19 मई 2024

CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।


BSC 6TH सेमेस्टर
CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

Ba 6th सैमेस्टर 
CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

Ba 4th सेमेस्टर 
CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

Ba 4th सेमेस्टर 
CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

BSC 6TH सेमेस्टर शेष
CSJM UNIVERSITY KANPUR REVISED EXAM SCEAME 2024|कानपुर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा की नई स्कीम 2024।

बीएससी 4th सेमेस्टर
BSC 6TH सेमेस्टर

बीएससी 2nd सेमेस्टर 
BSC 6TH सेमेस्टर

बीएससी 2nd सेमेस्टर शेष
BSC 6TH सेमेस्टर

बीए 2nd सेमेस्टर शेष
BSC 6TH सेमेस्टर



कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर के आगे लिखे कोड का क्या मतलब है? देखें।

कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर के आगे लिखे कोड का क्या मतलब है? देखें।

करने के पश्चात स्कीम (परीक्षा कार्यक्रम) से मिलान कर ले प्रवेश पत्र पर अंकित प्रश्न पत्र कोड एवं स्कीम में अंकित प्रश्न पत्र कोड एक ही हों तथा जिस प्रश्न पत्र कोड के पीछे T (टी) लिखा है वह थ्योरी पेपर हैं तथा जिनमें पी (P) वह प्रैक्टिकल तथा जिसमें आर (R) लिखा है वह रिसर्च पेपर तथा जिसमें VOC लिखा है, वह वोकेशनल पेपर है, इस प्रकार प्रयोगिक (P), रिसर्च (R) एवं वोकेशनल (VOC) प्रश्न पत्र परीक्षा समय सारणी में नहीं मिलेंगे अर्थात प्रयोगिक (P), रिसर्च (R) एवं वोकेशनल (VOC) प्रश्न पत्रों की परीक्षा समस्त छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में ही होगी।

केवल थ्योरी(T) और Co curricular प्रश्न पत्र की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर होगी।

कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर के आगे लिखे कोड का क्या मतलब है? देखें।


अभिभावक करें गर्मियों की छुट्टी में ये काम बच्चे बनेंगे तेज #school

अभिभावक करें गर्मियों की छुट्टी में ये काम बच्चे बनेंगे तेज #school

नीचे दिए गए काम समय से कराने से गर्मियों की छुट्टियों में बच्चो की पढ़ाई का नही होगा नुकसान।👇
अभिभावक करें गर्मियों की छुट्टी में ये काम बच्चे बनेंगे तेज
अभिभावकों के लिए दिशानिर्देश-
1- सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करें ।
2- हिन्दी English की 1 पेज सुलेख व गिनती और पहाड़े अवश्य लिखवाएं ।
3- यह सुनिश्चित करें कि बच्चे ग्रीष्मकालीन गृहकार्य करें व गृहकार्य करने में बच्चों की सहायता करें ।
4- बच्चों को लू व धूप से बचाकर रखें, उन्हें बाहर के खाद्यपदार्थ न खाने दें, और अधिक से अधिक पानी पीने को कहें।
5- छुट्टियाँ खत्म होते ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजे ।


1 मई 2024

SMC मीटिंग मई 2024 का कार्यवृत|एसएमसी|विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

SMC मीटिंग मई 2024 का कार्यवृत|एसएमसी|विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

कार्यवृत्त -

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में आज दिनांक 01/05/2024 दिन बुधवार को विध्यालय परिसर में विध्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री/श्रीमती की अध्यक्षता में विध्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गयी । नियम के अनुसार बैठक का कोरम पूरा है। आज की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गई और एजेंडा पढ़कर सुनाया गया एवं विद्यालय में निम्न एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी |

SMC मीटिंग मई 2024 का कार्यवृत|एसएमसी|विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

1- नवीन नामांकन पर चर्चा - वर्तमान सत्र 2024-25 1 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है विद्यालय में उन बच्चों का नामांकन होगा जो बच्चे 1 अप्रैल 2024 को 6 वर्ष पूरी करेंगे | यदि बच्चा 6 साल से कम है तो उसे बालवाटिका में भेजा जायेगा | अधिक से अधिक नामांकन हो कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल मे नामांकन कराएँ इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई ।

2 -लू (HEAT WAVE ) से बचाव इस बार शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही आगाह कर दिया है । इस बार अप्रैल से लेकर जून तक भयंकर गर्मी पड़ने वाली है बच्चों को लू से बचाव के बारे में जागरूक करें तथा धूप में बहुत देर तक न रुकें, सुबह के समय प्रार्थना सभा छाया में करायी जाये, कमरों में बिजली और पंखों की व्यवस्था ठीक ढंग से की जाये | इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई |

3 - विध्यालय बंद करने से पहले आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षा पर चर्चा

ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से प्रारम्भ होकर 15 जून तक

चलेगा विध्यालय काफी समय के लिए बंद रहेगा इस बंद के दौरान चोरी आदि की घटना भी हो सकती है इस लिए जरुरी सामान जैसे गैस सिलेंडर, किचेन के जरुरी वर्तन आदि कीमती सामान को रसोइया या नजदीकी किसी जिम्मेदार व्यक्ति के यहाँ रख दें ताकि चोरी होने से बचाया जा सके | आज की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई |

4 - गर्मी से पेड़ो की देखभाल पर चर्चा - ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय विध्यालय में लगे पेड़- पौधों की सुरक्षा के लिए किसी को जिम्मेदारी दी जाये ताकि पेड़-पौधों को समय समय पर पानी मिलता रहे एवं पशुओं से भी पेड़ पौधों की सुरक्षा बनी रहे इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई | 5- माता समूह पर चर्चा विध्यालय में चयनित माता समूह से प्रतिदिन भोजन चखने वाली माताओं के नामों को पढ़कर सुनाया गया और उन माताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया जो मताए अपने नियत किये गये दिन पर विध्यालय में समय से आकर भोजन की गुणवत्ता की जाँच करती हैं । उन माताओं से विध्यालय में बनने वाले भोजन पर विस्तृत चर्चा की गई |

6- निशुल्क पाठ्य पुस्तक पर चर्चा सत्र 2024-25 की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं जो भी अवशेष किताबें हैं उनको भी जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

7 - विध्यालय की रंगाई पुताई और पेंटिंग पर चर्चा -विद्यालय की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय और विद्यालय में लघु मरम्मत का कार्य, रंगाई पुताई पेंटिंग के कार्य को प्रथम वरीयता से कराया जाय । प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि एम डी एम टोल फ्री नम्बर 18001800666 पर काल कर के कोई भी जानकारी या शिकायत कर सकते है शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय को सजाया संवारा जाए | ताकि विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों की रूचि विकसित हो सके |

8--आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुबिधाओं की जानकारी एवं चर्चा आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुबिधाओं की जानकारी कार्यक्रम विध्यालय को 19 विन्दुओं में जो अवशेष कार्य पड़े हैं उनको पंचायत स्तर से पूर्ण कराया जाय | कक्षा कक्षों टालीकरण, जल नल सप्लाई आदि आवश्क कार्य पंचायत स्तर से कराने के लिए पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान जी से संपर्क कर इन कार्यों को वरीयता से कराया जाये इसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई ।

9- निपुण प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा निपुण भारत मिशन के तहत बालबाटिका से कक्षा 3 तक निपुण बनाने पर कार्य प्रगति पर है, विध्यालय में बच्चो की निपुण प्रगति को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है। (1) सक्षम विद्यार्थी (निपुण बच्चे) जो बच्चे 80% से अधिक है (2) माध्यम विद्यार्थी जो बच्चे 50% से 80% तक हैं (3) संघर्षशील विद्यार्थी जो बच्चे 50% से कम है वह संघर्षशील विद्यार्थी है उनपर अतिरिक्त समय देकर रेमेडियल कार्य किया जा रहा उनके अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक द्वारा स्टाफ एवं अन्य सदस्यों को अवगत कराया गया कि विध्यालय का हर बच्चा निपुण हो इस पर कार्ययोजना बनाकर शिक्षक संदर्शिकाओं का प्रयोग समय सारणी के साथ शिक्षण कार्य तथा शिक्षक डायरी भरी जा रही है और विध्यालय में पठ्योजना बनाकर शिक्षण कार्य हो रहा है और समस्त स्टाफ समय से आ और जा रहा है। आज की बैठक के माध्यम से आप सभी लोग भी यथा संभव अपने बच्चे पर ध्यान दें और विध्यालय का अपेक्षित सहयोग करें |

10- डीबीटी - डीबीटी सत्र 2024-25 के लिए यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा व स्टेशनरी के लिए दी जाने वाली DBT की तैयारी भी विभाग ने समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं | महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार यदि माता पिता में से कोई जीवित न हो तो किसी रिश्तेदार का आधार प्रमाणित किया जाये पोर्टल पर अपलोड डाटा को BEO सत्यापित करेंगे | अभिभावको के आधार से जुड़े बैंक खाते और मोबाइल न० की भी जाँच करने के निर्देश दिए गये हैं जिन बच्चों के आधार नहीं बने हैं उनके माता पिता से आधार बनवाने को कहा गया है ।

अन्य विन्दुओं पर चर्चा, समर्थ योजना, बच्चो की उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा, परिवार सर्वेक्षण पर चर्चा - आउट आफ स्कूल बच्चों के नामांकन व मिडेमील में मेनू के अनुसार भोजन की समीक्षा आदि पर चर्चा की गयी |इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आज की बैठक में उपस्थित हुए सभी बच्चों के माता/पिता/ अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर माह की अगली बैठक हेतु पुनः बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह कर आज की बैठक कार्यवाही का समापन किया गया।

साभार राजकुमार जी 🙏

प्रबंध समिति बैठक मई 2024 पीडीएफ 👇 क्लिक करो

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/smc-meeting-may-2024-pdf.html