31 अगस्त 2020

प्रेरणा लक्ष्य के प्रशिक्षण के विषय में जारी लिस्ट में अपनी प्रगति देखें।

ब्लाक मियागंज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक

सूचना:-

दिनांक - 30/08/2020 तक जिन सभी अध्यापकों ने दीक्षा id को मानव  सम्पदा से मर्ज करके New Login Process से "Introduction to Prerna Lakshya" ट्रेनिंग का प्रोसेस किया है उस प्रोसेस की परसेंटेज और अपने अपने नाम दी गई सूची के अनुसार चेक कर सकते हैँ | 

 https://drive.google.com/file/d/1-TY-aAx20hPMzAwaVmABHTTPRG2LDArw/view?usp=drivesdk

,☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

ब्लाक मियागंज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके अपने प्रेरणा लक्ष्य के प्रशिक्षण के विषय में जारी लिस्ट में अपनी प्रगति देखें।

अगर प्रगति 0% प्रदर्शित हो रही हो तो जल्द ही अपनी दीक्षा आईडी को मानव संपदा आईडी द्वारा मर्ज कर दे और पुनः  प्रशिक्षणको पूर्ण करें

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं।

अगर merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :-

(उपरोक्त चित्र में भी बताया है मर्ज करना)

1.सबसे पहले आप दिक्षा ऐप को ओपन करें फिर लॉगआउट करें,

2.प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें

3.फिर लोगिन पर क्लिक करें

4.फिर state login पर क्लिक करें

user name मे -  मानव सम्पदा कोड, 

Password मे - मानव सम्पदा का पासवर्ड,

फिर

कैप्चा--दर्ज करके ध्यान से जैसा हो वैसा ही बॉक्स में टाईप करें

 5.     लॉगिन करें, 

6.मोबाइल अथवा ईमेल को दर्ज करके सबमिट करें।

7.ओटीपी आपके मोबाइल अथवा ईमेल पर आयेगा अब ओटीपी दर्ज करें ,सबमिट करें।

8.न्यू और मर्ज ऑप्शन आयेंगे ।

9.अगर आपने पूर्व में प्रशिक्षण किए हुए हैं तो मर्ज पर क्लिक करेंगे और पुरानी दीक्षा लॉगइन आईडी से लॉगिन करेंगे।

अथवा न्यू पर क्लिक करेंगे



10.लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है।

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें। (अपडेटेड )

 Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम L है तो 

L के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।

इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।। 

कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।

इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है।

अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As per state records लिखकर आ रहा है तो भी Merge हुआ है ।

प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर बाये तरफ तीन लाइन बनी है उस क्लिक करें

Use सहज| SAHAJ as

लिखा होगा तो भी Merge हुआ है।

       ✍️   विशेष ध्यान दें  ✍️  

इस संबंध में प्रशिक्षण दीक्षा,निष्ठा,प्रेरणा जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के ARP, शिक्षक शंकुल से संपर्क करें ।


If you have not merged the initiation app then try this method


If you have followed all the processes of merge, then check: -


(Merging is also mentioned in the above picture)


1. First of all you open the Diksha app, then logout,


2. Click on Profile


3. Then click on login


4. Then click on state login


In user name - human property code,


Password - Human property password,


Again


Captcha - enter and carefully type in the box as it is


 5. Login


6. Submit by entering mobile or email.


7. OTP will come on your mobile or email. Now enter OTP, submit.


8. New and merge options will come.


9. If you have been trained in the past, you will click on the merge and login with the old initiation login id.


Or click on new






10. If logged in, then the profile page of Diksha - name, Diksha ID number, school, district, block, district, state is coming after writing all this, then you are merged.


After you link / merge with initiation app, human wealth, check like this. (updated )


 After being merged or linked, your profile ID and the first letter of your name above your name is L


A green mark will come on top of L (tick mark).


This means that now the Diksha app has been linked to human wealth.


Sometimes it can take 24/48/72 hours to get ticked and it happens to someone instantly.


So there is no need to be disturbed.


If your mark is on the profile wedge next to your name (¡) in the circle, clicking on that side, writing as per state records, then Merge is done.


