सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha?

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha?

निष्ठा (NISHTHA)  क्या है?

   स्कूल प्रमुख और शिक्षक समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल” है।

NISHTHA का फुल फॉर्म क्या है?

 National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement” है 

निष्ठा प्रशिक्षण में कितने मॉड्यूल हैं?

18 मॉड्यूल

निष्ठा योजना में कौन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है?

 सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए यह एक खास प्रशिक्षण है। अभी इस योजना के अंतर्गत इसमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे, करीब 42 लाख शिक्षकों को इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई है।

निष्ठा प्रशिक्षण हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 1800-111-265 / 1800-112-199 है। इस टोल-फ्री नंबर में कॉल करके आप निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्ठा का उद्देश्य क्या है?

उद्देश्य
●योग्यता आधारित शिक्षा और प्रशिक्षण
 ●स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने वाले कदम
 ● व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना
  ● शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का      उपयोग
● ध्यान केंद्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए “योग”
● लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी
 ● हर तरह की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण
● पर्यावरण से संबंधित जानकारी
 ●प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा आदि।

निष्ठा app का लिंक क्या है?

 गूगल प्ले स्टोर पर जाए अथवा सीधे लिंक टच करके डाउनलोड कर सकते हैं

निष्ठा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?


निष्ठा प्रशिक्षण का परिणाम क्या होगा?

 शिक्षकों की व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों के लर्निंग आउटकम को सुदृढ़ करना।

निष्ठा मुख्य रूप से किस मंत्रालय के आधीन है?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार MHRD


Introduction to allegiance (NISHTHA)


What is allegiance (NISHTHA)?

   The school head and teacher is a "national initiative for holistic development".

What is the full form of NISHTHA?

 National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement ”

How many modules are there in loyalty training?

18 modules

Who can receive training in loyalty scheme?

 This is a special training for teachers teaching in government schools. Currently, it is planned to include about 42 lakh teachers, who are teaching children from first to eighth grade under this scheme.

What is the loyalty training helpline number?

 1800-111-265 / 1800-112-199. You can get any information related to the loyalty training module by calling this toll-free number.

What is the purpose of loyalty?

an objective

● Competency based education and training
 Steps to be taken to keep the school safe

 ● Highlighting personal social qualities

  ● Use of artificial intelligence in education

● "Yoga" to focus and keep the body healthy

● More and more information of library, eco-club, youth club, kitchen garden etc.

 ● Leadership qualities in the school in all kinds of situations

● Information related to the environment

 ● Pre-school, pre-vocational education etc.

What is the link to the loyalty app?

 Go to Google Play Store or you can download by touching the link directly

What is the official website of loyalty?


What will be the result of loyalty training?

 To enhance the professional skills of teachers as well as to strengthen the learning output of students.

Which ministry is mainly under loyalty?

Ministry of Human Resource Development, Government of India MHRD


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब