25 फ़रवरी 2024

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024|सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024|Up school holiday 2024 new calendar.

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024,सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024,Up school holiday 2024 new calendar. 
परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024,सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024,Up school holiday 2024 new calendar.

निम्नलिखित सूची में निर्दिष्ट पर्व / त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथियों को समस्त उत्तर प्रदेश में राज्यपाल महोदया सार्वजनिक अवकाश घोषिती करते हैं। 
परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024,सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024,Up school holiday 2024 new calendar.

भारत सरकार की
विज्ञप्ति संख्या - 20/25-56 – Pub - 1, दिनांक 08 जून, 1957 के द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यह सार्वजनिक अवकाश यथा निर्दिष्ट लोक अवकाश माने जायेंगे।
परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024,सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024,Up school holiday 2024 new calendar.


2-यदि कोई पर्व / त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि / दिवस को घटित होते हैं, तो ऐसी दशा में पृथक दिवस में सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा । वर्ष 2024 अर्थात शक संवत 1945–1946 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियाँ (निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन हैं) निम्नवत् होंगी :-
परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024,सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर 2024,Up school holiday 2024 new calendar.


22 फ़रवरी 2024

कब होगी यूपी के बेसिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षा ?? देखिए समय सारणी।इस तारीख से होगी परीक्षा ।basic school yearly exam 2024 time table.

कब होगी यूपी के बेसिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षा ? देखिए समय सारणी।इस तारीख से होगी परीक्षा ।basic school yearly exam 2024 time table.

कब होगी यूपी के बेसिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षा ?? देखिए समय सारणी।इस तारीख से होगी परीक्षा ।basic school yearly exam 2024 time table.

2. शैक्षिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा के लिये मॉडल प्रश्न पत्र (लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी) का निर्माण जनपद स्तर पर सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार कराया जायेगा।


3.खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रश्न पत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण दिनांक 14.03.2024 तक किया जायेगा।


4. शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 01 की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी।


5. शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 02 एवं कक्षा 03 में लिखित एवं मौखिक परीक्षा होगी, लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत रखा जायेगा। कक्षा 04 एवं कक्षा 05 में लिखित एवं मौखिक परीक्षा होगी, लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रखा जायेगा एवं कक्षा 6 से 08 की वार्षिक परीक्षा लिखित होगी।


6. शैक्षिक सत्र 2023-24 में लिखित वार्षिक परीक्षा 50 अंको की होगी। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित होंगे।

7.प्रश्न पत्र को 50 अंको में विभाजित किया जायेगा, जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 10×01), अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक ( कुल प्रश्न 10x01), लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक (कुल प्रश्न 04 05), एवं दीर्घ उत्तीय प्रश्न 10 अंक ( कुल प्रश्न 02x05) के होंगे।

8.कक्षा 02 एवं कक्षा 03 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 10 शब्द), दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( अधिकतम 20 शब्द) कक्षा 04 एवं 05 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 25 शब्द), दीर्घ उत्तीय प्रश्न (अधिकतम 40 शब्द) तथा कक्षा 06 से 08 में अति लघु उत्तरीय (01 शब्द), लघु उत्तरीय (अधिकतम 35 शब्द ), दीर्घ उत्तीय प्रश्न (अधिकतम 75 शब्द) के होंगे।

9.शैक्षिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में लिखित परीक्षा की अवधि 02 घण्टे 30 मिनट होगी तथा मौखिक परीक्षा की समयावधि प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकतानुसार निर्धारित की जायेगी।

10. प्रश्न पत्र का 56 जी०एस०एम० क्रीम वोव वर्जिन पेपर 85 प्रतिशत ब्राइटनेस पर मुद्रण होगा तथा प्रश्न पत्र का आकार 14 से०मी० x 21 से०मी० होगा। प्रश्न पत्र की छपाई अधिकतम एक पेपर के दोनो तरफ की जायेगी। प्रश्न पत्रों की पैकिंग ब्लाकवार की जाएगी तथा आपूर्ति जनपद स्तर पर प्राप्त की जाएगी।

11. कक्षा 01, कक्षा 02, कक्षा 03, कक्षा 04, कक्षा 06 एवं कक्षा 07 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विद्यालय में विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।

12. कक्षा 05 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संकुल ( न्याय पंचायत स्तर पर कराया जायेगा। मूल्यांकन का कार्य संकुल ( न्याय पंचायत) के अन्तर्गत स्थित अन्य विद्यालय के अध्यापकों से कराया जायेगा।

13. कक्षा 08 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विकास खण्ड स्तर पर कराया जायेगा। मूल्यांकन का कार्य विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित अन्य संकुल (न्याय पंचायत) के अध्यापकों से कराया जायेगा।

14. मूल्यांकन का कार्य परीक्षा के साथ साथ ही किया जायेगा तथा मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल घोषित किया जायेगा जिसमें विषयवार अंक अंकित करते हुए परीक्षाफल तैयार किया जायेगा। परीक्षाफल के आधार पर रिपोर्ट कार्ड बना कर छात्र-छात्राओं को दिनांक 31.03.2024 को वितरित किया जायेगा।

15. वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक किसी भी छात्र छात्रा की कक्षोन्नति नहीं रोकी जायेगी।

16. वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित अभिलेख प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं का प्राप्ति रजिस्टर / वितरण एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जायेंगे।

17. वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के दिवस को छात्र अभिभावक के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा छात्र छात्राओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्र छात्राओ एवं अभिभावक को दिखाया जायेगा तथा उसी समय रिजल्ट कार्ड भी छात्र छात्राओं को दिया जायेगा।

18. शासनादेश संख्या 529/79-6-2015 बेसिक शिक्षा अनुभाग-6 लखनऊ दिनांक 26.06.2015 एवं शासनादेश संख्या 124 / 79-6-2016 दिनांक 02.02.2016 में दी गयी व्यवस्थानुसार परीक्षा सकुशल सम्पादित करायी जायेगी।
शैक्षिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा का पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय स्तर पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक, विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा। परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता के लिये सम्बन्धित उत्तरदायी होंगे। कृपया उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित करें।

21 फ़रवरी 2024

PFMS पोर्टल पर VENDOR बनाना,EXPENDITURE और PPA तैयार करने की संपूर्ण सरल प्रक्रिया।PFMS| CREATE VENDOR|EXPENDITURE|PPA

PFMS पोर्टल पर VENDOR बनाना,EXPENDITURE और PPA तैयार करने की संपूर्ण सरल प्रक्रिया।

pfms,create vendor,expenditure,ppa pfms vendor registration
CREATE VENDOR

==============

PFMS पोर्टल पर वेंडर बनाने की प्रक्रिया को निम्न flow chart से समझें।


DO Login
|
Click on Master
|
Click on Vendor
|
Click on Manage
|
Click Search criteria box
|
Select Vendor Not Mapped With Me
|
Click Search
|
Type in box Vendor Name or Unique Code or A/C No
|
Click Search
|
Click Check Box
|
Click Map Vendor

उक्त प्रक्रिया से आप वेंडर क्रिएट कर सकते हैं

CREATE EXPENDITURE
=================
PFMS पोर्टल पर Expenditure बनाने की प्रक्रिया को निम्न flow chart से समझें।


DO Login
|
Click Expenditure
|
Click Add New
|
Scheme Select
(UP113 Samgra Shiksha)
|
Click Bank A/C Box
|
Click Expenditure Done For Vendor
|
Vendor Name(Click Vendor)
|
Letter/Office order no(Letter Attach and upload)
|
Fill Sanction and actual Transaction date
|
Fill Total Amount
|
Fill Narration
|
Select Scheme Component Code
|
Select Expense Type(Revenue)
|
Fill Amount
|
Click on Add
|
Select Check Box
|
Click on Save
|
Voucher no generate(Click OK)
|
THEN CLICK on YES
|
Instrument Type box(Select E-payment print advice)
|
Click on Add
|
Fill Narration
|
Deduction Detail(No)
|
Click On Confirm
|
Submit for Approval

