30 अप्रैल 2021

इस जिले के इन ग्राम सभाओं में होगा पुनर्मतदान देखे कब होगा और कहां होगा यह मतदान।

इस जिले के इन ग्राम सभाओं में होगा पुनर्मतदान देखे कब होगा और कहां होगा यह मतदान?

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान मतदान से पूर्व जिन प्रधान प्रत्याशियों की मृत्यु हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों और उपप्रधान का निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान रद्द कर दिया गया और ऐसे रद्द (प्रधान पद के मतदाता) मतदान के उपरांत आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। उन सभी रद्द
प्रधान पद का निर्वाचन उपरोक्त दी हुई समय सारणी के अनुसार संपन्न कराया जाएगा।

देखें उपरोक्त आदेश में 1 ग्राम पंचायतों की सूची जिनमें पुनर्मतदान होना है।
संपूर्ण सूचना को देखने के लिए उपरोक्त वर्णित का अवलोकन करें।

In these gram sabhas of this district, when will the renomination be seen and where will this vote take place?

Election of Uttar Pradesh Panchayat Raj members, heads and sub-heads was canceled by the election officials and such cancellation (voters of the head post) due to the prime candidates who died before the election during the election under the three-tier Panchayat General Election 2021. Election program has not been released by the Commission after this. Cancel them all
The election of the principal post will be conducted as per the time table given above.
See the list of 1 gram panchayats in the above order in which repatriation is to be done.
To see the complete information, refer to the above mentioned.


29 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश

 पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश।


संपूर्ण विवरण जानने के लिए ऊपर दिए हुए आदेश को ध्यान से पढ़ें।

एक रूपय में ईश्वर दे दो शिक्षाप्रद लघु कहानी

एक रूपय में ईश्वर दे दो शिक्षाप्रद लघु कहानी

8 साल का एक बच्चा 1 रूपये का सिक्का मुट्ठी में लेकर एक दुकान पर जाकर पूछने लगा,

--क्या आपकी दुकान में ईश्वर मिलेंगे?


दुकानदार ने यह बात सुनकर सिक्का नीचे फेंक दिया और बच्चे को निकाल दिया।


बच्चा पास की दुकान में जाकर 1 रूपये का सिक्का लेकर चुपचाप खड़ा रहा!


-- ए लड़के.. 1 रूपये में तुम क्या चाहते हो?

-- मुझे ईश्वर चाहिए। आपकी दुकान में है?


दूसरे दुकानदार ने भी भगा दिया।


लेकिन, उस अबोध बालक ने हार नहीं मानी। एक दुकान से दूसरी दुकान, दूसरी से तीसरी, ऐसा करते करते कुल चालीस दुकानों के चक्कर काटने के बाद एक बूढ़े दुकानदार के पास पहुंचा। उस बूढ़े दुकानदार ने पूछा,


-- तुम ईश्वर को क्यों खरीदना चाहते हो? क्या करोगे ईश्वर लेकर?


पहली बार एक दुकानदार के मुंह से यह प्रश्न सुनकर बच्चे के चेहरे पर आशा की किरणें लहराईं ৷ लगता है इसी दुकान पर ही ईश्वर मिलेंगे ! 

 बच्चे ने बड़े उत्साह से उत्तर दिया,


----इस दुनिया में मां के अलावा मेरा और कोई नहीं है। मेरी मां दिनभर काम करके मेरे लिए खाना लाती है। मेरी मां अब अस्पताल में हैं। अगर मेरी मां मर गई तो मुझे कौन खिलाएगा ? डाक्टर ने कहा है कि अब सिर्फ ईश्वर ही तुम्हारी मां को बचा सकते हैं। क्या आपकी दुकान में ईश्वर मिलेंगे?


-- हां, मिलेंगे...! कितने पैसे हैं तुम्हारे पास?


-- सिर्फ एक रूपए।


-- कोई दिक्कत नहीं है। एक रूपए में ही ईश्वर मिल सकते हैं।


दुकानदार बच्चे के हाथ से एक रूपए लेकर उसने पाया कि एक रूपए में एक गिलास पानी के अलावा बेचने के लिए और कुछ भी नहीं है। इसलिए उस बच्चे को फिल्टर से एक गिलास पानी भरकर दिया और कहा, यह पानी पिलाने से ही तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी।


अगले दिन कुछ मेडिकल स्पेशलिस्ट उस अस्पताल में गए। बच्चे की मां का आप्रेशन हुआ और बहुत जल्दी ही वह स्वस्थ हो उठीं।


डिस्चार्ज के कागज़ पर अस्पताल का बिल देखकर उस महिला के होश उड़ गए। डॉक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर कहा, "टेंशन की कोई बात नहीं है। एक वृद्ध सज्जन ने आपके सारे बिल चुका दिए हैं। साथ में एक चिट्ठी भी दी है"। 


महिला चिट्ठी खोलकर पढ़ने लगी, उसमें लिखा था-

"मुझे धन्यवाद देने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको तो स्वयं ईश्वर ने ही बचाया है ...  मैं तो सिर्फ एक ज़रिया हूं। यदि आप धन्यवाद देना ही चाहती हैं तो अपने अबोध बच्चे को दीजिए जो सिर्फ एक रूपए लेकर नासमझों की तरह ईश्वर को ढूंढने निकल पड़ा। उसके मन में यह दृढ़ विश्वास था कि एकमात्र ईश्वर ही आपको बचा सकते है। विश्वास इसी को ही कहते हैं। ईश्वर को ढूंढने के लिए करोड़ों रुपए दान करने की ज़रूरत नहीं होती, यदि मन में अटूट विश्वास हो तो वे एक रूपए में भी मिल सकते हैं।"

संघ ने दिए 4 ज्ञापन करोना महामारी से मृत शिक्षकों को मिले मुआवजा,मतगणना ड्यूटी में मिले राहत,समय से ही वेतन भुगतान,असमर्थ बीमार शिक्षक से न के ड्यूटी देखें ज्ञापन पत्र।