Three lines are formed on the top left side of the profile. Click that


 Use seamless | SAHAJ as


Even if written, Merge has happened.


       ✍️ pay special attention ✍️


Contact ARP, teacher Shankul of your block for training initiation, loyalty, motivation information in this regard.




               

शिक्षा निदेशक ( बेसिक )उत्तर प्रदेश द्वारा परिषदीय विद्यालय परिसरों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने

 परिषदीय विद्यालय परिसरों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया जा चुका है। अवलोकनार्थ👇शासनादेश नीचे दिया है ।


आदेश 

स्रोत

प्राइमरी का मास्टर डाट काम से 

30 अगस्त 2020

ब्रेकिंग न्यूज़ मानव सम्पदा साइट फिर अपडेट।

मानव सम्पदा साइट फिर अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़।


http://ehrms.upsdc.gov.in/


मानव संपदा से शैक्षिक विवरण मे 3 कॉलम बढे़

👉🏼 Standard

👉🏼Education

👉🏼Stream/Subject

 Standard has options👇🏼

Doctorate

Engineering Doctorate

Graduate

High school

Illiterate

Intermediate

Junior High School

Medical Graduate

Medical PG

Post Graduate

Primary 


 साइट से minimum qualification के अतिरिक्त समस्त शैक्षिक विवरण हटाया गया

 

BTC/TET/CTET सभी शैक्षिक विवरण साइट से हटाये गये |

Graduate के अतिरिक्त उच्च शिक्षा को साइट ने अपलोड करना  किया बन्द |

Graduate के अतिरिक्त केवल B.Ed साइट पर अपडेट हेतु उपलब्ध

29 अगस्त 2020

31।08।2020 को जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी जी के आदेशानुसार अनन्त चतुर्दशी का अवकाश

 


31।08।2020 को जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी जी के आदेशानुसार अनन्त चतुर्दशी का अवकाश रहेगा ।


चन्द्रप्रकाश दीक्षित"सद्धल महराज"

जिला मीडिया प्रभारी

उ,प्र,प्रा,शिक्षक संघ

उन्नाव

परिषदीय शिक्षकों के सभी सेवारत प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी।

 परिषदीय शिक्षकों के सभी सेवारत प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी।


अब गुरुजी भी पढ़ेंगे ऑनलाइन, बनेगी ई लर्निंग पासबुक


बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का प्रशिक्षण अब होगा ऑनलाइन, मिलेंगे  20 अंक


लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण अब दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है।


सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को एक शैक्षिक सत्र में सभी प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।


बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का प्रशिक्षण अब ऑनलाइन होगा--शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या में भी इसके 20 अंकविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयअब गुरुजी को भी ऑनलाइन पढ़ना होगा और उसका मूल्यांकन भी होगा। उन्होंने क्या सीखा, इसकी ई-लर्निंग पासबुक तैयार होगी। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों का प्रशिक्षण अब ऑनलाइन होगा। इसका 20 फीसदी भारांक उनकी गोपनीय आख्या में भी दिया जाएगा। इससे सरकार प्रशिक्षण पर खर्चे जाने वाले 125 करोड़ रुपये की बचत भी करेगी। 


प्रशिक्षण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तय कर दी है। प्रतिवर्ष 100 कोर्स शिक्षकों को करवाए जाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद प्रशिक्षण के लिए कैलेण्डर जारी करेगी और इसके मुताबिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना होगा। हर प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन भी होगा। इसके लिए एससीईआरटी कैलेण्डर को छोटी डायरी की शक्ल में प्रशिक्षण की अवधि, लक्षित शिक्षक, मूल्यांकन अवधि समेत क्यूआर कोड आदि शिक्षकों को उपलब्ध कराएगा, इसी कोड को स्कैन कर कोर्स किया जा सकेगा।


