28 नवंबर 2021

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र जारी करके यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 स्थगित किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया।

दिनांक 28 नवम्बर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को दोनों पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दोनों पारियों को परीक्षा के लिए तिथि प्रथक से घोषित की जाएगी।उपरोक्त के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकरियों से अनुरोध है विद्यालयों की जनपद के समस्त केंद्रों पर दोनों पारियों परीक्षाओं को निरस्त करते हुए समस्त प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को जाति के जिला विद्यालय निरीक्षक की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

 समस्त विवरण उपरोक्त पीएनपी के पत्र का अवलोकन करें।👆

साभार सोशल मीडिया

अन्य खबरें -

परीक्षा रद्द होने पर बोले मंत्री सतीश द्विवेदी ।मामले की गहनता से जांच हो रही है। दोनों पालियो की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को निर्देश जिन अधिकारियों से  हुई हो चूक,उन पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

साफ सुथरा पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करें।


खबर लखनऊ से

यूपीएसआरटीसी की बसों से परीक्षार्थी फ्री जाएंगे अपने घर। नहीं देना होगा किराया।
सरकार ने एडमिट कार्ड दिखाने वाले परीक्षार्थियों को बस में फ्री भेजने के दिए आदेश। 

टीईटी की परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार ने लिया फैसला।


उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।👆


टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है,उदाहरण ,प्रयोग सहित?👆


समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको(जिला समन्वयक कंप्यूटर ऑपरेटर,ईएमआईएस इंचार्ज/सहायक अवर अभियंता सलाहकार व अन्य कार्मिकों) का सेवा अनुबंध,संविदा नवीनीकरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।👆


जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।👆


नवीन टैक्स स्लैब 1 और 2 को समझे सरलता से:👆

27 नवंबर 2021

उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।

उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।


उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद उन्नाव के अंतर्गत 16 बाल विकास परियोजनाओं में पूर्व से स्वीकृत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त 92 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों को भरे जाने हेतु शासनादेश के अनुसार महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं निदेशक बाल विकास सेवा पत्रों के प्रावधानों के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

जनपद उन्नाव में संचालित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों का विवरण निम्न वत है।

रिक्त पदों का विवरण देखने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें।👇


उपरोक्त पदों का ग्राम सभा वार विवरण आरक्षण तथा अर्हता की शर्तें विभागीय वेबसाइट http://balvvikasup.gov.in
 पर एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय एवं संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है।


महत्वपूर्ण निर्देश-

1. उक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।और आवेदन केवल ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट 👇🏼

http://balvvikasup.gov.in

 पर किया जाएगा।

2.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण है।परंतु एक ही श्रेणी में 1 से अधिक पात्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध होने की दशा में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।इसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं स्नातक के अंकों विचार किया जाएगा।

3.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष की होगी। आरक्षण के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) विकलांग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को नियमानुसार देय होगा।

4.आयु के संबंध में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र मान्य होगा। आयु की गणना दिनांक
दिनांक 1 जुलाई 2021 से मानी जाएगी।

5.62 वर्ष की आयु प्राप्त होने के उपरांत उनकी मानदेय सेवाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी।

6.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति चयन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्यों को प्रथम वरीयता देते हुए किया जाएगा।
इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। गरीबी रेखा का निर्धारण शासनादेश के अनुसार होगा। आय सीमा हेतु कटऑफ निर्धारित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 तथा शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति परिवार वार्षिक आई निर्धारित किया गया है।निवास राय के संबंध में उपजिलाधिकारी तहसीलदार के स्तर से निर्धारित प्रमाण पत्र मान्य होगा।

7. आवेदिका को रिक्त पद के ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।

विवरण -

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विज्ञप्ति प्रकाशन हेतु रिक्त पद की सूची में ग्राम सभा ब्लाक जिले स्तर पर विज्ञप्ति यों का प्रकाशन हेतु उपरोक्त सूची में विवरण दिया हुआ है।👇🏼


मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विज्ञप्ति प्रकाशन हेतु रिक्त पदों की सूची उन्नाव जिले की पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें एवं डाउनलोड करें देखें।👇


posts of Mini Anganwadi worker under the Child Development Project operated in Unnao district are as follows.


Download the PDF given below to check the vacancy details.👇





What is TLM? In school||टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है?

What is TLM? In school||टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है?


शिक्षण अधिगम सामग्री-


ऐसी समस्त सामग्री जो सीखने,सिखाने की प्रक्रिया को सरल,सुगम और स्थाई बना देती है, 'शिक्षण अधिगम सामग्री' कहलाती है।

इसका प्रयोग शिक्षक बच्चों के समक्ष जटिल संबोधों को सरल रुप से प्रस्तुत करने के लिए करते हैं।

जबकि इसके प्रयोग से खेल-खेल में बच्चे सुगमता से सीखते हैं।

शिक्षण अधिगम सामग्री मुख्यत: तीन श्रोतो से प्राप्त होती है-


1. प्राकृतिक

2.विभाग द्वारा प्रदत्त

3.स्वनिर्मित

एक अच्छी शिक्षण अधिगम सामग्री उसे कहतें हैं -


1.सीखने-सिखाने के उद्देश्यों से जुड़ी होती है।
2. उपयोग में सरल एवं रखरखाव में आसान होती है।
3. कम लागत अथवा बिना लागत की होती है।
4. आसानी से उपलब्ध एवं बहुउद्देशीय होती हैं।
5. बच्चों को सीखने के विविध अवसर प्रदान करती हैं।
6.टिकाऊ और हानिरहित होती है।

उक्त विशेषताओं के क्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री के कक्षा मैं प्रयोग के विषय में निम्नलिखित विशेष ध्यान ध्यान देने योग्य है-


1. सामग्री केवल प्रस्तावना के लिए ना हो बल्कि पाठ्य बिंदुओं से निरंतर जुड़ी हो।

2. सभी बच्चों की संख्या अनुसार सामग्री की उपलब्धता हो।

3. सामग्री निर्माण तथा उसे बनाने/ जुटाने में बच्चों की सहभागिता हो।

4.कक्षा में सामग्री रखने का निश्चित स्थान हो।

शिक्षण के दौरान शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग से शिक्षण कार्य में शिक्षक को आसानी रहती है तथा शिक्षण कार्य रोचक एवं प्रभावी हो जाता है। बच्चे आसानी से स्वयं करके सीखते हैं।

अतः विद्यालय में TLM निर्माण एवं प्रयोग हेतु कुछ व्यावहारिक बिंदु निम्न वत है-


1. T.l.m. निर्माण हेतु विद्यालय के अध्यापकों द्वारा आपस में विचार विमर्श किया जाए।

2. पाठ्यपुस्तक की सहायता से कक्षा वार, विषय वार , पाठ्य वार,पाठ्य बिंदु वार, आवश्यक टी एल एम की सूची का निर्माण किया जाए।

3.पाठ्यपुस्तक की सहायता से कक्षा कक्षों की दीवारों पर कक्षा वार, विषय वार , टी एल एम की पेंटिंग कराई जाए।

4.टी एल एम पर्याप्त मात्रा में निर्माण किया जाए (बच्चों की संख्या के अनुसार एक से अधिक सेटों में)।

5. कक्षा शिक्षण से पूर्व विषय वस्तु के अनुसार t.l.m. का चयन उसकी कक्षा कक्ष में उपलब्धता (बच्चों की संख्या के अनुसार) सुनिश्चित किया जाए।

6. टी एल एम का प्रदर्शन करते समय शिक्षक इसे दूर से ही ना दिखाएं, बल्कि उसके प्रयोग के अवसर बच्चों को भी उपलब्ध कराएं जाएं।

शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग एवं उदाहरण -👇🏼



TLM|What is Teaching Learning Material?



teaching learning material


All such material which makes the process of learning, teaching easy, easy and permanent, is called 'teaching-learning material'.

It is used by teachers to present complex concepts to children in a simple way.

When using kisses, children learn easily in games and games.

Teaching learning material mainly comes from three sources-


1. Natural

2. Provided by the Department

3. self-made

A good teaching-learning material is called

1.Learning is linked to the objectives of teaching.
2. Simple to use and easy to maintain.
3. Low cost or no cost.
4. Easily available and multipurpose.
5. Provides diverse learning opportunities to children.
6.Durable and harmless.

In the order of the above characteristics, the following special attention deserves attention regarding the use of teaching-learning material in the classroom-


1. The material should not be just for introduction but should be continuously linked to the text points.

2. There should be availability of material according to the number of all the children.

3. There should be participation of children in material creation and making / gathering it.

4. There should be a fixed place to keep the material in the classroom.

During teaching, the use of teaching-learning material helps the teacher in the teaching work and the teaching work becomes interesting and effective. Children easily learn by doing on their own.

Therefore, some practical points for making and using TLM in school are as follows-

1. T.l.m. The teachers of the school should discuss among themselves for the construction.

2. With the help of textbook, class wise, subject wise, text wise, text point wise, list of required TLM should be prepared.

3. With the help of textbook, painting of class wise, subject wise, TLM should be done on the walls of class rooms.

4. TLM should be manufactured in sufficient quantity (in more than one set depending on the number of children).

5. t.l.m. according to the subject matter before the class teaching. The selection should be ensured that its availability (according to the number of children) in the class room.

6. While demonstrating TLM, teachers should not show it from a distance, but opportunities should be made available to the children to use it.

Use and examples of teaching-learning material👆

26 नवंबर 2021

समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको का सेवा अनुबंध के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको का सेवा अनुबंध,संविदा नवीनीकरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  समस्त जनपद प्रदेश/मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक समस्त मंडल उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त पत्र में उपरोक्त पत्र के अनुसार छाया प्रति का संदर्भ ग्रहण करने का आग्रह किया गया है। जिसके द्वारा मंडलीय/ जनपदीय/ ब्लाक कार्यालयों में संविदा के आधार पर कार्यालय जिला समन्वयक/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ ईएमआईएस इंचार्ज/सहायक अवर अभियंता सलाहकार व अन्य कार्मिकों की सेवाओं की आवश्यकता एवं निरंतरता के दृष्टिगत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट की स्वीकृत की प्रत्याशा में नियमानुसार सेवाएं लिए जाने एवं देय मानदेय का यथावत भुगतान किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे।

अतः उपरोक्त पत्र में दिए गए शासनादेशों के क्रम में समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में केवल जेम पोर्टल से ही मैन पावर आउट सोर्स किए जाने के निर्देश निर्गत हैं।

शासनादेश दिनांक 18 दिसंबर 2019 के प्रस्तर 5 में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है की समस्त विभागों

,
एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में केवल जेम पोर्टल से ही मैन पावर आउट सोर्स किया जाए इस आदेश के जारी होने की तिथि से मैनपावर  आउटसोर्सिंग हेतु समय-समय पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा नामित एजेंसियां यथा - श्री ट्रान, अपट्रान ,यूपी डेस्को यूपीएसआईसी, जिनके माध्यम से वर्तमान में आउटसोर्सिंग व्यवस्था प्रचलित है से संबंधित समस्त आदेश निरस्त माने जाएंगे उक्त प्रावधानों से स्पष्ट है कि या व्यवस्था केवल आउटसोर्सिंग पर लिए जाने वाले कर्मियों पर प्रभावी है।

अतः उक्त क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांक द्वारा उपरोक्त पत्र में वर्णित द्वारा भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के कार्यवृत्त में समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2021-22 की प्राप्त स्वीकृत के अनुक्रम में सम्प्रति मंडल जनपद ब्लॉक स्तर पर सीधी संविदा पर कार्यरत कार्मिकों की सेवाएं कार्य की निरंतरता आवश्यकता के दृष्टिगत तथा उनके कार्य व आचरण के आधार पर समान मानदेय तथा शर्तों पर जिला अधिकारी के अनुमोदन उपरांत उनकी संविदा का नवीनीकरण दिनांक 31 मार्च 2022 तक करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

अनामिका सिंह
राज्य परियोजना निदेशक ,

उपरोक्त संपूर्ण को अच्छी तरह से आलोकित करने के लिए उपरोक्त पत्र को ध्यान से पढ़ें।

द्वारा सोशल मीडिया ।


परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सफाई एवं सुरक्षा हेतु सफाई कर्मी कम चौकीदार की व्यवस्था के संबंध में नवीन आदेश।👇🏼👇🏼



जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।👇👇👇👇




Order of the State Project Director regarding contract renewal, service contract of the personnel working through direct contract in divisional, district, block offices on permanently created posts under Samagra Shiksha.



Addressing all District Basic Education Officer, all District State / Divisional Assistant Education Director Basic Samast Board Uttar Pradesh, State Project Director, Samagra Education Uttar Pradesh has been requested to take reference of photo copy as per above letter in the above letter. By which in the divisional / district / block offices, on contract basis, in anticipation of the approval of the annual work plan and budget in view of the need and continuity of the services of the Office District Coordinator / Computer Operator / EMIS Incharge / Assistant Under Engineer Consultant and other personnel, services as per rules. Instructions were issued to take and pay the due honorarium in due course.

Therefore, in the order of the mandate given in the above letter, instructions have been issued to outsource man power in all the departments and their subordinate institutions only from the GEM portal.

It is clearly mentioned in para 5 of the mandate dated 18 December 2019 that all the departments

,
And in their subordinate organizations man power should be outsourced only from the Gem portal, from the date of issue of this order, agencies nominated by various departments of the state government from time to time for manpower outsourcing such as Shree Tran, Uptran, UP Desco, UPSIC, All the orders related to the means through which the outsourcing system is presently prevailing will be deemed to be canceled.

Therefore, in the above sequence, by the letter number of the Ministry of Human Resource Development, Government of India, in the minutes of the Project Approval Board of the Government of India, in the sequence of the annual action plan of overall education and the approval received for the budget 2021-22, at the district block level. In view of the need for continuity of work of the employees working on direct contract and on the basis of their work and conduct, permission is given to renew their contract till 31st March 2022 after approval of the District Officer on the same honorarium and conditions.

Anamika Singh
State Project Director,

Read the above letter carefully to thoroughly illuminate the entire above.

by social media.

25 नवंबर 2021

अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में

कक्षा 9 एवं 10 के संस्थागत छात्र, छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षाओं के प्राप्तांक तथा 11, 12 की अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में।




अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में।

अर्धवार्षिक परीक्षा के लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 के प्रति सप्ताह में 

अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों को माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि दिसंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में।

,

समस्त विवरण और सूचना के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्रों का ध्यान से अवलोकन करें। 👆

शिक्षामित्रों के बारे में भ्रामक लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले शिक्षक के खिलाफ दिया शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को शिकायत पत्र देकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, देखें शिक्षामित्र का वीडियो।

शिक्षामित्रों के बारे में भ्रामक लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले शिक्षक के खिलाफ दिया शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को शिकायत पत्र देकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, देखें शिक्षामित्रों का शिकायत वाला वीडियो।


,

पिछले दिनों बस्ती जिले के दो शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को अपशब्द कहे जाने के मामले को एक वेबसाइट द्वारा शिक्षामित्रों को भी खबर की हेडिंग में जोड़ दिया गया, जबकि खबर में केवल दोनों शिक्षकों का ही मामला था।शिक्षामित्रों का नाम नहीं था।इस खबर के लिंक को शेयर करने पर जिले के ही एक शिक्षक पर शिक्षामित्रों द्वारा एतराज जताया गया और शिक्षक के खिलाफ बीएसए को शिकायती पत्र दिया गया।

पूर्व में मुख्यमंत्री जी को अपशब्द कहते हुए नारेबाजी करने वाले 2 शिक्षकों से बीएसए जगदीश शुक्ला द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है, जवाब ना देने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

डीएम सौम्या अग्रवाल से सिविल लाइन प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पांडे ने शिकायत की थी कि जिले के एक ब्लॉक के दो प्रधान शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री जी को अपशब्द कहते हुए नारा लगाया गया था। शिकायती पत्र के साथ सीडी भी उपलब्ध कराई गई बीएसए ने बताया दोनों अध्यापकों को नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।इस ख़बर से संबंधित लिंक शेयर करने पर शिक्षक की शिकायत करी गई ।
पूरा मामला समझने के लिए देखें वीडियो और शिकायती पत्र👇

समस्त विवरण उपरोक्त पत्रों में उपलब्ध है।👆


शिक्षामित्रों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र👆


शिक्षामित्रों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र👆



शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी ने बताया -👇


शिक्षक का वक्तव्य -👇🏼


विनम्र निवेदन - किसी भी लिंक की/ खबर की पुष्टि/सत्यता जांच स्वयं करने के बाद ही पोस्ट को शेयर करे।

नोट - हर वेबसाइट की नियम शर्तें होती है,जिनको आप बिना पढ़े ही प्रतिक्रिया करते हैं। हर वेबसाइट की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर होता है जिसमें यह बात लिखी होती है।

अन्य विशेष सूचनाएं



जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।


जनपदों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अनुश्रवण के संबंध में पत्र।


मोबाइल स्पीड को बढ़ाएं,हैंग नहीं होगा इस ट्रिक से,आपका मोबाइल चलेगा पानी जैसा अगर ऐसे किया तो।


आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में।



शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की कक्षा 1,2,3,4,5|Shikshk Dairy ka PDF.






बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।



मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।


दीक्षा प्रशिक्षण लिंक 3,4,गतिविधि और मुख्य प्रश्नोत्तरी सहित निम्वत है-


अंतिम तिथि 15 नवंबर तक।


Module 3 बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? (निष्ठा FLN) प्रशिक्षण (दीक्षा Link) :




1.गतिविधि 2 प्रश्नोत्तरी,हां /नहीं ,भाग 1पांच प्रश्न वाली👇🏼-



2.गतिविधि 4 प्रश्नोत्तरी संबद्ध/शिक्षक भाग 2 पांच प्रश्न वाली👇🏼 -


3.

बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? (निष्ठा FLN 3) हेतु मुख्य प्रश्न और उत्तर,/निष्ठा कोर्स 3 की फाइनल प्रश्नोत्तरी 20 प्रश्न के उत्तर का लिंक 👇🏼 - 





Module 2 बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता (निष्ठा FLN)(दीक्षा Link): 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3133996453859491841430



1.लिंक गतिविधि सही/गलत भाग 2

👇🏼

https://youtu.be/_ydYUPiqjt4


2.गतिविधि के प्रश्नोत्तरी का उत्तर 👇


https://youtu.be/IOhiePA7twY


3.बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता (निष्ठा FLN)फाइनल प्रश्नोत्तरी 20 प्रश्न के उत्तर का लिंक 👇


https://youtu.be/XGltIAnTBHE


निष्ठा के ऑनलाइन कोर्स संबंधित संपूर्ण विभागीय आदेश देखने/ पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें। 👇🏼


https://drive.google.com/file/d/1K11ZZfD2kJ_Xerbgo1ivW-cy8bowDHpa/view?usp=drivesdk


 Important Note-

 1. प्रशिक्षण से पहले सभी user अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । 

 3.स्कूलवार डैशबोर्ड लगभग 10 नवंबर तक उपलब्ध कराया जाएगा ।

 2021।

दीक्षा ऐप पर FLN प्रशिक्षण ,

निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 3






23 नवंबर 2021

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा पत्र।

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा सूचना पत्र।

वायरल खबर बीएलओ ने की आत्महत्या




विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ, वायरल सूचना पत्र,



उपरोक्त साभार सोशल मीडिया

अन्य विशेष सूचनाएं



जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।


जनपदों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अनुश्रवण के संबंध में पत्र।


मोबाइल स्पीड को बढ़ाएं,हैंग नहीं होगा इस ट्रिक से,आपका मोबाइल चलेगा पानी जैसा अगर ऐसे किया तो।


आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में।


फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया।


शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की कक्षा 1,2,3,4,5|Shikshk Dairy ka PDF.






बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।



मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।




मुझ में है दम नहीं किसी से कम प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित तकनीकी ऊपर आधारित विद्यालय एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगिता के संबंध में।

मुझमें है दम, नहीं किसी से कम - प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित तकनीकियो पर आधारित विद्यालय एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगिता के संबंध में।


👇


उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक बालिका शिक्षा दिनांक 10-12-2021 के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कमपोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश एवं बजट प्रेषित किया गया है। ततक्रम में इस कार्यक्रम को विस्तार देने तथा और प्रभावी बनाने हेतु निम्नलिखित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश प्रदान किए जाते हैं -


  • आत्म रक्षा सामग्री का मुद्रण कर बालिकाओं को उपलब्ध कराना -

बालिकाओं द्वारा विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा की तकनीकी ऊपर आधारित "मुझमें है दम, नहीं किसी से कम" 12 पृष्ठों की बुकलेट तैयार की गई है। जो पत्र के साथ संलग्न है। विद्यालय स्तर पर उक्त बुकलेट की 100 प्रतियां प्रिंट कराते हुए 10 प्रतियां विद्यालय में सुरक्षित रखते हुए 90 प्रतियां बालिकाओं में वितरित की जाए। बुकलेट मुद्रण हेतु प्रति बुकलेट अधिकतम ₹5 की धनराशि अनुमन्य की जाती है। इस प्रकार 100 प्रतियों पर कुल ₹500 प्रति विद्यालय की धनराशि प्रेषित की जा रही है।


  • विद्यालय स्तर पर मुझ में है दम नहीं किसी से कम आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रतियोगिता :-

प्रत्येक विद्यालय मैं सभी बालिकाओं की आत्मरक्षा प्रशिक्षण की तकनीकियों के आकलन हेतु 'मुझमें है दम, नहीं किसी से कम' प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रधान अध्यापिका/ व्यायाम अनुदेशक/ अनुदेशकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए तथा विशेषज्ञ पैनल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं की सूची तैयार की जाए। तदुपरांत संकुल स्तर पर आयोजित आत्मरक्षा प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतियोगियों की सूची संकुल को अग्रसारित की जाए। इस हेतु प्रतियोगिता के लिए आवश्यक व्यवस्था तथा बालिकाओं के लिए पुरस्कार जलपान हेतु प्रति विद्यालय ₹500 की दर से धनराशि प्रेषित की जा रही है।


  • संकुल स्तर पर मुझ में है दम नहीं किसी से कम आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रतियोगिता

 इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ एवं संकुल प्रभारी के नेतृत्व में किया जाना है। इस हेतु प्रतियोगिता के लिए आवश्यक व्यवस्था तथा बालिकाओं के लिए पुरस्कार जलपान हेतु प्रति विद्यालय रुपए 1000 की दर से धनराशि प्रेषित की जा रही है। इस प्रकार प्रति विद्यालय धन राशि का विवरण नीचे दिए हुए पीडीएफ में प्रदर्शित है।

