28 फ़रवरी 2021

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।


 ज्ञात हो कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आवेदक व सह आवेदक दोनो की आपसी सहमति व शर्तों के अधीन विभाग से किये गए है।सहमति व शर्तों में उल्लंघन की स्थिति में स्वतःनिरस्त मान्य किये जायेंगे।  सचिव महोदय उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद ,प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में कार्यभार मुक्ति की कार्यवाही की जानी है ।कार्यभार मुक्ति हेतु सामान्य निर्देश निम्नवत है-

1. सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं बी0ई0ओ0 से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्यालय से कार्यभार मुक्त किये जायेंगे।सभी बी0ई0ओ0 मुख्य सूची/पत्रवाली से विधिवत मिलान करके उनके प्रतिस्थानी/सह आवेदक शिक्षक/शिक्षिका जिसका मोबाइल नंबर आदेश के साथ अंकित है,पर बात करके सहमति,शर्ते पुष्टित होने पर ही कार्यभार मुक्ति की अनुमति देंगे।

2. कार्यभार मुक्त होने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं तीन पत्रावाली तैयार करेंगे जिसमे प्रत्येक पत्रावाली में समस्त शैक्षिक ,प्रशिक्षण अंकपत्र व प्रमाण पत्र आधार कार्ड,पैन कार्ड,प्रथम नियुक्ति पत्र,पारस्परिक स्थानांतरण रेजिस्ट्रेशन आवेदक व सह आवेदक सहित,अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आदेश की प्रति,बैंक का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय से कार्यभार मुक्ति आख्या पत्र व्यवहार पंजिका के क्रमांक,व तिथि सहित आदि संलग्न करेंगे।

 1. सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं बी0ई0ओ0 से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्यालय से कार्यभार मुक्त किये जायेंगे।सभी बी0ई0ओ0 मुख्य सूची/पत्रवाली से विधिवत मिलान करके उनके प्रतिस्थानी/सह आवेदक शिक्षक/शिक्षिका जिसका मोबाइल नंबर आदेश के साथ अंकित है,पर बात करके सहमति,शर्ते पुष्टित होने पर ही कार्यभार मुक्ति की अनुमति देंगे।

2. कार्यभार मुक्त होने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं तीन पत्रावाली तैयार करेंगे जिसमे प्रत्येक पत्रावाली में समस्त शैक्षिक ,प्रशिक्षण अंकपत्र व प्रमाण पत्र आधार कार्ड,पैन कार्ड,प्रथम नियुक्ति पत्र,पारस्परिक स्थानांतरण रेजिस्ट्रेशन आवेदक व सह आवेदक सहित,अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आदेश की प्रति,बैंक का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय से कार्यभार मुक्ति आख्या पत्र व्यवहार पंजिका के क्रमांक,व तिथि सहित आदि संलग्न करेंगे।




3. अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जनपद फतेहपुर से निर्गत कार्यमुक्ति प्रारूप ही विद्यालय व ब्लॉक से कार्यभार मुक्त होना है । अन्य प्रपत्रों में जनपद से प्रेषित समस्त प्रपत्रों की प्रतियां जिसमे 100 ₹का नोटरी शपथ पत्र,जनपद से कार्यभार मुक्ति प्रमाण पत्र भी शामिल है ,संलग्न करना प्रत्येक पत्रवाली में अनिवार्य होगा।

4.अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षक/शिक्षिकाओ को आन लाइन मानव सम्पदा पोर्टल से भी साथ साथ संबंधित जनपद को कार्यभार मुक्त किया जाएगा।
5.अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में कार्यमुक्ति हेतु उक्त तीनों पत्रावलियां ब्लॉक में परीक्षण के उपरांत बिल लिपिक के पास जमा की जाएगी, जो शाम को जिले में अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित/प्राप्त कराई जाएंगी।बिल लिपिक का दायित्व होगा कि जिले में विधिवत परीक्षणोपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यभार मुक्त कराये।
6.अपने विद्यालय का वित्तीय एवम गैर वित्तीय समस्त प्रभार सौपने के उपरांत ही कार्यभार मुक्त किये जायेंगे ।वित्तीय में जैसे एस0एम0सी0 खाता,MDM निधि खाता,ग्राम शिक्षा निधि खाता,प्रत्येक खाते की अपडेटेड पास बुक, चेक बुक सहित प्रत्येक खाते में मदवार अब तक की प्राप्त धनराशि,आहरित धनराशि, आहरण के सापेक्ष व्यय धनराशि ,मौके पर कार्यपूर्ति जैसे क्या क्या काम कराये गए,और उसके सभी के बिल बाउचर, भुगतान की स्थिति, कैश बुक, गार्ड फ़ाइल आदि। यदि कोई देनदारी बकाया है उसकी स्थिति कारण स्पष्ट होनी चाहिए।कार्यमोचक/प्रभार प्राप्त कर्ता शिक्षक/शिक्षिका का भी दायित्व होगा कि प्रत्येक खाते से मदवार धन का विधिवत मिलान कर ले विधिवत प्राप्त करने के ऊपरांत ही कार्यभार मुक्त करें।गैर वित्तीय में विद्यालय का समस्त समान जैसे गेंहू चावल MDM के बर्तन ,समस्त पंजिकाये,फर्नीचर आदि।स्टॉक पंजिका भी अपडेटेड होनी चाहिए ।स्टॉक पंजिका से भी अंकित समान का विधिवत एक एक समान का मिलान कर ले और वित्तीय तथा गैर वित्तीय समस्त प्रभार प्राप्त करने के उपरांत ही अदेय प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार मुक्त करें ।विद्यालय से एक बार कार्यभार मुक्त करने के उपरांत किसी भी प्रकार की शिकायत नही सुनी जाएगी,चार्ज लेने वाले की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

