30 जून 2021

मानव संपदा पोर्टल अपडेट हुआ|EHRMS UPDATES.| पुराने भी देखें [01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।

मानव संपदा पोर्टल अपडेट हुआ|EHRMS UPDATES.| पुराने भी देखें [01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।


मानव संम्पदा हेतु महत्वपूर्ण सूचना,कृपया सभी EMIS/DCMIS/Computer Operator ध्यान दें:-


1. मानव सम्पदा पोर्टल पर ई- करेक्शन यूजर जनपद/ब्लाक स्तर से हटा लिया गया है अब जनपद/ब्लाक लेवल से सर्विस बुक वेरीफिकेश के उपरांत करेक्शन नहीं किया जा सकेगा। 


2. कमर्चारी की आईडी से डॉक्यूमेंट अपलोड की सुविधा हटा दी गई है अब डॉक्यूमेंट अपलोड केवल बीआरसी के डाटा एंट्री यूजर से ही सम्भव होगी।


3. आफिस एडमिन यूजर पर जनरल ऑप्शन में view employee document लिंक के माध्यम से कर्मचारी/डाटा एंट्री यूजर द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट को देखा जा सकता है एवं डाउनलोड किया जा सकता है।


4. अवकाश मॉड्यूल में एक परिवर्तन किया गया है अवकाश का दिन आरम्भ हो जाने पर कर्मचारी स्वयं अवकाश को निरस्त नहीं कर सकेगा ।


अपडेट हुआ मानव संपदा पोर्टल|[01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।


मानव संपदा पोर्टल के नए नियमों के सापेक्ष सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी के नियम कड़े कर दिए गए यदि किसी शिक्षक को छुट्टी मंजूर करने के लिए फोन किया गया या उन्हें कोई कागज देने के लिए बुलाया जाएगा तो संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विलिजेंस जांच करवाई जाएगी। यदि अवकाश मंजूर करने की निर्धारित समय सीमा से अतिरिक्त एक भी दिन की देरी होगी तो यह माना जाएगा कि जिला या ब्लॉक स्तर से शिक्षकों का शोषण हो रहा है।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अनुसार-


सोमवार को सभी बीएसए को निर्देश भेज दिए गए हैं कि शिक्षकों का अवकाश 2 सितम्बर 2019 को जारी शासनादेश में निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्वीकृत किया जाए।उन्होंने कहा है कि हर अवकाश मंजूर करने की समय सारणी तय है। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है।01.07.2021 से शिक्षकों के अवकाश नामंजूर करने के लिए कारण भी स्पष्ट करना होगा। अवकाश नामंजूर करने के लिए उसके कारण को बताना होगा। अवकाश के आवेदन को अकारण लंबित रखने या नामंजूर करने की स्थिति में भी ऐसे बीएसए/बीईओ के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। क्योंकि शिक्षकों से अवकाश संबंधी इस प्रक्रिया का फीडबैक आईवीआरएस के माध्यम से लिया जा रहा है इसलिए बी एस ए/ बी ई ओ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।


अनाधिकृत रूप से  अनुपस्थित शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई -


एक जुलाई से प्रेरणा इंस्पेक्शन माड्यूल व मानव संपदा लीव रिपोर्ट को लिंक करके देखा जाएगा कि कौन कौन से शिक्षक बिना अवकाश लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों व BEO के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


जिला या ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में शिक्षकों का जमावड़ा नहीं करने के निर्देश भी हैं।


अब एरियर भी होगा ऑनलाइन -

मानव संपदा पोर्टल पर एरियर के लिए विभाग मॉडल विकसित कर चुका है। जल्दी से लाइव किया जाएगा और ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा जून का वेतन भी  ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित होगा।

 ऑनलाइन माध्यम से वेतन हस्तांतरण ना होने की स्थिति में BEO एवं AO  खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी प्रक्रिया से किसी भी तरह का विचलन होने पर  संबंधित पटल सहायक के खिलाफ वीलीजेंस जांच होगी।


द्वारा - सोशल मीडिया


Updated Manav Sampada Portal|[01.07.2021] Teachers' leave rules tightened. Negligence will be done against the concerned.


Relative to the new rules of Manav Sampada Portal, the rules of leave of teachers of government primary schools were tightened, if a teacher was called to grant leave, it would be called to give them any paper, then the Block Education Officer of the concerned block. Lily Gems investigation will be done against, if there is a delay of even one day beyond the stipulated time limit for granting leave, then it will be considered that teachers are being exploited from district or block level.

According to the Director General of School Education-


On Monday, instructions have been sent to all the BSAs that teachers' leave should be sanctioned as per the time table prescribed in the mandate issued on September 2, 2019. He has said that the time table for sanctioning every leave is fixed. For this the Manav Sampada portal has been updated. The reason for refusing leave of teachers from July 1 will also have to be clarified. Aakash has to give his reason for rejecting it. In the event of Akash's application being kept pending or rejected without any reason, penal action will be taken against the BSA/BEO as well. Because the feedback of this process related to leave from teachers is being taken through IVRS, therefore BSA / BEO have been instructed to be alert.


Action will also be taken against teachers who are absent unauthorizedly


From July 1, it will be seen by linking the Prerna Inspection Module and Manav Sampada Leave Report that which educations are absent without leave without taking any leave, the teachers who are absent at the time of inspection, that too, penal action will be taken against the egos of the district or block level. There are also instructions not to gather teachers in the offices.


Now arrears will also be online -

The department has developed a model for arrears on Manav Sampada Portal. Will be made live soon and will be disposed of through online mode. Apart from this, if the salary of June is also the sarpanch then it will be transferred through online medium. In case of non-transfer of salary through online mode, penal action will be taken against the BOA, if there is any deviation from the process, V Legends will be investigated against the concerned panel assistant.

29 जून 2021

[30-06-2021]|मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0 पर आज | दूरदर्शन एवम YouTube द्वारा प्रसारित कक्षावार कार्यक्रमों की रूपरेखा ,

[30-06-2021]|मिशन प्रेरणा की ई

पाठशाला 4.0 पर आज | दूरदर्शन एवम YouTube द्वारा प्रसारित कक्षावार कार्यक्रमों की रूपरेखा ,






आज की कहानी  और गतिविधि सहित




एपिसोड 25,


https://youtu.be/mgT3XyKRiYs.




एपिसोड 24,


https://youtu.be/vIiTIpeZkME.



एपिसोड 23,


https://youtu.be/d-SefM1dYiM.








Class  01   English    General  Conversation,


https://youtu.be/np5RXQm79f0.



Class 02    English     Days Of The Week,


https://youtu.be/Om6DZhp-HBc.



कक्षा  03     हिंदी      सबसे पहले,


https://youtu.be/xmNiSB8y_cc.



