31 मार्च 2021

पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021

पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें।




पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दंपत्ति कार्मिक में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में श्रीमान वेद प्रकाश वर्मा जी( अपर निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश) द्वारा समस्त जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत एवं नगरी निकाय) उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश दिए। जिनके अनुसार यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं और उन दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी जाती है तो उनके बच्चों की देखभाल का संकट दंपत्ति के सामने रहता है। जिससे उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है।


 अतः इस संबंध में आयोग की ओर से श्रीमान जी ने यह कहने का निर्देश दिया कि यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत पति पत्नी दोनों में से किसी एक के द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो उसके बच्चों की देखभाल के दृष्टिगत दोनों में से किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

आदेश को स्वच्छ एवं साफ पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें कुछ देर प्रतीक्षा करें।

                              👇लिंक 1👇



👇लिंक 2👇


21 मार्च 2021

आज का सवाल ,क्या एनपीएस (NPS) से आंशिक निकासी की का सकती है ? अगर हां तो कब? जानिए इस पोस्ट में।

 
आज का सवाल ,क्या एनपीएस (NPS) से आंशिक निकासी की का सकती है ? अगर हां तो कब? जानिए इस पोस्ट में।

एनपीएस आंशिक निकासी के लिए नियम व शर्तें  निम्न लिखित हैं। 

(NPS partial withdrawal)


एनपीएस से आंशिक तौर पर निकासी करने के लिए कुछ शर्त है जो यहां प्रस्तुत हैं-

 1.एनपीएस खाते से आंशिक तौर पे निकासी तीन साल पूरे होने के बाद की जा सकती है।

2. इस पर भी निकासी की राशि के लिए भी एक सीमा तय है।

3. एक एनपीएस खाताधारक उसके खुद के योगदान के 25 %  तक की धनराशि की निकासी कर सकता है।
जैसे मान लीजिए कि आपने अपने एनपीएस खाते में पांच साल में 4 लाख रुपये निवेश किये हैं, लेकिन कुल खाते की निधि बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई है। ऐसे में नियम के अनुसार, एक एनपीएस खाताधारक केवल उसके खुद के योगदान का 25 फीसद अर्थात 100,000 रुपये तक की ही निकासी कर सकता है।

4. आशिंक धन की निकासी ,पुत्र/पुत्री का विवाह, बच्चों की उच्च शिक्षा,जानलेवा बीमारियों के इलाज चल/ अचल संपत्ति की खरीद/निर्माण या एक नया उद्योग प्रारंभ करने के लिए भी किया जा सकती है।

5. एक एनपीएस खाताधारक पूर्ण अवधि के दौरान अधिकतम तीन आंशिक निकासी ही कर सकता है। 

6. दो आंशिक निकासियो के बीच में 5 साल का अंतराल जरूर होना चाहिए।

 नोट - पांच साल के अंतर की शर्त निर्दिष्ट बीमारी के इलाज के लिए की जाने वाली धन निकासी के मामले में लागू नहीं होती है।

7.पहले आंशिक निकासी के लिए एनपीएस खाताधारक को अपने मुख्य कार्यालय जाना होता था और जरूरी कागज जमा करने होते थे। 

लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम से eNPS की वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन कर और स्व-घोषणा करके भी ऐसा कर सकते हैं।

8. और फिर यहां आपका आवेदन ऑनलाइन प्रॉसेस होगा और राशि एनपीएस खाताधारक के बैंक खाते में पांच दिन के अंदर जमा हो जाएगी।

जानकारी इंटरनेट खोज पर आधारित

 

15 मार्च 2021

जिला भीतर पारस्परिक के लिए इच्छुक शिक्षकों की सर्वे सूची jivi news unnao website ने जारी किया खोजें अपना पार्टनर

जिला भीतर पारस्परिक के लिए इच्छुक शिक्षकों की सर्वे सूची jivi news unnao webaite ने जारी किया खोजें अपना पार्टनर।

उम्मीद -

भीतर म्यूच्यूअल कुछ समय बाद अवश्य होंगे। शासन के आदेश का इंतजार हो रहा है। इस बीच बहुत से शिक्षक साथी अपने म्यूच्यूअल पार्टनर ढूंढने के लिए परेशान थे।


अनुरोध ख़तम इंतज़ार -

 कई साथियों के द्वारा अनुरोध पर जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट द्वारा एक सर्वे फॉर्म तैयार कराया गया। जिसे सोशल मीडिया पर डाला गया। पिछले 15 दिन संपूर्ण फॉर्मेट को सर्वे के द्वारा 500 से ऊपर शिक्षक साथियों ने भरा और आज अपने निर्धारित दिनांक 15 मार्च 2021 को आप सभी की सेवा में यह सर्वे सूची का पीडीएफ फाइल प्रेषित करता हूं।

फाइल हुई तैयार -

 इसे डाउनलोड कर ले और ध्यान से अपना पार्टनर ढूंढ ले।


सूची कालम -

 इस सूची में

1. शिक्षक का मोबाइल

2. नंबर शिक्षक का नाम

3. शिक्षक का विद्यालय

4. शिक्षक का पद

5. शिक्षक का वांछित ब्लॉक

 और सबसे अंत में

 शिक्षक की हार्दिक इच्छा जिस विद्यालय अथवा ब्लॉक में जाने की है,

वह कालम भी है।

 यह सभी कॉलम दिए हुए हैं। आपकी सुविधा के लिए सूची बड़ी होने के कारण उसे सही तरह से रंगीन फॉर्मेट में तैयार कराया गया है। जिससे आपको सूची आकर्षक और सुविधाजनक लगे। सूची को ध्यान से देखें और आने वाले समय में होने वाले जिले के भीतर पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ उठाएं।

फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें

👇👇👇👇👇👇👇👇👇


लिंक 1

लिंक 2


अपना पार्टनर खोजें। जीवी न्यूज़ उन्नाव आप सभी के हित में सदैव तत्पर हैं। और आप सभी को आने वाले उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता है।

 ओनर इन एडमिन जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा जीबी न्यूज़ उन्नाव


14 मार्च 2021

कौन है बेहतर जानो पीoपीoएफo या फिर एनoपीoएसo ?

कौन है बेहतर जानो पीoपीoएफo या फिर एनoपीoएसo ?


आपको ज्‍यादा फायदा किससे होगा जानिए ? NPS या PPF 

 

जानकारों के अनुसार टैक्स व इनवेस्टमेंट, के साथ रिटायरमेंट फंड  बनाने के लिए दोनों ही सही इनवेस्टमेंट साधन हैं, परंतु यदि आप अधिक जोखिम उठाने में सक्षम है और आप अधिक पैसा बनाना चाहता है, तब फिर आपके लिए पीoपीoएफo से बढ़कर एनoपीoएस होगा।


कैसे समझते है -


एनoपीoएस (NPS) और  पीoपीoएफo (PPF) दोनों ही स्‍वैच्छिक अंशदान के लिए विकल्‍प हैं। जब एनoपीoएस (NPS) और  पीoपीoएफo (PPF)  में से किसी एक को चुनने करने की बात आती है, तब लोग प्रायः सोंच में पड़ जाते है।


दोनों में से कौन अधिक लाभदायक और सही मूल्य देगा ?अब कौन सा विकल्‍प हमें अधिक कर में  बचत/ लाभ प्रदान करता है। आयकर की धारा 80सी (80c) के अन्तर्गत जब  पीoपीoएफo में 1.5 लाख रुपये की सीमा पूरी हो जाती है तब लोग एनoपीoएस में निवेश करनाशुरू कर देते है।


1.एनoपीoएस और
  पीoपीoएफo इक्विटी रिटर्न में अंतर 

एनoपीoएस अकाउंट में इक्विटी एक्‍सपोजर होता है। यदि निवेशक इक्विटी और डेट ऑप्‍शन में 50:50 ऑप्‍शन का विकल्‍प चुनता है, तब लॉन्‍ग-रन डेट ऑप्‍शन उन्‍हें लगभग 8 प्रतिशत रिटर्न देता है जबकि इक्विटी एक्‍सपोजर कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न लॉन्‍ग-टर्म में देता है।


2.आइए गणना करते हैं -

गणना के मुताबिक यदि कोई व्‍यक्ति 100 रुपये एनoपीoएस में और 100 रुपये पीoपीoएफo में जमा करता है तब तो पीoपीoएफo पर उसे 7.1 प्रतिशत की दर से वार्षिक रिटर्न मिलता है। वहीं दूसरी ओर एनoपीoएस में रिटर्न 10 प्रतिशत तक होगा। जो पीoपीoएफo की तुलना में 2.9 प्रतिशत अधिक है।


आपको ज्‍यादा फायदा किससे होगा जानिए ? NPS या PPF 


शेष अगले पेज/पृष्ठ पर पढ़ें,

आगे और भी जानकारी है इसे पढ़ने के लिए अगले 👇 पृष्ठ पर चलते हैं।


पेज 2 के लिए ☝️☝️ ऊपर दिए बटन पर क्लिक करें।


जानकारी सोशल मीडिया पर प्रचलित तथ्यों पर आधारित।

8 मार्च 2021

लाल और हरा पेन कौन - कौन प्रयोग कर सकता है ?||what is the use of red and green ball pen?