7. जिस बैंक में आपका वेतन खाता है वहाँ अपने अंतर्जनपदीय स्था0/प्रस्थान की सूचना लिखित रूप से देते हुए अनापत्ति प्रमाण(NOC) निर्गत कराये। किसी भी शिक्षक/शिक्षिका पर बैंक का होम लोन, पर्सनल लोन अथवा बैंक अग्रिम वेतन के सापेक्ष गतिमान नही होना चाहिए।

8.आवेदक द्वारा 3 फाइल तैयार की जानी हैं।

9. आवेदक इस आशय की जानकारी करले कि उनके सह आवेदक भी कार्यमुक्त हो रहे हैं और इस आशय की लिखित जानकारी उपलब्ध कराने पर ही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त हेतु संस्तुति की जाएगी।

10. आवेदक को अपने सह आवेदक के जनपद के BSA का आदेश और खण्ड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति का पत्र भी अपने जनपद के खण्ड शिक्षाअधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

रीड एलांग ऐप क्या है लिंक सहित जानकारी।

रीड एलांग ऐप क्या है लिंक सहित जानकारी।

रीड एलांग ऐप की जानकारी

राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में हम सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय को Read Along ऐप डाउनलोड करना है, तथा अभिभावकों को भी डाउनलोडिंग के लिए प्रेरित करना है। हम अभिभावकों को तभी प्रेरित कर पाएंगे जब हमारे पास यह ऐप डाउनलोड होगा और इसके गुणधर्म से परिचित होंगे। इस Read Along ऐप को पहले BOLO ऐप के नाम से जानते थे। एप डाऊनलोड का लिंक

 1-आधारभूत शिक्षण के  अंतर्गत भाषा विकास, पठन क्षमता विकास, कोडिंग, ध्वनि जागरूकता के शिक्षण के लिए यह ऐप अपने आप में अद्वितीय है।
 2-Read along ऐप को अन्य एप की तरह ही प्ले स्टोर पर जाकर साधारण तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
 3-लोड करने के बाद ऊपर बाई ओर मेनू  के ऑप्शन  को क्लिक करके पार्टनर को अवश्य डालें। पार्टनर कोड निम्नलिखित हैं ।
4-पार्टनर कोड डालने से आपकी पहचान एक निश्चित ब्लॉक के यूजर के रूप में हो जाएगी ।

5- यह कोड अभिभावकों को भी डालना है तथा जो पुराने यूजर हैं उन्हें भी डालना है।

Read Elang app information

In order of the instructions of the State Project Office Uttar Pradesh, all of us  Teachers Education Instructors  Primary and Junior schools have to download the Read Along  app, and parents are also encouraged to download. We will be able to motivate parents only when we have this app downloaded and get acquainted with its properties. This Read Along app was previously known as BOLO App. App download link

 This app is unique in itself for teaching language development, reading ability development, coding, sound awareness under 1-basic teaching.

 2-Read along app can be downloaded in the normal way by going to the play store just like any other app.

 After loading 3, click on the menu option at the top left and enter the partner. Following are the partner codes.

By entering 4-partner code, you will be identified as the user of a certain block.


5- This code has to be entered by the parents as well as the old users.

मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान

मानव संपदा पोर्टल संबंधी/ ऑनलाइन अवकाश शंकाओं का समाधान


यूजर आईडी एवं पासवर्ड गलत बता रहा है।

सर्वप्रथम अपने द्वारा डाले जा रहे हैं पासवर्ड को फिर से चेक कर ले कि कहीं पासवर्ड में  स्मॉल लेटर/ कैपिटल लेटर/ स्पेस आदि का अंतर तो नहीं आ रहा है।

यदि फिर भी समाधान ना हो तो बीआरसी पर मानव संपदा का काम देख रहे ऑपरेटर से संपर्क करें।


 एम. स्थापना से अवकाश कैसे लें ?

 सर्वप्रथम  प्ले स्टोर से एम. स्थापना एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपनी मानव संपदा यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन करें। 
(समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)

रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन एक ही बार करना होगा, उसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश ले सकते हैं।


मानव संपदा पोर्टल से अवकाश कैसे लें ?
 
 सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
 तत्पश्चात लीव मॉड्यूल में जाकर उक्तवत्  अवकाश ले सकते हैं।

प्री-फिक्स / सफिक्स अवकाश क्या हैं?

