31 मार्च 2021

आंगनवाड़ी पद हेतु ऑनलाइन करने संबंधित सभी दिशा निर्देश संक्षेप में आवेदन अभी जारी है वेबसाइट लिंक पोस्ट में

आंगनवाड़ी पद हेतु ऑनलाइन करने संबंधित सभी दिशा निर्देश संक्षेप में आवेदन अभी जारी है वेबसाइट लिंक पोस्ट में।


आंगनवाड़ी पद हेतु ऑनलाइन करने संबंधित सभी दिशा निर्देश संक्षेप में आवेदन अभी जारी है वेबसाइट लिंक पोस्ट में।

 50000 रिक्तियां


जिनमें आंगनबाड़ी/ मिनी आंगनबाड़ी पद हेतु केवल फीमेल कैंडिडेट है योग्य है।भारत वर्ष में मान्य बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवम आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु केवल स्त्री और कक्षा 5 पास योग्यता है।


आयु हेतु शर्त

  • कम से कम: 21 वर्ष
  • अधिकतम : 45 वर्ष.
  • आयु में नियमानुसार छूट.
आवश्यक तिथियां
  • आवेदन आरंभ : 27/03/2021
  • ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 16/04/2021
  • आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि : 16/04/2021
आवेदन शुल्क
  • सामान्य श्रेणी / ओबीसी : 0/-
  • एससी/एसटी : 0/-
  • कोई आवेदन शुल्क नहीं






जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
श्रीमान प्रदीप कुमार पांडे जी द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार आदेश प्रदान किया गया हैं। इस पत्र के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया गतिमान होने को दृष्टिगत रखते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

 अतः दिए गए निर्देश के अनुपालन में निर्देशित किया जाता है कि जिला अधिकारी महोदय उन्नाव की अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ा जाए तथा दूरभाष नंबर किसी भी दशा में स्विच ऑफ ना किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसी भी विषम परिस्थिति संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा।

नोट - सूचना/आशय उपरोक्त पत्र के अनुसार वर्णित है।

मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा एक से पांच तक मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला शिक्षण योजना 27 वीं

मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा एक से पांच तक मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला शिक्षण योजना 27 वीं



मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला संपूर्ण शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा 1-
👇👇👇👇✍🏼✍🏼👇👇👇👇
   डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।



मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला संपूर्ण शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा 2-
👇👇👇👇✍🏼✍🏼👇👇👇👇
   डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

                                           
मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला संपूर्ण शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा 3-
👇👇👇👇✍🏼✍🏼👇👇👇👇
   डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला संपूर्ण शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा 4-
👇👇👇👇✍🏼✍🏼👇👇👇👇
   डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।



मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला संपूर्ण शिक्षण योजना 27 वीं कक्षा 5-
👇👇👇👇✍🏼✍🏼👇👇👇👇
   डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।


पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021

पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें।




पति पत्नी में से किसी एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी जारी हुआ आदेश देखें।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दंपत्ति कार्मिक में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में श्रीमान वेद प्रकाश वर्मा जी( अपर निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश) द्वारा समस्त जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत एवं नगरी निकाय) उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश दिए। जिनके अनुसार यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं और उन दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी जाती है तो उनके बच्चों की देखभाल का संकट दंपत्ति के सामने रहता है। जिससे उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है।


 अतः इस संबंध में आयोग की ओर से श्रीमान जी ने यह कहने का निर्देश दिया कि यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत पति पत्नी दोनों में से किसी एक के द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो उसके बच्चों की देखभाल के दृष्टिगत दोनों में से किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

आदेश को स्वच्छ एवं साफ पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें कुछ देर प्रतीक्षा करें।

                              👇लिंक 1👇



👇लिंक 2👇


30 मार्च 2021

4 अप्रैल तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से आठ तक विद्यालय शासन ने लिया निर्णय covid-19 पार्ट 2

4 अप्रैल तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से आठ तक विद्यालय शासन ने लिया निर्णय covid-19 पार्ट 2

