वित्तीय वर्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वित्तीय वर्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 जून 2021

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखों अभिलेखों का ऑडिट सर्व शिक्षा अभियान तथा केजीबीवी( समग्र शिक्षा) के अंतर्गत इस जिले का कार्यक्रम।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखों अभिलेखों का ऑडिट| सर्व शिक्षा अभियान तथा केजीबीवी( समग्र शिक्षा) के अंतर्गत इस जिले का आडिट कार्यक्रम।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,

को संबोधित उपरोक्त पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने निर्देशित किया है, कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा नामित सीए फर्म मेसर्स PCS and associates chartered accountants Lucknow के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय वर्ष 2020-21 की वित्तीय स्वीकृतियों से संबंधित लेखों-अभिलेखों का आडिट दिनांक 20 जुलाई 2021 से आयोजित किया जाना है।

 अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आप निम्नांकित कार्य अनुसार निर्धारित तिथियों में निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होकर लेखों एवं अभिलेखों का ऑडिट कराना सुनिश्चित करें।

,

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले एबीआरसी/ एनपीआरसी समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान/ इंचार्ज को निर्देशित कर दें, कि वह ऑडिट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर ससमय ऑडिट संबंधित समस्त बिल/ बहुचर/ पत्रावलियों एवं अभिलेखों सहित उपस्थित होकर ऑडिट कराना सुनिश्चित करें।

 इसमें किसी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही ना बरती जाए। समस्त जिला/ प्रभारी जिला समन्वयक/ कार्यालय स्टाफ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान उन्नाव को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने पटल से संबंधित समस्त बिल बाउचरों/ पत्रावलियों सहित उपस्थित होकर ऑडिट कराना सुनिश्चित करें द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव।



10 सितंबर 2020

समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान के०जी०बी०वी०) के वित्तीय वर्ष 2019- 20 लेखो अभिलेखों का ऑडिट कराए जाने के संबंध में

 समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान के०जी०बी०वी०) के वित्तीय वर्ष 2019- 20 लेखो अभिलेखों का ऑडिट कराए जाने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा दिशानिर्देश एवं ब्लॉकवार  तिथियां जारी करने का पत्र

प्रस्तुत है।

Note- 
आप सभी को मेरे द्वारा दी सूचनाएं कैसी लगती हैं और कौन सी सूचना आपको चाहिए या मेरी वेबसाइट में अगर कोई समस्या है तो कृपया कमेंट सेक्शन में जाकर स्पष्ट करें लाइक करें पोस्ट को मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि आप तक निरंतर लगातार सूचनाएं पहुंचती रहे धन्यवाद