कहानी और गतिविधि (1-3),




सत्यम जरा संभाल के,


https://youtu.be/g-ZpBK6DMKo.




चूड़ियों का मोर,


https://youtu.be/njMSCIDGglM.




हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ अच्छी आदतें,


https://youtu.be/owXDQjITN04.




Class 04    English  Drawing Competition,


https://youtu.be/jgGX5c2ZsLc.




कक्षा 05 गणित गुणा  भाग,


https://youtu.be/q25O9_K-Xgo.




कहानी और गतिविधि (4-5),



अनोखा घोसला.


https://youtu.be/abRvBioslJQ




बदल कर देखो,


https://youtu.be/kDLAygUBUQQ.




कक्षा  06      इतिहास     पुष्यभूति वंश  भाग 1,


https://youtu.be/uZAUqprhvc0.




कक्षा 07    भूगोल     पृथ्वी की  आंतरिक सरंचना  भाग 1,


https://youtu.be/8sUmzDJNCVw.




कक्षा 08 हिंदी एक स्त्री का पत्र,


https://youtu.be/FtDLa1eVF9o.



MDM डेटा, प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 05-07-2021-BSA | इस जिले में संघ ने अन्य मांगों का दिया ज्ञापन बीएसए ने दिया आश्वाशन।

MDM डेटा, प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि  05-07-2021-BSA | इस जिले में संघ ने अन्य मांगों का दिया ज्ञापन बीएसए ने दिया आश्वाशन।





आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का का एक प्रतिनिधि मंडल जनपदीय अध्यक्ष के नेतृत्व में  बी0एस0ए0 व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) बस्ती से मिला और उन्हें शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से  संबंधित मांग पत्र सौंपा।


  ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि-


1. जनपद में कई शिक्षक नेटवर्क/डेटा की अनुपलब्धताअथवा अन्य कारणों से 49 दिनों का MDM डेटा प्रेरणा पोर्टल पर नहीं फीड/अपलोड नही कर पाए है, इसलिए इस कारण किसी भी शिक्षक का वेतन बाधित न किया जाय।


यह भी पढ़ें- [30.06.2021] अंतिम तिथि दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) पूर्ण करने हेतु। दीक्षा एसएलडीपी कोर्स (अनुदेशात्मक नेतृत्व) कोर्स लिंक पोस्ट में दी गई है।⬇️


2. संगठन के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए बी0एस0ए0 महोदय उक्त कारण से माह जून में किसी भी शिक्षक का वेतन न बाधित करने व इस हेतु डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि  05-07-2021 कर दिया।


3.विभिन्न विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन स बमरसेबल पंप विद्यालयों के इंडिया मारका हैंड पंप में इंस्टॉल करने के संदर्भ में bsa ने कहा कि जिन भी विद्यालय में इसमे कोई त्रुटि है तो वह इसकी सूचना निश्चित प्रारूप पर प्रेषित करें इसका निराकरण कराया जाएगा क्योंकि बिना विभाग के सत्यापन के निविदाकर्ता द्वारा इसका पूर्ण भुगतान नही किया जाएगा।


4. पेंशन पत्रावलियों के संदर्भ में bsa महोदय ने बताया कि कार्यालय से समस्त प्राप्त पेंशन पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए इसे ए0डी0 पेंशन को प्रेषित कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें -अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों कि सूची|तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपडेट कराए ।Download| [PDF] list incomplete |U dice.


5.वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन देते समय मांग की गई कि 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त एवं कोरोना से मृत शिक्षकों का जीपीएफ व अन्य बकाया/अवशेष शीघ्र भुगतान किया जाए।


6. वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में बकाया बिलों को तुरंत निस्तारित किया जाए। इसपर लेखाधिकारी महोदय ने कहा कि वेतन भुगतान के बाद सभी बकाया बिलों का भुगतान किया जाएगा।





7. मांग की गई कि शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह कि 1 तारीख को भुगतान करने का आदेश जारी करें।


8. 69000 भर्ती के शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।


9. कोरोना से मृत शिक्षकों कर्मचारियों को स्वीकृत अनुकंपा राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।


10. सामूहिक बीमा की कटौती बंद करने, शिक्षकों का बकाया चयन  वेतनमान वाह एनपीएस की कटौती की धनराशि का विभागीय नियमों के अंतर्गत पासबुक बनाकर सभी शिक्षकों को वितरित किया जाए।



  शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व  जनपदीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया।


द्वारा सोशल मीडिया।


यह भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर |शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु |राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ने सौंपा ज्ञापन देखेें बिंदु।



Last date for uploading MDM data on Prerna Portal 05-07-2021-BSA | In this district, the union gave a memorandum of other demands, BSA gave assurance.











Today, a delegation of Uttar Pradesh Primary Teachers Association under the leadership of District President met BSA and Finance and Accounts Officer (Basic) Basti and handed over a demand letter related to various problems of teachers.




  The memorandum mainly demanded that-




1. Many teachers in the district have not been able to feed/upload 49 days MDM data on Prerna portal due to non-availability of network/data or other reasons, so due to this, salary of any teacher should not be interrupted.




2. Accepting this request of the organization, Sir BSA, due to the above reason, in the month of June, the last date for not interrupting the salary of any teacher and uploading the data for this is 05-07-2021.




3. With reference to the installation of poor quality submersible pumps in India Marka hand pumps of schools in various schools, the bsa said that if there is any error in the schools, then they should send the information on the prescribed format, it will be resolved because without the department Full payment will not be made by the tenderer on verification of




4. Regarding the pension files, bsa said that after disposing of all the pension files received from the office, it has been sent to AD Pension.




5. While giving a memorandum to the Finance and Accounts Officer, it was demanded that the GPF and other arrears/remains of the teachers who retired on 31 March 2021 and died from Corona should be paid soon.




6. The outstanding bills in the Finance and Accounts Officer's office should be cleared immediately. On this, the Accounts Officer said that after payment of salary, all outstanding bills will be paid.










7. Demanded that an order should be issued to pay the salary of teachers on the 1st of every month.




8. The salary related problems of 69000 recruitment teachers should be resolved promptly.




9. Approved compassionate amount and other facilities should be provided to the teachers employees who died from Corona.




10. To stop the deduction of group insurance, the amount of deduction of teachers' outstanding selection pay scale and NPS should be distributed to all the teachers by making a passbook under departmental rules.






  The teachers union was represented by the district president.