संघ ने दिए 4 ज्ञापन करोना महामारी से मृत शिक्षकों को मिले मुआवजा,मतगणना ड्यूटी में मिले राहत,समय से ही वेतन भुगतान,असमर्थ बीमार शिक्षक से न के ड्यूटी देखें ज्ञापन पत्र।


  


माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध मेंउoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।


 ।

माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध मेंउoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।



जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उo प्रo
ने जारी की करोना महामारी से मृत उन्नाव के मृतक शिक्षकों की सूची,मांगा समस्त सुविधाएं मुआवजा सहित।



मतगणना में नेगेटिव रिपोर्ट वालों को मतगणना एजेंट बनाए जाने एवं बीमार शिक्षकों कर्मियों को मतगणना से मुक्त किए जाने तथा चुनाव में ड्यूटी न करने वाले असमर्थ कर्मचारियों के प्रत्यावेदन पर सम्यक विचार कर कार्यवाही न किए जाने के संबंध में।उoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।

माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध मेंउoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।
माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध मेंउoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।

 

मतगणना हेतु जारी हुआ मृत अध्यापक की ड्यूटी का आदेश।

मतगणना हेतु जारी हुआ मृत अध्यापक की ड्यूटी का आदेश।


 अभी हाल में ही प्रेमशंकर चौधरी जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुमेरपुर का देहावसान इलेक्शन से पूर्व हो गया ।

परन्तु यह सूचना इलेक्शन आयोग तक नहीं पहुंची अतः मृतक अध्यापक की मतगणना ड्यूटी जारी कर दी गई है ।
ज्ञात हो प्रेम शंकर चौधरी इलेक्शन ट्रेनिंग के समय से बीमार चल रहे थे ,संघों की माने तो इनकी Corona संक्रमण के कारण मृत्यु हुई ।

देखें ऊपर ड्यूटी आदेश

28 अप्रैल 2021

मतगणना कार्य कराने हेतु पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग का आदेश पार्टी संख्या 1 से 1660 तक

मतगणना कार्य कराने हेतु पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग का आदेश पार्टी संख्या 1 से 1660 तक

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 2 मई 2021 को मतगणना कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए समस्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का विस्तृत प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरनदास नगर उन्नाव में तीन पालियों में निम्न कार्यक्रम के अनुसार आयोजित है।



कोविड-19 के दृष्टिगत विद्यालय में प्रवेश गेट पर समस्त कर्मचारियों अधिकारियों की थर्मल स्कैनिंग कराया जाना है।

सभी ब्लॉकों की सूची नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।
👇👇👇👇

समस्त मतगणना कार्मिकों की सूची नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।

👇👇👇


Download File


10 सेकेंड प्रतीक्षा करें


27 अप्रैल 2021

पत्थर का मूल्य एक कहानी दिल को दस्तक देती

पत्थर का मूल्य एक कहानी दिल को दस्तक देती ।

 यह कहानी पुराने समय की है। एक दिन एक आदमी गुरु के पास गया और उनसे कहा, 'बताइए गुरुजी, जीवन का मूल्य क्या है?'

गुरु ने उसे एक पत्थर दिया और कहा, 'जा और इस पत्थर का मूल्य पता करके आ, लेकिन ध्यान रखना पत्थर को बेचना नहीं है।' वह आदमी पत्थर को बाजार में एक संतरे वाले के पास लेकर गया और संतरे वाले को दिखाया और बोला, 'बता इसकी कीमत क्या है?'संतरे वाला चमकीले पत्थर को देखकर बोला, '12 संतरे ले जा और इसे मुझे दे जा।'

वह आदमी संतरे वाले से बोला, 'गुरु ने कहा है, इसे बेचना नहीं है।' 

और आगे वह एक सब्जी वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाया। सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और कहा, 'एक बोरी आलू ले जा और इस पत्थर को मेरे पास छोड़ जा।' उस आदमी ने कहा, 'मुझे इसे बेचना नहीं है, मेरे गुरु ने मना किया है.

आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के पास वह गया और उसे पत्थर दिखाया। सुनार उस चमकीले पत्थर को देखकर बोला, '50 लाख में बेच दे'।

उसने मना कर दिया तो सुनार बोला, '2 करोड़ में दे दे या बता इसकी कीमत जो मांगेगा, वह दूंगा तुझे...।'

उस आदमी ने सुनार से कहा, 'मेरे गुरु ने इसे बेचने से मना किया है।' आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास वह गया और उसे पत्थर दिखाया। जौहरी ने जब उस बेशकीमती रुबी को देखा तो पहले उसने रुबी के पास एक लाल कपड़ा बिछाया, फिर उस बेशकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई, माथा टेका, फिर जौहरी बोला, 'कहां से लाया है ये बेशकीमती रुबी? सारी कायनात, सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती। ये तो बेशकीमती है।' 

वह आदमी हैरान-परेशान होकर सीधे गुरु के पास गया और अपनी आपबीती बताई और बोला, 'अब बताओ गुरुजी, मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?'

गुरु बोले, 'तूने पहले पत्थर को संतरे वाले को दिखाया, उसने इसकी कीमत 12 संतरे बताई। आगे सब्जी वाले के पास गया, उसने इसकी कीमत 1 बोरी आलू बताई। आगे सुनार ने 2 करोड़ बताई और जौहरी ने इसे बेशकीमती बताया।  अब ऐसे ही तेरा मानवीय मूल्य है। इसे तू 12 संतरे में बेच दे या 1 बोरी आलू में या 2 करोड़ में या फिर इसे बेशकीमती बना ले, ये तेरी सोच पर निर्भर है कि तू जीवन को किस नजर से देखता है।' 


सीख : हमें कभी भी अपनी सोच का दायरा कम नहीं होने देना चाहिए। 


A story worth the stone knocks the heart.


 This story is of old times. One day a man went to the Guru and said to him, 'Tell me Guruji, what is the value of life?'


The Guru gave him a stone and said, "Go and find out the value of this stone, but take care not to sell the stone." The man took the stone to an orange one in the market and showed it to the orange one and said, "Tell me what is the cost?" The orange one said looking at the bright stone, "Take 12 oranges and give it to me."


The man said to the orange man, "Guru has said, don't sell it."


And further he went to a vegetable man and showed him a stone. The vegetable man saw the shining stone and said, 'Take a sack potato and leave this stone with me.' The man said, 'I don't have to sell it, my master has refused.


He then went to a gold-selling goldsmith and showed him a stone. The goldsmith looking at the shining stone said, 'Sell it for 50 lakhs'.


When he refused, the goldsmith said, 'Give me 2 crores or tell me whatever you want, I will give you….'


The man said to the goldsmith, "My master has refused to sell it." He then went to a jeweler selling diamonds and showed him the stone. When the jeweler saw that prized ruby, he first laid a red cloth near Ruby, then circled the prized ruby, foreheaded, then the jeweler said, 'Where has this prized ruby ​​come from? It cannot be priced even by selling the whole work to the whole world. It is priceless. '


Surprised and upset, the man went straight to the Guru and told his personal opinion and said, 'Now tell me Guruji, what is the value of human life?'


Guru said, 'You showed the first stone to the orange person, he told its value to 12 oranges. Further went to the vegetable person, he told the price of 1 sack of potatoes. Further, the goldsmith gave 2 crores and the jeweler described it as priceless. Now you have human values ​​like this. You can sell it in 12 oranges or in 1 bag of potatoes or 2 crores or make it precious, it depends on your thinking how you look at life. '




Lesson: We should never let the scope of our thinking shrink.

 

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित


समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए सर उन्नाव द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए-

1. मतगणना ड्यूटी प्राप्त करना।

2. मतगणना ड्यूटी  प्रशिक्षण में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर भिजवाना ।

 प्रशिक्षण-

मास्टर ट्रेनर-
 28.04.2021

मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण -
29.04.2021
 एवं 
     30.04.2021     

प्रशिक्षण कुल 33 कमरों
में होगा।

समय-

  प्रातः        10:00 से 12:00
  अपरान्ह   01:00 से 03:00
 अपरान्ह     04:00 से 06:00

 तक कुल 3 पालियों में होगा

प्रशिक्षण का स्थान-

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर उन्नाव

समस्त BEO 27 अप्रैल 2021 को 11:00 बजे से अनुदीप के पास प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप दिनांक 27 अप्रैल 2021 तक एसबीएम इंटर कॉलेज संत पूरणदास नगर में प्राप्त करा दे।
 उसी दिन कमरों में प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप लगना भी है।

मतगणना 2 मई 2021 को

 समस्त BEO एवं बेसिक शिक्षा के समस्त कर्मचारी/शिक्षक/कर्मचारी प्रशासन का सहयोग करें।
समस्त विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें

BSA Sir has issued instructions for all section education officers related to counting training



The following instructions were given to all the block education officers by BSA Sir Unnao-


1. Receiving counting duty.


2. To send laptops and projectors in counting duty training.


 Training-


Master Trainer-

 28.04.2021


Counting Personnel Training -

29.04.2021

 And

     30.04.2021


Training total 33 rooms

Will be in


Time-


  10:00 am to 12:00 am

  01:00 to 03:00

 04:00 to 06:00


 Up to 3 shifts in total


Place of training-


 Saraswati Vidya Mandir Inter College Sant Puran Das Nagar Unnao


Get all the BEO projectors and laptops near Anudeep on 27 April 2021 from 11:00 AM till 27 April 2021 at SBM Inter College Sant Poorandas Nagar.

 Projectors and laptops are also to be installed in the rooms on the same day.


Counting on 2 May 2021

 Cooperate with all BEO and basic staff / teacher / employee administration.

For all the details, refer to the above letter.

25 अप्रैल 2021

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर पूरा समझे

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर।

आज के माहौल में भ्रम और अज्ञानता के कारण लोग वायरल फीवर और कोरोना संक्रमण में कोई अंतर नहीं कर पा रहे और पैनिक होकर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। जिसके बाद स्थितियां गंभीर हो रही हैं।

इस मौसम में तापमान के काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण क्षेत्रों में फ्लू, वायरल फीवर, सर्दी- जुखाम, बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन, आंखों में पानी आना, थकान, शरीर व जोड़ों में दर्द, दस्त लगना, पेट दर्द, त्वचा के ऊपर रेसेज आदि लक्षण महसूस होते हैं।


एक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार सामान्य फ्लू , वायरल बुखार में हल्का इंफेक्शन होता है जिससे गले में खराश या बलगम बनता है। यह सब पेट साफ ना होने, तली हुई चीजें खाने, दूषित पानी पीने से भी हो सकता है। वही कोविड-19 के लक्षणों में सूखी खांसी सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार प्रमुख लक्षण है।

डॉक्टर के अनुसार जनता को वायरल फीवर के विषय में सही जानकारी ना होने के कारण लोग इसे कोरोना का बुखार समझ लेते हैं जबकि यह गलत है। इस भ्रम को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। मौसम में परिवर्तन के कारण वातावरण में मौजूद वायरस सक्रिय हो जाती है। जिनके कारण मनुष्य में कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं। आमतौर पर यह वायरल फीवर अधिक से अधिक 1 सप्ताह तक रहता है एवं बिना किसी उपचार के अपने आप ठीक भी हो जाता है।

