24 अप्रैल 2021

ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।

चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।

देखिए सभी जरूरी सामान जो आपके चुनाव ड्यूटी के सफर में आपकी सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। जैसे मच्छर वाला लोशन या मच्छर अगरबत्ती एक छोटी टॉर्च जैसी साधारण चीजें आपकी बहुत सारी असुविधा को खत्म कर सकते हैं साथ ही फेस शिल्ड फेस मास्क सैनिटाइजर अवश्य रूप से साथ में रखें चुनाव वाले कमरे में अथवा मत दे स्थल में समस्त मतदान अधिकारी के सामने एक रस्सी बांधकर मतदाता से निश्चित दूरी अवश्य बनाए रखें जरूरी सामान की सूची नीचे दी हुई है कृपया इसका अवलोकन करें और सुरक्षित चुनाव करवाकर स्वयं को गौरवान्वित और निरोग रखें।


डायरी बना लो और चेकलिस्ट लिख लो। आसान रहेगा। 
जाते ही क्या काम करने हैं।
1 नंबर पे सुबह निर्वाचन अभिकर्ता/ मतदान अभिकर्ता को फॉर्म देकर उन्हें नियुक्त करना दो फ़ोटो लेकर एक फॉर्म पे दूसरी उनके परिचय पत्र पे और उनके फॉर्म संबंधित लिफाफे के अंदर।
2/- एजेंट के सामने पेपर सील लगाकर पेटी को सील करना। पेटी के अंदर पते कि पर्ची डालना। पेपर सील पे अपनी और एजेंट कि sign। 

^^^^^^^^^^^^^^^^^^
इस प्रकार से पूरा वर्क चार्ट

Before going to post election duty for a lot of work, take all this important stuff, otherwise there will be trouble.

See all the important goods which are very important for your convenience in your journey of election duty. Simple things like mosquito lotion or mosquito incense sticks, a small flashlight can eliminate a lot of your discomfort, as well as keep a face shield face mask sanitizer in the election room or in front of all the polling officers in the polling place. Make sure to keep a certain distance from the voter by tying the rope, the list of essential goods is given below, please review it and keep yourself proud and healthy by conducting safe elections.

18 अप्रैल 2021

पीठासीन द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म भरा हुआ देखें और पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करें।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021||पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र pdf।

पीठासीन द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म भरा हुआ देखें और पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करें।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021||पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र pdf।



इस बार पंचायत चुनाव ड्यूटी में अधिकतर नए अध्यापक अथवा पीठासीन के कार्य से अनुभवहीन व्यक्ति पीठासीन बना दिए गए हैं। जिसके कारण विभिन्न फॉर्मैट्स को भरने समझने में एवं पीठासीन के कार्य में क्या क्या कैसे कब होना है ? कौन से फॉर्मेट भरने हैं? कौन से फार्म कौन सी लिफाफा के अंदर रखने हैं? यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - पीठासीन के कार्य/पीठासीन अधिकारी का दायित्व पीडीएफ में


पीठासीन के द्वारा भरे गए फॉर्म की पीडीएफ फाइल का लिंक बटन नीचे दिया हुआ है इस बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें जिसमें सभी प्रकार के फॉर्म भरे हुए हैं।👇👇👇👇👇👇👇


Download File 


चुनाव में सभी मतदान अधिकारी ध्यान दें जो सामग्री RO को देनी है वो है :-


1-मतपेटी कवर सहित

2-मतपत्र लेखा 2 प्रतियों मे BDC व DDC का अलग अलग

3-पत्र मुद्रा लेखा(PAPER SEAL ACCOUNT)

4-पीठासीन की घोषणा

5-पीठासीन की डायरी जिसमें अंत में ये जरूर लिखा हो की चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।


ये भी पढ़ें -सभी बने हुए लिफाफे चित्र सहित, सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 


 सांवदिक लिफाफे सील जो बंद लिफाफे कहलाते हैं ।


• निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति (P1की)

• मतपत्र के पर्ण भाग(रजिस्टर 17A)

• बचे हुए मतपत्र जो प्रयुक्त नहीं हुए

• प्रयुक्त निविदत मतपत्र और सूची

• रद्द मतपत्र यदि हों तो


छोटे पैकेटों को सील कर एक बड़े लिफाफे में रखना है और फिर बड़े लिफाफे को भी सील करना है।


असंवादिक लिफाफे जिन्हें सील करने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा जो एक लिफाफे में डालकर सुतली से बांधकर देने हैं।