आज अंतिम दिन जनपद उन्नाव में कार्यरत वे शिक्षक जिनका एकाउंट एसबीआई बैंक में है,का|सैलरी एकाउंटमें परिवर्तन कराने वाला गूगल फॉर्म।

आज अंतिम दिन जनपद उन्नाव में कार्यरत वे शिक्षक जिनका एकाउंट एसबीआई [SBI] बैंक में है,का|सैलरी एकाउंटमें परिवर्तन कराने वाला गूगल फॉर्म,




अत्यंत हर्ष के साथ अवगत कराना है कि जिन शिक्षक साथियों ने अपने बचत खाते को वेतन भुगतान खाते में परिवर्तित कराने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद उन्नाव द्वारा निर्मित गूगल फार्म पर आवेदन किया था। उन सभी के खातों का अंतरण वेतन भुगतान खाते के रूप में हो गया है। 

कृपया उसे चेक कर ले और यदि कोई रह गया हो तो पुनः गूगल फॉर्म आज तक अवश्य भर दें। 


 यदि आप वेतनभोगी हैं तो आपको सैलरी अकाउंट पर तमाम सुविधाएँ प्राप्त होती हैं। जिसमें आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आपके परिजनों को 20 लाख रुपये तक का दुर्घटना राहत बीमा एकदम निःशुल्क रहता है।






अर्थात बिना एक भी पैसा प्रीमियम दिए आपको 20 लाख रुपये तक का बीमा कवर खुद-ब-खुद मिल जाता है,,,ईश्वर करे हमारे सभी साथी स्वस्थ और सुरक्षित रहें लेकिन आकस्मिक स्थिति हेतु अपने परिवार के लिए अपना कर्तव्य अवश्य सुनिश्चित कीजिये।


https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe4C4V464_YmF2seaeNuIxrSMcr_B7cAq2puIgSVljarEWiaA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0&usp=mail_form_link.


जो लोग अभी तक  स्टेट बैंक में सैलरी एकाउंट  परिवर्तन कराने वाला गूगल फार्म नहीं भर पाये है आप 30 जून तक इस फार्म को भर सकते हैं।


अगर आप इस फॉर्म का प्रयोग नहीं करना चाह रहे,तो आप अपनी बैंक शाखा के मैनेजर से बात कर सकते है ।


Disclaimar- यह सूचना राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उन्नाव के व्हाट्स एप्प ग्रुप से प्रेरित है।एवम गूगल फॉर्म कॉपी/पेस्ट है।

30.06.2021] अंतिम तिथि दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) पूर्ण करने हेतु। दीक्षा एसएलडीपी कोर्स (अनुदेशात्मक नेतृत्व) कोर्स लिंक नीचे दी गई है।

[30.06.2021] अंतिम तिथि दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) पूर्ण करने हेतु। दीक्षा एसएलडीपी कोर्स (अनुदेशात्मक नेतृत्व) कोर्स लिंक नीचे दी गई है।⬇️






1. कोर्स का नाम -अनुदेशात्मक/ निर्देशात्मक नेतृत्व।



2. मॉड्यूल -यह कोर्स पांच भागों में बांटा गया है।

 जिसके अंतर्गत-

A1. अनुदेशात्मक नेतृत्व का परिचय।

A2. अनुदेशात्मक नेतृत्व मूल्यांकन।


A3.अनुदेशात्मक नेतृत्व के हेतु कुछ तरीकों को भी सम्मिलित किया गया है।


3. टाइमिंग - कोर्स की कुल टाइमिंग 30 मिनट है। कोर्स के बाद दिए गए आखिर में मूल्यांकन प्रश्नों के उत्तर देने के बाद ही कोर्स पूर्व माना जाएगा।


4. दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स को पूर्ण करने हेतु लिंक नीचे दिया हुआ है।


दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स का लिंक, इस पर क्लिक करके कोर्स पूर्ण करें।




 DIKSHA पर निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) ,




ऐसी रोचक सामग्री के लिए, DIKSHA मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।


मुझे DIKSHA पर निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) वास्तव में दिलचस्प और लाभदायक लगता है। {{Content_link}}।


ऐसी रोचक सामग्री के लिए, DIKSHA मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।


https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_app.



https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&referrer=utm_source%3Dmobile%26utm_campaign%3Dshare_app.




नोट -


अगर निर्देशात्मक नेतृत्व दीक्षा एप पर नहीं खुल पा रहा है तो दीक्षा एप खोलने पर कोर्स सेक्शन में जाएं और ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स में हिंदी में निर्देशात्मक नेतृत्व लिखें और सर्च पर क्लिक करें नीचे दिए हुए रिजल्ट्स में निर्देशात्मक नेतृत्व पर क्लिक कर कर कोर्स को पूरा करें।

आज की ऑनलाइन पढ़ाई 29जून 2021 5 वें सप्ताह की मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0 के कार्यक्रम की समय सारणी सूची।

आज की ऑनलाइन पढ़ाई [29जून 2021] 5 वें सप्ताह की मिशन प्रेरणा कीपाठशाला 4.0 के कार्यक्रम की समय सारणी,सूची।





शासन के आदेशानुसार-दूरदर्शन, आओ अंग्रेजी सीखें एवं गतिविधि.


दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम की सूची,


 09:00 AM कक्षा 1, गणित, रसोई,


https://youtu.be/jmLPh5NpXWc.

 


09:30 AM Class 2, English, shapes and colours.


https://youtu.be/LgWWrDrM7hg.




 10:00 AM कक्षा 3, हिंदी, पहेलियाँ,



https://youtu.be/Zp0S5EljT0U.




 10:30 AM कक्षा 4, हिंदी, प्यासी मैना,



https://youtu.be/YzfxQaleuno.


11:00 AM कक्षा 5, हमारा परिवेश, गौरव पुरस्कार(2/4),


https://youtu.be/BisR8qf1ifc.




 11:30 AM कक्षा 6, विज्ञान, जीव जगत (2/2),


https://youtu.be/6MxFAXUpQEw.


 


12:00 PM कक्षा 7, हिंदी, शाप मुक्ति(1/2),

https://youtu.be/YoBTdpSXifQ.




12:30 PM कक्षा 8,हिंदी, पहरुए सावधान रहना,


https://youtu.be/TqoDUXIhc_I.

 



 आओ अंग्रेजी सीखें -


एपिसोड 24,

https://youtu.be/eqR7XL_HsSk.



एपिसोड 23,

https://youtu.be/Ps4eYroVj5w.


एपिसोड 22,

https://youtu.be/FjGjJaRkRG4.




प्राथमिक स्तर(गतिविधि),

https://youtu.be/LagrAQzhgrE.




उच्च प्राथमिक स्तर (गतिविधि),

https://youtu.be/G65uAEa6Vyg.



https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/blog-post_29.html

👆👆👆

अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों कि सूची|तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपडेट कराए ।Download| [PDF] list incomplete |U dice.