अगर कोरोना का बुखार है तो यह 14 दिन तक रहता है।

मौसमी बुखार में किसी विशेष दवाई की जरूरत नहीं होती। रोगी घर पर आराम करें, गर्म पानी पिए, हल्का पौष्टिक भोजन ले, फलों का अधिक सेवन करें। बुखार तेज होने पर पेरासिटामोल की गोली ले, अगर सर्दी जुखाम है तो गरम पानी की भाप ले, गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डालकर उस से गरारे करें, अदरक नींबू की चाय, काढ़े का सेवन हल्दी के दूध का सेवन करने से लाभ मिलता है।
 अतः घबराए नहीं हर बुखार कोरोना का बुखार नहीं होता घर पर रहे अपना ध्यान रखें।

चिकित्सक/टीकाकरण अधिकारी के साक्षात्कार की बातचीत पर आधारित

24 अप्रैल 2021

पोलिंग पार्टी की भोजन व्यवस्था के संबंध में बीएसए का आदेश

पोलिंग पार्टी की भोजन व्यवस्था के संबंध में बीएसए का आदेश

पंचायत चुनाव को संपन्न कराए

जाने हेतु पोलिंग पार्टी (मतदान कर्मी )हेतु मतदान दिवस की पूर्व संध्या व मतदान दिवस को भोजन की व्यवस्था रसोइयों द्वारा की जाएगी।भोजन की व्यवस्था हेतु रसोइयों को पूर्व में ही नामित किया जा चुका है।
संपूर्ण आदेश हेतु पत्र का अवलोकन करें।

मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0 के 2 सप्ताह की सामग्री

मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री।

 सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभावकों  के साथ शेयर किया जा सके-


मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है।  कक्षा 1 से लेकर 8  तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है। सभी शिक्षक इस सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप पर साझा करें।  जिन अभिभावकों के पास फ़ोन की सुविधा नहीं है, उनसे भी निरंतर संवाद स्थापित कर उन्हें सप्ताह में एक बार विद्यालय आकर, पूरे सप्ताह की योजना समझने को कहें। अभिभावकों से पिछले सप्ताह की योजना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाने और उनके बच्चे की कैसी प्रगति हुई है, इस बारे में उनसे चर्चा भी करें।  

मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री का पीडीएफ लिंक बटन क्लिक करके डाउनलोड करें।

..

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Class 5


Class 4



Class 1,2,3,

Download File


कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है।  याद रहे, - घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।


आज्ञा से 

महानिदेशक 

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

महत्वपूर्ण सूची पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए मॉनिटरिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की सूची

महत्वपूर्ण सूची पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए मॉनिटरिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की सूची।

सूची लिस्ट लिंक बटन पर क्लिक करें,10 सेकेंड wait karen तुरंत डाउनलोड होगी कम mb की लिस्ट👇👇👇👇👇👇

👇👇👇👇👇



Download File

ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।

चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।

देखिए सभी जरूरी सामान जो आपके चुनाव ड्यूटी के सफर में आपकी सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। जैसे मच्छर वाला लोशन या मच्छर अगरबत्ती एक छोटी टॉर्च जैसी साधारण चीजें आपकी बहुत सारी असुविधा को खत्म कर सकते हैं साथ ही फेस शिल्ड फेस मास्क सैनिटाइजर अवश्य रूप से साथ में रखें चुनाव वाले कमरे में अथवा मत दे स्थल में समस्त मतदान अधिकारी के सामने एक रस्सी बांधकर मतदाता से निश्चित दूरी अवश्य बनाए रखें जरूरी सामान की सूची नीचे दी हुई है कृपया इसका अवलोकन करें और सुरक्षित चुनाव करवाकर स्वयं को गौरवान्वित और निरोग रखें।


डायरी बना लो और चेकलिस्ट लिख लो। आसान रहेगा। 
जाते ही क्या काम करने हैं।
1 नंबर पे सुबह निर्वाचन अभिकर्ता/ मतदान अभिकर्ता को फॉर्म देकर उन्हें नियुक्त करना दो फ़ोटो लेकर एक फॉर्म पे दूसरी उनके परिचय पत्र पे और उनके फॉर्म संबंधित लिफाफे के अंदर।
2/- एजेंट के सामने पेपर सील लगाकर पेटी को सील करना। पेटी के अंदर पते कि पर्ची डालना। पेपर सील पे अपनी और एजेंट कि sign। 

^^^^^^^^^^^^^^^^^^
इस प्रकार से पूरा वर्क चार्ट

Before going to post election duty for a lot of work, take all this important stuff, otherwise there will be trouble.

See all the important goods which are very important for your convenience in your journey of election duty. Simple things like mosquito lotion or mosquito incense sticks, a small flashlight can eliminate a lot of your discomfort, as well as keep a face shield face mask sanitizer in the election room or in front of all the polling officers in the polling place. Make sure to keep a certain distance from the voter by tying the rope, the list of essential goods is given below, please review it and keep yourself proud and healthy by conducting safe elections.

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र

समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद स्तरीय अधिकारी उन्नाव को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं लेखन सामग्री उन्नाव

ने जिन पीठासीन अधिकारियों कि ड्यूटी कट गई है तो वह तत्काल लेखन सामग्री वाला बैग संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी(रवानगी स्थल) से मिलकर उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कर दें।एवं कार्मिक को मोबाइल से एवम लिखित रूप से भी सूचित कर दें की उनके द्वारा मतदान एवं लेखन सामग्री बैग वापस नहीं किया जाता है तो निर्वाचन कार्य प्रभावित होगा जिसके लिए सक्षम स्तर से कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होगा।


नोट - जिनकी ड्यूटी बाद में कटी है उनका बैग विकासखंड (रवानगी स्थल) में जमा किए जाएंगे।

संपूर्ण विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

23 अप्रैल 2021

रिजर्व कार्मिकों की लगी मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी ब्लाक मियागंज जिला उन्नाव अपनी ड्यूटी का पीडीएफ आदेश डाउनलोड करें।