लाल और हरा पेन कौन - कौन प्रयोग कर सकता है ?||what is the use of red and green ball pen?

लाल और हरा पेन कौन - कौन प्रयोग कर सकता है ?,

लाल और हरा पेन कौन - कौन प्रयोग कर सकता है ?



सरकारी कार्यालयों में लाल और हरी स्याही के पेन का प्रयोग करना एक फैशन की तरह हो गया है। तृतीय स्तर के कर्मचारी हो या फिर कांटेक्ट आधार पर लगे कर्मचारी जिला हो या फिर ब्लॉक स्तरीय कार्यालय ।


सभी जगह लाल व हरी स्याही के पेन का प्रयोग आम हो गया है, जबकि नियमानुसार लाल व हरी  स्याही के पेन का प्रयोग केवल संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी ही कर सकते हैं।

 यह खुलासा आरटीआई से हुआ। स्थितियां है कि अधिकांश कार्यालयों में कर्मी को इसकी जानकारी ही नहीं है कि किस तरह के स्तर के कर्मी को लाल और हरी पेन का प्रयोग करना चाहिए।

 आरटीआई कार्यकर्ता जयपाल रसूलपुर ने सरकारी कार्यालयों से आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी थी, कि कौन सा अधिकारी या कर्मचारी कौन से रंग की स्याही के पेन का प्रयोग कर सकते हैं। इसके जवाब में सीएमओ कार्यालय, मार्केटिंग बोर्ड, विद्युत निगम, खजाना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अनेक विभागों से सूचना भेजी गई कि उनके कार्यालय में इस तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि किस कलर के पेन का प्रयोग किया जाना है या नहीं किया जाना है।

 यही नहीं जिला खजाना कार्यालय से जानकारी देने वाले अधिकारी ने खुद हरे रंग के पेन से हस्ताक्षर करके यह सूचना भेजी है।


 वही वन विभाग कार्यालय से प्राप्त सूचना में बताया गया है कि भारत सरकार ने अक्टूबर 2014 को एडवाइजरी भेजी थी कि सरकारी कार्यालयों में सामान्य कार्यों में अधिकारी व कर्मचारी काले या नीले रंग की स्याही वाले पेन का प्रयोग करेंगे।

 केवल संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी या इससे ऊपर स्तर के अधिकारी ही विशेष मामलों में लाल या हरे रंग की स्याही वाले पेन का प्रयोग कर सकते हैं।

 इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि अधिकारी नोट्स लिखते समय और आर्डर जारी करते समय सामान्य कार्यों में केवल काले या नीले रंग का पेन नहीं प्रयोग करेंगे।

 यह आदेश 1 नवंबर 2014 से लागू किया गया था।

नोट - संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त समाचारपत्र की कटिंग का अवलोकन करें। यह कटिंग सोशल मीडिया से प्राप्त है ।


लाल और हरा पेन कौन - कौन प्रयोग कर सकता है ?



Who can use red and green pens?


Using red and green ink pens has become a fashion in government offices. Whether it is a third level employee or an employee engaged on contact basis, district or block level office.
Use of red and green ink pens has become common everywhere, while as per the rules, red and green ink pens can only be used by officers of Joint Secretary level.

 This was revealed by RTI. Conditions are that in most of the offices, the workers are not aware of what kind of workers should use red and green pens.

 RTI activist Jaipal Rasulpur had sought information from government offices through RTI, which officers or employees can use which colored ink pens. In response, information was sent from CMO Office, Marketing Board, Electricity Corporation, Treasury Office, Women and Child Development Department, including many departments that such information is not available in their office as to which color pen is to be used or not To be done.

 Not only this, the officer giving information from the District Treasury Office has himself signed this with a green pen and has sent this information.


 In the same information received from the Forest Department office, it has been told that the Government of India had sent advisory on October 2014 that officers and employees would use black or blue ink pens for normal work in government offices.

 Only officers at the level of Joint Secretary level or above can use red or green ink pens in special cases.

 This directive also states that officers will not use black or blue pen only in normal works while writing notes and issuing orders.

