31227 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
31227 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

9 जनवरी 2021

31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में शिक्षा मित्र जो पूर्व में समायोजित सहायक अध्यापक थे उनके अभिलेखों के विकासखंड स्तर से कराए गए सत्यापन की छाया प्रति के संबंध में।

31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में शिक्षा मित्र जो पूर्व में समायोजित सहायक अध्यापक थे उनके अभिलेखों के विकासखंड स्तर से कराए गए सत्यापन की छाया प्रति के संबंध में। 

जिला चन्दौली 

69000 की 31270 सहायक अध्यापक प्रथम चरण की भर्ती में नियुक्त में जो शिक्षामित्र जो पूर्व में समायोजित सहायक अध्यापक थे उनके अभिलेखों के सत्यापन विकासखंड स्तर पर कराए गए थे। ऐसे शिक्षामित्र जो पूर्व में आपके विकास क्षेत्र में समायोजित सहायक अध्यापक थे। उनके सत्यापन की सत्य छाया प्रति और अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से जारी किया गया वेतन भुगतान आदेश निम्न प्रारूप पर 7 दिवस के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

प्रारूप उपरोक्त है, यह प्रारूप और आदेश यह प्रदर्शित करता है कि अगर प्रयास किया जाए तो उपरोक्त प्रकरण समस्त विकास खंडों में जिलों में हैं। जिनका निस्तारण इस पत्र के अनुसार किया जा सकता है ।

In relation to the photocopy of verification done at the block level of the records of Shiksha Mitra who was formerly the Assistant Assistant Teacher in the appointment of 31277 assistant teachers.


The verification of the records of the teachers who were appointed as assistant teachers in the recruitment of 31270 assistant teachers in the first phase of 69000 were done at the development level. Educators who were previously accommodating assistant teachers in your field of development. Please provide true photocopy of their verification and pay order issued from the undersigned's office in the office within 7 days on the following format.

The format is above, this format and order shows that if tried, the above cases are in the districts in all the development blocks. These can be disposed of according to this letter.

31 अक्टूबर 2020

अत्यंत आवश्यक 31227 नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं जरूर ध्यान दें


अत्यंत आवश्यक 31227 नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं ध्यान दें
नवनियुक्त शिक्षकों को 31 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 के बीच में पदभार ग्रहण करने की कार्रवाई संपादित की जानी है। अतः 02 सेट में निम्न अभिलेख प्राप्त कराकर ही पदभार ग्रहण करेंगे ।
अभिलेख सूची - 
प्रकरणों समयबद्ध एवं शीर्ष प्राथमिकता का है विशेष ध्यान अपेक्षित है।
1.सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा निर्गत चयन सूची का वरिष्ठ जिसमें अभ्यर्थी का नाम अंकित हो की स्वप्रमाणित प्रति
2. जनपद स्तर से निर्गत नियुक्ति पत्र की मूल प्रति से मिलान करते हुए स्वप्रमाणित छाया प्रति
3. जनपद स्तर पर कार्यभार ग्रहण आख्या की स्वप्रमाणित छाया प्रति
4. विद्यालय आवंटन की स्वप्रमाणित छाया प्रति
5. समस्त शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की स्वप्रमाणित छाया प्रति
उपरोक्त समस्त अभिलेख जल्द से जल्द तैयार कर ले एवं समय से ही उपरोक्त पत्रानुसार समय सारणी के अनुसार विद्यालय में पदभार ग्रहण करें।
संपूर्ण जानकारी के लिए उपरोक्त पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें
साभार - सोशल मीडिया
_________________________________________
Important note 31227 Newly appointed teachers / teachers

The action of newly appointed teachers taking over from 31 October 2020 to 3 November 2020 is to be edited. Hence, he will take charge only after getting the following records in 02 sets.
Record list -
The cases are time bound and top priority, special attention is required.
1. Self-attested copy of the senior selection list issued by Secretary Uttar Pradesh Basic Education Council Prayagraj bearing the name of the candidate
2. Self-attested photocopy matching original copy of appointment letter issued from district level
3. Self-attested photocopy of the charge taken at district level
4. Self-attested photocopy of school allotment
5. Self-attested photocopy of all academic and other records
Prepare all the above mentioned records as soon as possible and take office in the school as per the time table from time to time.
Read the above letter carefully for complete information
Sincerely - Social Media
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
आपके भाई का फेसबुक पेज सबका साथ सबके साथ हमारा विश्वाश एक ग्रुप और पूरा स्टाफ
🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻





उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज का अपना ब्लॉग जिले भर की सारी सूचनाएं यहीं पर

मेरे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े क्योंकि यहां ग्रुप कभी नहीं भरता ,लाखो लोग जुड़ सकतें है एक साथ।



26 अक्टूबर 2020

UNNAO- Update पुनः 31227 चयनित अध्यापकों की काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ संंशोधित।

UNNAO- Updateपुनः 31227 चयनित अध्यापकों की काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ संंशोधित ।





69000 पदों के सापेक्ष प्रथम चरण के अंतर्गत 31227 लोगों की नियुक्ति हुई और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए परंतु विद्यालय आवंटन होना शेष था जिस हेतु उन्नाव जिले में कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था परंतु इन्हीं कारणवश कार्यक्रम में संशोधन हुआ जो 


कार्यक्रम संशोधित रूप से जारी है वह निम्नलिखित हैं । :-

 1. 29 अक्टूबर 2020 को समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी महिला एवं पुरुषों की काउंसलिंग प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।

2. 29 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की जिनका क्रमांक मेरिट के बाद 95.31 से 69.44 तक होगी ।

3. 30 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
4.31अक्टूबर 2020 को अप 0 12 बजे से विद्यालय आवंटन पत्र निर्गत होगा।
5. पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रोस्टर प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी।


समस्त अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी पदभार ग्रहण और पहचान का प्रमाण लेकर समय से उपस्थित होंगे
साभार - सोशल मीडिया

Again the counseling program of 31227 selected teachers was revised: -

31227 people were appointed under the first phase in relation to 69000 posts and appointment letters were distributed to the selected candidates but the school allocation was yet to be done for which the program was predetermined in Unnao district but due to this reason the program was amended which


Following are the revised programs. : -

 1. On October 29, 2020, counseling for all disabled candidates women and men will start from 9:00 am.

2. On October 29, 2020, all women candidates whose number will be from 95.31 to 69.44 after merit.

3. On October 30, 2020, counseling of all women candidates will start from 9:00 am.
4. On October 31, 2020, the school allocation letter will be issued.
5. Counseling roster process of male candidates will be done through online.


All candidates will take photo copy of their appointment letter and take proof of identity and appear on time.
Sincerely - Social Media

25 अक्टूबर 2020

31227 के अंतर्गत उन्नाव जिले के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग हेतु संशोधित कार्यक्रम।

31227 के अंतर्गत उन्नाव जिले के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग हेतु संशोधित कार्यक्रम:-


69000 पदों के सापेक्ष प्रथम चरण के अंतर्गत 31227 लोगों की नियुक्ति हुई और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए परंतु विद्यालय आवंटन होना शेष था जिस हेतु उन्नाव जिले में कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था परंतु इन्हीं कारणवश कार्यक्रम में संशोधन हुआ जो 


कार्यक्रम संशोधित रूप से जारी है वह निम्नलिखित हैं । :-

 1. 28 अक्टूबर 2020 को समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी महिला एवं पुरुषों की काउंसलिंग प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।

2. 28 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की जिनका क्रमांक मेरिट के बाद 95.31 से 69.40 तक होगी ।

3. 29 अक्टूबर 2020 को समस्त महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी
4. पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रोस्टर के अनुसार की जाएगी।

समस्त अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी पदभार ग्रहण और पहचान का प्रमाण लेकर समय से उपस्थित होंगे
साभार - सोशल मीडिया

Modified program for counseling of selected teachers of Unnao district under 31227: -


31227 people were appointed under the first phase relative to 69000 posts and appointment letters were distributed to the selected candidates but the school allotment was yet to be done for which the program was predetermined in Unnao district but due to this reason the program was amended which

Following are the revised programs. : -

 1. Counseling for all disabled candidates women and men will start from 9:00 am on 28 October 2020.

2. On October 28, 2020, all women candidates whose number will be from 95.31 to 69.40 after merit.

3. Counseling of all women candidates will start from 9:00 am on 29 October 2020.
4. Counseling of male candidates will be done according to the roster.

All candidates will take photo copy of their appointment letter and take proof of identity and appear on time.