उदाहरण के लिए यदि  आप सोमवार का अवकाश लेना चाहते हैं तथा मंगलवार को कोई घोषित अवकाश है  तब रविवार का अवकाश प्री-फिक्स कहलाएगा तथा मंगलवार का अवकाश सफिक्स कहलाएगा।
ऐसी स्थिति में  प्री-फिक्स के कॉलम में 01 तथा सफिक्स के कॉलम में भी 01 भरना होगा, तब यह दोनों अवकाश आपके कुल अवकाश की गिनती में नहीं आएंगे अन्यथा आपके तीन अवकाश गिने जाएंगे।

पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?

फारगेट  पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
किंतु यदि ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तब ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करके अपना पासवर्ड रीसेट करवाना होगा।

रिपोर्टिंग ऑफिसर का नाम नहीं दिख रहा है ?

अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर के मानव संपदा कोड के द्वारा आप सर्च कर सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में अपने  ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करें।

रिपोर्टिंग ऑफिसर कैसे बदलें ?

मानव संपदा  पोर्टल के लीव माड्यूल में जाकर अथवा m. स्थापना एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर को बदल सकते हैं। (समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)

लीव अप्लाई नहीं हो रही है ?

संभवतः नेटवर्क अथवा सर्वर डाउन होने की स्थिति में ऐसा होता है थोड़ा इंतजार करके पुनः प्रयास करें।

पासवर्ड सही डालने पर भी गलत बता रहा है?
 
संभवत आपके द्वारा फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक किया गया है अथवा लंबे समय से पोर्टल पर लॉगइन नहीं किया गया है।
 ऐसी समस्या से बचने के लिए सप्ताह में एक बार लॉगिन अवश्य करें।

ई-सर्विस बुक पर फोटो नहीं दिख रही है ?

आपकी लॉगइन आईडी से लॉग इन करने पर आपको फोटो नहीं दिखेगी, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

सिगनेचर अपलोड नहीं हुए हैं !

अद्यतन सूचना के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से सिग्नेचर अपलोड करने का कार्य रोका गया है। 
कार्य प्रारंभ होते ही आपको सूचना मिल जाएगी। 
सिग्नेचर आप ही के द्वारा अपलोड किए जाने हैं जैसे ही कार्य प्रारंभ होगा आपको आपके ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा अवगत करा दिया जाएगा।

सेवानिवृत्ति की तिथि में अंतर आ रहा है।

अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार सेवानिवृत्ति निर्धारित नियमावली के अनुसार ही होगी।
 सेवानिवृत्ति की तिथि में आ रहा अंतर संभवत किसी तकनीकी कारणों से है, जिसकी सूचना दे दी गई है।
 संभवत कुछ समय में से अपडेट कर दिया जाएगा।
इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Resolving the doubts related to manav sampada portal



The user is stating the user id and password incorrectly.

First of all, re-check the password you are entering to see if there is any difference of small letter / capital letter / space etc. in the password.

If still there is no solution, then contact the operator looking after human property work on BRC.

 M. How to leave the establishment?

 M from the first play store Installation Application  Download, after that enter your human property userid and password and login.

Select your reporting officer.

(For all the Assistant Teacher Shiksha Mitras and Instructors, the headmaster or in-charge of their school will be their reporting officer and the block education officer of the respective block for the headmaster and in-charge headmaster will be their reporting officer.)

The reporting officer has to be selected only once, after which he can take leave as per his requirement.

 How to take a leave from Human Estate Portal?
 
 First of all login to human property portal with your user ID and password.
 After that, you can take the said leave by going to  Leave Module .

What are pre-fix / safics holidays?

For example, if you want to take a Monday holiday and there is a declared holiday on Tuesday, then Sunday holiday will be called Pre-fix  and Tuesday holiday will be called  Safix .
 In such a situation, 01 has to be filled in the Pre-fix column and 01 in the column of Safix , then both these holidays will not count towards your total leave otherwise your three holidays will be counted.

How to reset password?

You can reset your password by getting the OTP on your registered mobile by clicking on the target password.
But if OTP is not received then in such a situation you will have to reset your password by contacting the operator of your block resource center.

Can't see the name of the reporting officer?

 You can search through your reporting officer's human property code, in case otherwise contact the operator of your block resource center.

How to change reporting officer?

By visiting  Live Module  of Human Estate Portal or M. You can change your reporting officer through the installation application . (For all the Assistant Teacher Shiksha Mitras and Instructors, the headmaster or in-charge of their school will be their reporting officer and the section education officer of the respective block for the headmaster and in-charge headmaster will be their reporting officer.) 

A live not applying?

Probably in case the network or server is down, wait a little and try again.

Password is saying wrong even if entered correctly?
 
 You may have clicked on the Forgotten password or have not been logged on the portal for a long time.
  To avoid such problem, please login once a week. 

Don't see the photo on the e-service book?

You will not see the photo by logging in with your login ID, you do not have to worry about it.

Signatures have not been uploaded!

According to the latest information, the uploading of the signature has been stopped due to some technical reasons.

