शिक्षकों की मांग का यह मैसेज व्हाट्सएप, फेसबुक पर वायरल हो रहा है ।
"सभी शिक्षक साथी ध्यान दें
हमारी निम्नलिखित मांगें पूरी होनी चाहियें टेबलेट से उपस्थिति और शिक्षकों की गोपनीय आख्या लागू करने से पहले -
1.अधिकतम अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करके शिक्षकों को उनके गृह जनपद या पास के जनपद में भेजें,
अथवा शिक्षकों को बेहतर आवास या पास के शहर में किराए के रूम के बराबर मकान भत्ता दिया जाए।
2. शिक्षक/शिक्षिका को जो गृह जनपद में अपने घर से दूर कार्यरत हैं उनको घर से 10 किमी0 की दूरी तक के स्कूल में ट्रांसफर करें।
3. प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में कम से कम 5 कक्षा-कक्ष के साथ 5 शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक विषय का एक-एक शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से नियुक्त होना चाहिए।
4.प्रत्येक कक्षा में बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाए,
बिजली के लिए सौर ऊर्जा/इनवर्टर/जनरेटर की व्यवस्था की जाए,
जिससे गर्मियों में शिक्षण कार्य सुगमता से चल सके, प्रत्येक स्कूल में अनिवार्य रूप से एक चपरासी।
5.तहसील या जनपद से कैब/बस की सुविधा अनिवार्य तौर पर उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका को निर्धारित समय से आधा घण्टे पहले विद्यालय पहुंचने में कोई समस्या न हो,
कैब/बस से देरी की स्थिति में उनका वेतन न काटा जाए।
6. शिक्षक-शिक्षिकाओं को कम से कम वर्ष में 30 आकस्मिक/अर्जित अवकाश दिए जाएं,केंद्रीय कर्मचारियों के समान अवकाश दिए जाएं।
जिनको न लेने की स्थिति में आगे के वर्षों में जोड़ा भी जाये।
7. परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को चुनाव/राष्ट्रीय कार्यक्रम के अलावा किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य मे न लगाया जाए।
8. विद्यालय में mdm बनवाने की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान या एन0जी0ओ0 को सौंप दी जाए।
9. विद्यालय में प्रत्येक वर्ष होने वाली मरम्मत/निर्माण/रंगाई-पुताई आदि की जिम्मेदारी ग्राम सचिव/ए0डी0ओ पंचायत/ग्राम प्रधान को ही दी जाए, शिक्षकों को इनसे पूरी तरह अलग ही रखा जाए।
10. विद्यालय में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं का संचालन अनिवार्य और योग्य लोगों के द्वारा किया जाए।
उनकी जिम्मेदारी/जवाबदेही तय की जाए।
11. स्कूलों को भेजे जानी वाली प्रत्येक सामग्री (किताबें, बैग, जूते-मौजे, स्वेटर, ड्रेस) आदि स्कूल तक समय से भिजवाई जाए।
12. ट्रेनिंग/डॉक्यूमेंटेशन आदि शिक्षकों के सभी विभागीय कार्य/अवकाश आदि ऑनलाइन और जल्दी किये जायें।
जब ये सभी कार्य कर दिए जाएं तो टेबलेट भी अनिवार्य रूप से लागू कर दिए जाएं
टिप्पणी - उपरोक्त में अधिकतम कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गतिमान है एवम् अन्य विचाराधीन प्रतीत ही रहें हैं अतः हर परिवर्तन के लिए तैयार रहें।उत्तर प्रदेश सरकार उत्तम प्रदेश और मिशन प्रेरणा की सफलता में अग्रसर है।
सभी शिक्षकों के योगदान को नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
This message of teachers' demand is going viral on WhatsApp, Facebook.
Attention all teacher companions ->
Before applying the confidential number of attendance and teachers from the tablet, our following demands should be fulfilled -
1- By transferring more and more inter-district, send colleagues to their home district or nearby district,
Otherwise, teachers should be given a house accommodation allowance equal to better accommodation or rent accommodation in the nearest city,
2- In the home district, transfer teachers / teachers working away from their home to a school up to a distance of 10 km from their home.
3️⃣- 5 teachers and a headmaster with at least 5 class rooms in each primary school and one teacher and one headmaster of each subject must compulsorily in upper primary school,
4- In every school, essentially a peon, furniture should be provided for children in every class.
Solar power / inverters / generators should be arranged for electricity,
So that the teaching work can run smoothly in summer,
5️⃣- Every teacher and teacher must be provided with the facility of cab / bus from their working block / tehsil or district to reach the school half an hour before the scheduled time ,
Their salary should not be deducted in case of delay by cab / bus,
6️⃣ Teachers should be given 30 casual / earned leave in a year
Which should be added in the years ahead in case of non-taking,
7️⃣ School teachers should not be engaged in any non-academic work other than election / national program.
8️⃣ The entire responsibility of making mdm in the school should be handed over to the village head or NGO,
9) The responsibility of repair / construction / dyeing-painting etc. to be done every year in the school should be given to the village secretary / ADO Panchayat / village head, teachers should be kept completely separate from them,
Pre-primary classes for 3 to 6-year-old children in
1️⃣0️⃣ school should be conducted by compulsory and qualified people,
Their responsibility / accountability should be fixed.
ma11.Every terial (books, bags, shoes, socks, sweaters, dress) to be sent to the schools, etc. should be sent to the school on time,
All departmental work / leave etc. of
1️⃣2 teachers should be done online and early,
When all these works are done, then tablets should also be implemented compulsorily