Navodaya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Navodaya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

17 नवंबर 2021

जवाहर नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है|जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।

जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।


,


जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि,यदि आप से संबन्धित कोई ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान सत्र में कक्षा-5 में पढ़ रहे हो।उन्हें आप नवोदय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फॉर्म भरने हेतु प्रेरित करने में सहयोग करें।

नवोदय विद्यालय मैं कक्षा 6 पंजीकरण हेतु नियम शर्ते आयु योग्यता से संबंधित समस्त जानकारी विवरण के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें। 👇🏼👇🏼


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। 👇👇

डायरेक्ट लिंक👇👇







जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अभिभावक विद्यालय द्वारा प्रवेश फॉर्म का प्रारूप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ के रूप में प्राप्त करें।


जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2022 के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष उपरोक्त सूची जारी हुई है, जिसके अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में उपरोक्त सूची के अनुसार लक्ष्य दिया गया है इस सूची के अनुसार लक्ष्य हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय 2022 की परीक्षा हेतु पंजीकरण किया जाना है।

संपूर्ण विवरण हेतु
उपरोक्त सूची का अवलोकन करें।

ये भी पढ़ें,


बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।


सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और अध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिसमें दर्जनों अभ्यर्थियों के परीक्षा के रिजल्ट को अमान्य कर दिया गया।


विद्याज्ञान के फार्म को ऑनलाइन करने का तरीका,विद्याज्ञान कक्षा 6,7 में प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि बढ़कर हुई 30 नवंबर 2021 देखे संपूर्ण जानकारी का पीडीएफ।


परिषदीय विद्यालयों के लिए अगले दो सप्ताह 13 नवम्बर से  26 नवम्बर के लिए ग्रेड-वार ||क्विज़ के लिंक|मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला।


शिक्षक डायरी का पीडीएफ कक्षा 1,2,3,4,5 की|भरी हुई शिक्षक डायरी 08 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक।

मोबाइल हैंग का इलाज

https://youtu.be/VLX5ffzLfjo


30 नवंबर अंतिम दिन निष्ठा FLN प्रशिक्षण 3 और 4 हेतु दिए डायरेक्ट लिंक में उत्तर सहित प्रशिक्षण।

निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 3-UP_बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? (निष्ठा FLN)




 निष्ठा 3- प्रशिक्षण कोर्स 4-UP_बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता (निष्ठा FLN)


निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण लिंक


मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल


मॉड्यूल 4-  गतिविधि प्रश्नोत्तरी



मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हल


शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online कमाई संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से




4 फ़रवरी 2021

कक्षा 9 और 11 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ देशभर के नवोदय विद्यालयों में

कक्षा 9 और 11 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ देशभर के नवोदय विद्यालयों में


कक्षा 9 और 11 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ देशभर के नवोदय विद्यालयों में

सरकार ने देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में अब नवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इसके लिए राज्यों की सहमति जरूरी होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
 बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए इसके पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों को बुलाया गया था। अब नवीं और ग्यारहवीं के लिए भी या अनुमति दी गई है। हालांकि इसके लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। क्योंकि यह विद्यालय आवासीय हैं ऐसे में मंत्रालय पूरी सर्तकता बरत रहा है। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों की माने तो अगले चरण में जल्द ही छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। फिलहाल इसके लिए राज्यों की अनुमति का अध्ययन किया जा रहा है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मंत्रालय ने सभी विद्यालयों से खुद का भी सुरक्षा मानक तैयार करने का निर्देश दिया है। जो केंद्र राज्य और जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर होगी। हालांकि सरकार ने ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रखने का फैसला लिया है।

Order to remove teacher and clerk in basic education officer's office

There is a claim to end the affiliation of teachers by campaigning in the Basic Education Council. But some teachers still have offices. In one such case, the government had to order to remove a teacher and a clerk from the BSA office of Siddharthnagar district. He is severely accused of rigging the harassment of teachers and earning crores of property. In conducting the departmental inquiry of both, the government asked for a report from the Director of Secondary Education in 1 week.