You will get information as soon as the work starts.
The signature is to be uploaded by you. As soon as the work starts, you will be informed by the operator of your block resource center.

There is a difference in the date of retirement. 

According to the latest information received, retirement will be as per the prescribed rules.
 The difference in the date of retirement is probably due to technical reasons, which has been reported.
 Will probably be updated from time to time.
You do not need to be upset for this.

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha?

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha?

निष्ठा (NISHTHA)  क्या है?

   स्कूल प्रमुख और शिक्षक समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल” है।

NISHTHA का फुल फॉर्म क्या है?

 National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement” है 

निष्ठा प्रशिक्षण में कितने मॉड्यूल हैं?

18 मॉड्यूल

निष्ठा योजना में कौन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है?

 सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए यह एक खास प्रशिक्षण है। अभी इस योजना के अंतर्गत इसमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे, करीब 42 लाख शिक्षकों को इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई है।

निष्ठा प्रशिक्षण हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 1800-111-265 / 1800-112-199 है। इस टोल-फ्री नंबर में कॉल करके आप निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्ठा का उद्देश्य क्या है?

उद्देश्य
●योग्यता आधारित शिक्षा और प्रशिक्षण
 ●स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने वाले कदम
 ● व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना
  ● शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का      उपयोग
● ध्यान केंद्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए “योग”
● लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी
 ● हर तरह की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण
● पर्यावरण से संबंधित जानकारी
 ●प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा आदि।

निष्ठा app का लिंक क्या है?

 गूगल प्ले स्टोर पर जाए अथवा सीधे लिंक टच करके डाउनलोड कर सकते हैं

निष्ठा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?


निष्ठा प्रशिक्षण का परिणाम क्या होगा?

 शिक्षकों की व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों के लर्निंग आउटकम को सुदृढ़ करना।

निष्ठा मुख्य रूप से किस मंत्रालय के आधीन है?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार MHRD


Introduction to allegiance (NISHTHA)


What is allegiance (NISHTHA)?

   The school head and teacher is a "national initiative for holistic development".

What is the full form of NISHTHA?

 National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement ”

How many modules are there in loyalty training?

18 modules

Who can receive training in loyalty scheme?

 This is a special training for teachers teaching in government schools. Currently, it is planned to include about 42 lakh teachers, who are teaching children from first to eighth grade under this scheme.

What is the loyalty training helpline number?

 1800-111-265 / 1800-112-199. You can get any information related to the loyalty training module by calling this toll-free number.

What is the purpose of loyalty?

an objective

● Competency based education and training
 Steps to be taken to keep the school safe

 ● Highlighting personal social qualities

  ● Use of artificial intelligence in education

● "Yoga" to focus and keep the body healthy

● More and more information of library, eco-club, youth club, kitchen garden etc.

 ● Leadership qualities in the school in all kinds of situations

● Information related to the environment

 ● Pre-school, pre-vocational education etc.

What is the link to the loyalty app?

 Go to Google Play Store or you can download by touching the link directly

What is the official website of loyalty?


What will be the result of loyalty training?

 To enhance the professional skills of teachers as well as to strengthen the learning output of students.

Which ministry is mainly under loyalty?

Ministry of Human Resource Development, Government of India MHRD


शारदा (SHARDA) क्या है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में नवीन आदेश।

शारदा (SHARDA) क्या  है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में नवीन आदेश।


महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का कार्यक्रम संबंधी नवीन आदेश सत्र 2021-22 हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ  प्राप्त करें।

शारदा कार्यक्रम किससे सम्बंधित है?

उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों से।

शारदा (SHARDA)से क्या आशय है?

उत्तर-स्कूल हर दिन आये।

शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य क्या हैं?

उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण, पंजीकरण, नामांकन, आँकलन एवम ट्रेकिंग।

शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत किस आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है?

उत्तर-5+ से 14 वर्ष

किस प्रकार के बच्चों का शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत चिंन्हीकरण किया जाना है?

उत्तर- 5+ से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नही किया गया है अथवा नामांकन के पश्चात अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नही कर सके है।

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार"आउट ऑफ स्कूल"बच्चे की क्या परिभाषा है?

उत्तर-6 से 14 वर्ष की आयु का कोई बच्चा बिना विद्यालय का माना जायेगा यदि वह किसी विद्यालय में कभी नामांकित न किया गया हो / गयी हो अथवा यदि नामांकन के पश्चात अनुपस्थित होने के कारणों की पूर्व सूचना के बिना विद्यालय से निरंतर 45 दिन या उससे अधिक अवधि में अनुपस्थित रहा हो।

शिक्षक बच्चों के चिंन्हीकरण व पंजीकरण का कार्य किस समय कर सकते हैं?

उत्तर-किसी भी दिन व किसी भी समय।

विद्यालय में नामांकित सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों की प्रशिक्षण की व्यवस्था किसके अनुसार की जायेगी?

उत्तर-बच्चों के अधिगम स्तर के अनुसार।

शारदा पोर्टल को किसके द्वारा विकसित किया गया है?