1. निर्वाचक नामावली की अचिन्हित प्रतियाँ

2. Polling Agents का नियुक्ति पत्र

3. Election Duty Certificate (E.D.C.)

4. Challenged Votes की सूची

5. अन्धे-शिथिलांग मतों की सूची

6. आयु संबंधी घोषणा

7. Challenged Votes की प्राप्ति रसीद

8. अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त Paper Seal

9.अन्य सामग्री जो बची हो वो भी इसी में रख देनी है।


महत्वपूर्ण सूचना इसे भी ध्यान रखें :-


1-ब्रास सील और अन्य सील अलग से जेब में निकाल कर रख लें ये अलग से मांगी जाती हैं।इन्हें किसी लिफाफे या थैले में न रखें।

2-सभी जमा की गई सामग्री की रिसीविंग अवश्य प्राप्त करते जाएँ।

3-अंत में पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर मेजिस्ट्रेट से रिलीविंग जरूर प्राप्त कर लें।


ये भी पढ़ें -प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा हेतु महिला/ पुरुष गणना प्रपत्र पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है।


 मैं दिन पूर्व समस्त चुनावी सामग्री प्राप्त करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें :-


1-सामग्री का मिलान परिशिष्ट 4 से कर लें

2-मतपत्र पूरे हों जितने मतदाता हों लिस्ट में उतने ही मतपत्र हों

3-BDC व DDC के मतपत्र अलग अलग गिनें और सभी प्रत्यासियों के चुनाव चिह्न हैं की नहीं इसकी जांच अवश्य कर लें


शाम को बूथ पर जाकर ये कार्य भी निबटा लें जो महत्वपूर्ण हैं :-


1 बूथ का बारीकी से निरीक्षण कर लें हालाँकि ये कार्य आपके पटवारी द्वारा कर लिया गया होगा।

2 मतपत्रों के पीछे सुभिन्नक सील और पीठासीन के sign कर लें।

3 महिला पुरुष के टैग लगा दें।आने जाने के रस्ते के टैग लगा दें।प्रत्याशियों के चिह्न और सूची चिपका दें।

मतदाता सूची यदि संभव हो चिपका दें।

4 मत डालने के लिए आवशयक पहचान दस्तावेज की 17 क्रमांकिय सूची चिपका दें।


ये भी पढ़ें -मतदान अधिकारियों के कार्य, विभिन्न प्रपत्र, सील, बैलट बॉक्स की संपूर्ण जानकारी, सरल भाषा में संपूर्ण विवरण, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें,


मतदान प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक कराना है अतः 6:30 पर ये काम भी निबटा लें:-


1-एजेंट बनाने का कार्य कर लें

2-मतपेटी खोल कर एजेंट को दिखा दें।

3-मतपेटी में अंदर टैग डाल दें जिस पर 

विकासखंड का नाम

मतदान स्थल क्रमांक

ग्राम पंचायत का नाम

मतपेटी क्रमांक जैसे 2 पेटी हैं तो 1/2,2/2 यदि 3 है तो1/3,2/3,3/3 क्रमांक डालें।

4-ये ही टैग मतपेटी सील करते समय सबसे ऊपर भी लगानी है।

5-पेटी को पेपर सील से सील करना है जिस पर पार्टी और एजेंट के sign कराएं।

6-इसी समय स्याही के लिए किसी कटोरी या किसी चौड़े मुह के पात्र में मिटटी डालकर स्याही की शीशी को गाढ़ लें जिससे स्याही छलके नहीं।


7 बजे मतदान शुरू करना है अतः-


1-पीठासीन हर 2 घंटे पर कुल पड़े मत नोट करते जाएँ।डायरी पूरी करते चलें।

2-P1 पर्ची से नाम पुकारे तस्दीक के बाद चिन्हित प्रति में मतदाता के नाम के निचे अंडर लाइन करे और यदि महिला मतदाता हो तो सही का चिह्न भी लाल पेन से लगाये।

3-इसके बाद बांये हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाये।

4-P2 मतदाता के BDC और DDC मतपत्र के प्रतिपर्ण पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाए तथा वोटर क्रमांक भी डाले।

5-P3 यहाँ ध्यान दे की मतपत्र लेकर मतदाता बूथ में जाए और क्रॉस सील लगाकर पेटी में ही डाले।