रिजर्व कार्मिकों की लगी मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी ब्लाक मियागंज जिला उन्नाव

बीमारी, Corona, गर्भावस्था, आदि कारणों से ड्यूटी कटने के कारण रिजर्व में लगे कार्मिकों की ड्यूटी मतदान अधिकारी के रूप में लगा दी गई है।
अतः लगाए गए मतदान कार्मिकों कि duty ka पीडीएफ आपकी सेवा में सूचनार्थ प्रस्तुत है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपनी ड्यूटी का पीडीएफ आदेश डाउनलोड करें।
👇👇👇👇



Download File

चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर सैकड़ों शिक्षकों की मृत्यु और बीमार होने पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा पत्र द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री जी से कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर सैकड़ों शिक्षकों की मृत्यु और बीमार होने पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा पत्र द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री जी से कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्त्तर प्रदेश सरकार को पत्र जारी करके रोष व्यक्त किया।

जिसमें महोदय को संबोधित करते हुए बताया गया है कि महोदय को विदित है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकराल रूप ले चुका है जिससे महोदय स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित हजारों लोग उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमित हो चुके हैं/हो रहे हैं तथा सैकड़ों लोगों की प्रतिदिन मृत्यु हो रही है।

उत्तर प्रदेश शासन व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

 क्योंकि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का सबसे उत्तम उपाय है।

परंतु दुर्भाग्य है कि इतनी भयंकर महामारी में भी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। इस पंचायत चुनाव में संलग्न जिला अधिकारी पुलिस अधिकारी शिक्षक व कर्मचारी प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं।


 चुनाव कराकर लौटे सैकड़ों शिक्षक अब तक काल के गाल में समा चुके हैं।

पंचायत चुनाव आरंभ होने से पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा 12 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव के माध्यम से आने वाले सभी खतरों से अवगत कराया गया था। परंतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

 अब जबकि दो चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है तब इन चरणों के चुनाव में जो कर्मचारी व शिक्षक ड्यूटी में संलग्न थे उनमें से अधिकांश शिक्षक Corona संक्रमित हो चुके हैं।प्रतिदिन अनेक शिक्षकों की मृत्यु की सूचना से प्रदेश में मातम व भय का माहौल व्याप्त है।

 महामारी अधिनियम का अनुपालन करने व वह कराने का उत्तरदायित्व राज्य निर्वाचन आयोग का भी है।

 इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस महामारी में कर्मचारी/ शिक्षक/ अधिकारियों को बलि का बकरा बना कर जिस प्रकार पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं यह निंदनीय के साथ-साथ आपराधिक व दंडनीय भी है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आगामी चरणों पर चुनाव को तत्काल रोक कर शिक्षक कर्मचारी व अधिकारियों की जान को सुरक्षित किया जाए अन्यथा की स्थिति में यही पंचायत चुनाव महामारी को गांव-गांव तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे तथा स्थित को और भी अधिक विकराल होगी तथा स्थिति और भी अधिक विकराल होगी जिसका लोकतंत्र में संपूर्ण उत्तरदायित्व उत्तर प्रदेश सरकार का होगा।


संपूर्ण विवरण को समझने के लिए उपरोक्त पत्र का गंभीरता से अवलोकन करें एवं इस पत्र को जितना हो सके अधिकतम शेयर करें।

द्वारा सोशल मीडिया

Hundreds of teachers died and became ill during election duty, a letter expressed by the Uttar Pradesh Teachers Federation on the outrage against the honorable Chief Minister.




Hon'ble Chief Minister expressed anger by issuing a letter to the Government of Uttar Pradesh through Uttar Pradesh Teachers' Federation.


In which, while addressing Sir, it is said that Sir is aware that the outbreak of Kovid-19 epidemic has taken a huge form in the whole of Uttar Pradesh, due to which Sir himself, thousands of people including former Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav, Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma everyday in Uttar Pradesh Have been infected / are getting killed and hundreds of people are dying every day.


Social distancing and masking have been made mandatory by the Uttar Pradesh government and the Honorable High Court.


 Because masks and social distancing are the best ways to prevent this.


But unfortunately, even in such a severe epidemic, panchayat elections are being held in Uttar Pradesh, due to which the distortion of social distancing is taking place. District officers, police officers, teachers and employees are getting infected every day in this panchayat election.




 Hundreds of teachers who returned after conducting the elections have so far lost their time.


Before the commencement of the Panchayat elections, the President, Uttar Pradesh Teachers' Federation, on April 12, wrote a letter to the State Election Commissioner informing him of all the dangers of going through the elections. But no action has been taken by the State Election Commission so far.


 Now that the two-phase election has been completed, most of the employees and teachers who were engaged in duty in these elections, Corona have been infected. Due to the news of the death of many teachers every day, there is an atmosphere of mourning and fear in the state. is.


 It is also the responsibility of the State Election Commission to comply with and conduct the epidemic act.


 Therefore, the manner in which panchayat elections are being conducted by the State Election Commission by making employee / teacher / officers a scapegoat in this epidemic is condemnable as well as criminal and punishable.


Therefore, you have a humble request that the life of teachers, staff and officers should be protected by stopping the election immediately on the next steps, otherwise the panchayat elections will become a means of spreading the epidemic from village to village and the situation will become more difficult The situation will be even more drastic, in which the Government of Uttar Pradesh will have full responsibility in democracy.




To understand the complete details, review the above letter seriously and share this letter as much as possible.

