8 अक्टूबर 2025

Smc meeting October 2025 ,विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं कार्यवृत्त माह अक्टूबर 2025

Smc meeting October 2025 ,विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं कार्यवृत्त माह अक्टूबर 2025


सेवा में,

विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकगण आप सभी को सादर अवगत कराना है कि दिनांक 03.10.2025 दिन शुक्रवार को समय अपराह्न 12:00 बज े विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा जिसमे ं आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

Smc meeting October 2025


एजेंडा बिंदु


छात्रों का नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव

डी.बी.टी. धनराशि

• संचारी रोग नियंत्रण अभियान

• निपुण भारत मिशन

• विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा आवेदन
इको क्लब पर चर्चा

• कंपोजिट ग्रांट धनराशि

ऑपरेशन कायाकल्प

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

• APAAR ID

• अन्य बिंदु 

कार्यवृत्त-


आज दिनांक 03.10.2025 को प्राथमिक विद्यालय.

में विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक आहूत की गई जिसमे एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई-

• 31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आय ु पूर्ण कर चुके समस्त बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से किया जान े एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा की गई। • डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में प्रेषित की गई ₹1200 की धनराशि का उपभोग बच्चों की यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, जूता मौजा एवं बैग आद ि पर ही खर्च किया जाए के लिए सदस्यों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया गया।

सभी अभिभावकों एवं सदस्यों को इको क्लब के विषय में अवगत कराते हुए इस माह में कराई जान े वाली गतिविधियो ं पर विस्तृत चर्चा की गई।

• संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत किए जान े वाले कार्य की रूपरेखा सदस्यों के साथ साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

• एस.एम.सी. खाते में कंपोजिट ग्रांट की विभिन्न मुद्दों की प्राप्त धनराशि से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए उपभोग रूपरेखा को साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

• निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 8 तक के लिए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य योजना सदस्यों के साथ साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

• सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा आवेदन अर्हताएं एवं अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 सदस्यों के साथ साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

• यू डाइस पोर्टल के माध्यम से नवीन नामांकित छात्र-छात्राओं के APAAR ID का सृजन किया जाना है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

• माह अक्टूबर मे ं आयोजित होने वाली माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक में प्रतिभाग के लिए अभिभावकों एवं सदस्यों को प्रेरित किया गया।

• विद्यालय की नियमित साफ-सफाई एवं एसएमसी के सदस्यों की सहभागिता पर चर्चा की गई।

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं बैठक मे ं सम्मिलित हुए सभी सदस्यों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Parent's Teacher meeting October 2025

अभिभावक शिक्षक मीटिंग अक्टूबर 2025

Parent's Teacher meeting October 2025


माता उन्मुखीकरण बैठक अक्टूबर 2025

माता उन्मुखीकरण बैठक अक्टूबर 2025

माता उन्मुखीकरण बैठक अक्टूबर 2025