उत्तर-यूनिसेफ के सहयोग से समग्र शिक्षा अभियान द्वारा।

बच्चों के चिंन्हीकरण, पंजीकरण एवम नामांकन के प्रथम चरण की समयावधि क्या है?

उत्तर-01 फरवरी से 15 अप्रैल के मध्य।

द्वितीय चरण की समयावधि क्या है?

उत्तर-21 मई से 15 जुलाई के मध्य।


What is SHARDA? 

What is the Sharda program related to?

Answer-out of school children.

What does Sharda mean?

Answer: Schools come every day.

What are the goals set under the Sharda Program?

Identification, registration, enrollment, assessment and trekking of out-of-school children.

Which age group of children are included in the Sharda program?

Answer - 5+ to 14 years

Which type of children are to be identified under the Sharda program?

Answer - Children aged 5+ to 14 years who have not been enrolled in any school or have not completed their elementary education after enrollment.

According to the Uttar Pradesh government, what is the definition of "out of school" child?

Answer - A child between the age of 6 to 14 years will be considered without school if he / she has never been enrolled in any school or if 45 days continuous from school without prior notice of reasons of absence after enrollment or Has been absent for more than that period.

At what time can the teacher do the work of marking and registering the children?

Answer - Any day and any time.

According to which arrangement will be made for the training of all out-of-school children enrolled in the school?

Answer - according to the learning level of children.

The Sharda portal has been developed by

Answer - by the Samagra Education Campaign in collaboration with UNICEF.

What is the time period of first phase of identification, registration and enrollment of children?

Answer - 01 February to 15 April.

What is the duration of the second phase?

Answer: Between 21 May to 15 July.

New order-
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_58.html

लर्निंग आउटकम |Learning outcomes क्या हैं?||learning outcomes in hindi.

लर्निंग आउटकम|Learning outcomes क्या हैं?|learning outcomes in hindi.



लर्निंग आउटकम क्या हैं?


उत्तर-अधिगम संबंधित परिणाम जोकि लक्ष्य आधारित हैं।


Learning outcomes का क्या आशय है?


किसी विद्यार्थी के लिए पाठ्यक्रम में सीखने के दृष्टिगत जो लक्ष्य या दक्षतायें निर्धारित की जाती हैं, तथा जिन्हें ध्यान में रखकर शिक्षक अपने दैनिक कक्षा शिक्षण को संपादित करते हैं, और कक्षा के इतर अनेक सह शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित करते हैं, उन्हें Learning outcomes कहते हैं।


Learning outcome का शार्ट फॉर्म प्रेरणा सूची में क्या दिया है?

LO

Learning outcomes को अन्य किन नामों से जाना जाता है?

अधिगम परिणाम, सीखने का प्रतिफल, अपेक्षित दक्षतायें।


अध्ययन अध्यापन की दृष्टि से Learning outcome की कितनी श्रेणियां हैं?

    1- केंद्रिक  (Focal Learning outcomes)
     2- Nested Learning outcomes


लर्निंग आउटकम से संबंधित मॉड्यूल कौन सा है?

उत्तर- ध्यानाकर्षण
SAT-2 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

 फरवरी 2020 में

SAT-2 परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक विषय में कितने लर्निंग आउटकम लिए गए थे?

 5

SAT-2 परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर कितने विषय लिए गए थे?

4 विषय,- हिंदी, गणित ,अंग्रेजी, हमारा परिवेश 

यदि किसी छात्र को E ग्रेड प्राप्त होता है तो ग्रेड किस रंग से लिखा जाएगा? 

डार्क रेड 

यदि किसी छात्र को ए ग्रेड प्राप्त होता है तो ग्रेड किस रंग से लिखेंगे?

लाइट ग्रीन 

यदि किसी छात्र को ए प्लस ग्रेड मिलता है तो ग्रेड किस रंग से लिखेंगे ?

डार्क ग्रीन

यदि किसी छात्र को किसी लर्निंग आउटकम में कंफर्टेबल महसूस करता है तो इमोजी कैसी होगी?


ग्रीन कलर में हंसने की 

यदि छात्र किसी लर्निंग आउटकम अनकम्फर्टेबल  फील करता है तो इमोजी कैसी होगी? 

येलो कलर में दुखी 

शून्य से 39% तक अंक प्राप्त करने पर छात्र को कौन सी ग्रेड दी जाएगी?

E-ग्रेड

40 से 49% तक अंक प्राप्त करने पर कौन सी ग्रेड दी जाएगी?

डी ग्रेड 

50 से 59% तक अंक प्राप्त करने पर कौन सी ग्रेड दी जाएगी?

C ग्रेड

60 से 74% तक अंक प्राप्त करने पर कौन सी ग्रेड दी जाएगी?

B ग्रेड 

75 से 89% अंक प्राप्त करने पर कौन सी ग्रेड दी जाएगी?

A ग्रेड 

190 से 100% अंक प्राप्त करने पर कौन सी ग्रेड दी जाएगी? 