संपूर्ण विवरण फॉर्मेट आदेश हेतु नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सभी आदेश फॉर्मेट का अवलोकन करें।स्पष्ट पीडीएफ में 

Download File


समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त पत्र में निर्देश दिया गया।


जनपद के 149 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों द्वारा 445 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा 6, 7, 8 की बालिकाओं को तीन चरणों में 25 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।


इस संदर्भ में गत मास प्रत्येक अनुदेशक को तीन विद्यालय आवंटित किए गए हैं, जिसमें पहले 25 कार्य दिवसों में प्रथम विद्यालय में अगले 25 कार्य दिवसों में द्वितीय विद्यालय में तथा इसके पश्चात 25 कार दिवसों में तृतीय आवंटित विद्यालय में प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।


उक्त के संदर्भ में आपको पुनश्च निर्देशित किया जाता है कि अपने विकासखंड के शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों तथा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस संदर्भ में स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करें कि पत्र में दिए गए फॉर्मेट पर सभी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित एक पंजिका अवश्य बनाई जाए एवं उसे निर्धारित रूप से अपडेट किया जाए। अधिकारियों के निरीक्षण के समय इसे अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए।


https://drive.google.com/file/d/1bOUtKGQ8We--2wMrj8slbQAweqBMTzBY/view?usp=drivesdk

22 नवंबर 2021

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना।

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में।



आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान कर्मी को एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं जाने एवं वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

1.क्रम संख्या

2.निर्वाचन कार्यों में लगाए जाने वाले कार्मिकों का नाम व पद

3.वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है या नहीं।

4.वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है या नहीं।

5.वैक्सीन की दूसरी दो लगना अवशेष है।

6.वैक्सीन की कोई डोज लगी है अथवा नहीं।

उपरोक्त पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी जनपद बस्ती द्वारा समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद बस्ती से अपेक्षा की गई है। उपर्युक्त प्रारूप पर वांछित सूचना 3 दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि संकलित सूचना जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की सेवा में प्रेषित की जा सके।
साभार सोशल मीडिया बस्ती यू.पी.

सोमवार 27-12-2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक आयोजित होने जा रहा है यूट्यूब सेशनजिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है देखें पूरी पोस्ट।

सोमवार 27-12-2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक अपराह्न आयोजित होने जा रहा है,यूट्यूब सेशन,जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है देखें पूरी पोस्ट एवम् बीएसए सर का पत्र।



समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव, समस्त डायट मेंटर उन्नाव,समस्त एस.आर.जी.,ए.आर.पी.उन्नाव,समस्त शिक्षक संकुल समस्त विकासखंड उन्नाव,


उपरोक्त पत्र द्वारा श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा उपरोक्त को संबोधित करते हुए यह पत्र निर्देश जारी किए।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ के पत्र 17 दिसंबर 2021 के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर श्री अरबिंदो सोसायटी द्वारा समस्त डायट मेंटर उन्नाव,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव, समस्त डायट मेंटर उन्नाव,
समस्त एस.आर.जी., ए.आर.पी.उन्नाव,
समस्त शिक्षक संकुल समस्त विकासखंड उन्नाव,शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की समग्र समझ विकसित करने हेतु यूट्यूब के माध्यम से कार्यशाला दिनांक 27 दिसंबर 2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है।

 अस्तु आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार कार्यशाला समय प्रतिभाग किया जाना सुनिश्चित करें कार्यशाला का यूट्यूब लिंक निम्न वत है।



आज 22 नवंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे से डीबीटी प्रक्रिया के दूसरे चरण हेतु विद्यालय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही यों के संबंध में अध्यापकों प्रधानाध्यापकों के लिए यूट्यूब सेशन के आयोजन।


यूट्यूब सेशन का लिंक इस लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब से संघ के साथ जुड़े अभी भी समय है। 👇👇👇

फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया।

फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया।


शासन को शिकायत मिलने पर कि बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षिका नौकरी कर रही है।शासन के निर्देश पर एसआईटी द्वारा संदिग्ध शिक्षकों पर नौकरी में प्रयोग हुए अभिलेखों की जांच करवाई गई और फर्जी डिग्री वालों की रिपोर्ट कर दी गई।

इसके आधार पर 26 जनवरी 2021 मैं कोतवाली बिलारी ब्लॉक बिलारी के तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नगरिया में तैनात तत्कालीन शिक्षिका विजय कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी और फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी शिक्षिका जनपद बुलंदशहर के थाना दुबई क्षेत्र के ग्राम भदावर के निवासी हैं ravivar ko aaropi vijayakumari ko raftaar ka jail bhej diya gaya hai।

पूरे विवरण को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇

Download File



साभार खबर सोशल मीडिया से


शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की|Shikshk Dairy ka PDF..

शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की|Shikshk Dairy ka PDF.





दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की भरी हुई साफ सुथरी शिक्षक डायरी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें👇👇


https://drive.google.com/file/d/1apGEk5skQjqjcDLqKBvi5ZBGLIkD9JSW/view?usp=drivesdk


https://drive.google.com/file/d/1apGEk5skQjqjcDLqKBvi5ZBGLIkD9JSW/view?usp=drivesdk


April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान।👇

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/retirement.html


69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ।👇

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/blog-post_18.html


नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।👇

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/itr-itr-portal-ka-link.html


डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/apeal.html


बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/blog-post_16.html



सावधान आज ही पूरा करें,FLN 3 व 4 प्रशिक्षण 30 नवंबर अंतिम दिन निष्ठा FLN प्रशिक्षण 3 और 4 हेतु दिए डायरेक्ट लिंक में उत्तर सहित प्रशिक्षण👇🏼

निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 3

UPबच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? (निष्ठा FLN)

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


 निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 4

UPबुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता (निष्ठा FLN)

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण लिंक

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


मॉड्यूल 4-  गतिविधि प्रश्नोत्तरी

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हल

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/fln-3.html


शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online कमाई संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से👇🏻👇🏻


https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl


हमारी/आपकी नई वेबसाइट /info Blog👇 को गूगल पर search Karen👇👇👇


 https://sarkarisirji.in


Newsblog

से जुड़ कर अपडेट रहे,

रहे उपटुडेट 🙏🙏




20 नवंबर 2021

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।



मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण पीएम पोषण किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया।

उपरोक्त पत्र के माध्यम से -
समस्त मंडलायुक्त उत्तर प्रदेश,
समस्त जिला अधिकारी उत्तर प्रदेश,
समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश,


को संबोधित करते हुए ,अवगत करवाया गया है , कि भारत सरकार की गाइडलाइन व उत्तर प्रदेश सरकार शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 
मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनांतर्गत प्रदेश के राजकीय परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भोजन अवकाश में गर्म पका पकाया भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।

संपूर्ण आदेशों विवरण को समझने के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्र का अवलोकन करें।
👆क्लिक करें।

आदेश के स्वच्छ पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇👇
Download File










4 हज़ार होंगी लिपिक पद पर भर्ती,स. प्रा.मा.स्कूलों एवम् स्वास्थ्य विभाग में कैसे ? देखें पूरा विवरण।

4 हज़ार होंगी लिपिक पद पर भर्ती,स. प्रा.मा.स्कूलों एवम् स्वास्थ्य विभाग में कैसे ? देखें पूरा विवरण।



उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 3000 एवं स्वास्थ्य विभाग में 1000 लिपिकों के पदों पर शीघ्र भर्ती होने वाली है। इसके लिए दोनों विभागों में तैयारियां चालू हो गई है। माध्यमिक विद्यालयों में करीब 3000 लिपिकों की भर्ती का प्रबंध विभाग में तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी इस पद के लिए आवेदन करेंगे। भर्ती के लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रबंधक की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी जिसमें डीआईओएस, सेवायोजन विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

आवेदन के बाद टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी। इसको पास करने के बाद साक्षात्कार देना होगा। पीईटी व साक्षात्कार के अंको के आधार पर मेरिट तैयार होगी।
पद - अनारक्षित        - 313 
        अनु0 जाति      - 232
        अनु0 जन जाति- 26
        अ0 पिछडा वर्ग - 263
         आर्थिक रूप से
          कमजोर वर्ग हेतु - 145
पद आरक्षित हैं।

योग्यता - इंटरमीडिएट या समकक्ष,
हिंदी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट
अंग्रेजी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट 
साथ ही CCC का प्रमाण पत्र अथवा मान्यता प्राप्त स्थान से इसके समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए।

प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा अथवा एनसीसी के बी प्रमाण पत्र को अधिमानी अर्हता में रखा गया है।

अन्य संपूर्ण विवरण हेतु नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर पढ़ें।,👇👇👇👇👇👇👇👇👇
,
Download File


,

19 नवंबर 2021

1 April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान।

1 April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान।




शासन ने पेंशन प्रणाली की समस्याओं को दूर करते हुए ऑनलाइन पेंशन प्रणाली में सुधार करते हुए त्रुटि रहित और समयबद्ध पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए, शासन ने ऑनलाइन पेंशन प्रणाली को और भी त्रुटि रहित करने के लिए online समस्याओं को दूर करने के संबंध में नए कदम उठाए हैं।

इस विषय पर सचिव वित्त संजय कुमार ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष मैं पिछले गुरुवार को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है।

1.कर्मचारी के सेवानिवृत्ति से 6 महीना पहले ही आहरण वितरण अधिकारी द्वारा कर्मचारी से संबंधित समस्त जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर ली जाएंगी।

2. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबंधित कर्मी को सेवानिवृत्ति 6 महीने पहले ही 15- 15 दिन के अंतराल पर s.m.s. द्वारा सतर्क किया जाएगा।

3.आवेदन से लेकर पीपीओ जारी होने तक की समय सारणी और प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय होगी।

4.समय से कार्रवाई ना होने पर संबंधित अधिकारियों को s.m.s. जाएगा।

5. समय सीमा विद्या पर कार्यवाही अधूरी रही तो इसे पूर्ण कर पेंशनरों के भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी जिससे कोई प्रतिकूल परिस्थिति न बनने पाए एवं जिम्मेदार कर्मी से धनराशि वसूल की जाएगी।
6.इस प्रणाली से पेंशनर अपने आवेदन की प्रगति ऑनलाइन देख सकेंगे।
7. कर्मचारियों को बार-बार ऑफिस नहीं आना पड़ेगा और प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय होगी।

इस प्रकार नई व्यवस्था में पेंशनर को ऑफिस आए बिना ही ऑनलाइन आवेदन करके सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी।

एनओसी से लेकर अन्य कार्य ऑफिस स्तर से ही होंगे जो ऑफिस करेगा।

इन कार्यों से जुड़े कर्मचारियों की जिम्मेदारी व समय सीमा तय की जाएगी।
साभार सोशल मीडिया

देखिए समस्त सूचना का पीडीएफ 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




Download File

18 नवंबर 2021

69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ।

69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ।


शिक्षक सूची डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।
 👇👇👇

Download File
,
Ye bhi पढ़ें -

मोबाइल ट्रिक, हैंग नहीं होगा आपका मोबाइल इस ट्रिक से।


नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।


,डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,


डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,

डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा, 


ये भी देखें -

मोबाइल हैंग का इलाज

https://youtu.be/VLX5ffzLfjo


डीबीटी पोस्टर का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।





Download File

17 नवंबर 2021

जवाहर नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है|जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।

जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।


,


जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि,यदि आप से संबन्धित कोई ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान सत्र में कक्षा-5 में पढ़ रहे हो।उन्हें आप नवोदय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फॉर्म भरने हेतु प्रेरित करने में सहयोग करें।

नवोदय विद्यालय मैं कक्षा 6 पंजीकरण हेतु नियम शर्ते आयु योग्यता से संबंधित समस्त जानकारी विवरण के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें। 👇🏼👇🏼


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। 👇👇

डायरेक्ट लिंक👇👇







जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अभिभावक विद्यालय द्वारा प्रवेश फॉर्म का प्रारूप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ के रूप में प्राप्त करें।


जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2022 के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष उपरोक्त सूची जारी हुई है, जिसके अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में उपरोक्त सूची के अनुसार लक्ष्य दिया गया है इस सूची के अनुसार लक्ष्य हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय 2022 की परीक्षा हेतु पंजीकरण किया जाना है।

संपूर्ण विवरण हेतु
उपरोक्त सूची का अवलोकन करें।

ये भी पढ़ें,


बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।


सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और अध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिसमें दर्जनों अभ्यर्थियों के परीक्षा के रिजल्ट को अमान्य कर दिया गया।


विद्याज्ञान के फार्म को ऑनलाइन करने का तरीका,विद्याज्ञान कक्षा 6,7 में प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि बढ़कर हुई 30 नवंबर 2021 देखे संपूर्ण जानकारी का पीडीएफ।


परिषदीय विद्यालयों के लिए अगले दो सप्ताह 13 नवम्बर से  26 नवम्बर के लिए ग्रेड-वार ||क्विज़ के लिंक|मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला।


शिक्षक डायरी का पीडीएफ कक्षा 1,2,3,4,5 की|भरी हुई शिक्षक डायरी 08 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक।

मोबाइल हैंग का इलाज

https://youtu.be/VLX5ffzLfjo


30 नवंबर अंतिम दिन निष्ठा FLN प्रशिक्षण 3 और 4 हेतु दिए डायरेक्ट लिंक में उत्तर सहित प्रशिक्षण।

निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 3-UP_बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? (निष्ठा FLN)




 निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 4-UP_बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता (निष्ठा FLN)


निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण लिंक


मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल


मॉड्यूल 4-  गतिविधि प्रश्नोत्तरी



मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हल


शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online कमाई संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से