सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nipun Bharat me pathyakram ke manak||निपुण भारत में भाषा/गणित के पाठ्यक्रम के मानक हिंदी में।||मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रमुख सचिव का आदेश पत्र।

Nipun Bharat me pathyakram ke manak||निपुण भारत में भाषा/गणित के पाठ्यक्रम के मानक हिंदी में।|


बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा के तहत अभी तक मिशन प्रेरणा फेज 1 कार्यक्रम के पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा था। परंतु प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर अब मिशन प्रेरणा के दूसरे चरण को निपुण भारत के नाम से प्रारंभ किया गया है। इस बदलाव के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी का टैग मिल जाएगा, जिसे बाल वाटिका कहा जाएगा एवं प्री प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पांच अक्षर के सरल शब्द पढ़ने का मानक निर्धारित किया गया है, एवं दस तक के अंकों के ज्ञान का मानक तय किया गया है।


इस प्री प्राइमरी को बाल वाटिका का नाम दिया गया है। इस बदलाव से कक्षा 1 में प्रवेश के पूर्व ही बच्चों को अक्षर और अंकों का ज्ञान हो जाएगा एवं 1 से 5 तक की बच्चों को खेल पर आधारित शिक्षा देने का प्रावधान भी किया गया है। निपुण भारत की सुपर विजन के लिए ब्लॉक के स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है, जिनमें खंड शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष होंगे। सीडीपीओ और भाषा गणित के दो-दो शिक्षक बीएसए के द्वारा नामित किए जाएंगे।

निपुण भारत के पाठ्यक्रम का मानक-

पूर्व में जारी प्रेरणा लक्ष्य के अनुसार फेस वन में पाठ्यक्रम संचालित था। अब निपुण भारत के अनुसार निम्नलिखित पाठ्यक्रम का मानक तय किया गया है।

भाषा के मानक-

प्री प्राइमरी -

 A.अक्षरों और संगत ध्वनियों की पहचान।

 B. कम से कम पांच अक्षर वाले सरल शब्दों को पढ़ पाना।


कक्षा 1-ऐसे छोटे वाक्य जो आयु के अनुसार किसी अज्ञात पाठ का भाग हों जिनमें चार पांच शब्द हो।


कक्षा 2-45 से 60 2 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना।


कक्षा 3-न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट प्रभाव के साथ पढ़ना।

गणित के मानक-

प्री प्राइमरी -10 तक अंकों का ज्ञान।


कक्षा 1-99 तक की संख्या का लिखना /पढ़ना,सरल जोड़ घटाना लगाना।


कक्षा 2- 999 तक की संख्या का लिखना /पढ़ना,99 तक की संख्याओं का घटाना।


कक्षा 3- 9999 तक की संख्या का लिखना /पढ़ना,सरल गुणा करने की क्षमता।

मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रमुख सचिव का आदेश पत्र।





स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के द्वारा निपुण भारत(National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numernacy NIPUN Bharat) गाइडलाइंस के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा तीन तक सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से "राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन (निपुण भारत मिशन)" प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निपुण भारत के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्व से संचालित मिशन प्रेरणा के संबंध में जारी शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए मिशन प्रेरणा फेस 2 निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु निम्न निर्देश जारी किए गए हैं।

 जिनका निर्णय सम्यक विचारोंप्रांत लिया गया है।

 मिशन प्रेरणा फेस 2 निपुण भारत मिशन के संबंध में समस्त सूचना और आदेश देखने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।👇🏻

Download File



यह भी पढ़ें -
अभिभावक और छात्रों के सुविधा के लिए उपरोक्त माध्यमों से ई पाठशाला प्रोग्राम संचालित हो रहा है ,सभी लोग मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार और प्रयोग करें।
साभार- सोशल नेटवर्क ,सोशल मीडिया

Nipun Bharat me pathyakram ke manak||Nipun Bharat me pathyakram ke manak|| language/mathematics course standard in Hindi in Nipun Bharat.|


Under Mission Prerna in Basic Education Department, till now the course of Mission Prerna Phase 1 program was being conducted. But on the instructions of the Prime Minister, now the second phase of Mission Prerna has been started in the name of Nipun Bharat. With this change, Anganwadi centers will get the tag of Pre-primary, which will be called Bal Vatika and the standard of reading simple words of five letters has been set for children studying in Pre-primary, and knowledge of numbers up to ten. The standard has been set.

This pre-primary has been named as Bal Vatika. With this change, children will get the knowledge of alphabets and numbers even before entering class 1 and provision has also been made to give sports-based education to children from 1 to 5. For the super vision of Nipun Bharat, a task force has been formed at the block level, in which Block Education Officer will be the chairman. Two teachers each from CDPO and Language Mathematics will be nominated by BSA.

Standards of Nipun Bharat's Curriculum-

The course was conducted in Phase One as per the prerna target issued earlier. Now according to Nipun Bharat, the standard of the following course has been fixed.

Language standards

Pre Primary -
 A.Recognition of letters and corresponding sounds.

 B. Able to read simple words with at least five letters.

Class 1-Short sentences that are part of an unknown text according to age, consisting of four or five words.

Classes 2-45 to 60 Reading with a fluency of 2 words per minute.

Class 3 - Reading with a minimum impact of 60 words per minute.

Maths Standards-

Knowledge of marks up to

Pre Primary-10.Writing / reading numbers from.

class 1-99, doing simple addition and subtraction.

Class 2- Writing / reading of numbers up to 999, subtraction of numbers up to 99.

Class 3 - Ability to write/read numbers up to 9999 and do simple multiplication.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब