर सपोर्टिव सुपरविजन किया जाएगा।
11. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार three मॉड्यूल (रेमेडियल टीचिंग-ध्यानाकर्षण फाउंडेशन लर्निंग-आधारशिला और compendium-शिक्षण संग्रह) को विद्यालयों में लागू करने हेतु शिक्षकों को सहयोग करेंगे।
12. अतः वर्तमान में कार्यरत समस्त ABRCC एवं NPRCC को उनके मूल विद्यालय में शैक्षिक कार्य हेतु वापस कर दिया जाए।
5 दिसंबर 2020
अध्यापिकाओं से अमर्यादित व्यवहार करने पर ए0आर0 पी0 पद से हटाए गए
30 अक्टूबर 2020
डॉयट प्रवक्ता/ब्लॉक मेंटर इतनी बार करेंगे स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन, हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त।
डॉयट प्रवक्ता/ब्लॉक मेंटर इतनी बार करेंगे स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन, हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त
6 अक्टूबर 2020
विजय किरण आनंद जी ने दिए निर्देश ए0 आर0 पी0 एस0 आर0 जी0 और डायट मेंटर के लिए सपोर्टिव सुपरविजन के लिए ।
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...