27 जून 2021

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की PDF | 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की[ PDF ]| 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।



परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन करते हुए एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से उत्तीर्ण अवशेष अभ्यर्थियों में से अनंतिम चयन/ जनपद आवंटन सूची प्राप्त कराई गई है।


 सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को जनपद स्तर पर दिनांक 28.06.2021 एवं 29.06.2021 को आवंटित जनपद में अभिलेखों के परीक्षण हेतु काउंसलिंग के लिए जनपदीय चयन समिति के समक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


 समस्त प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगी।


अभ्यर्थियों की लिस्ट| लिस्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
















यह भी पढ़ें - शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र, समाचार/सूचना के लिए गूगल सर्च पर डालें jivi news unnao सर्च बटन पर क्लिक करें आपकी जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट खुल जाएगी।




💐💐💐💐💐💐

 जिन साथियों तक jivi news unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे,

उनको मेरे इस फेसबुकटेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।


अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।


अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।



आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙏



https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl.



☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Telegram group for basic teachers


https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/


Facebook page☝️☝️☝️☝️

  





21 जून 2021

सेवाकाल में मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन विकल्प को चयन करने पर बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सेवाकाल में मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन विकल्प को चयन करने पर बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।




निदेशक द्वारा

 समस्त संयुक्त निदेशक पेंशन 

उत्तर प्रदेश को आदेश।


राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत सेवाकाल में मृत्यु प्रकरणों में पारिवारिक पेंशन के विकल्प का चयन करने पर PRAN में संचित संपूर्ण धन राजकोष में जमा कराने हेतु संबंधित विभाग के आहरण वितरण अधिकारी डीडीओ द्वारा मृत कार्मिक के आश्रित से शासनादेश के अनुसार पूर्ण करा कर संबंधित जनपद कोषागार डीटीओ को विकल्प पत्र एवं अनुलग्नक 10 प्रस्तुत किया जाता है।




यह भी पढ़ें - ऐसा क्या डाल दिया सोशल मीडिया पर, विचित्र पोस्ट करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण, आप भी सोच में पड़ जाएंगे?



 जनपद कोषागार डीटीओ द्वारा सी आर ए सिस्टम पर FPWR की करवाई पूर्ण कर जनरेट एक्नॉलेजमेंट की प्रति के साथ विकल्प पत्र एवं अनुलग्नक 10 पेंशन निदेशालय को प्रेषित किया जाता है। जनपद कोषागार डीटीओ द्वारा सीआरए सिस्टम पर ए पी डब्ल्यू आर की कार्रवाई एक्नॉलेजमेंट जनरेट करने से प्राण की धनराशि अंतरण की कार्रवाई प्रारंभ हो जाती है।



यह भी पढ़ें - ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी। jivi news unnao.



उक्त के क्रम में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आप से अपेक्षित है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत समूह ख, ग एवं घ श्रेणी के कर्मचारियों के सेवाकाल में मृत्यु के पेंशन प्रकरणों में बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।




यही स्पष्ट रूप से निर्देशित करना है कि किसी भी प्रकरण में निदेशालय से प्राण की धनराशि राजकोष में जमा विषयक आदेश की प्रतीक्षा ना की जाए।




यह भी पढ़ें - ईपाठशाला 4.0 के सभी कक्षाओं के अभी तक प्रसारित सभी विषयों के वीडियो।  jivi news unnao.



शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र

💐💐💐💐💐💐

 जिन साथियों तक jivi news unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे उनको इस फेसबुक/ टेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।


अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।


अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।



आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙏

एडमिन 

जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

सo अo

मियांगंज उन्नाव।


https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl


☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Telegram group for basic teachers


https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/


Facebook page☝️☝️☝️☝️

14 जून 2021

बीएड ब्रिज कोर्स राजपत्र की जानकारी

 बीएड ब्रिज कोर्स राजपत्र की जानकारी


  बीएड डिग्रीधारकों को बेसिक में शामिल करने के साथ ही NCTE ने दो वर्षो के भीतर प्राथमिक शिक्षा में 6 माह का ब्रिज कोर्स पूर्ण करने की अनिवार्यता तय कर दी थी।





       69k शिक्षक भर्ती में नव चयनित बी एड डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स शीघ्र करवाने हेतु बीएड_लीगल_टीम द्वारा पूर्व में ज्ञापन साथ ही रिमाइंडर भी शासन को सौंपा जा चुका है।



 ब्रिज कोर्स को लेकर जरूरी दिशानिर्देश शासन स्तर से ही जारी होने है,  Covid - 19 महामारी के प्रकोप के चलते सत्र आगे भी बढ़ाया जा सकता। (संभावना)



          उपरोक्त के संदर्भ में अन्य सार्थक प्रयास भी किए जाएंगे तब तक धैर्य के साथ कर्तव्य पालन करते रहें।

द्वारा - सोशल मीडिया


ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित बीएड अभ्यर्थियों के लिए विशेष



आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025