   उक्त प्रक्रिया से एक्सपेंडिचर तैयार हो जाएगा और उसके बाद DA LOGIN से Approval के बाद PPA तैयार करना होगा।

CREATE PPA
============
PFMS पोर्टल पर PPA तैयार करने की प्रक्रिया को निम्न flow chart से समझें


DA Login
|
Click Expenditure
|
Click Approve
|
Select Scheme
(UP113 Samagra Shiksha)
|
Click on Search
|
Click On Letter No
(Expenditure Details Open)
|
Click Approve
|
Type Approved in Remark Box
|
Click On Approved
|
Click On Print Payment Advice
(PPA GENERATE AND PRINT)

  उक्त प्रक्रिया से PPA तैयार कर सकते हैं।

20 फ़रवरी 2024

किस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा 2024|कौन पेपर कब बोर्ड परीक्षा 2024|BOARD EXAM TIME TABLE 2024.

किस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा 2024,कौन पेपर कब बोर्ड परीक्षा 2024,BOARD EXAM TIME TABLE 2024.

किस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा 2024,कौन पेपर कब बोर्ड परीक्षा 2024,BOARD EXAM TIME TABLE 2024.

बोर्ड परीक्षा 2024 स्कीम

किस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा 2024,कौन पेपर कब बोर्ड परीक्षा 2024,BOARD EXAM TIME TABLE 2024.

किस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा 2024 पीडीएफ़,कौन पेपर कब बोर्ड परीक्षा 2024 PDF,BOARD EXAM TIME TABLE 2024 PDF.👇👇

क्लिक करो 👇👇


18 फ़रवरी 2024

5 point tool |five point tool|फाइव प्वाइंट टूल

5 point tool |five point tool|फाइव प्वाइंट टूल 👇👇

5 point tool |five point tool|फाइव प्वाइंट टूल

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda👇👇

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda 

संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda
समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें- 👇👇

माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठक तीसरे मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी । तत्सम्बन्धी निर्देश, एजेंडा एवं Monthly Tasks संलग्न हैं । 


अतः निर्देशित किया जाता है कि माह फरवरी, 2024 में  संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन संलग्न निर्देश /एजेण्डा के अनुसार सुनिश्चित किया जाय।


 आज्ञा से,

 महानिदेशक,

 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश


विषयः माह फरवरी, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में |


महोदय / महोदया,

3.

प्राचार्य

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।

आप अवगत हैं कि शासनादेश संख्या- 123/68-5-2020 दिनांक 17 मार्च, 2020 एवं शासनादेश संख्या - 566 / 68-5-2020 दिनांक 23 जून, 2020 के माध्यम से जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल गठन के निर्देश दिये गये हैं। बेस्ट प्रेक्टिसेज को साझा किये जाने, निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विचार-विमर्श एवं आगामी रणनीति विकसित किये जाने तथा अकादमिक बिन्दुओं पर प्रत्येक माह एजेण्डा आधारित शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन के संबंध में सुसंगत निर्देश प्रेषित किये गये हैं।

4.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।

अतः निर्देशित किया जाता है कि माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन निम्नांकित निर्देशों के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें :-1.

माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन दिनांक 20 फरवरी, 2024 को सायं 3–5 बजे के मध्य संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।

5.