PDF] list incomplete |U dice.अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों कि सूची|तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपडेट कराए ।Download| [

PDF] list incomplete |U dice.अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों कि सूची|तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपडेट कराए ।Download| [





आज जिन विद्यालयों के यू डायस अब तक कम्प्लीट नही है और न ही  उनके नाम सूची में दिख रहे है वह विद्यालय तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर sdi से अपडेट कराए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उन्नाव उमेश जी से सम्पर्क कर ले ।    



आज्ञा से जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव



ब्रेकिंग अपडेट शिक्षा विभाग उन्नाव//- आज पुनः जिन विद्यालयों ने यू डायस कम्प्लीट नही किया है या जिन विद्यालयों ने अपना यू डायस नही खुलवाया है शीघ्रातिशीघ्र खुलवा ले अन्यथा आपकी संस्था भारत सरकार के पोर्टल पर बन्द चली जाएगी,उपर्युक्त सूची यू0डायस की है जिसमें 174 विद्यालयों ने अभी तक अपने अपने स्कूल का कार्य शुरु नहीं किया है , आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल अपने अपने विद्यालयों का विवरण  भरने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में विद्यालय प्रधानाचार्य   स्वयं जिम्मेदार  होंगे 

आज्ञा से जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव


यह भी पढ़ें- UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।




 अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों की सूची - नीचे दिए बटन पर क्लिक कर प्राप्त करें।👇👇👇👇👇👇👇👇👇,



,


क्लिक and downlode .👆👆


यह भी पढ़ें -बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर |शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु |राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ने सौंपा ज्ञापन देखेें बिंदु।



शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र,



💐💐💐💐💐💐,


 जिन साथियों तक jivi new unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे उनको इस फेसबुक/ टेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।


अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।


अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।



आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार, 🙏🙏

एडमिन ,


https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl.


☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Telegram group for basic teachers.


https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/.


Facebook page☝️☝️☝️☝️.


28 जून 2021

UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।

UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।



,



जनपद उन्नाव हेतु कुल आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या =115,

दिनांक 28 जून 2021 को उपस्थित होकर काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या=103,

शेष अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिंग दिनांक 29.06.2021( अंतिम तिथि) को होना है=12.

आग्रह निवेदन शेष 12 अभ्यर्थी जिनका चयनित उन्नाव के लिए आवंटित सूची में नाम है, वे सभी दिनांक 29 जून 2021 को प्रातः 10:00 से सायं काल 5:00 बजे तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव के परिसर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में समस्त कागजात/ पत्रावली सहित स्वयं उपस्थित होकर काउंसलिंग करवा ले।

[covid प्रोटोकॉल का पालन करें]


 ध्यान रहे दिनांक 29 जून 2021 काउंसलिंग कराने का अंतिम दिन है। इसके पश्चात काउंसलिंग नहीं होगी।


 अतः से छूटे हुए अभ्यर्थि दिनांक 29 जून 2021 को ही काउंसलिंग करवा लें। यदि कहीं कोई असुविधा हो तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव के मोबाइल फोन 9453004177 पर वार्ता कर सकते हैं।




UNNAO| [69000 Assistant Teacher Recruitment]| Regarding the counseling of the 12 candidates remaining from the counseling of the selected.

,


Total number of candidates allotted for district Unnao = 115,

Number of candidates appearing for counseling on 28th June 2021 = 103,

Remaining candidates whose counseling is to be held on 29.06.2021 (last date) = 12.

Request Request Remaining 12 candidates whose names are in the allotted list for selected Unnao, all of them will be on 29th June 2021 from 10:00 am to 5:00 pm, Government Girls Inter College Unnao located in the premises of District Institute of Education and Training, Unnao. Attend counseling with all the documents / papers in yourself.

[follow covid protocol]


 Keep in mind that the date 29 June 2021 is the last day for counseling. There will be no counseling after that.


 Therefore, the candidates who have missed out should get counseling done on 29th June 2021 only. If there is any inconvenience, the District Basic Education Officer can talk to Unnao on mobile phone 9453004177.

पुरानी पेंशन के लिए लिखी खून से चिट्ठी, लगाए नारे पुरानी पेंशन के बदले खून ले लो।

पुरानी पेंशन के लिए लिखी खून से चिट्ठी, लगाए नारे पुरानी पेंशन के बदले खून ले लो।- सफाई कर्मी संघ 


पिछले दिनों सफाई कर्मियों द्वारा, सदर ब्लाक के जनपद चंदौली  में एकत्र होकर, पुरानी पेंशन सहित पांच सूत्रीय मांगों के लिए आवाज बुलंद की। जनपद चंदौली के विभिन्न स्थानों पर तैनात सफाई कर्मी मांगों के समर्थन में बृहस्पतिवार को सदर ब्लाक में इकट्ठा हुए।


यहां पर इकट्ठा हुए लोगों ने 5 सूत्रीय मांगों को लागू करने के लिए नारेबाजी की। इन लोगों ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चिट्ठी लिखी।

 चिट्ठी में संघ पदाधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ जी एवं नरेंद्र मोदी जी को" खून ले लो एवं पुरानी पेंशन वापस दे दो" जैसे शब्द लिखें एवं नारे लगाकर चेताया कि 31 दिसंबर के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा।

यूपी पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चंदौली जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद के सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहित कई उच्च अधिकारियों को खून की चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में खून से लिखा गया कि "खून ले लो पुरानी पेंशन व्यवस्था दे दो"।

 जिला अध्यक्ष ने कहा - कि "सफाई कर्मियोंकी तैनाती हुए 12 वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है।लेकिन इतने दिनों के बाद भी उन्हें सेवा नियमावली, प्रमोशन, प्रधान से मुक्ति, कैशलेस कार्ड और पदनाम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सफाई कर्मचारियों के पैर धोने से उनके परिवार का पेट नहीं भरेगा।सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। जबकि सरकार बनने पर मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने वादा किया था, कि सफाई कर्मचारियों को झाड़ू नहीं कलम पकड़ाऊंगा। लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं किया गया।"

उन्होंने चेताया कि 31 दिसंबर से पहले सफाई कर्मचारियों के पांच सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।संगठन के संरक्षक महोदय ने कहा कि -" सरकार की सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से लेकर स्वच्छता अभियान को गति देने में सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।"

 इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित बहुत सदस्य उपस्थित रहे।

साभार सोशल मीडिया 

ये भी देखें -

बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर |शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु |राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ने सौंपा ज्ञापन देखेें बिंदु।


 शिक्षकों की समस्याओं के उन्मूलन हेतु बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ०सतीश चन्द्र द्विवेदी से मुलाकात कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० द्वारा ज्ञापन दिया गया।


बेसिक शिक्षा मंत्री ने समास्याओं के शीघ्र निस्तारण की बात कही।




आज 28 जून राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डाँ०सतीश चन्द्र द्विवेदी से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की। 