होली के त्यौहार के कारण यूपी सरकार ने 31 March तक होली का अवकाश घोषित किया गया था।
परंतु कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते रहने के कारण मुख्य सचिव आर के तिवारी द्वारा बताया गया की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक विद्यालय आगामी रविवार तक अर्थात 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
जैसा की विधित है कोरोना संक्रमण के लगातार संक्रमण बढ़ने के कारण सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण की दिशा में कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं जनता की सुरक्षा हेतु यूपी सरकार भारत सरकार लगातार तत्पर है, इस क्रम में समस्त हॉस्पिटलों, विभाग एवं संस्थाओं में कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस एवं कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जारी है।

पिछले दिनों खाद्य एवं रसद विभाग में 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

वित्त विभाग में भी संक्रमण ने पैर पसार लिए हैं, विशेष सचिव ओपी द्विवेदी एवं अन्य कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर मिली है।

कल लखनऊ में 446 नई केस भी मिले हैं। वर्तमान में लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 के ऊपर पहुंच चुकी है।
जहां 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Covid-19 केसंक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते रहे। 
संपूर्ण सूचना सोशल मीडिया पर जारी खबरों पर आधारित।

29 मार्च 2021

Nishtha प्रार्थना start s training बहुत सुंदर प्रार्थना वीडियो प्रशिक्षण प्रारंभ के समय।

 Nishtha प्रार्थना start s training बहुत सुंदर प्रार्थना वीडियो प्रशिक्षण प्रारंभ के समय।


नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके देखें सामूहिक प्रार्थना प्रशिक्षण के पूर्व 👇

ये भी पढ़ें








28 मार्च 2021

पिछले साल के निष्ठा प्रशिक्षण के कुछ यादगार रोचक गतिविधि वीडियो

 पिछले साल के निष्ठा प्रशिक्षण के कुछ यादगार रोचक गतिविधि वीडियो

यह वीडियो यादगार और आदर्श है। पिछले साल निष्ठा प्रशिक्षण हुआ उसके बाद अचानक देश में कोविड-19 संक्रमण फैलने के कारण विद्यालयों को बंद करना पड़ा लॉक डाउन लग गया और यह सब प्रशिक्षण यादों में एक्टिव रह गए।

वीडियो 1

 
इस बार बहुत अच्छे प्रशिक्षण हो गए। उसमें भी बहुत सारी गतिविधियां हुई हैं। जिनके वीडियो आपको बाद में प्रेषित कर दिए जाएंगे।

 गतिविधि एक कला है इसको विशेष प्रक्रिया के साथ करने पर यह सुंदर तरीके से आत्मसात होती है। और सीखने वालों के लिए उत्तम तरीके से प्रस्तुत होती है। परंतु कुछ लोगों ने गतिविधियों को बर्बाद और बदनाम कर दिया है। जिनके वायरल वीडियो आप लोग अक्सर देखते रहते हैं और देख चुके हैं उपर्युक्त दिए हुए वीडियो एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं।

वीडियो 2


यह सभी वीडियो आदर्श गतिविधि को प्रदर्शित करते हैं।
वीडियो 3


आप सभी के कमेंट लाइक शेयर और सब्सक्राइब की प्रतीक्षा कर रहा हूं इस वीडियो के साथ आप सभी को हैप्पी होली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं



Some interesting interesting activity videos of last year's loyalty training

This video is memorable and ideal. Loyalty training took place last year, after which, due to the spread of Kovid-19 infection in the country, schools had to be shut down and all these training became active in memories.

This time the training was very good. A lot of activities have taken place in that too. Whose videos will be sent to you later.

 An activity is an art, it is imbibed beautifully with special process. And presents well for the learner. But some people have ruined and maligned the activities. The viral videos of which you people often watch and have seen, the above mentioned videos provide a perfect example.

All these videos demonstrate ideal activity.

Looking forward to share and subscribe to all of you, with this video Happy Holi to all of you, hearty greetings of Holi.