 This order was implemented from 1 November 2014.

Note - For complete details, see the cutting of the above newspaper. This cutting is obtained from social media.

Who can use red and green pens?

6 मार्च 2021

Print rich material charts kaise karen prayog क्या कैसे करे प्रिंट सामग्री चार्ट का प्रयोग? किस कक्षा में क्या?

Print rich material charts kaise karen prayog क्या कैसे करे प्रिंट सामग्री चार्ट का प्रयोग? किस कक्षा में क्या?

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com

Print rich material charts kaise karen prayog क्या कैसे करे प्रिंट सामग्री चार्ट का प्रयोग? किस कक्षा में क्या?

आशा करता हूं। आप सभी को अभी तक समस्त चार्ट उपलब्ध हो गए होंगे। आप में से बहुत से लोगों को पता है कि इन चार्टों का क्या प्रयोग करना है ? परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको यह नहीं पता इस चार्ट का प्रयोग किस कक्षा में और किस प्रकार करना है?
 क्योंकि कुछ चार्ट्स कक्षाओं में चिपकाने हैं और कुछ चार्टों का प्रयोग शिक्षण सामग्री के रूप में करने के उपरांत वापस सुरक्षित अलमारी में, बॉक्स में रख देना है ताकि जरूरत पड़ने पर विषय से संबंधित सामग्री प्रयोग की जा सके।
 उलझन को दूर करने के लिए उपयोग चित्र में चार्ट दिया हुआ है इस चित्र और उसके शीर्षक को देख समझकर आप दीवार में चस्पा कर सकते हैं और सुरक्षित रखे जाने वाले चार्टों को पहचान कर उन्हें शिक्षण के समय पर सुरक्षित रख सकते हैं,
 क्योंकि प्रेरणा प्रशिक्षण में यह बताया गया है कि आपको अपनी कक्षा में चित्रों का प्रयोग हेतु दीवाल पर चस्पा भी करना है और शिक्षण सामग्री के रूप में भी करना है।
 निरीक्षण में भी यह बिंदु प्रमुखता से देखा जाएगा अतः आप सभी लोग इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए चित्रों को व्यवस्थित कर ले एवं उपरोक्त सारणी के अनुसार।
 जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट आपकी सुविधा के लिए रोज नई नई सूचनाएं नए आदेश निर्देश सामग्रियां चित्र सारणी या सूची लिस्ट आज लेकर आती है। इस साइड की पोस्टों को अधिकतम अपने ग्रुपों में शेयर करें, ताकि सभी को इन सूचनाओं का लाभ मिल सके।
 यह सभी सूचनाएं आपके हितार्थ विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स से विभिन्न ग्रुपों से विभिन्न विभागों के आदेशों से लेकर के बनाई जाती हैं अतः आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है कृपया हमारी वेबसाइट जीवी न्यूज़ उन्नाव को सपोर्ट करें एवं हमारी पोस्ट को शेयर करें।
 हमारी जीवी न्यूज़ उन्नाव साइट पर दिए हुए सब्सक्राइब बटन पर जाकर इस साइट के सदस्य बने ताकि सभी सूचनाएं प्रमुखता से आप तक सीधी पहुंच सकें। जय हिंद जय भारत जय शिक्षक जय शिक्षा।


Print rich material charts kaise karen prayog How to use print material chart? In which class?


I hope All of the charts will be available to you all by now. Many of you know what to use these charts for? But there are many people who do not know in which class and how to use this chart?


 Because some charts have to be pasted in classrooms and after using some charts as teaching material, place them back in a safe cupboard, in the box so that material related to the subject can be used when needed.
 Use the chart to remove confusion. By looking at this picture and its title, you can paste it into the wall and identify the charts to be kept and keep them safe at the time of learning,


 Because it has been told in motivation training that you have to paste the walls in your classroom to use pictures and also as teaching material.


 This point will also be seen prominently in the inspection, so all of you should organize the pictures keeping this point in mind and according to the above table.


 For your convenience, GV News Unnao website brings new new information, new order instructions materials, picture tables or list lists today. Share the posts of this side in your groups to the maximum, so that everyone can get the benefit of these information.


 All this information is made for your benefit from various social media sites from different groups with orders from different departments, so the support of all of you is requested, please support our website JIVI News Unnao and share our posts.


 Become a member of this site by visiting the subscribe button provided on our JIVI News Unnao site so that all the information can reach you directly prominently.

 Jai Hind Jai Bharat Jai Teacher Jai Shiksha.


आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025