अभी तक शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर होता है। उसमें न तो शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाती है और न ही मूल्यांकन होता है। कई शिक्षक इन प्रशिक्षणों में जाते ही नहीं। अक्सर प्रशिक्षण के लिए जमा होने वाले शिक्षकों के मनोरंजन के वीडियो भी वायरल होते हैं। तैयार होगी शिक्षकों की ई लर्निंग पासबुकदीक्षा ऐप के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां हर शिक्षक के बारे में एक क्लिक पर देखा जा सकेगा कि उसने कितने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पूरा कर लिया है। उसका मूल्यांकन क्या रहा? उनकी ई-लर्निंग पासबुक से प्रशिक्षण का पूरा ब्यौरा देखा जा सकेगा। वहीं यहां से अच्छी तरह ट्रेनिंग करने वाले शिक्षक भी चिह्नित हो जाएंगे। इसके साथ ही वार्षिक गोपनीय आख्या में 20 अंकों का भारांक सभी प्रशिक्षणों को पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा।

👆🏻 उपरोक्त आदेश को पढ़ लें प्रति वर्ष 100 कोर्स ,,,मिलेंगे 20 अंक 👈🏻👆🏻अभी पूर्ण रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं कि जो नहीं करेगा उसका क्या असर पड़ेगा,,जिनको 20 अंक मिलेगे ,उसका कितना लाभ मिलेगा सर्विस पर.....








प्रेरणा लक्ष्य दोहावली प्रेरणा लक्ष्य।

  प्रेरणा लक्ष्य दोहावली प्रेरणा लक्ष्य


मिशन प्रेरणा ने किये, हैं निर्धारित लक्ष्य,

बुनियादी शिक्षा करे, प्रति बच्चे को दक्ष।


पांच शब्द पहचान ले, सूची से वह देख,

भाषा कौशल पा सके, पहुँचे कक्षा एक।


संख्याओं का खेल में, ऐसे होवे ज्ञान,

पांच सही पहचान ले,गिनती को ले जान।


कक्षा दो में है नियत, मिशन प्रेरणा लक्ष्य,

बीस शब्द प्रति मिनट से, पढ़ने में हों दक्ष।


जोड़-घटाना कर सकें, बिन हासिल के मात्र,

पिचहत्तर प्रतिशत सही, कर पावें ये छात्र।


अध्यनरत हो तीन में, क्षमता बढ़ती जाय,

तीस शब्द प्रति मिनट से,पाठन की गति पाय।


हासिल के घट-जोड़ पर, बालक का हो जोर।

पिचहत्तर होवें सही, सौ में तब हो ठौर।


अनुच्छेद लघु पढ़ सके, लक्षित कक्षा चार,

पिचहत्तर प्रतिशत करें, हल जो सोच-विचार।


पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें गुणा को सीख,

लक्ष्य प्रेरणा प्राप्त हो, ऐसा होते दीख।


अनुच्छेद गुरु पढ़ सके, हो पंचम सोपान,

प्रश्न पिचहत्तर प्रतिशत, हल कर पावें ज्ञान।


भाग संक्रिया लक्ष्य है, गणित बड़ा आसान,

पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें लगा कर ध्यान।



✍️

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा ऐप से होगा प्रशिक्षण।

 परिषदीय शिक्षकों को अब दीक्षा एप से ऑनलाइन ट्रेनिंग, शासनादेश जारी


लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण अब दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है।


सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को एक शैक्षिक सत्र में सभी प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।



परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से दीक्षा एप पर आवेदन करना होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च 



प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रचलित शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को अधिक सुगम, सुलभ और मितव्ययी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में हर शिक्षक की प्रगति का विश्लेफ्ण हर स्तर पर उपलब्ध होगा। दीक्षा एप पर ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणपत्र का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कैलेंडर जारी किया जाएगा। विद्यादान ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के तहत शिक्षाविद, विभिन्‍न संस्थान और लोग शैक्षणिक सामग्रो साझा सकते हैं

परिषदीय स्कूलों के बच्चे चलचित्र के माध्यम से बच्चे करेंगे पढ़ाई, साथ ही शिक्षक नहीं दे पाएंगे गलत जानकारी, ऐसा होगा पाठ्यक्रम


निजी विद्यालयों की तरह ही अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास में अत्याधुनिक विधा से पढ़ाई करेंगे। कोरोनाकाल के बाद विद्यालय खुलते ही बच्चे चलचित्र के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। शिक्षक अपने मोबाइल, लैपटॉप और विद्यालयों में मुहैया कराए जा रहे प्रोजेक्टर पर वीडियो और काटरून के माध्यम से पढ़ाएंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है।



शिक्षक नहीं दे पाएंगे गलत जानकारी: दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। इसके माध्यम से शिक्षक जितनी देर दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे, उसकी टाइमिंग उनकी आइडी पर सेव हो जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि किस शिक्षक ने कितनी देर बच्चों कोवी और काटरून विधा से पढ़ाई कराई।


परिषदीय विद्यालय खुलते ही लागू होगी यह व्यवस्था, बच्चों के पाठ्य को प्रोजेक्टर पर काटरून वीडियो से दिखाएंगे शिक्षक


ऐसा होगा पाठ्यक्रम


जैसे बच्चों को समुद्र के बारे में जानकारी दी जानी है तो दीक्षा एप पर समुद्र का वीडियो होगा, जिसे बच्चे देखेंगे कैसे आवाज करती हुई लहरें समुद्र में उठती हैं या फिर किसी चिड़िया की आवाज बच्चों को बतानी है तो वीडियो के माध्यम से उस चिड़िया का वीडियो दिखाकर बच्चों को आवाज सुनाई जाएगी। इसी तरह गणित के जोड़-घटाने से सम्बंधित भी काटरून वीडियो के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।


दीक्षा एप से बच्चों को वीडियो के माध्यम से कैसे पढ़ाया जाए, बच्चों को अक्षरों की पहचान समेत अन्य जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी जाएंगी। इसके लिए सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई गई है। विद्यालय खुलने के बाद यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।


28 अगस्त 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति - आकर्षक परंतु समावेशी नहीं :- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पत्र हुआ जारी


राष्ट्रीय शिक्षा नीति - आकर्षक परंतु समावेशी नहीं :-  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पत्र हुआ जारी



 


यदि आपने मानव सम्पदा का गूगल फॉर्म न भरा हो तो आज अवश्य भर दे ।

सभी को सूचित किया जाता है विभाग द्वारा मानव संपदा सूची जारी की गई जिसमें बहुत से शिक्षकों शिक्षिकाओं शिक्षामित्रों आदि का नाम है जिन्होंने गूगल सर्वे पर अपना सर्वे पूर्ण नहीं किया अतः दिए हुए लिंक पर जाकर अपना गूगल सर्वे पूर्ण करें

प्रथम फॉर्म(1)

मानव संपदा अभिलेखों का मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने नी

दिए लिंक पर क्लिक करें👇

https://forms.gle/6GhSuuZD8y9GkzFf6


द्वितीय फार्म (2)

मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

यहां क्लिक करें 👇


https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT



नोट -
  ये सूचना आपको दर्ज करना अनिवार्य है


विद्यालय निरीक्षण प्रारूप

 



Add caption


दीक्षा एप और मानव संपदा मर्ज है या नहीं चेक करें

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें। 


Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा  आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम ब है तो B के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।


इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।



कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।



इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है।


अगर ग्रीन टिक नही हुआ है और merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :-


सबसे पहले आप दिक्षा को लॉगआउट करें,प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें,फिर लोगिन करें

फिर 

user name- मानव सम्पदा कोड, 

Password- इसमे मानव सम्पदा का पासवर्ड,

कैप्चा--दर्ज करके 

      लॉगिन करें, 

लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है,भले ही टिक न लगा हो।

 

अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As per state records लिखकर आ रहा है तो भी Merge हुआ है ।


27 अगस्त 2020

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु,


समस्त ब्लाक मियागंज के शिक्षक शिक्षिकाएं -:🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया जा रहा है। गूगल सर्वे के माध्यम से बनाए गए परिचय पत्र जिसकी पीडीएफ जारी की जा चुकी है , में कुछ त्रुटियां देखी गई है जैसे विद्यालय के नाम के पहले प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय ना लिखा होना ,परिचय पत्र में फोटो ना होना परिचय पत्र में पता गलत होना, परिचय पत्र में अन्य विवरण गलत होना, इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज अध्यक्ष श्रीमती विमलेश सोनवानी जी ने माननीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री दिनेश सिंह जी से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि आईडी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बताएं  जिसको तत्काल दूर करवाया जा सके।

