अब प्राइमरी/जूनियर विद्यालय के अध्यापकों की सेवा पंजिका गायब होने पर खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार, देखें यह आदेश
प्राइमरी जूनियर विद्यालय के अध्यापकों की सर्विस बुक सुरक्षित रखने का दायित्व खंड शिक्षा अधिकारी का होता है। अगर किसी अध्यापक सर्विस बुक गायब हो जाती है तो इसके लिए अध्यापक को अवैध वसूली कर के एवं परेशान करने की शिकायतें होती है। जो कि कदापि उचित नहीं है।
अतः उक्त संबंध में निर्देशित किया जाता है कि प्राइमरी जूनियर विद्यालय के अध्यापक अध्यक्षों की सेवा पंजिका को सुरक्षित रखने का दायित्व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्ण सजगता से निर्वाहन किया जाए एवं सेवा के लिए अध्यापकों को परेशान करने की शिकायतें भविष्य में नहीं होनी चाहिए। यदि किसी अध्यापक अध्यापिका की सेवा गायब होती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Now, on the disappearance of service registers of primary / junior school teachers, block education officers will be responsible, see this order.
The section of the Education Officer is responsible for securing the service book of teachers of primary junior school. If any teacher service book disappears, then there are complaints of harassing and harassing the teacher for this. Which is never right.
Therefore it is directed in the said relation that the responsibility of securing the service register of the teacher chairs of the primary junior school should be handled with full caution by the section Education Officer and there should be no complaints of harassing the teachers for the service in future. If the service of a teacher teacher is missing, necessary action will be taken, determining the responsibility of the concerned Block Education Officer. The concerned Block Education Officer will be responsible for this
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु कर्मचारियों का डेटा समायान तर गत फीड कराए जाने के संबंध में आज थी डेड लाइन देखें उपरोक्त आदेश।👆🏻
0 टिप्पणियाँ