A प्लस

पठन क्षमता के विकास  हेतु सहज पुस्तिका किंग कक्षाओं के लिए विकसित की गई हैं?

कक्षा एक से कक्षा तीन तक

ये भी पढ़ें :

मिशन प्रेरणा क्या है?



निष्ठा का पूरा परिचय ।



What are Learning Outcome Learning outcomes?



What are learning outcomes?


Post-learning related results which are goal based

What does learning outcomes mean?


The goals or competencies that are set for a student with a view to learning in the syllabus and keeping in mind that teachers edit their daily classroom teaching and organize many co-educational activities outside the classroom are called learning outcomes.


What is the short form of learning outcome given in the Prerna list?

LO

By what other names are learning outcomes known?

Learning outcomes, learning returns, expected skills

How many categories of learning outcome are there from the point of view of study teaching?

    1- Focal Learning outcomes
     2- Nested Learning outcomes

When was the SAT-2 exam conducted?

 In february 2020

How many learning outcomes were taken in each subject at the primary level in the SAT-2 exam?

 5

How many subjects were taken at the primary level in the SAT-2 examination?

4 subjects, - Hindi, Mathematics, English, our environment

If a student gets an E grade, then what color will the grade be written?

Dark red

If a student receives an A grade, with what color will the grade be written?

Light green

If a student gets an A + grade, with what color will the grade be written?

Dark green

If a student feels comfortable in a learning outcome, how will the emoji be?

To laugh in green color

How will the emoji be if the student experiences a learning outcome incompatible?

Sad yellow

Which grade will be given to the student on achieving a score of zero to 39%? 

E-grade

Which grade will be awarded on achieving 40 to 49% marks?

D grade

Which grade will be awarded if you score 50 to 59%?

C grade

Which grade will be awarded if you score 60 to 74%?

B grade

Which grade will be given after getting 75 to 89% marks?

A grade

Which grade will be awarded after achieving 100% marks from 190?

A plus

A simple handbook for the development of reading ability has been developed for King classes ?

Class one to class three

शिक्षक डायरी के प्रमुख उद्देश्य||Major objectives of teacher diary.

शिक्षक डायरी के प्रमुख उद्देश्य||Major objectives of teacher diary.

शिक्षक डायरी क्या है?


उत्तर-स्वमार्गदर्शिका



शिक्षक डायरी किन प्रमुख उद्देश्यों में सहायक है?


 योजना बनाने में 
दस्तावेज वितरण में 
समीक्षा करने में 
सपोर्टिव सुपरविजन में 

शिक्षक डायरी के मुख्यत: कितने भाग हैं ?


5

शिक्षक डायरी के प्रथम भाग मुखपृष्ठ में कौन सी जानकारी शिक्षक द्वारा भरी जानी है ?


शिक्षक की सामान्य जानकारी 

शिक्षक डायरी के दूसरे भाग में क्या वर्णित है? 


शिक्षण योजना एक दृष्टि (साप्ताहिक विवरण) 

'शिक्षण योजना एक दृष्टि' के अंतर्गत कितने कॉलम में प्रविष्ठियां पूर्ण की जानी है? 


8 कॉलम 

'शिक्षण योजना एक दृष्टि' के अंतर्गत एक पृष्ठ में कितने सप्ताह का विवरण भरा जा सकता है?


4 सप्ताह 

शिक्षक डायरी के तीसरे भाग में क्या है? 


शिक्षण योजना का प्रारूप 

शिक्षण डायरी के चौथे भाग में कौन सी प्रविष्टियां पूर्ण की जानी है?


 दिवस,कक्षा व विषय वार संक्षिप्त शिक्षण योजना 

शिक्षक डायरी के तीसरे भाग के उदाहरण स्वरूप कितनी शिक्षण योजनाएं निर्मित करके दी गई हैं?


 दो शिक्षण योजनाएं 

शिक्षक डायरी में शिक्षण योजना पृष्ठ के अंतर्गत चयनित लर्निंग आउटकम  पूर्ण वाक्य में लिखा जाना है या कुछ मुख्य शब्दों में?


 कुछ मुख्य शब्दों में 

शिक्षण योजना के क्रियान्वयन के पश्चात शिक्षक का स्व आकलन में क्या लिखा जाएगा? 


शिक्षक द्वारा अपनी शिक्षण प्रक्रिया के बारे में टिप्पणी 

शिक्षक डायरी के 5 वे मुख्य भाग में क्या वर्णित है?


सपोर्टिव सुपरवाइजर हेतु पर्यवेक्षण के दौरान टिप्पणी हेतु 

Major objectives of teacher diary

For what major purposes is the teacher diary helpful?

 In planning
In document delivery
In review
In Supportive Supervision

What are the main parts of the teacher diary?

5

What information is to be filled by the teacher in the first part of the teacher diary?

General information of teacher

What is described in the second part of the teacher diary?

Teaching Plan at a Glance (Weekly Statement)

In how many columns the entries have to be completed under 'Teaching Scheme Ek Darshan'?

8 columns

How many weeks of details can be filled in a page under 'Teaching Scheme Ek Darshan'?