 अथवा एक प्रार्थना पत्र जिसमें अपना समस्त विवरण और एक फोटो (परिचय पत्र में फोटो ना होने की दशा में) बीआरसी आसीवन पर ऑफिस में रिसीव करा दिया जाए जिससे त्रुटियों का निवारण जल्द से जल्द किया जा सके।

🙏🏻

अध्यक्ष :- श्रीमती विमलेश सोनवानी
महामंत्री :- श्री करुण कुमार कुशवाहा
संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी :-
श्री जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा
एवं समस्त कार्यकारिणी
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 आपका अपना उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज

लघु कथा मै पंचिंग बैग हूं क्या?

लघु कथा मै पंचिंग बैग हूं क्या?


, मै पंचिंग बैग हूं क्या,


बेटा घर में घुसते ही बोला," मम्मी कुछ खाने को दे दो यार बहुत भूख लगी हैं। यह सुनते ही मैंने कहा," बोला था ना ले जी कुछ काँलेज, सब्जी तो बना ही रखी थी।" बेटा बोला, ' यार मम्मी अपना ज्ञान ना अपने पास रखा करो। अभी जो कहा हैं वो कर दो बस और हाँ, रात में ढंग का खाना बनाना,,,,,,, पहले ही मेरा दिन अच्छा नही गया हैं।" कमरे में गई तो उसकी आँख लग गई थी। मैंने जाकर उसको जगा दिया कि कुछ खा कर सो जाए।

      चीख कर वो मेरे ऊपर बरस गया कि जब आँख लग गई थी तो उठाया क्यों तुमने? मैंने कहा तूने ही तो कुछ बनाना को कहा था। वो बोला, मम्मी एक तो काँलेज में टेंशन ऊपर से तुम यह अजीब से काम करती हो। दिमाग लग लिया करो कभी तो,"।

          तभी घंटी बजी तो बेटी भी आ गई थी। मैंने प्यार से पूछा, आ गई मेरी बेटी कैसा था दिन?

        बैग पटक कर बोली मम्मी आज पेपर अच्छा नही हुआ"। मैंने कहा," कोई बात नही,अगली बार कर लेना"।

        मेरी बेटी चीख कर बोली, " अगली बार क्या रिजल्ट तो अभी खराब हुआ ना। मम्मी यार तुम जाओ यहाँ से तुमको कुछ नही पता"।

       मैं उसके कमरे से भी निकल गई।

       शाम को पतिदेव आए तो मुँह लाल था। थोडी बात करने की कोशिश कि तो वो भी झल्ला के बोले, यार मुझे अकेला छोड़ दो यार। पहले ही बाँस ने क्लास ले ली हैं और अब तुम शुरू हो गई।"  

       आज कितने सालों से यही सुनती आ रही थी। सबकी पंचिंग बैग मैं ही थी। हर औरत भी ना अपना इज्जत करवानी आती ही नही। 

     " मैं सबको खाना खिला कर कमरे में चली गई।"

     अगले दिन से मैंने किसी से भी पूछना बंद कर दिया। जो जैसा कहता कर के दे देती। पति आते तो चाय दे देती और अपने कमरे में चली जाती। पूछना ही बंद कर दिया कि दिन कैसा था? 

       बेटा काँलेज और बेटी स्कूल से आती तो मैं कुछ ना बोलती ना कुछ पूछती। यही सिलसिला काफी दिन चली,,,,,,,,

      संडे वाले दिन तीनो मेरे पास आए बोले तबियत ठीक हैं ना? क्या हुआ हैं इतने दिनों से चुप हो। बच्चे भी हैरान थे। थोडी देर चुप रहने के बाद मैं बोली। मैं तुम लोगों की पंचिंग बैग हूँ क्या? 