मेरा खुद का अनुभव मुझे किडनी की पथरी से आजादी कैसे मिली, बिना ऑपरेशन

 मेरा खुद का अनुभव मुझे किडनी की पथरी से आजादी कैसे मिली, बिना ऑपरेशन 

देखिए संपूर्ण वीडियो 👇👇👇

मेरा अनुभव वास्तविक है और आज 


पिछले 3 साल से पथरी नहीं है।मेरे व्यक्तव्य केवल जानकारी हेतु है और मेरे निजी अनुभव है। यह कोई प्रचार या किसी प्रोडेक्ट का विज्ञापन नहीं है।

कृपया स्वविवेक का प्रयोग करें ।अगर मेरी समस्या का समाधान होने की प्रक्रिया से आपको कोई लाभ पहुंचता है तो अन्य परेशान व्यक्ति को यह video send kare।

Mere channel ko like,subscribe Karen💐💐🙏🙏💐💐




27 मार्च 2021

खाद्य सुरक्षा भत्ता (PS 138 UPS 124 DAYS) उपलब्ध कराने के हेतु ऑर्डर जारी,देखें,ऑर्डर पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड भी करें

खाद्य सुरक्षा भत्ता  (PS 138 UPS 124 DAYS)  उपलब्ध कराने के हेतु ऑर्डर जारी,देखें,ऑर्डर पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड भी करें

कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालय बंद होने की दशा हमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश( डॉ काजल) द्वारा समस्त जिला अधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र जारी किया गया।

1.इस पत्र में उपर्युक्त विषय के संबंध में उल्लेखनीय बात कही गई है कि कोविड महामारी के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में समस्त नामांकित छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के अंतर्गत खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का वितरण किया जा रहा है।


2. कक्षा 6 से 8 के छात्रों के छात्रों हेतु विद्यालय शिक्षण कार्य दिनांक 10 फरवरी 2021 एवं कक्षा एक से कक्षा 5 के छात्रों हेतु शिक्षण कार्य दिनांक 1 मार्च 2021 से प्रारंभ है विद्यालय दिवस में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में उपस्थित छात्रों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


3.पूर्व में खाद्यान्न प्राधिकरण प्राधिकार पत्र के द्वारा स्थानीय कोटेदार के माध्यम से क्रमशः दिनांक 24 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक 76 दिनों तथा 1 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक 49 दिनों के लिए खाद्य सुरक्षा भत्ता दिए जाने के आदेश पूर्व में दिए जा चुके हैं।


4.अतः कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम केे अंतर्गत मध्यान्ह भोजन योजनााा से आच्छादित विद्यालयों के समस्त नामांकित छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के अंतर्गत
 उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों को दिनांक 1 सितंबर 2020 से 9 फरवरी 2021 तक कुल 124 विद्यालय दिवस हेतु खाद्यान्न 18.600 किलोग्राम( चावल 12.400 किलोग्राम गेहूं 6.200 किलोग्राम) एवं परिवर्तन लागत की धनराशि ₹923 प्रति छात्र तथा प्राथमिक स्तर के छात्रों को दिनांक 1 सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक कुल 138 विद्यालय दिवस हेतु खाद्यान्न 13.800 किलोग्राम( चावल 9.200 किलो ग्राम गेहूं 4.600 किलोग्राम)
एवं परिवर्तन लागत धनराशि ₹685 प्रति छात्र की दर से उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

व्यवस्था के अनुसार परिवर्तन लागत की धनराशि डीबीटी के माध्यम से तथा खाद्यान्न प्राधिकार पत्र के द्वारा स्थानीय कोटेदार के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।


5.इस आदेश का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
💐💐👇👇👇👇👇💐💐

लिंक 1

लिंक 2








Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

समस्त मानदेय बिल शिक्षा मित्र/अनुदेशक का मानदेय बिल आज 27.3.2021 को 11.30 बजे तक कार्यालय में श्री पशुपति लाल श्रीवास्तव जिला समन्वयक को उपलब्ध कराए।
जिससे शासन/विभाग की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा सके।
 Bsa सर उन्नाव

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

See this order issued by Bsa sir?