4 weeks

What is in the third part of the teacher diary?

Teaching plan format

Which entries are to be completed in the fourth part of the teaching diary?

 Day, class and subject wise brief teaching plan

How many teaching plans are given as examples of the third part of teacher diary?

 Two learning plans


Under the teaching plan page in the teacher diary, is the selected learning outcome to be written in full sentences or in a few key words?

 In some key words

What will be written in the teacher's self assessment after the implementation of the teaching plan?

Teacher's comment about his teaching process

What is described in the main 5th part in Teacher Diary ?

For comments during supervision for the Supporting Supervisor

दीक्षा संबंधी समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान Solutions to Diksha problems

दीक्षा संबंधी  समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान  Solutions to Diksha problems

दीक्षा क्या है?

दीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें छात्र शिक्षक एवं अभिभावक अपने स्तर की शैक्षिक सामग्री का उपयोग शिक्षण सीखने एवं प्रशिक्षण के लिए उपयोग में ला सकते हैं।

दीक्षा का फुल फॉर्म क्या है?

 दीक्षा (DIKSHA) का फुल फॉर्म 
(डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) है।

दीक्षा पर उपलब्ध कंटेंट में क्या हम अपना योगदान दे सकते हैं?

 जी बिल्कुल दे सकते हैं अपने कंटेंट के योगदान के लिए इस लिंक पर जाएं, 

क्या दीक्षा का कोई  वेब पेज भी है?

  हां है-


दीक्षा प्लेटफार्म पर कौन कौन से बोर्ड की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध हैं?

 दीक्षा पोर्टल पर एनसीईआरटी तथा सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ प्रदेशों के अपने बोर्ड की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है।

दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का लिंक क्या है?

 इस लिंक पर क्लिक करके आप दीक्षा ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं

33333333333

दीक्षा संबंधी  समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान  Solutions to Diksha problems


दीक्षा एप्लीकेशन को मर्ज करने का तरीका क्या है?

सबसे पहले दीक्षा एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले उसके पश्चात स्टेट लॉगइन सिस्टम में जाएं वहां पर मानव संपदा का यूजर नेम पासवर्ड डालकर तथा कैप्चा भरकर आप एप्लीकेशन को मर्ज कर सकते हैं।

दीक्षा एप कितनी भाषाओं का सपोर्ट है?

दीक्षा एप पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा भारत की प्रमुख भाषाओं यथा गुजराती,बंगाली,असमी, मराठी तमिल  कन्नड़ उड़िया,पंजाबी,उर्दू आदि भाषाओं का सपोर्ट है।

उत्तर प्रदेश में दीक्षा एप में कौन कौन से माध्यम उपलब्ध है?

उत्तर प्रदेश बोर्ड में हिंदी, अंग्रेजी,  भोजपुरी, तथा उर्दू माध्यम से शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है।

दीक्षा संबंधी  समस्याओं के समाधान के लिए के लिए ईमेल एड्रेस क्या है?

 support@teamdiksha.org इस ईमेल एड्रेस पर आप अपनी समस्या भेजकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

दीक्षा संबंधी  समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान  Solutions to Diksha problems


Solutions to Diksha problems

What is Diksha ?


Diksha is a digital platform developed by the Ministry of Human Resource Development and National Council of Educational Research and Training in which student teachers and parents can use their level of educational material for teaching and learning.


What is the full form of Diksha?


 Full form of  (DIKSHA)

(Digital Infrastructure for Knowledge Sharing).


Can we contribute to the content available on Diksha?


 Yes, you can absolutely contribute your content, visit this link,


https//vdn.diksha.gov.in/

Is there any diksha web page?


  Yes-


https://diksha.gov.in/


Which board's educational materials are available on the Diksha platform?


 The educational content of NCERT and CBSE Board as well as the state's own boards is available on the Diksha portal.


What is the link to install Diksha application?


 You can install the Diksha app by clicking on this link


https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app

What is the way to merge Diksha application?


First of all, download the Deeksha app from the Play Store and then go to the state login system, you can merge the application by entering the user name password of human property and filling the captcha.


How many languages ​​does the Diksha app support?


Apart from Hindi and English, the Deeksha app has support for major languages ​​of India such as Gujarati, Bengali, Assamese, Marathi Tamil, Kannada, Oriya, Punjabi, Urdu etc.


What mediums are available in the Deeksha app in Uttar Pradesh?


Educational material is available in Uttar Pradesh Board through Hindi, English, Bhojpuri, and Urdu medium.


What is the email address for to resolve Diksha problems?


 You can get solution by sending your problem to support@teamdiksha.org at this email address.

मिशन प्रेरणा क्या है ?संपूर्ण विवरण।

मिशन प्रेरणा क्या है ?

 उ0प्र0 सरकार (बे0शि0) का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम।

मिशन प्रेरणा का प्रारम्भ/घोषणा कब हुई?

04 सितम्बर 2019

मिशन प्रेरणा'' का लक्ष्य क्या है?

मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना।

प्रेरक प्रदेश बनाने के सोपान क्या है ?