जो मुख्य रूप से निम्नलिखित हैं।


 1. केंद्र के समान पेंशन मेमोरेंडम आदेश जारी कर पेंशन चुनने का विकल्प दिया जाये।


2. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित कर पदोन्नत प्रक्रिया प्र०अ० व स०अ० उ०प्रा०वि० को अतिशीघ्र पूर्ण की जाये।


3. जनपद के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया जुलाई माह में पूर्ण किए जाने हेतु विभागीय आदेश निर्गत किया जाये।


4.अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण की सूची जारी की जाए।


5. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण फार्म भरने वाले शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ दिया जाए।


6. पदोन्नत पश्चात केंद्र के समान 17140 / 18150 का लाभ दिए जाने के सम्बन्ध में विभागीय आदेश निर्गत किए जाने की मांग की।


7. सेवानिवृत्त ग्रेच्युटी एवं डेथ ग्रेच्युटी की विसंगति को दूर कर शिक्षकों को भी ग्रेच्युटी का वास्तविक लाभ दिया जाए।


8. 01 अप्रैल 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा कवर प्रदान किया जाए।


9. प्रदेश के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 20 लाख का सामूहिक बीमा तथा दुर्घटना में निधन की स्थिति में 40 लाख का दुर्घटना बीमा दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किए जाए।


10. कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की मांग की गई।


11. संविलियन पश्चात कंपोजिट प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण किया जाए।


12.एच0आर0ए0 सम्बन्धी शासनादेश में संशोधन कर नगर क्षेत्र जालौन का एच0आर0ए0 बहाल करने के सम्बन्ध में।


13.पंचायत निर्वाचन 2021 कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को बिना किसी पूर्व शर्त के 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।


 14. कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए अवकाश के दिनों का उपार्जित अवकाश दिया जाए।


15.मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की ई - सर्विस बुक होने के कारण चयन वेतनमान/ अन्य के लिए शिक्षक द्वारा आवेदन करने के पश्चात नियत तिथि से देय लाभ की जवाबदेही BEO/BSA कार्यालय के की तय की जाये।


16. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में पदोन्नति के कारण उत्पन्न वेतन विसंगति को दूर किया जाएं।


17. दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए।


18. विद्यालय के विभागीय प्रदर्शन में केवल शिक्षक को जिम्मेदार मानते हुए एक तरफा कार्यवाही न की जाए,अपितु BEO/BSA को भी समान रूप से जवाब देह माना जाए।


19. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विवाद रहित शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों को 30 दिन का विशेष अवकाश प्रदान किया जाए।


20. प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एनजीओ का प्रवेश बंद किया जाए।


21. प्रत्येक विद्यालय में चौकीदार / विद्यालय सेवक की तैनाती शीघ्र की जाए।


22. 1 जनवरी 1993 से 11 अगस्त 1997 के मध्य नियुक्त सी०पी०एड० योग्यताधारी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन भुगतान किए जाने की वर्षों से लंबित मांग को स्वीकृत आदेश जारी किए जाये।


 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह, प्रदेशीय संयुक्त मंत्री शशांक पाण्डेय उपस्थित रहे।


नोट - यह सूचना राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के व्हाट्स ऐप ग्रुप से है।


Meeting with the Minister of Basic Education, Uttar Pradesh | To solve the various problems of teachers | National Educational Federation, UP submitted memorandum View point.



 A memorandum was given by the National Educational Federation of Uttar Pradesh by meeting the Basic Education Minister, Uttar Pradesh Dr. Satish Chandra Dwivedi for the eradication of the problems of teachers.


The Basic Education Minister talked about the speedy disposal of the problems.


Today on June 28, the delegation of National Educational Federation of Uttar Pradesh (Primary Cadre) under the leadership of State President Ajit Singh met the Minister of State for Basic Education Dr. Satish Chandra Dwivedi and had a point-wise detailed discussion by handing over a memorandum related to various problems of teachers.


Which are mainly the following.


 1. The option to choose pension should be given by issuing a pension memorandum order similar to that of the center.


2. By creating the post of headmaster in primary and upper primary schools, the promotion process should be completed at the earliest by P.A. and U.P.


3. Departmental orders should be issued to complete the transfer process within the district in the month of July.


4. On the basis of the old release of inter-state transfer, the list of transfer from the aspirational district should be issued.


5. Benefit of transfer should also be given to teachers who fill the wrong form in the inter-state transfer process.


6. Demanded to issue departmental orders regarding giving benefit of 17140 / 18150 similar to the center after promotion.


7. By removing the discrepancy between retired gratuity and death gratuity, teachers should also be given the actual benefit of gratuity.


8. Group insurance cover should be provided to the teachers appointed after April 01, 2014.


9. Orders should be issued regarding giving group insurance of 20 lakhs to all the teachers and non-teaching employees of the state and accidental insurance of 40 lakhs in case of accidental death.


10. Demand was made to implement cashless medical facility and voluntary health insurance scheme.


11. After the merger, the principals of composite primary schools should be transferred to other schools.


12. In relation to the restoration of HRA of Jalaun city area by amending the mandate related to HRA.


13. Financial assistance of Rs 30 lakh should be provided to the dependents of the deceased teachers without any pre-condition after being infected with the Panchayat Election 2021 Corona.


 14. Teachers doing any kind of duty related to Kovid-19 should be given earned leave of holidays by declaring them as Corona Warriors.


15. Due to the e-service book of teachers on the Manav Sampada portal, the accountability of the benefits payable from the due date should be fixed on the BEO/BSA office after the teacher has applied for the selection pay scale/others.


16. Pay discrepancy arising due to promotion in inter-state transfer should be removed.


17. Incentive allowance should be given to teachers working in inaccessible rural areas.


18. In the departmental performance of the school, unilateral action should not be taken by holding only the teacher responsible, but BEO/BSA should also be considered equally accountable.


19. Special leave of 30 days should be given to the officials of non disputed teacher organizations recognized by the government.


20. Admission of NGOs should be stopped in the council schools of the state.


21. Deployment of Chowkidar / School Sevak in every school should be done soon.


22. Approved orders should be issued to the pending demand for payment of salary from the date of first appointment to C.P.Ed qualified teachers appointed between 1st January 1993 to 11th August 1997.


 State Working President Matadin Dwivedi, State Organization Minister Shivshankar Singh, State Joint Minister Shashank Pandey were present in the delegation of National Educational Federation of Uttar Pradesh.


Note - This information is from the WhatsApp group of National Educational Federation, Uttar Pradesh.