      जो आता हैं अपना गुस्सा या अपना चिडचिडापन मुझपे निकल देता हैं। मैं भी इंतजार करती हूँ तुम लोगों का पूरा दिन काम कर के अब मेरे बच्चे आएंगे, पति आएंगे दो बोल बोलेगे प्यार के और तुम लोग आते ही मुझपे पंच करना शुरू कर देते हो।

      अगर तुम लोगों का दिन अच्छा नही गया तो क्या वो मेरी गलती हैं? हर बार मुझे झिडकना सही हैं?  😭😭

        कभी तुमने पूछा कि मुझे दिन भर में कोई तकलीफ तो नही हुई। तीनो चुपपे। सही तो कहा मैंने दरवाजें पे लटका पंचिंग बैग समझ लिया हैं मुझे। जो आता हैं मुक्का मार के चलता बनता हैं। तीनो शर्मिदां थे।

        हर माँ , हर बीबी अपने बच्चो और पति के घर लौटने का इंतजार करती हैं। उनसे पूछती हैं कि दिन भर में सब ठीक था या नही, लेकिन कभी हम उनको ग्रांटेड ले लेते हैं। हर चीज का गुस्सा उन पर निकालते हैं। कभी कभी तो यह ठीक हैं लेकिन अगर ये अापके घरवालो की आदत बन जाए तो आप आज से ही सबका पंचिंग बैग बनाना बंद कर दे"।

    तुम!!! खुद को कम मत आँको, खुद पर गर्व करो।"

       " क्योकि तुम हो तो,

थाली में गर्म रोटी हैं।

ममता की ठंडक हैं,

प्यार की ऊष्मा हैं।

तुमसे , घर में संध्या बाती, घर हैं।

घर लौटने की इच्छा हैं,,,,

क्या बना हैं रसोई में

आज झांककर देखने की चाहत हैं।

तुमसे, पूजा की थाली हैं,

रिश्तो के अनुबंध हैं,

पडो़सी से संबंध हैं।"

सुनीता संतोष दुबे

🙏🏻🙏🏻

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज की ओर से एक निवेदन

 सेवा में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र प्रेरक अनुचर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आप सभी से अनुरोध है बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मानव संपदा पोर्टल 31 अगस्त को बंद हो रहा है अतः आपके संपर्क में जो भी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर कर्मचारी जिनकी मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियां रह गई हैं अथवा शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं हो पाए हैं कृपया उन को सूचित कर दें एवं मानव संपदा सूचना पूर्ण करने में सहयोग करें अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक शिक्षामित्र हैं जिनके पास स्मार्टफोन ना होने के कारण अथवा संपर्क सूत्र ना होने के कारण ,मानव संपदा त्रुटि निवारण  सर्वे गूगल फॉर्म एवं मानव संपदा अपलोड पूर्ण होने की स्थिति का गूगल फॉर्म नहीं भरा गया है। जिसके कारण उन्हें भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अतः आप सबसे निवेदन है कि आप सभी अपने संपर्क में आने वाले शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर आदि से संपर्क करके उनकी सूचना मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा दें एवं गूगल फॉर्म गूगल सर्वे के द्वारा मानव संपदा स्थिति पूर्ण होने की सूचना भी अपलोड करवा दे। यह हमारा परिवार है और सभी बेसिक शिक्षा समाज अपना ही परिवार है । किसी एक के तकलीफ होने पर सभी को कष्ट होता है ।अतः सबकी परेशानी को अपना समझ कर समय समस्त कार्य पूर्ण करवाएं एक दूसरे से मिलकर संगठित रहें आने वाले समय में यही संगठन शक्ति ही कार्य में आएगी ।टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बने रोज कुछ नया सीखे ऑनलाइन का ही समय है इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपडेट रहें । हमारे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के संपर्क में रहे कोई भी विशेष सूचना समझ में ना आने पर हमसे संपर्क करें ।आप सब की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मियागंज ब्लाॅग चालू किया है इस ब्लॉग के माध्यम से आप हर प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते हैं जो सूचना व्हाट्सएप पर आई और चली गई आप ढूंढ नहीं पा रहे हैं वह हमारे ब्लॉग पर लिस्टिंग रहेगी जिसे आप ढूंढ सकेंगे इस ब्लॉग में आपको गूगल फॉर्म ,मानव संपदा पोर्टल पूर्ण होने का फॉर्म, त्रुटि निवारण सर्वे का फॉर्म आदि उपलब्ध है और समय-समय पर विभिन्न फॉर्मेट प्रमाण पत्र सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती रहेगी ।जिससे आपको कोई असुविधा ना हो आपका सहयोग हमारे लिए प्रतिबद्धता है ।आप हमें सहयोग करते रहे हमारा बल बढ़ाते रहें। हमारे संघ से जुड़े रहे

