28 अगस्त 2020

यदि आपने मानव सम्पदा का गूगल फॉर्म न भरा हो तो आज अवश्य भर दे ।

सभी को सूचित किया जाता है विभाग द्वारा मानव संपदा सूची जारी की गई जिसमें बहुत से शिक्षकों शिक्षिकाओं शिक्षामित्रों आदि का नाम है जिन्होंने गूगल सर्वे पर अपना सर्वे पूर्ण नहीं किया अतः दिए हुए लिंक पर जाकर अपना गूगल सर्वे पूर्ण करें

प्रथम फॉर्म(1)

मानव संपदा अभिलेखों का मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने नी

दिए लिंक पर क्लिक करें👇

https://forms.gle/6GhSuuZD8y9GkzFf6


द्वितीय फार्म (2)

मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

यहां क्लिक करें 👇


https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT



नोट -
  ये सूचना आपको दर्ज करना अनिवार्य है


विद्यालय निरीक्षण प्रारूप

 



Add caption


दीक्षा एप और मानव संपदा मर्ज है या नहीं चेक करें

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें। 


Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा  आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम ब है तो B के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।


इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।



कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।



इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है।


अगर ग्रीन टिक नही हुआ है और merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :-


सबसे पहले आप दिक्षा को लॉगआउट करें,प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें,फिर लोगिन करें

फिर 

user name- मानव सम्पदा कोड, 

Password- इसमे मानव सम्पदा का पासवर्ड,

कैप्चा--दर्ज करके 

      लॉगिन करें, 

लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है,भले ही टिक न लगा हो।

 

अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As per state records लिखकर आ रहा है तो भी Merge हुआ है ।


27 अगस्त 2020

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु,


समस्त ब्लाक मियागंज के शिक्षक शिक्षिकाएं -:🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया जा रहा है। गूगल सर्वे के माध्यम से बनाए गए परिचय पत्र जिसकी पीडीएफ जारी की जा चुकी है , में कुछ त्रुटियां देखी गई है जैसे विद्यालय के नाम के पहले प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय ना लिखा होना ,परिचय पत्र में फोटो ना होना परिचय पत्र में पता गलत होना, परिचय पत्र में अन्य विवरण गलत होना, इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज अध्यक्ष श्रीमती विमलेश सोनवानी जी ने माननीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री दिनेश सिंह जी से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि आईडी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बताएं  जिसको तत्काल दूर करवाया जा सके।

 अथवा एक प्रार्थना पत्र जिसमें अपना समस्त विवरण और एक फोटो (परिचय पत्र में फोटो ना होने की दशा में) बीआरसी आसीवन पर ऑफिस में रिसीव करा दिया जाए जिससे त्रुटियों का निवारण जल्द से जल्द किया जा सके।

🙏🏻

अध्यक्ष :- श्रीमती विमलेश सोनवानी
महामंत्री :- श्री करुण कुमार कुशवाहा
संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी :-
श्री जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा
एवं समस्त कार्यकारिणी
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 आपका अपना उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज की ओर से एक निवेदन

 सेवा में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र प्रेरक अनुचर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आप सभी से अनुरोध है बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मानव संपदा पोर्टल 31 अगस्त को बंद हो रहा है अतः आपके संपर्क में जो भी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर कर्मचारी जिनकी मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियां रह गई हैं अथवा शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं हो पाए हैं कृपया उन को सूचित कर दें एवं मानव संपदा सूचना पूर्ण करने में सहयोग करें अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक शिक्षामित्र हैं जिनके पास स्मार्टफोन ना होने के कारण अथवा संपर्क सूत्र ना होने के कारण ,मानव संपदा त्रुटि निवारण  सर्वे गूगल फॉर्म एवं मानव संपदा अपलोड पूर्ण होने की स्थिति का गूगल फॉर्म नहीं भरा गया है। जिसके कारण उन्हें भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अतः आप सबसे निवेदन है कि आप सभी अपने संपर्क में आने वाले शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर आदि से संपर्क करके उनकी सूचना मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा दें एवं गूगल फॉर्म गूगल सर्वे के द्वारा मानव संपदा स्थिति पूर्ण होने की सूचना भी अपलोड करवा दे। यह हमारा परिवार है और सभी बेसिक शिक्षा समाज अपना ही परिवार है । किसी एक के तकलीफ होने पर सभी को कष्ट होता है ।अतः सबकी परेशानी को अपना समझ कर समय समस्त कार्य पूर्ण करवाएं एक दूसरे से मिलकर संगठित रहें आने वाले समय में यही संगठन शक्ति ही कार्य में आएगी ।टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बने रोज कुछ नया सीखे ऑनलाइन का ही समय है इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपडेट रहें । हमारे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के संपर्क में रहे कोई भी विशेष सूचना समझ में ना आने पर हमसे संपर्क करें ।आप सब की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मियागंज ब्लाॅग चालू किया है इस ब्लॉग के माध्यम से आप हर प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते हैं जो सूचना व्हाट्सएप पर आई और चली गई आप ढूंढ नहीं पा रहे हैं वह हमारे ब्लॉग पर लिस्टिंग रहेगी जिसे आप ढूंढ सकेंगे इस ब्लॉग में आपको गूगल फॉर्म ,मानव संपदा पोर्टल पूर्ण होने का फॉर्म, त्रुटि निवारण सर्वे का फॉर्म आदि उपलब्ध है और समय-समय पर विभिन्न फॉर्मेट प्रमाण पत्र सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती रहेगी ।जिससे आपको कोई असुविधा ना हो आपका सहयोग हमारे लिए प्रतिबद्धता है ।आप हमें सहयोग करते रहे हमारा बल बढ़ाते रहें। हमारे संघ से जुड़े रहे

 हम आपकी सेवा में तत्पर हैं।



💐💐💐💐💐💐💐

अध्यक्ष - विमलेश सोनवानी

महामंत्री - करुण कुमार कुशवाहा

संयुक्त मंत्री  एवम् मीडिया प्रभारी

- जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

एवम्

 समस्त शिक्षक परिवार ब्लॉक इकाई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज

26 अगस्त 2020

मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:-

 मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:-

मानव सम्पदा पोर्टल पर 31 अगस्त 2020 तक प्रत्येक दशा में अभिलेख अपलोड कराने हेतु शिक्षा निदेशक(बेसिक) का



आदेश जारी


यदि 31 अगस्त के बाद किसी शिक्षक का मानव सम्पदा पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख डाटा अपलोड या सत्यापन में छूट जाता है तो उसके लिए संबंधित शिक्षक के साथ-साथ उस ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार माने जाएंगे । ऐसा होने पार  दोनों का वेतन जारी न किया जाए और कार्रवाई की जाएगी।



मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT

☝️मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

 संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग  बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

25 अगस्त 2020

मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने

आशा करता हूं सभी लोगों ने अपने गूगल फॉर्म के द्वारा मानव संपदा डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए होंगे जिन लोगों ने नहीं किए थे उन लोगों को भी अब तक अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लेना चाहिए था यह अत्यंत आवश्यक है विभाग ऑनलाइन सत्यापन हेतु मानव संपदा पोर्टल पर सभी के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति यों को अपलोड करा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगति उत्पन्न होने के कारण कोई भी जांच सत्यापन अगर हो तो उसको ऑनलाइन ही देखा समझा और जा जा जा सकता है इससे एक विशेष पारदर्शिता भी बनती है और उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच किसी भी प्रकार के दलाल भ्रष्टाचारी या भ्रष्ट लोग नहीं आ सकते हैं अधिकारी हर प्रकार की जानकारी मानव संपदा पोर्टल से ले लेगा और उसे वेरिफिकेशन करके सूचना संबंधित कर्मचारी को प्रेषित करेगा संबंधित कर्मचारी समय-समय पर होने वाली विभिन्न परिवर्तनों आकस्मिक अवकाश जैसी सूचनाओं को मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित करता रहेगा जिससे कोई भी प्रकार की सूचना किसी भी प्रकार की सूचना सीधा पोर्टल पर दर्ज होगी और सरकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी जिसका हम जब चाहे तब प्रिंट लेकर संबंधित कार्य को पूर्ण कर सकते हैं यह एक बहुत अच्छी सुविधा है इसके द्वारा हमें अपने डाक्यूमेंट्स कहीं भी कभी भी देखने और डाउनलोड करने का भी अधिकार मिल जाता है विभागीय त्रुटियां हो जाती हैं उत्तर प्रदेश सरकार को इन सब सुविधाओं को प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025