All honorarium bills Shiksha Mitra / Instructor's honorarium bill should be made available to Mr. Pashupati Lal Srivastava District Coordinator in the office by 11.30 am today.
So that work can be done as per the intention of the government / department.
  Bsa Sir Unnao
See this order issued by Bsa sir?

27 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो रही है त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन

 

 27 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो रही है त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 

महत्वपूर्ण सूचना


जैसा कि सभी अवगत हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई है  |


कल 27 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो रही है |


1-सदस्य ग्राम पंचायत


2-सदस्य क्षेत्र पंचायत 


3--ग्राम प्रधान

 के पदों के नामांकन पत्र बेचे जाएंगे 

सदस्य क्षेत्र पंचायत के R.O/ARO अलग होंगे!!

प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायत के RO /ARO अलग 


 नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु विकासखंड में तीन काउंटर  तीनों काउंटर पर  कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है!! नामांकन पत्रों की बिक्री से संबंधित 3 रजिस्टर बनेंगे ।

1--स्टॉक रजिस्टर

2--बिक्री रजिस्टर

3--बिक्री से प्राप्त धनराशि का रजिस्टर

 बड़े बाबू और एडीओ पंचायत उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

सभी सचिव लोग अवगत हो और क्षेत्रवासियों को अवगत करा दें।

DC/BDO

सभी आदेश सूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करके देखिए।👇👇👇

फाइल 1

फाइल 2





26 मार्च 2021

Covid-19 अपडेट कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ के अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित कार्यालय बंद देखें आदेश और सूची

शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ के अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित कार्यालय बंद देखें आदेश और सूची


शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ के अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित कार्यालय बंद देखें आदेश और सूची।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जारी किया पत्र आदेश।
शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ में कोविड-19 से कर्मचारियों अधिकारियों के संक्रमित होने के दृष्टिगत कार्यालय बंद किए जाने के संबंध में।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र में अवगत कराया है कि दिनांक 26 मार्च 2021 को शिविर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों की जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 की जांच कराई गई, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारी प्रारंभिक जांच में कोबिट संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
उक्त के क्रम में शिक्षा निदेशक माध्यमिक महोदय द्वारा कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। शासन कृपया उपर्युक्त स्थिति से अवगत होने का कष्ट करें।
सूची देखने के लिए नीचे दी हुई पत्र आदेश का अवलोकन करें।👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


 द्वारा भगवती सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कृते शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ।


प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण ।

प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक के द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी ने शाहजहांपुर, चित्रकूट, सीतापुर, पीलीभीत, बलिया एवं गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र जारी करके संदर्भ ग्रहण करने का आदेश दिया।
 इसके अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, रिमेडियल टीचिंग प्लान, प्रिंटेड मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के आयोजन के संबंध में निर्देश प्रेषित किए गए हैं।

 यह अत्यंत खेद जनक हैं कि परियोजना कार्यालय से निरंतर अनुश्रवण के उपरांत भी अद्यतन जनपद-शाहजहांपुर एवं चित्रकूट में प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किया गया।

 जनपद सीतापुर में 04, पीलीभीत में 01, बलिया में 04 एवं गाजीपुर में मात्र 05 विकास खंडों में ही शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इससे विभागीय कार्यों में आपकी उदासीनता स्पष्टत: परिलक्षित है।

 स्पष्ट करें कि कार्यो में शिथिलता के कारण क्यों ना आप के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु शासन को संदर्भित कर दिया जाए?

अत: निर्देशित किया जाता है कि अद्यतन शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के अंदर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 द्वारा विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश।

खबर सोशल मीडिया से

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया होली से पहले सभी विभागों में वेतन भुगतान करने का आदेश

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया होली से पहले सभी विभागों में वेतन भुगतान करने का आदेश।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश---

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आदेश होली के पहले भुगतान के दिए आदेश।

मेरठ में जल दिवस के मौके पर दिया आदेश।

सभी विभागों में होली के पहले होगा वेतन/मानदेय भुगतान।होली से पूर्व होगा कर्मचारियों को भुगतान-CM।