 हम आपकी सेवा में तत्पर हैं।



💐💐💐💐💐💐💐

अध्यक्ष - विमलेश सोनवानी

महामंत्री - करुण कुमार कुशवाहा

संयुक्त मंत्री  एवम् मीडिया प्रभारी

- जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

एवम्

 समस्त शिक्षक परिवार ब्लॉक इकाई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा के लिए इस वर्ष 8609.62 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा के लिए इस वर्ष 8609.62 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 



मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों पर प्रभावी ढंग से काम भी कर रहा है। 



बेसिक शिक्षा विभाग उ. प्र.


Chief Minister Office Uttar Pradesh

26 अगस्त 2020

मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:-

 मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:-

मानव सम्पदा पोर्टल पर 31 अगस्त 2020 तक प्रत्येक दशा में अभिलेख अपलोड कराने हेतु शिक्षा निदेशक(बेसिक) का



आदेश जारी


यदि 31 अगस्त के बाद किसी शिक्षक का मानव सम्पदा पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख डाटा अपलोड या सत्यापन में छूट जाता है तो उसके लिए संबंधित शिक्षक के साथ-साथ उस ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार माने जाएंगे । ऐसा होने पार  दोनों का वेतन जारी न किया जाए और कार्रवाई की जाएगी।



मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT

☝️मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

 संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग  बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

25 अगस्त 2020

आदर्श शिक्षिका एवं डीजीसी उन्नाव श्रीमती सोनू सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 Many happy returns of the day

Happy birthday to you 🎂🎂🎂💐💐💐💐💐💐

आप जियो हजारों साल साल में दिन हो पचास हज़ार💐💐🍱🍱🍱🍱🍱🍱

मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने

आशा करता हूं सभी लोगों ने अपने गूगल फॉर्म के द्वारा मानव संपदा डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए होंगे जिन लोगों ने नहीं किए थे उन लोगों को भी अब तक अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लेना चाहिए था यह अत्यंत आवश्यक है विभाग ऑनलाइन सत्यापन हेतु मानव संपदा पोर्टल पर सभी के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति यों को अपलोड करा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगति उत्पन्न होने के कारण कोई भी जांच सत्यापन अगर हो तो उसको ऑनलाइन ही देखा समझा और जा जा जा सकता है इससे एक विशेष पारदर्शिता भी बनती है और उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच किसी भी प्रकार के दलाल भ्रष्टाचारी या भ्रष्ट लोग नहीं आ सकते हैं अधिकारी हर प्रकार की जानकारी मानव संपदा पोर्टल से ले लेगा और उसे वेरिफिकेशन करके सूचना संबंधित कर्मचारी को प्रेषित करेगा संबंधित कर्मचारी समय-समय पर होने वाली विभिन्न परिवर्तनों आकस्मिक अवकाश जैसी सूचनाओं को मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित करता रहेगा जिससे कोई भी प्रकार की सूचना किसी भी प्रकार की सूचना सीधा पोर्टल पर दर्ज होगी और सरकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी जिसका हम जब चाहे तब प्रिंट लेकर संबंधित कार्य को पूर्ण कर सकते हैं यह एक बहुत अच्छी सुविधा है इसके द्वारा हमें अपने डाक्यूमेंट्स कहीं भी कभी भी देखने और डाउनलोड करने का भी अधिकार मिल जाता है विभागीय त्रुटियां हो जाती हैं उत्तर प्रदेश सरकार को इन सब सुविधाओं को प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ टीम मियागंज अपने शिक्षक परिवार के हितार्थ वचनबद्ध है।