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश

यह मानवता के किस पायदान पर आकर खड़ी हुई है सभ्यता, जहांं पर एक पीड़ि़ित व्यक्ति गिड़गिड़ाता रहा और अधिकारी मानवता शून्य होकर शिक्षक को 

मरने देते हैं।

इस मुद्दे पर अखबारों/सोशल मीडिया द्वारा आवाज उठाए जाने पर उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा संज्ञान लिया गया ।

जिस पर उनके द्वारा स्वप्रेरणा से दिनांक 21 अप्रैल 2021 को एक सम्मानित समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक बुखार से "पीड़ित शिक्षक  गिड़गिड़ाता रहा नहीं कटी चुनाव ड्यूटी मौत" के संबंध में पत्र जारी किया गया।

उपर्युक्त प्रकाशित समाचार का उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है।

और प्रकाशित समाचार की छाया प्रति अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को इस निर्देश के साथ प्रेषित की किए जाने का निर्देश दिया गया है कि समाचार पत्र में प्रकाशित घटना के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और जांच में जो भी दोषी पाए जाएं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें क्योंकि यह घटना किसी व्यक्ति के जीने के मूलभूत मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन है।

 अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ अपनी विस्तृत जांच एवं की गई कार्यवाही की आख्या आयोग को 2 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।


Uttar Pradesh Human Rights Commission Lucknow has written a letter to the Additional Chief Secretary, Basic Education, Government of Uttar Pradesh, in connection with the death of the teacher and directed to send the report.



On what footing of humanity has this civilization stood, where a battered person continued to plead and the officer humanity was reduced to a teacher

Let's die


The issue was taken cognizance of by the Uttar Pradesh Human Rights Commission, Lucknow, on the issue being voiced by the newspapers / social media.


On which, a letter was issued by him in a self-motivated letter dated April 21, 2021 in connection with the fever, "The teacher who was suffering from fever did not beg for election duty death".


The above published news has been taken suo motu cognizance by the Uttar Pradesh Human Rights Commission.


And the shadow copy of the published news has been directed to be sent to the Additional Chief Secretary, Basic Education, Government of Uttar Pradesh, Lucknow, with the instruction that after checking the incident published in the newspaper, a senior officer should be investigated and ensure necessary action and Take strict action against those who are found guilty in the investigation, because this incident is an open violation of the basic human rights of a person to live.


 Additional Chief Secretary Basic Education Uttar Pradesh Government Lucknow Be sure to provide your detailed inquiry and report of the action taken in 2 weeks. For detailed information refer to the above letter.

जब कोरोना पॉजिटिव हो प्रत्याशी और कर रहे हो प्रचार तो वायरल खबर के अनुसार तो स्थगित होने चाहिए चुनाव - शिक्षक

"जब कोरोना पॉजिटिव हो प्रत्याशी और कर रहे हो प्रचार" तो वायरल खबर के अनुसार तो स्थगित होने चाहिए चुनाव - शिक्षक 

सम्मानित अखबारोंं द्वारा सोशल मीडिया द्वारा रोज समाचारोंं में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इससे होने वााली मौतों चर्चा जारी है इसी क्रम में एक और खबर आई जो उन्नाव जिले की है।

इसमें नवाबगंज विकासखंड के गांव सराय जोगा में एक प्रधान प्रत्याशी समेत उनके नौ लोग करोना जांच में पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन पर भेज दिए गए।
परंतु इसके बाद भी वह सभी गांव में अपने इलेक्शन का प्रचार कर रहे हैं।
जिससे गांव में कोरोना का रैपिड सेंटर बनने का खतरा मंडरा रहा है।
इसी प्रकार बेहटा मुजावर के प्रधान पद प्रत्याशी ने कुछ दिन पूर्व औरास स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाई थी। इसके बाद वह गांव में जनसंपर्क करने लगे, बाद में रिपोर्ट आई कि वह कोरोना से संक्रमित है।

आज शिक्षक समाज सहित अन्य मतदान में लगे कार्मिक भय में जी रहे और आने वाले तृतीय चरण के इलेक्शन में क्या होगा ,सोंच सोच कर अभी से बीमार हो रहे हैं।क्योंकि द्वितीय चरण के कार्मिक चुनाव से लौटने के बाद अधिकतर ने बुखार बताया और कई लोग कोरो ना के कारण मृत भी ही गए ।यह सब बहुत असहनीय होता जा रहा है। शिक्षकों में बहुत रोष है ।दूसरी ओर शिक्षक महासंघ द्वारा सरकार को कड़े शब्दों में पत्र जारी कर वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए ,चुनाव स्थगित करने को कहा गया है।

करोना संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन पर भेजा जाता है परंतु लोग इसका पालन ना करके बाहर घूमने लगते हैं। यह स्थिति बहुत ही दयनीय है यह ध्यान देने योग्य है।
सोशल मीडिया द्वारा

When candidates are corona positive and are campaigning, then elections should be postponed. Watch viral news


In the daily news by the respected newspapers, the increasing infection of corona and deaths due to it continues in the news, another news came in the same sequence which is from Unnao district.
In this, nine of his people, including a head candidate in village Sarai Joga of Nawabganj development block, were sent to home isolation after being positive in Karona investigation.
But even after this, all of them are promoting their election in the village.
There is a danger of Corona becoming a rapid center in the village.
Similarly, the principal candidate of Behta Muzawar had conducted a checkup at the Auras Health Center a few days ago. After this he started doing public relations in the village, later reports came that he was infected with Corona.

People found in Karona infected are sent to home isolation, but people do not follow it and start moving around. This situation is very pathetic it is worth noting.
By social media

21 अप्रैल 2021

आज की खबर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों की सूची जारी एवं कब कहां होगा प्रशिक्षण देखे पूरा विवरण।

वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों की सूची एवं दिनांक कब होगा प्रशिक्षण।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र जारी किया गया जिसके अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों के लिए दिनांक 23 अप्रैल 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

अतः कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव के उपरोक्त पत्र दिनांक 19 मार्च 2021 में दिए गए निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कार्मिकों के लिए उपरोक्त अनुसार निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
फोटोग्राफी वीडियोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों की सूची नीचे पीडीएफ फाइल के बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।

Download File

20 अप्रैल 2021

योगी आदित्यनाथ जी ने किया ट्वीट प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं देखें पूरी पोस्ट

योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं देखें पूरी पोस्ट।

आज योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि "प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न ना हो इसलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने कोरोना कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।"

Yogi Adityanath ji tweeted: We are committed to safeguarding the life and livelihood of every countryman. View full post.