जल निगम कर्मचारियों को तीन माह से रुके हुए वेतन के भुगतान के आदेश,तीन महीने का वेतन भुगतान करने के आदेश।

ख़बर सोशल मीडिया से

विशेष ख़बरें -

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया होली से पहले सभी विभागों में वेतन भुगतान करने का आदेश।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश---

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आदेश होली के पहले भुगतान के दिए आदेश।

सभी विभागों में होली के पहले होगा वेतन/मानदेय भुगतान।होली से पूर्व होगा कर्मचारियों को भुगतान-CM।


जल निगम कर्मचारियों को भुगतान के आदेश,तीन महीने का वेतन भुगतान करने के आदेश।

ख़बर सोशल मीडिया से

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी लखनऊ यूपी मे अब कुल 4 चरण में चुनाव होंगे कहां कब होंगे चुनाव देखें।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी लखनऊ यूपी मे अब कुल 4 चरण में चुनाव होंगे,कहां कब होंगे चुनाव देखें।



यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित


1. चरण नामांकन तिथि -

3 अप्रैल 2021 से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया।
 
2.दूसरे चरण नामांकन तिथि -

7 अप्रैल 2021 से
 8 अप्रैल 2021 तक दूसरे चरण में किया जा सकेगा नामांकन।
 
3.तीसरा चरण नामांकन तिथि -

तीसरे चरण में 13 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक होगा नामांकन।

4.चौथा एवम अंतिम चरण नामांकन तिथि - 

चौथे चरण में 17 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक होगा नामांकन।

1. प्रथम चरण में 15 अप्रैल 2021 को इन 18 जिलों में मतदान, सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में होगा मतदान।

2. दूसरे चरण में 19 अप्रैल 2021 को इन 20 जिलों में मतदान, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।

3. तीसरे चरण में 26 अप्रैल 2021 को इन 20 जिलों में मतदान, शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।

4.चौथे एवं अंतिम चरण में 29 अप्रैल 2021 को इन 17 जिलों में मतदान, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ.


2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी


त्रिस्तरीय पंचायत अधिसूचना पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड करें।
👇👇👇क्लिक करें👇👇👇

Download File

25 मार्च 2021

अधिक दिन के अवकाश पर लगा ग्रहण कारण पंचायत चुनाव, लोकहित में आदेश जारी

अधिक दिन के अवकाश पर लगा ग्रहण कारण पंचायत चुनाव, लोकहित में आदेश जारी।





अधिक दिन के अवकाश पर लगा ग्रहण कारण पंचायत चुनाव, लोकहित में आदेश जारी।


मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अवकाश के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा -

 समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को पत्र द्वारा आदेशित किया गया। जिसके अनुसार खंड शिक्षा अधिकारियों को स्वयं संज्ञान है की वर्तमान समय में पंचायत निर्वाचन 2021 गतिमान है।

 जिसका प्रथम स्तर का प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो चुका है शिक्षक/ शिक्षिकाओं/कर्मचारियों के अधिक दिनों के अवकाश में जाने से निर्वाचन के समय पोलिंग बूथ/ विद्यालय/ निर्वाचन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

 अतः निर्वाचन जैसे लोकहित कार्य को शीर्ष वरीयता प्रदान करते हुए आप को निर्देशित किया जाता है कि आप के विकासखंड में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं/ कर्मचारियों को उनके द्वारा लिए जाने वाले अवकाश की स्वीकृति अग्रसारण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक विशेष परिस्थिति कम से कम दिनों के लिए को छोड़कर न किए जाएं। अन्यथा की स्थिति में निर्वाचन के समय किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के प्रति आपका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

 द्वारा प्रदीप कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव 24 मार्च 2021।  

सभी नव चयनित, शिक्षा मित्र से शिक्षक के रूप में चयनित एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक कृपया ध्यान दें:

सभी नव चयनित, शिक्षा मित्र से शिक्षक के रूप में चयनित एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक कृपया ध्यान दें:

संज्ञान में है कि आपके द्वारा दीक्षा एप पर मानव संपदा को डालते हुए लॉग-इन करने में समस्या महसूस की जा रही है। इस समस्या के निदान हेतु निम्न कदम उठाएं :

1. तुरंत ही अपने ब्लॉक कार्यालय से संपर्क करें एवं मानव सम्पदा पर अपनी जानकारी अपडेट करवाएं।
 
2. यदि आप नवचयनित शिक्षक हैं तो अपना पंजीकरण करवाएं। यदि आप स्थानांतरित या शिक्षा मित्र के पद से शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं तो स्थानांतरित जनपद से ऑनलाइन रिलीविंग एवं वर्तमान जनपद एवं विद्यालय में ऑनलाइन जोइनिंग की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से 05 अप्रैल तक पूर्ण कराएं। 

3.तत्पश्चात अद्यतन डाटा दीक्षा टीम को राज्य द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे आप दीक्षा में लॉग-इन कर सकेंगे। यदि इस समय सीमा में आप द्वारा उक्त कार्य नहीं किया गया तो आप आगे भी दीक्षा लॉगइन में सफल नहीं होंगे।

सभी DC ट्रेनिंग, SRG एवं ARP से अनुरोध है ऐसे सभी शिक्षकों तक इस जानकारी को पहुँचायें जिन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवं उन्हें अनिवार्य रूप से यह प्रक्रिया 05 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर से सम्पूर्ण करने के लिए प्रेरित एवं सहयोग करें ।


आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्र0

द्वारा सोशल मीडिया


All newly selected, selected and intergenerational transferred teachers as teachers from Shiksha Mitra, please note:


It is in cognizance that the problem is being felt while logging in by putting human wealth on the initiation app. Take the following steps to diagnose this problem:

1. Contact your block office immediately and get your information updated on human property.
 
2. If you are a newly elected teacher, get yourself registered. If you have been selected as a teacher from the post of transferred or Shiksha Mitra, then the process of online relieving from the transferred district and online joining in the existing district and school should be compulsorily completed by April 05.

3. Then the updated data will be made available by the state to the initiation team so that you will be able to log in to the initiation. If the above work has not been done by you within this time limit, then you will not be successful in further initiation login. 

All DC Training, SRG and ARP are requested to reach this information to all teachers who are facing this problem and they should be motivated and co-operation to complete this process by block level by 05th April.


with permission,
Director General
School Education, Uttar Pradesh 
By social media

100 दिन का अभियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों एवम आश्रयदाताओं में पाईप पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आदेश

 100 दिन का अभियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों एवम आश्रयशालाओं में पाईप पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आदेश

100 दिन का अभियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों एवम आश्रयशालाओं में पाईप पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आदेश

महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीयो को आदेशित करते हुए उपरोक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 100 दिन का अभियान के माध्यम से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों एवं आश्रय शालाओं को कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड( उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम) द्वारा नल जल सुविधा उपलब्ध कराए जाने का कार्य तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है।

 अतः उक्त महत्वपूर्ण योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु यह सुनिश्चित किया जाए कि चिन्हअंकित विद्यालयों के परिसर खुले हो एवं कार्य संचालन में कार्यदाई संस्था को समस्त अपेक्षित सहयोग उपलब्ध हो सके।

आदेश की पीडीएफ कॉपी👇👇




Order for providing piped drinking water supply to schools, Anganwadi centers and shelter homes of UP under 100-day campaign Jal Jeevan Mission


General Director of School Education, Vijay Kiran Anand Ji, through the above letter while ordering all the District Basic Education Officers of Uttar Pradesh, has informed that through a 100-day campaign, the Council's schools and Anganwadi centers and shelter schools are functioning institutions. The work of providing tap water facility is being conducted at a rapid pace by UP Project Corporation Limited (a government undertaking of Uttar Pradesh).

 Therefore, for the timely implementation of the said important scheme, it should be ensured that the premises of the identified schools are open and all necessary support is available to the working organization in conducting the work.

आदेश की पीडीएफ कॉपी👇👇


100 दिन का अभियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों एवम आश्रयशालाओं में पाईप पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आदेश