27 जून 2021

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0| 5 वां सप्ताह [28.06.2021]दूरदर्शन,गतिविधि,टाइम टेबल।

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0| 5 वां सप्ताह [28.06.2021]दूरदर्शन,गतिविधि,टाइम टेबल।





शासन के आदेशानुसार,दूरदर्शन पर प्रसारित,गतिविधि,एवं आओ अंग्रेजी सीखें


09:00 बजे से क्लास प्रारंभ,


प्यारे बच्चो नीली रंग की लाइन पर क्लिक करो देखो एक वीडियो खुलेगा उसे ध्यान से देखो और उसके उसका अनुसरण करो।



 09:00 AM Class 1, English, Fruits & vegetables,


https://youtu.be/YNA4AKgubCU.





09:30 AM Class 2, English, Let's Speak(1/2),


https://youtu.be/dYjkKCbhg-M.




10:00 AM कक्षा 3, गणित, सींकों का कमाल( 2/2 ),

https://youtu.be/1o-AHOdgUNY.




 10:30 AM कक्षा 4, हिंदी, है जग के स्वामी,

https://youtu.be/uV-COxhQl5c.




11:00 AM कक्षा 5, गणित, तीन अंकीय संख्याओं से भाग(2/2),

https://youtu.be/U5yo0kk5sj8.




11:30 AM कक्षा 6,इतिहास, गुप्तकाल( 2/2),

https://youtu.be/Cenm68MieFk.



12:00 PM कक्षा 7, विज्ञान, जीवों में उत्सर्जन,

https://youtu.be/ZBD9P5A3jWc.




12:30 PM कक्षा 8,हिंदी, अपराजिता,

https://youtu.be/AM-lX_-CYho.





 प्राथमिक स्तर(गतिविधि),


https://youtu.be/LagrAQzhgrE.



Pdf:-


http://drive.google.com/file/d/1VYTnl_9WwhNlQGoloLEq6G9NRz78MaV6/view?usp=sharing.


उच्च प्राथमिक स्तर (गतिविधि),


https://youtu.be/G65uAEa6Vyg.


Pdf:- 


 https://drive.google.com/file/d/1vc-P1lD-18bSd6LYq0QwuzsxmKD9a-YC/view?usp=sharing.




 आओ अंग्रेजी सीखें ,



एपिसोड 23,

https://youtu.be/Ps4eYroVj5w.





एपिसोड 22,

https://youtu.be/FjGjJaRkRG4.






एपिसोड 21,

https://youtu.be/GxI8POwp9_g.





एपिसोड 20,

https://youtu.be/mWCJEv1eZog.



सरकार द्वारा जनहित में जारी इस सरकारी यूट्यूब चैनल के वीडियो को बच्चों के देखने के लिए प्रसारित किया जा रहा है इससे डीडी यूपी पर भी देखा जा सकता है।

मानव संपदा पोर्टल अपडेट|1 जुलाई, 2021 से शिक्षकों के अवकाश अस्वीकृत करने हेतु| मानव सम्पदा में रिजेक्शन-रीज़न का ड्राप-डाउन-मेनू जोड़ा जा रहा है।

मानव संपदा पोर्टल अपडेट|1 जुलाई, 2021 से शिक्षकों के अवकाश अस्वीकृत करने हेतु| मानव सम्पदा में रिजेक्शन-रीज़न का ड्राप-डाउन-मेनू जोड़ा जा रहा है।






समस्त बी.एस.ए. एवं बी.ई.ओ. विशेष ध्यान दें :-


आप सभी अवगत हैं कि दिनांक 1 जुलाई, 2021 से समस्त शिक्षक साथीगण स्कूल आयेंगे । उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि राज्य स्तरीय टीम एवं तकनीकी टीम द्वारा विशेष रूप से मानव सम्पदा पोर्टल पर डेटा का गहनता से अध्ययन एवं विश्लेषण किया जाएगा । तत्क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है :-



1- 2 सितम्बर, 2019 को निर्गत शासनादेश के क्रम में शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अनुमोदन किया जाना  सुनिश्चित करें ।  यदि अवकाश स्वीकृत किये जाने में निर्धारित समय-सीमा से अतिरिक्त एक दिन का भी विलंब होता है , तो यह माना जायेगा कि जनपद/ब्लॉक स्तर से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।


2- आगामी 1 जुलाई, 2021 से शिक्षकों के अवकाश अस्वीकृत करने हेतु मानव सम्पदा में रिजेक्शन-रीज़न का ड्राप-डाउन-मेनू जोड़ा जा रहा है, जिसके माध्यम से अवकाश-अस्वीकृत किये जाने का कारण स्पष्ट किया जायेगा। किसी भी अवकाश की रिक्वेस्ट को लंबित रखना या अकारण रिजेक्ट करने की स्थिति  में बी.एस.ए./बी.ई.ओ. के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


3- राज्य स्तर से मानव सम्पदा की रिपोर्ट में अवकाश विलम्ब/अस्वीकृत होने की दशा में आई.वी.आर.एस. के माध्यम से शिक्षकों द्वारा फीडबैक लिया जा रहा है , जिसकी रिकॉर्डिंग भविष्य में आवश्यकतानुसार कार्यवाही हेतु सुरक्षित रखी जा रही है।



4- प्रेरणा इंस्पेक्शन मॉड्यूल एवं मानव सम्पदा लीव रिपोर्ट को लिंक कर यह देखा जायेगा कि कौन-कौन से शिक्षक बिना अवकाश लिए अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। ऐसी स्थिति में सम्बन्धित शिक्षक एवं बी.ई.ओ. के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।



5- मानव सम्पदा पर अवकाश अप्लाई होने के उपरांत अवकाश-स्वीकृत किये जाने हेतु सम्बन्धित शिक्षक से व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार के अवकाश-सम्बन्धी डॉक्यूमेंट हेतु उन्हें नहीं बुलाया जायेगा। यदि उपरोक्त स्थिति परिलक्षित होती है तो   BEO के खिलाफ विजिलेंस-जाँच प्रारम्भ कर दी जायेगी ।



6- शिक्षकों के जून माह का वेतन शत-प्रतिशत ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किया जायेगा। ऑनलाइन-ट्रेज़री माध्यम से वेतन हस्तांतरण  न होने की स्थिति में बी.ई.ओ./ए.ओ. के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। ए.ओ. कार्यालय द्वारा उपरोक्त व्यवस्था सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ  सुनिश्चित की जाये । किसी प्रकार का  विचलन होने पर ए.ओ. एवं सम्बन्धित  पटल-सहायक के विरूद्ध विजिलेंस-जाँच शुरू की जायेगी।



7- मानव सम्पदा पर एरियर हेतु मॉड्यूल विकसित किया जा चुका है ।  अतिशीघ्र इसे लाइव किया जायेगा एवं आगामी समय में एरियर का निस्तारण भी ऑनलाइन माध्यम से ए.ओ. द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।  