Today Yogi Adityanath ji gave information by tweeting that "We are committed to the safety of life and livelihood of every countryman. No livelihood crisis can be faced by anyone due to the lockdown, so on the basis of the present circumstances, we have strictly imposed the Corona curfew The decision to implement is expected from all of you. "


अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट बैंक डिटेल्स संशोधन करने/भरने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पीडीएफ के रूप में।

1.प्रेरणा पोर्टल पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में प्रेरणा यूपी डॉट इन (prernaup.in) सर्च करें।

2.प्रेरणा पोर्टल के खुलते ही होम पेज पर बैंक डाटा अपलोड ऑप्शन पर जाकर दिए हुए दो ऑप्शन में पहले ऑप्शन टीचर लॉगइन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें ।जिस पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज प्रदर्शित होगा।

4. इस ओटीपी को वांछित ओटीपी के स्थान पर भरने से आपके विद्यालय का लॉगिन हो जाएगा। फिर इसमें दिए हुए ऑप्शन में अपने जरूरत के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. जिस पर आपके विद्यालय में रजिस्टर्ड छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी।

6. इस सूची में दिए गए छात्रों के विवरण को भलीभांति रजिस्टर से मिलान करके जांच लें त्रुटि होने पर नीचे दिए गए विधि से संशोधन कर सकते हैं।

देखा जा रहा है कुछ लोगों के द्वारा दिए गए बैंक खाते फीड होने के बाद छात्रों की प्रेरणा पोर्टल में लिस्ट पर कुछ के गलत खाता संख्या प्रदर्शित हो रही है। जिसके कारण छात्रों को कन्वर्जन कास्ट का लाभ नहीं मिल पाएगा अथवा गलत खाते में जारी हो जाएगी।

 इससे बचने के लिए परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करके छात्रों के दिए हुए संपूर्ण बैंक विवरण को भलीभांति जांच लेना है। जांचने के उपरांत त्रुटि पाए जाने पर संशोधन ऑप्शन में जाकर उसे संशोधित कर देना है। जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जा सकती है एवं नीचे दिए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर पूरी प्रक्रिया सचित्र समझी जा सकती है।

  1. आपके विद्यालय में रजिस्टर सभी छात्रों की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि कोई संशोधन करना है तो अपडेट बटन पर क्लिक करके जानकारी में संशोधन कर सकते हैं।

2.यदि कोई ऐसा छात्र भी प्रदर्शित होता है जो वर्तमान में विद्यालय में नहीं पड़ता है तो 'मार्क एस ड्रॉपआउट' बटन पर क्लिक करके और कारण भरते हुए उस छात्र को हटाया जा सकता है।

3.किसी भी छात्र को वेरीफाई करने के लिए उसकी संपूर्ण जानकारी देना अनिवार्य है।यदि कोई जानकारी नहीं भरी होगी तो वेरीफाई का बटन छात्र के नाम के आगे नहीं दिखेगा।

नोट - अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

महत्वपूर्ण निर्देश - 
1.किसी भी छात्र को हटाने के उपरांत वह आपको सूची में दोबारा प्रदर्शित नहीं होता है।

2.सभी छात्रों की जानकारी बहुत ध्यान पूर्वक जांच लें, उसके उपरांत ही वेरीफाई करें।वेरीफाई करने के उपरांत छात्र उसके अभिभावक तथा उसके बैंक की जानकारी में कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा।

संपूर्ण विधि के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ में सचित्र प्रदर्शित है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇




Download File  


DBT PROCESS USER MANUAL FOR TEACHERS Online revision and complete process of student parent bank details on Prerna Portal.

The entire process for modification / filling of student bank details on Prerna Portal as a PDF.


1.Search Prernaup.in (prernaup.in) in your browser to go to the Pranna portal.


2. On opening of the Pranna portal, go to the bank data upload option on the home page and click on the first option teacher login in the given two options.


3. After this enter your registered mobile number to log in. On which an OTP message will be displayed on your mobile.


4. By filling this OTP in place of the desired OTP, your school will be logged. Then click on the option of your need in the given option.


5. On which the list of registered students in your school will be displayed.


6. Please check the details of the students given in this list by matching it with the register. You can amend the method given below if an error occurs.


It is seen that after the bank account feeds given by some people, wrong account number of some is being displayed on the list in the students' motivation portal. Due to which students will not be able to get the benefit of conversion cast or will be released in wrong account.


 To avoid this, the Principal / Incharge Teacher of the Council School has to login through their registered mobile number on Prerna Portal and check the entire bank details given by the students. After the error is found after checking, it has to be modified by going to the modification option. For which the following procedure can be adopted and by downloading the PDF file given below, the whole process can be understood as illustrated.


  1. Carefully check the information of all the students registered in your school. If any modification is to be done, you can amend the information by clicking on the update button.


2. If any student who does not currently attend school, then that student can be removed by clicking the 'Mark s dropout' button and filling in the reason.


3. It is mandatory for any student to provide complete information to verify. If no information is filled, then the button of verification will not appear next to the name of the student.


Note - DBT process user manual for teachers, online revision and complete process for student parent bank details on Prerna Portal.


Important Instructions -

1. After deleting any student, he / she does not appear in the list again.


2. Check the information of all the students very carefully, only then verify. After verification, any modification in the information of the student, his guardian and his bank will not be possible.


For the complete method, illustrated in the PDF below is displayed.

