उत्तरप्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तरप्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12 जनवरी 2022

Corona/covid-19||कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश।

 Corona/covid-19||कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश।



उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त /अपर पुलिस महानिदेशक /पुलिस आयुक्त /समस्त पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उपनिरीक्षक /समस्त जिलाधिकारी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वार उपरोक्त पत्र जारी किया गया है।

इस पत्र में पूर्व में जारी आदेशों /निर्देशों /शासनादेशों के क्रम में सम्यक विचारों प्रान्त, वर्तमान में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत निम्नवत निर्देश निर्गत किए गए-


1.संपूर्ण प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लागू रहेगा।


2.सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी।


3. 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के को भी टीकाकरण का प्रथम रोज यथासंभव 15 जनवरी 2020 तक 7% पूर्ण कर लिया जाए।


4. इंटीग्रेटेड कोविड कंप्रेस्ड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को प्रभावी करने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रतिदिन आईसीसीसी में उपस्थित होकर कोविड नियंत्रण के प्रबंधन हेतु कार्य करें।


5. जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक प्रत्येक दिवस में आईसीसीसी(ICCC) में नए कोरोना केस के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे, जिससे कोरोना महामारी को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।


 कृपया उपरोक्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए भवदीय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन।


नोट - उपरोक्त निर्देश को समझने के लिए उपरोक्त दिए गए पत्र को ध्यान से पढ़े।

8 जुलाई 2021

सभी विभागों के अस्थायी कार्मिकों के पदों को स्थाई करने के संबंध में जारी हुए दिशा निर्देश।

सभी विभागों के अस्थायी कार्मिकों के पदों को स्थाई करने के संबंध में जारी हुए दिशा निर्देश।



अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों ,प्रमुख  सचिवों व सचिवों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने कहा है कि यह सूचना प्राथमिकता पर जुटा ली जाए कि विभाग में वर्तमान में कुल कितने स्थायी पद हैं?



यदि इनका स्थायीकरण किया जा सकता है, तो तत्काल कर दिया जाए इसी तरह से अस्थाई पद जो लंबी अवधि से चल रहे हैं 3 वर्ष से अधिक है और इनको विभाग की आवश्यकता नहीं है, उनकी निरंतरता जारी किया जाना बंद कर दिया जाए और उन्हें समाप्त कर दिया जाए।



 ऐसे पद जो 3 वर्ष से अधिक समय से अस्थाई चल रहे हैं और किसी कारण से इनकी निरंतरता नियमित रूप से जारी नहीं हुई है, तो इसकी निरंतरता से संबंधित कार्रवाई में 2 सवाल के जवाब दिए जाएं, पहला पूर्व की निरंतरता पर कार्यतर स्वीकृति सहमति का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजते समय यह भी बताया जाए कि अब वापस विभाग के लिए क्यों आवश्यक है ? तथा क्यों ना इसको समाप्त किए जाने पर विचार किया जाए।





,



Guidelines issued regarding the permanent posts of temporary personnel of all departments.




Additional Chief Secretary Finance S Radha Chauhan has issued detailed guidelines in this regard to all the Additional Chief Secretaries, Principal Secretaries and Secretaries of the Government. He has said that this information should be collected on priority as to how many permanent posts are currently in the department. Huh?

If they can be confirmed, then they should be done immediately. Similarly, temporary posts which are running for a long period of more than 3 years and they are not required by the department, their continuation should be stopped and they should be terminated. be done.

 Such posts which are running for more than 3 years and for some reason their continuity has not been released regularly, then in the action related to its continuation, 2 questions should be answered, first on the continuation of the previous work, acceptance of consent. While sending the proposal to the Finance Department, it should also be told that why is it necessary to return to the department now? And why not consider abolishing it?


23 अक्टूबर 2020

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश।
कल श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा उपचुनाव 162 बांगरमऊ विधानसभा हेतु चुनाव ड्यूटी के संदर्भ में उपरोक्त आदेश जारी किया गया है जिसके द्वारा महोदय ने ऐसे  शिक्षक / शिक्षिकाये जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा ऐसे कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाये मातृत्व अवकाश,गर्भपात अवकाश अथवा अवैतनिक अवकाश पर है।परंतु उनका निर्वाचन ड्यूटी पत्र जारी हो चुका है ।ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओंं की निर्वाचन ड्यूटी संगत साक्ष्यों सहित कार्यालय पत्र के माध्यम से वापस करने हेतु बी ई ओ को आदेशित किया है।
साभार - सोशल मीडिया,व्हाट्सएप 

If they do not have to do election duty, then the duty will be cut bye election Bangarmau Unnao Uttar Pradesh.


Yesterday, the above order has been issued by Mr. District Basic Education Officer Unnao in the context of election duty for the by-election 162 Bangarmau Legislative Assembly, by which the teacher has given such teachers / teachers who have died or such working teachers / teachers maternity leave, abortion leave or unpaid On holiday. But their Election Duty letter has been issued. The BEO has been ordered to return the Election Duty of such teachers / teachers through the office letter along with relevant evidence.
From - social media,whatsapp