6-ध्यान दें टेंडर वोट मतपत्र के सबसे अंतिम क्रमांक वाला होगा।

7-समय पूरा होने पर लाइन में लगे अंतिम मतदाता को पर्ची पीठासीन दे दें और घोषणा कर दें।


मतदान के पूर्ण होने पर सभी एजेंट को बुलाकर लेखा दे दें तथा पेटी सील कर थैले में बन्द कर टैग बाँध दें जो आपने प्रातः पेटी में डाली थी।


पीठासीन के द्वारा भरे गए फॉर्म की पीडीएफ फाइल का लिंक बटन नीचे दिया हुआ है इस बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें जिसमें सभी प्रकार के फॉर्म भरे हुए हैं।।👇👇👇👇👇👇👇


Download File 


💐Thanks for visiting 💐

17 अप्रैल 2021

Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।साथ ही uptet edmit card downlod link भी।

Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।साथ ही uptet edmit card downlod link भी।

यूपी टेट की तैयारी करने वाले साथियों के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ में उपरोक्त समस्त विषयों के विभिन्न प्रश्नों को शामिल किया गया है जो पूर्व में आ चुके हैं अथवा आ सकते हैं। इन प्रश्नों की भी तैयारी कर ले आपके रिजल्ट को अच्छा करने में इन प्रश्नों के भी सहायता हो जाएगी।


Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।पीडीएफ डाउनलोड करें।

👇👇


Uptet 2022 edmit card downlod link-

👇👇


Uptet official website link-
👇

करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा यूपी टीईटी की तैयारी का रास्ता हुआ आसान शुरू हुई ऑनलाइन क्लासें।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गरीब व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर निदेशक बेसिक शिक्षा के संरक्षण में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के निर्देशन में निशुल्क यूपीटीईटी ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को इसकी शुरुआत निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने किया


1.टीईटी की तैयारी के लिए प्रतिमाह 6 वीडियो का निर्माण किया जाएगा।

2.25 जुलाई तक कुल 24 वीडियो विषय वार निर्मित किए जाएंगे।

3.डायट की टीम की ओर से एक दर्जन विषय वार मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे साथ ही साथ 10 क्विज भी कराए जाने की योजना बनाई गई है।

 इस अवसर पर डॉ पवन सचान उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक उनकी टीम के द्वारा जनपद लखनऊ एवं अन्य जनपदों के 350 से अधिक अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग एवं रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु रजिस्टर्ड किया जा चुका है।

अभी कई अभ्यर्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया जा रहा है इस हेतु उन्हें डाइट लखनऊ के यूट्यूब चैनल "डायट लखनऊ" के माध्यम से एवं वेबसाइट" डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट लखनऊ डॉट ओआरजी" के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना सोशल मीडिया से,

उपरोक्त वेबसाइट और YouTube channel के लिए पोस्ट के नीचे दिए कमेंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें और लिंक पाएं ,करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा।



12 अप्रैल 2021

मतदान अधिकारियों के कार्य, विभिन्न प्रपत्र, सील, बैलट बॉक्स की संपूर्ण जानकारी, सरल भाषा में संपूर्ण विवरण, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

मतदान अधिकारियों के कार्य, विभिन्न प्रपत्र, सील, बैलट बॉक्स की संपूर्ण जानकारी, सरल भाषा में संपूर्ण विवरण, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें, 

किसी से नहीं पूछेंगे अगर इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लिया तो मतदान कर्मीको के सभी कार्य

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 में अधिकतर पीठासीन अधिकारी नवनियुक्त है। वही प्रथम मतदान अधिकारी और द्वितीय मतदान अधिकारी भी अधिकतर नए लोग ही हैं। जिसके कारण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में उन्हें अपने कार्य और दायित्व के लिए जानकारियां इकट्ठी करनी पड़ रही हैं। 

ये भी पढ़ें- सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 

इन सब के दृष्टिगत मैंने यह एक पीडीएफ खोजा है। इस फाइल में सभी मतदान कर्मियों के समस्त कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया गया है। बहुत कम पन्नों में संपूर्ण कार्य स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है।

ये भी पढ़ें - प्रथम मतदान अधिकारी हेतु महिला पुरुष गणना प्रपत्र

 विभिन्न फार्म फॉर्मेट लिफाफा सील और बैलट बॉक्स आदि के विषय में भी बहुत सटीक तरीके से समझाया गया है। इस पीडीएफ को डाउनलोड कर ले। ध्यान से अध्ययन कर ले आपको किसी से कुछ पूछने की जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें - मतदान अधिकारियों के कार्य

 नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर ले। लिंक के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें, सुरक्षा की दृष्टि से 10 सेकेंड रुकें टाइमर के 0 होते ही लिंक बटन आ जाएगा🙏🙏-👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼✔️✔️


Download File
Download File

11 अप्रैल 2021

संविधिक असंविधिक लिफाफे सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

संविधिक असंविधिक लिफाफे,सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -


संविधिक असंविधिक लिफाफे नमूना-

1.संविधिक लिफाफे -

इस लिफाफे में -

एक बड़ा लिफाफा जिसमें निम्न मिखित लिफाफे होंगे -

नमूना 1.


1. चिन्हित प्रति निर्वाचक नामावली


2. प्रयुक्त मतपत्रों के प्रति पर्ण के साथ निविदत्त मतपत्रों के प्रति पर्ण


3. प्रतिपर्ण सहित ऐसे मत पत्र जो हस्ताक्षरित हो किंतु प्रयुक्त ना किए गए हो


4. निविदत्त सहित अन्य मतपत्र जो प्रयुक्त ना किए गए हो


5. निविदत्त मतपत्र एवं निविदत्त मतों की सूची


6. मतदान प्रक्रिया के अतिक्रमण के कारण रद्द किए गए मतपत्र


7. अन्य रद्द किए गए मतपत्र


8.अप्रयुक्त मतपत्रों को रखने हेतु लिफाफा


नमूना 2.


2.असंविधिक लिफाफे -


इस लिफाफे में -

एक बड़ा लिफाफा जिसमें निम्न मिखित लिफाफे होंगे -

नमूना 1.



1. निर्वाचक नामावली चिन्हित प्रतियां


2. मतदान अभिकर्ता ओके नियुक्ति पत्र का प्रारूप 18 का लिफाफा


3. आपत्तीकृत मतों की सूची प्रारूप 24 का लिफाफा


4.दृष्टिहीन और अशक्त मतदाताओं की सूची प्रारूप 27 


5. उनके साथियों की प्रारूप 26 का लिफाफा


6.निर्वाचक ओ की आयु के संबंध में प्राप्त की गई घोषणाएं प्रारूप 21 वैसे निर्वाचकओं की सूची


7. आपत्ती किए गए मतों के संबंध में रसीद बही और नगदी यदि कोई हो का लिफाफा


8. प्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त पत्र मुद्राओं का लिफाफा


9. अवशेष पत्र मुद्रा पेपर सील का लिफाफा


10. अन्य घोषणाओं संबंधी लिफाफा



नमूना 2.




3.सामान्य लिफाफे -


इस लिफाफे में -

एक बड़ा लिफाफा जिसमें निम्न मिखित लिफाफे होंगे -



1. पीठासीन अधिकारी के लिए निर्देश पुस्तिका

2. पुसर व मतपत्रों को प्रतिप्रणों से अलग करने वाली पट्टी

3. अमिट स्याही 

4.स्टाम्प पैड

5. सुभेदक चिन्ह वाली मोहर

6. Aero cross seal

7. अमिट स्याही का कप

4.एवं अन्य लिफाफे

अन्य अवशेष बच्ची सामग्री इस लिफाफे में रहेगी।

संविधिक असंविधिक लिफाफे,सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव


बाकी सूचनाओं जानकारियों के लिए अपडेट रहने के लिए jivi news unnao को गूगल पर सर्च करते रहें और रोज नई सूचना उसे अपडेट होटल है



10 अप्रैल 2021

मतदान केंद्रों पर भोजन व्यवस्था हेतु 3-3 रसोइयों को नामित करने हेतु आदेश प्रारूप

मतदान केंद्रों पर भोजन व्यवस्था हेतु 3-3 रसोइयों को नामित करने हेतु आदेश प्रारूप

श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने त्रिस्तरीय चुनाव 2021 के अंतर्गत समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टी के भोजन व्यवस्था के संदर्भ में उपरोक्त पत्र जारी किया है इस पत्र के अनुसार -

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चुनाव को संपन्न कराए जाने हेतु पोलिंग पार्टी/ मतदान कर्मी हेतु मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर मतदान दिवस को भोजन की व्यवस्था रसोइयों द्वारा की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों से इतर मतदान केंद्रों हेतु निकटतम विद्यालय से रसोइयों को नामित किया जाए। इस हेतु मतदान केंद्र वार 3-3 रसोइयों को नामित कर रसोइयों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची तीन प्रतियों में 3 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 प्रारूप उपरोक्त आदेश में संलग्न है।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश का अवलोकन करें।


Order format for nominating 3-3 cooks for arrangement of food at polling stations


According to this letter, Mr. District Basic Education Officer has issued the above letter to all Block Education Officers under the three-tier election 2021 regarding the provision of food for the polling party in the panchayat elections.


In view of the panchayat elections, for the polling party / polling personnel, the food will be arranged by the cooks on the polling day on the eve of the polling day. For polling stations other than council schools, cooks from the nearest school should be nominated. For this, by nominating 3-3 cooks at the polling station, make sure to provide a list of the names and mobile numbers of the cooks in triplicate in 3 days.


 The format is attached in the above order.

8 अप्रैल 2021

निम्न कारणों के अतिरिक्त कोई अन्य कारण से चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने का प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं होगा।

निम्न कारणों के अतिरिक्त कोई अन्य कारण से चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने का प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं होगा।



मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपरोक्त सूची चस्पा कराई गई जिसमें आवश्यक सूचना के अंतर्गत निम्नलिखित कथन लिखा है।

निम्न कारणों के अतिरिक्त कोई अन्य कारण से चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने का प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं होगा।

समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 26 अप्रैल 2021 को मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु जिन कार्मिकों की ड्यूटी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के पद पर लगी है,

1. सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिक।
2. अन्य जनपद स्थानांतरित हो चुके कार्मिक।
3.ऐसे कार्मिक जिनकी मतदान में ड्यूटी डबल लग गई है।
4. मातृत्व अवकाश पर चल रही महिला कार्मिक।
5. गर्भवती महिला कार्मिक।
6. पूर्व से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे कार्मिक।

 निम्न कारणों के अतिरिक्त अन्य कोई मतदान ड्यूटी से मुक्त किए जाने हेतु अनावश्यक रूप से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं करें तथा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


7 अप्रैल 2021

प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा हेतु महिला पुरुष गणना प्रपत्र पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है।

प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा हेतु महिला पुरुष गणना प्रपत्र पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है।

मतदान वालेे दिन प्रथम मतदान अधिकारी को वोटर लिस्ट में
मतदान करने वाले महिला और पुरुषों को अलग-अलग चिन्हित करना और बार बार आवश्यकता पड़ने पर गिनना होता है। और हर घंटे 2 घंटे में कितना मतदान हुआ ? इसकी जानकारी भी देनी पड़ती है एवं अंत में पूर्ण हुए मतदान में कुल पुरुष कुल महिलाओं की संख्या और कितना प्रतिशत वोट हुआ यह सब जानकारी देनी पड़ती है। इन सब के बीच की परेशानियों से बचने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ फाइल में साफ सुथरा महिला पुरुष गणना प्रपत्र दिया हुआ है।

प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा हेतु महिला पुरुष गणना प्रपत्र पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है।

 जिसमें आप मतदान करते जा रहे हैं महिला एवं पुरुषों के सामने टिक लगाकर, तुरंत सूचना दे सकते हैं कि कितना मतदान हो चुका है कितने महिला कितने पुरुष ने वोटिंग की है।

 अतः प्रथम मतदान अधिकारी की सुविधा के लिए उपरोक्त फाइल का फॉर्म, पीडीएफ फाइल नीचे प्रस्तुत है क्लिक करके प्राप्त करें।

नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर ले
Download File




प्रार्थना पत्र पति पत्नी में से किसी एक की पंचायत चुनाव ड्यूटी काटने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्रारूप

प्रार्थना पत्र पति पत्नी में से किसी एक की पंचायत चुनाव ड्यूटी काटने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्रारूप ।

चुनाव ड्यूटिया वितरित की जा चुकी है। और जल्द ही प्रशिक्षण चालू होने वाले है। इस बीच बहुत से ऐसे मतदाता कार्मिक हैं जिनमें पति और पत्नी दोनों की ड्यूटी लगा दी गई। जिसके कारण उनके बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके दृष्टिगत कुछ समय पहले एक आदेश जारी हुआ था। जिसके अंतर्गत पति पत्नी में से किसी एक की ड्यूटी कटवाई जा सकती है। अतः ड्यूटी कटवाए जाने हेतु नीचे दिए हुए प्रारूप पर प्रार्थना पत्र तैयार कर पति पत्नी दोनों का ड्यूटी पत्र दोनों के बीoईo ओo के द्वारा अग्रसारित करवाएं ताकि किसी एक की ड्यूटी काटी जा सके। प्रारूप नीचे दिया हुआ है।


प्रार्थना पत्र प्रारूप


सेवा में

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी जनपद - 

        द्वारा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 

जनपद -

विषय-निर्वाचन ड्यूटी काटने के सम्बंध में

महोदय

निवेदन है कि प्राथिनी -------सहायक /प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक /पूर्व माध्यमिक विद्यालय-- -विकास क्षेत्र-- में कार्यरत है।जिस  की ड्यूटी  पंचायत चुनाव में  पार्टी कोड संख्या ---कार्मिक कोड संख्या---पर लगी है।तथा प्रार्थिनी के पति -- ----  सहायक/ प्रधानअध्यापक के पद पर प्राथमिक------  में कार्यरत है उनकी भी पंचायत चुनाव में  ड्यूटी लगी है ,जिसका  ड्यूटी पार्टी कोड,,,, एवं कार्मिक कोड,,,, है।दोनों लोगो की डयूटी लग जाने से चुनाव ड्यूटी में आने जाने व बच्चों की देखभाल में अधिक असुविधा होगी।


अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थिनी को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की कृपा करें।

महती कृपा होगी।

                               प्राथिनी

                            हस्ताक्षर

                   नाम

                   पद

                   विद्यालय का नाम

                   कार्मिक कोड

                    पार्टी कोड

                    दिनांक

                      मोबाइल नम्बर  

संलग्न-- 1- प्रार्थिनी की चुनाव ड्यूटी की प्रति

  2- पति के चुनाव ड्यूटी की प्रति






Beo  महोदय से अग्रसारित करवा कर bsa कार्यालय  पर  जमा करवा दें।



Application format in reference to the cutting of Panchayat election duty of one of the husband and wife.


The election duty has been distributed. And training is going to start soon. Meanwhile, there are many such voter personnel in which the duty of both husband and wife was imposed. Due to which their children may have to face trouble. In view of this, an order was issued some time ago. Under which the duty of one of the husband and wife can be deducted. Therefore, for the duty to be deducted, prepare the application on the following format and forward the letter of duty of both the husband and wife by the B.E.O. so that the duty of one can be deducted. The format is given below.

Application format



To

District Election Officer / District Officer District -

        by

District Basic Education Officer,

district -

Regarding cutting of election duty

Sir

It is requested that the Primary ------- is working in the post of Assistant / Principal in Primary / Pre-Secondary School - Development Zone. The party code number for the duty of Panchayat Election - Personnel Code Number - - and is engaged in the primary ------ on the post of assistant / head teacher ---- and the husband of the applicant, also has a duty in the panchayat elections, whose duty is party code,,,, and personnel. The code,,,. Due to the duty of both people, there will be more inconvenience in going to election duty and taking care of the children.



Therefore, Sir is requested to please free the applicant from the election work.

It would be great grace.

                               First

                            signature

                   Name

                   Post

                   name of school

                   Personnel code

                    Party code

                    date

                      Mobile number

Enclosed 1- Copy of election duty of the applicant

  2- Copy of election duty of husband










Forward it to Beo sir and get it deposited at the BSA office.


1 अप्रैल 2021

कंपोजिट विद्यालय अथवा एक ही परिसर में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक संबंधित निर्देश

कंपोजिट विद्यालय अथवा एक ही परिसर में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक संबंधित निर्देश

कंपोजिट विद्यालय अथवा एक ही परिसर में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक संबंधित निर्देश

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, श्रीमान प्रदीप कुमार पांडे जी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त ब्लॉक जिला उन्नाव को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र जारी किया है इस पत्र के अनुसार संविलियन के पश्चात कक्षा 1 से 8 तक संचालित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों/ प्रधान अध्यापकों में से वरिष्ठतम प्रधान अध्यापकों के दायित्व के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के क्रम में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं।

अतः उक्त के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, महोदय द्वारा दिनांक 22 मार्च 2021 में दिए गए निर्देश के क्रम में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविलियन के पश्चात वरिष्ठतम  अध्यापक/ प्रधानाध्यापक द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन कराना सुनिश्चित करें।

द्वारा

प्रदीप कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव


समस्त सूचना को समझने के लिए उपरोक्त जारी पत्रिका अवलोकन करें।


आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025