प्रेरक ब्लॉक- प्रेरक जनपद- प्रेरक मण्डल- प्रेरक प्रदेश ।

प्रेरक ब्लॉक से तात्पर्य क्या है ?

जब विकास क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों के  80% बच्चे  फाउंडेशनल लर्निंग गोल्स प्राप्त करेंगे। तो वह ब्लॉक प्रेरक कहलाएगा। 

आधारभूत सीखने के कौशल कितने है ?

05 भाषा व 05 गणित में।

प्रेरणा लक्ष्य क्या है?

सीखने के लिए आधारभूत कौशल।



प्रेरणा लक्ष्यों का वर्गीकरण क्या है?

भाषा व गणित के क्षेत्र में वर्षवार / कक्षावार 05 ' 05 लक्ष्य।

प्रेरणा सूची क्या है?

प्रेरणा लक्ष्य के सापेक्ष विषयवार / कक्षावार दक्षताओं का समूह ।

प्रेरणा तालिका क्या है ?

प्रेरणा सूची की दक्षतावार/ बच्चेवार प्रगति अंकन चार्ट ।

प्रेरणा तालिका पर प्रगति अंकन किसके द्वारा की जाएगी ?

विषय शिक्षक के द्वारा ।

प्रेरणा तालिका भरने का आधार/ साक्ष्य क्या होंगे ?

सतत व व्यापक मूल्यांकन आंकलन संकेतक व त्रैमासिक SAT परीक्षा उपलब्धि ।

प्रेरणा तालिका का प्रमाणन व अनुश्रवण कौन करेगा ?

प्रधानाध्यापक व ARG सदस्य ।

प्रेरणा तालिका भरने की न्यूनतम आवृत्ति क्या होगी ?

माह में एक बार।

प्रेरणा तालिका की प्रमाणन आवृत्ति क्या होगी ?

माह में एक बार प्रधानाध्यापक व ARG के द्वारा विजिट के समय।

कक्षा 03 का भाषा लक्ष्य क्या है ?

अनुच्छेद को 30 शब्द प्रतिमिनट के प्रवाह से पढ़ना।


कक्षा 04 व 05 की भाषा व गणित की प्रेरणा सूची में दक्षताएं कितनी है ?

         16 -16

मिशन प्रेरणा के कितने घटक है ?

          09

मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत "प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए अंतिम स्वीकृति का आधार क्या है ?

निदेशालय द्वारा चिन्हित वाह्य संस्था के द्वारा प्रमाणन के आधार पर ।

कक्षा 01' 02 व 03 में भाषा व गणित की प्रेरणा सूची में दक्षताएं कितनी है?

       14-14

एक प्रेरणा तालिका में कितने बच्चे अंकित होंगे ?

        30

मिशन प्रेरणा के उद्देश्य है-

▪️1 - आधारभूत सीखनेके लक्ष्य हासिल करना।
▪️2- लर्निंग गैप समाप्त करना।
▪️3- NAS /राष्ट्रीयरैंकिग में सुधार करना।

मिशन प्रेरणा क्या है ?


What is Mission Prerna?

 Ambitious program of Uttar Pradesh Government (BED).

When did the mission Prerna begin / announce?

04 September 2019

What is the goal of "Mission Prerna"?

To make Uttar Pradesh an inspiring state by March 2023.

What is the step of creating a Prerak state?

Prerakl Block - Prerakl District - Prerak Circle - Prerak State.

What does inductive block mean?

When 80% of the children of all primary schools in the development area will receive the Foundation Learning Goals. So that block will be called motivator.

How much are the basic learning skills?

05 Language and 05 Mathematics.

What is the Prerna Goal?

Basic skills to learn.


What is the classification of Prerna Goals?

Year wise / class wise 05 '05 target in the field of language and mathematics.

What is the prerna list?

Group of subject wise / class wise competencies relative to motivation goal.

What is Prerna Table?

Efficiency wise / child wise progress marking chart of motivation list.

By whom will the progress marking be made on the Prerna table?

By the subject teacher.

What will be the basis / evidence to fill the Prerna table?

Continuous and Comprehensive Assessment Assessment Indicators and Quarterly SAT Examination Achievement.

Who will certify and monitor the Prerna table?

Principal and ARG member.

What would be the minimum frequency of filling the Prerna table?

Once a month

What will be the certification frequency of the Prerna table?

Once a month at the time of visit by Headmaster and ARG.

0000000000

What is the language goal of class 03?

Reading a paragraph with a flow of 30 words per minute.

What are the skills in the motivation list of language and mathematics in class 04 and 05? 

         16 -16

How many components of mission Prerna?

          09

What is the basis of the final approval for creating "Prerna blocks" under mission Prerna?

Based on the certification by the external agency identified by the Directorate.

What are the skills in the Prerna list of language and mathematics in class 01 '02 and 03?

       14-14

How many children will be inscribed on an Prerna table?

        30

Mission Prerna aims at

--1 - Achieving basic learning goals.
▪️2- Ending the learning gap.
▪️3- Improving NAS / National Ranking.