शिक्षा का अधिकार

सर्व शिक्षा अभियान

संकुल स्तरीय मासिक बैठक से 02 दिवस पूर्व शिक्षक संकुल द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं का परस्पर विभाजन कर यथावश्यक तैयारी की जाये, जिससे कि सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / मं० जनपद स्त०अनु० / 13674 / 2023-24 दिनांक 13 फरवरी, 2024 द्वारा निर्गत KPls के क्रम में प्राचार्य डायट तथा बी०ई०ओ० एवं ए०आर०पी० द्वारा संकुल बैठकों में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये।

संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० पर बैठक आयोजन सम्बन्धी सूचना अवश्य भरी जाये।

माह फरवरी, 2024 में समस्त शिक्षक संकुल द्वारा निम्नलिखित Monthly Task पूर्ण किया जाना

√ गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संकुल बैठक सुनिश्चित करने हेतु 05 प्वाइंट टूलकिट (संलग्न) का उपयोग किया जाये।

√ समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार करने एवं निपुण संवाद के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया जाये।

शिक्षकों को दीक्षा एवं यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन, अध्ययन तथा यथावश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। समस्त शिक्षक संकुल द्वारा छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन किया जाये। डोर-टू-डोर अभियान के दौरान शिक्षक संकुल ऐसे अभिभावकों के घर जायें, जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। शिक्षक संकुल द्वारा ऐसे अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिये अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।


उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने एवं संलग्न एजेण्डा (सुझावात्मक) के अनुसार बैठकें आयोजित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।

संलग्नक- उक्तवत् ।

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda

हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जहां आपको विभिन्न सूचनाओं समय पर प्राप्त होती रहेगी। 👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaKzAoq84OmF9JCXP53t 

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक) की साफ सुथरी पीडीएफ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇

https://drive.google.com/file/d/1-aW0eVrYrL1sOtaehDqzhA08H1NXXjxR/view?usp=drivesdk


5 point tool |five point tool|फाइव प्वाइंट टूल 👇👇


16 फ़रवरी 2024

अब स्कूलों में टी०सी० (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) पर यू डायस कोड अकित करना होगा। देखें निर्देश /ऑर्डर|marking UDISE code on Transfer Certificate (TC).

अब स्कूलों में टी०सी० (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) पर यू डायस कोड अकित करना होगा। देखें निर्देश /ऑर्डर|marking UDISE code on Transfer Certificate (TC).

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-उन्नाव के नीचे दिए हुए पत्रादेश के अनुसार । उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध मे पत्र के साथ संलग्न जिला विद्यालय निरीक्षक, उन्नाव के पत्र दिनाक 05.02.2024 का अवलोकन करें, जिसके द्वारा राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रध्यानाध्यकों/प्रधानाचार्या को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र टी०सी० पर यू०डायस कोड अकित करने की अपेक्षा की गयी है।

अब स्कूलों में टी०सी० (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) पर यू डायस कोड अकित करना होगा। देखें निर्देश /ऑर्डर|marking UDISE code on Transfer Certificate (TC).

अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा निर्गत होने वाली (टी०सी०) स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र में विद्यालय का यू-डायस कोड अकित कराना सुनिश्चित करें।

9 फ़रवरी 2024

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू ,कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू  कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू  कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू  कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू  कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ

Unnati ki Archna ab 12 February 2024 se|उन्नति की अर्चना का नया फेज अब 12 फरवरी से लागू  कक्षा 1से8 में|क्या क्या होना है ? देखिए पीडीएफ




उन्नति की अर्चना फरवरी 2024 का विभागीय आदेश एवं मूल्यांकन फॉरमैट प्रपत्र 👇

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/unnati-ki-archna-12-february-2024-order.html


6 फ़रवरी 2024

SMC MEETING FEBRUARY 2024, एसएमसी बैठक कार्यव्रत फरवरी 2024

SMC MEETING FEBRUARY 2024, एसएमसी बैठक कार्यव्रत फरवरी 2024

SMC MEETING FEBRUARY 2024, एसएमसी बैठक कार्यव्रत फरवरी 2024
पीएफएफ 👇 लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें।👇
https://drive.google.com/file/d/1xrvNn26lsbYchJoBQgoRZpm0TBNANM10/view?usp=drivesdk 


SMC MEETING JANUARY 2024|एसएमसी बैठक कार्यव्रत जनवरी 2024|विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2024 सत्र 2023-24👇