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




Download File   



👆👆👆👆👆👆👆👆👆

Download File Click to Download


परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट
कोरोना काल में बेसिक परिषदीय विद्यालय के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही सरकार इनके खान-पान का भी बराबर ध्यान रख रही है ।


 जिले के ऐसे 2.73 लाख बच्चों को सरकार ने कन्वर्जन कास्ट के साथ निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था करते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं।

 बीएसए ने बीईओ के माध्यम से प्राथमिक व जूनियर के लिए आई कास्ट व खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दे दिए हैं।

कन्वर्जन कास्ट का लाभ बच्चों को खाते में भेजा जाना है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के तहत अभी तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बच्चों के खातों में 76 या 49 दिनों का खाद्यान्न वितरण कराते हुए कन्वर्जन कास्ट के खाते में भेजी जा चुकी है।


इसके बाद प्राथमिक में प्रतिदिन के हिसाब से प्रति बच्चा 100 ग्राम खाद्यान्न वह ₹4.97 कन्वर्जन कास्ट के साथ जूनियर में प्रति बच्चा 1.50 ग्राम खाद्यान्न व  7.45 कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी।


 इस तरह प्राथमिक में 138 दिनों के खाद्यान्न में गेहूं 4.600 वह चावल 9.200 किलोग्राम को मिलाकर कुल 13 800 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र शामिल है जबकि प्रति बच्चे की कन्वर्जन कास्ट ₹685 भेजी जाएगी।


 इसके अलावा जूनियर में 124 दिनों के खाद्यान्न वितरण में गेहूं 6.200 चावल 12.400 किलोग्राम को मिलाकर कुल 18.600 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा व प्रति बच्चा खाते में ₹923 कन्वर्जन कॉस्ट भी दी जाएगी।

Students of council schools will get food grains and conversion cast


In the Corona period, with the education of the children of the basic council school online, the government is also taking equal care of their food and drink.



 The government has given instructions to the BSA by arranging for the distribution of free food grains along with conversion cast to 2.73 lakh children of the district.


 The BSA has given instructions to make eye cast and food grains distribution for primary and junior through BEO.


The benefit of conversion cast is to be sent to the account of the children. Under the academic session 2020-21, till now the distribution of food grains of 76 or 49 days has been sent to the account of the conversion cast in the accounts of the children of primary and upper primary.




After this, 100 grams of foodgrains per child per day in primary will be sent to 1.50 grams of food grains per child and ₹ 7.45 conversion casts in juniors with ₹ 4.97 conversion cast.




 In this way, a total of 13 800 kg of food grains per student is added to the primary, including 4.600 hectares of rice, 9.200 kg of wheat in 138 days of food grains, while a conversion cast of ₹ 685 will be sent per child.




 Apart from this, a total of 18.600 kg of food grains will be given in Junior, including wheat, 6.200 rice and 12.400 kg in 124 days of food grains distribution and ₹ 923 conversion cost will also be given per child account.

 

वायरल वीडियो में हालात से मजबूर हैं पर हिम्मत नहीं हारी एक मजबूर डॉक्टर साहिबा की प्रार्थना।

वायरल वीडियो में हालात से मजबूर हैं पर हिम्मत नहीं हारी एक मजबूर डॉक्टर की प्रार्थना देखें वीडियो।


परिस्थिती को समझे और कैसे रखे खुद का ख्याल , अपनों की सुरक्षा कैसे करें। देखे डॉक्टर साहिबा का वायरल वीडियो पर क्लिक करें। 👇👇👇🏼

किसी भी हाल
में घबराना नहीं है ,स्वच्छता का ध्यान रखें,हांथ धोते रहें, मास्क का अनिवार्य एवं सही तरह से प्रयोग करें।
Covid 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करें ।घर में रहे सुरक्षित रहें।


सर्वे भवन्तु सुखिन: 
      सर्वे संतु निरामय:

वीडियो लिंक 2 हेतु क्लिक करें।



19 अप्रैल 2021

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश


कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 15 मई 2021 तक प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित है तथा शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक हो रही है।

जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति के क्रम में अग्रिम आदेश तक बंद किया जाता है तथा सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे तथा सभी अध्यापक/ प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्र/अनुदेशक अपना मोबाइल ऑन रखेंगे।

 इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के बूथ बने हैं एवं जिन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के से संबंधित कार्य चल रहे हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक सक्रिय रहते हुए अपने खंड शिक्षा अधिकारी के संपर्क में रहेंगे तथा किसी भी समय बुलाए जाने पर विद्यालय पर उपस्थित होंगे।

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत किसी भी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद नहीं किया जाएगा तथा ना ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे।

 उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 गाजीपुर।
सूचना पत्र सोशल मीडिया द्वारा

Order of District Basic Education Officer regarding closure of school


Kovid-19 In view of the vigilance and caution in the global epidemic, academic work is suspended in all the council / aided / recognized / schools of the state from class 1 to class 8 till 15 May 2021 and the presence of teachers / non-teaching staff in schools It is taking place from 8:00 am to 2:00 pm.

Keeping in view the public interest, Kovid-19, all the council / aided / accredited schools are closed up to the order of the permission received from the District Magistrate and all the Principal / Principal in-charge, in view of the vigilance and due diligence in the global epidemic. Information will be exchanged online / through WhatsApp and all teachers / principals / assistant teachers / Shiksha Mitras / instructors will keep their mobile on.

 Apart from this, in schools where booths of Panchayat General Election 2021 have been made and in schools where basic facilities related works are going on, then the Principal / In-charge Principal will be in active contact with his Block Education Officer and called at any time. Will be present at the school.

 In view of the three-tier Panchayat General Election 2021, no teacher / non-teaching staff will turn off their mobile phones nor will they leave the headquarters.

 Strict compliance of the said order should be ensured.


 District Basic Education Officer
 Ghazipur
Newsletter by social media