8- सर्विस बुक ऑनलाइन माध्यम से ही अद्यावधिक की जायेगी तथा इस व्यवस्था में किसी प्रकार का  विचलन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 



जनपद /ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों का जमावड़ा नहीं किया जायेगा एवं मानव सम्पदा में किसी प्रकार की अनियमितता को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।


आज्ञा से,


महानिदेशक, 

स्कूल शिक्षा, उ. प्र.।



द्वारा - व्हाट्सएप ग्रुप/सोशल मीडिया

69000 सहायक शिक्षक भर्ती |नियुक्ति के अन्तर्गत इस चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है ।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती |  नियुक्ति के अन्तर्गत इस चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद  में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है -


Note- यह सूचना केवल आपकी सुविधा एवं जानकारी हेतु है ।






अपने पास दो सेट मूल अभिलेखों की प्रतियां अवश्य सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में हमेशा काम आ सके समस्त छायाप्रति या स्वप्रमाणित करके रखें।


चरित्र प्रमाण पत्र - 







1. फ़ाइल कवर हेतु प्रारूप -
इस कवर प्रारूप को हर फाइल के ऊपर चस्पा करना है और उपर की ओर फाइल संख्या तथा मूल अथवा प्रमाणित प्रति अवश्य प्रदर्शित करें।










2. मूल अभिलेखों के जमा करने पर प्राप्ति रशीद हेतु प्रारूप - इस प्रारूप को भी बहुत ध्यान से भरें ,कोई भी प्रविष्ट गलत न हो इसके लिए एक्स्ट्रा कॉपी करवा ले ताकि त्रुटि होने पर भाग दौड़ न करनी पड़े।


ये भी पढ़ें -👇👇

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की[ PDF ]| 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।




3. अभ्यर्थी जांच प्रारूप - 
यह प्रारूप भी बहुत सावधानी से भरें एवं एक्स्ट्रा प्रति जरूर रखें।




4 . शपथ पत्र प्रारूप - 
विज्ञप्ति के आधार पर  स्टाम्प पेपर बनवाना है पहले से ही बनवा लें ,और कोशिश करें कंप्यूटर द्वारा साफ सुथरा छपा हो ,ताकि कोई समस्या न हो।






5. दिए गए नियम निर्देश कों ध्यान से पढ़ें , किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और वहां पर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की टीम अथवा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे उनसेे सहायता ले।





समस्त प्रारूपों को साफ सुथरा pdf के रूप में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।👇👇


Download File


Direct Link 2






Disclaimar-

उपरोक्त विवरण प्रथम नियुक्ति की काउंसलिंग का है अतः यह आपकी सहायता हेतु है।  विज्ञप्ति जारी होने पर आपको पुनः जिन प्रारूपों की फार्मो की किस नोटरी हलफनामे की जरूरत पड़ेगी यह सभी आपको उपलब्ध कराया जाएगा तब तक हमारी वेबसाइट की पोस्टों को देखते रहे।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की PDF | 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की[ PDF ]| 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।



परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन करते हुए एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से उत्तीर्ण अवशेष अभ्यर्थियों में से अनंतिम चयन/ जनपद आवंटन सूची प्राप्त कराई गई है।


 सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को जनपद स्तर पर दिनांक 28.06.2021 एवं 29.06.2021 को आवंटित जनपद में अभिलेखों के परीक्षण हेतु काउंसलिंग के लिए जनपदीय चयन समिति के समक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


 समस्त प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगी।


अभ्यर्थियों की लिस्ट| लिस्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
















यह भी पढ़ें - शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र, समाचार/सूचना के लिए गूगल सर्च पर डालें jivi news unnao सर्च बटन पर क्लिक करें आपकी जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट खुल जाएगी।




💐💐💐💐💐💐

 जिन साथियों तक jivi news unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे,

उनको मेरे इस फेसबुकटेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।


अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।


अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।



आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙏



https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl.



☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Telegram group for basic teachers


https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/


Facebook page☝️☝️☝️☝️

  





मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0 के अंतर्गत अभी तक प्रसारित अंग्रेजी सीखने के वीडियो|आओ अंग्रेजी सीखें।

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0 के अंतर्गत अभी तक प्रसारित अंग्रेजी सीखने के वीडियो|आओ अंग्रेजी सीखें।




नोट - आज रविवार  (27/06/21) दूरदर्शन पर किसी कक्षा के एपिसोड नहीं है।



आओ अंग्रेजी सीखें के अब तक प्रसारित समस्त एपिसोड।



एपिसोड 1,

https://youtu.be/pzW8n31Xcww.




एपिसोड 2,

https://youtu.be/bN1uFFtqADw.



यह भी पढ़ें - मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला[26.06.2021] पर प्रसारित कल के कार्यक्रम की समय सारणी| वीडियो लिंक।





 एपिसोड 3,

https://youtu.be/XbyvqR9sV7E.

 


एपिसोड 4,

https://youtu.be/agE6mtK6XhQ.



एपिसोड 5,

https://youtu.be/h7g0RpfJSGs.



यह भी पढ़ें - टीकाकरण की अवधि में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा अन्यथा की स्थिति में वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।



 एपिसोड 6,

https://youtu.be/qxvrO-Ac0go.




 एपिसोड 7,

https://youtu.be/GW4ggsfqpqQ.




एपिसोड 8,

https://youtu.be/j8aKeUFOTwI.



एपिसोड 9,

https://youtu.be/5QAvUnWFIwc.



यह भी पढ़ें - शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।





एपिसोड 10,

https://youtu.be/SAXLoZa-Tas.




 एपिसोड 11,

https://youtu.be/LFLqj0v75Wo.




एपिसोड 12,

https://youtu.be/dv7zG2kMKBA.




एपिसोड 13,

https://youtu.be/Qwga3pLuP2I.




एपिसोड 14,

https://youtu.be/dx0IG5WSruk.




यह भी पढ़ें - माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के खोले जाने के विषय में | सचिव का आदेश




एपिसोड 15,

https://youtu.be/drDVBnbK0Ac.




एपिसोड 16,

https://youtu.be/4TQBPXvJSYA.



एपिसोड 17,

https://youtu.be/VHv9PT0mBJM.





एपिसोड 18,

https://youtu.be/N_FlPhLWX3g.





एपिसोड 19,

https://youtu.be/-FaaczheO68.




यह भी पढ़ें - सेवाकाल में मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन विकल्प को चयन करने पर बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।




एपिसोड 20,

https://youtu.be/mWCJEv1eZog.




एपिसोड 21,

https://youtu.be/GxI8POwp9_g.




एपिसोड 22,


https://youtu.be/FjGjJaRkRG4.




यह भी पढ़ें - शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र, समाचार/सूचना के लिए गूगल सर्च पर डालें jivi news unnao सर्च बटन पर क्लिक करें आपकी जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट खुल जाएगी।




💐💐💐💐💐💐

 जिन साथियों तक jivi news unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे,

उनको मेरे इस फेसबुक/ टेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।


अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।


अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।



आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙏



https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl.



☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Telegram group for basic teachers


https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/


Facebook page☝️☝️☝️☝️

  





26 जून 2021

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला[26.06.2021] पर प्रसारित आज के कार्यक्रम की समय सारणी| वीडियो लिंक।

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला[26.06.2021] पर प्रसारित आज के कार्यक्रम की समय सारणी| वीडियो लिंक।


,



 09:00 बजे से क्लास प्रारंभ,


प्यारे बच्चो नीली रंग की लाइन पर क्लिक करो देखो एक वीडियो खुलेगा उसे ध्यान से देखो और उसके उसका अनुसरण करो।



09:00 AM कक्षा 1, गणित, तालाब,



https://youtu.be/JzTVH8Nf1cQ.




09:30 AM कक्षा 2, गणित, छोटी बड़ी संख्याएँ ,



https://youtu.be/S_5lexnn05U.




10:00 AM Class 3, English,My Family,



https://youtu.be/oUq1TC7Na3Y.




10:30 AM कक्षा 4, हमारा परिवेश, जल है जीवन (1/2),


https://youtu.be/5Qcb3qdpbrg.



11:00 AM कक्षा 5,हमारा परिवेश, गौरव पुरस्कार(2/4),


https://youtu.be/BisR8qf1ifc.




11:30 AM कक्षा 6, विज्ञान, जीव जगत (1/2),


https://youtu.be/qfcyBP0Ajoo.




12:00 PM कक्षा 7, विज्ञान, जंतुओं और पौधों में परिवहन(3/3),


https://youtu.be/IymVf8TTFwk.




12:30 PM कक्षा 8,हिंदी,नीड़ का निर्माण फिर-फिर,


https://youtu.be/b_a3opDK67I.


सरकार द्वारा जनहित में जारी इस सरकारी यूट्यूब चैनल के वीडियो को बच्चों के देखने के लिए प्रसारित किया जा रहा है इससे डीडी यूपी पर भी देखा जा सकता है।

25 जून 2021

बैंक से सहयोग प्राप्त ना होने की दशा में बैंक के लिए यह आदेश|खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण|छात्रों अभिभावकों के निजी खातों में हस्तांतरित करने संबंधित।

बैंक से सहयोग प्राप्त ना होने की दशा में बैंक के लिए यह आदेश|खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण|छात्रों अभिभावकों के निजी खातों में हस्तांतरित करने संबंधित।






कोविड-19 के दृष्टिगत lockdown ग्रीष्म अवकाश  एवं विद्यालय बंद अवधि में 24 मार्च 2020 से 9 फरवरी 2021 उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं 24 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 प्राथमिक विद्यालयों में रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों के नामांकित छात्रों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं मध्यानह भोजन अधिनियम 2015 के अंतर्गत निम्न शासनादेशों द्वारा खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।



,






शासनादेशों में खाद्यान्न का वितरण विद्यालय से संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा देय प्राधिकार पत्र के आधार पर उपलब्ध कराने एवं परिवर्तन लागत की धनराशि छात्रों/अभिभावकों के निजी बैंक खातों में स्थानांतरित किए जाने का प्रावधान है। खाद्यान्न का वितरण स्थानीय संस्था गल्ला विक्रेता( कोटेदार) के माध्यम से विद्यालय स्तर से छात्रों/ उनके अभिभावकों को वितरित किए जा रहे हैं। परिवर्तन लागत की धनराशि छात्रों/ उनके अभिभावकों के निजी खाते में विद्यालय स्तर से बैंक के माध्यम में डीबीटी(D.B.T.) के रूप में हस्तांतरित की जा रही है।



,



बैंकों हेतु विशेष निर्देश-

कतिपय बैंकों द्वारा धनराशि के हस्तांतरण में अपेक्षित सहयोग प्राप्त ना होने के कारण खाद्य सुरक्षा भत्ता की धनराशि छात्रों के खातों में भेजे जाने में विलंब एवं कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, यद्यपि कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एक्सल शीट पर छात्रों के नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड एवं स्थानांतरित की जाने वाली धनराशि का विवरण हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में तैयार कर बैंकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।





 निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण,उत्तर प्रदेश लखनऊ, के पत्रांक के माध्यम से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी महोदय को संबोधित वह अधोहस्ताक्षरी को प्रतिलिप निर्देशित किया गया है।कि जनपद में स्थित बैंकों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत स्थानांतरित की जाने वाली परिवर्तन लागत की धनराशि (प्रतिपूर्ति) का सर्वोच्च प्राथमिकता पर छात्रों/अभिभावकों के बैंक खाते में शीघ्र अति शीघ्र स्थानांतरित कराया जाए। यह भी अवगतार्थ है कि खाद्य सुरक्षा भत्ता का वितरण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में किया जा रहा है। इस कार्य में असहयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना हो सकती है।




बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए जनपद में करोड़ों की धनराशि प्रत्येक वर्ष शासन से प्रदान की जाती है। धनराशि से फ्लोट के रूप में तथा डिपाजिट के रूप में बैंकों को सीधा लाभ मिलता है किसी विशेष बैंक से इस कार्य में सहयोग प्राप्त ना होने की दशा में उस बैंक के समस्त बैंक शाखाओं में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित खाता बंद करते हुए धनराशि आहरित कर दूसरे बैंकों में खाता खुलवा कर जमा किए जाने पर विचार किया जाना उचित होगा।
छात्रों को धन राशि हस्तांतरित करने में अनावश्यक विलंब एवं असहयोग करने वाले बैंकों के संबंधित शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध बैंकों के क्षेत्रीय एवं जोनल कुछ अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाना उचित होगा कि संबंधित बैंक शाखा द्वारा राष्ट्रीय हित की योजना को असफल करने का प्रयास किया जा रहा है।





अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास क्षेत्र से संबंधित विद्यालयों के संबंधित बैंकों के उक्त कार्यों का समीक्षा करते हुए संबंधित बैंक प्रबंधक से संपर्क कर यथाशीघ्र स्थानांतरण हेतु वार्ता करले।


इसके बाद भी यदि उनके द्वारा असहयोग किया जा रहा है तो उनके क्षेत्रीय एवं जोनल उच्चाधिकारियों को संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार कर अधोहस्ताक्षरी को भी प्रचलित करें।जिससे कि उक्त बैंक के विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किया जा सके।


संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश को ध्यान से अवलोकन करें।

From- social media