कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत लेखाकार को बीआरसी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में योगदान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
सामान्यत: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निम्नलिखित कार्य चयनित किए गए हैं ----
1.शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों से संबंधित सेवा पुस्तिकाओं एवं व्यक्तिगत पत्रावलीयों का रखरखाव।
2.प्रपत्र 9 इकट्ठा करना तथा वेतन निर्धारण बनाना।
3.लेखा कार्यालय को वेतन फीडिंग उपलब्ध कराना तथा वेतन के अंतर को फीड करवाना बिल जनरेट होने के बाद जांच करना।
4.जीपीएस पत्रावली का रखरखाव।
5.अवकाश चिकित्सीय/ सीसीएल तथा अन्य की पत्रावली का रखरखाव तथा सेवा पुस्तिका में चढ़ा कर हस्ताक्षर कराना।
6. स्थानांतरण से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव।
7. सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव।
8. मृतक शिक्षकों से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव।
9.मानव संपदा फीडिंग।
10. बीआरसी कार्यालय से संबंधित अवस्थापना सुविधाओं की देखरेख सर्विसिंग आदि।
11. बीआरसी पर होने वाले प्रशिक्षण की व्यवस्था करना तथा भुगतान करना अभिलेखों का रखरखाव।
12. इनकम टैक्स विवरण की जांच करना पर पत्रों पर हस्ताक्षर कराना तथा लेखा कार्यालय को प्रेषित करना।
13. शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों से संबंधित व्यक्तिगत पत्रावलीयों का रखरखाव।
14. शिक्षामित्र अनुदेशकों का मानदेय बिल बनाना तथा जनपद पे प्रेषण।
15. कमपोजिट ग्रांट आदि का उपभोग इकट्ठा करना तथा उनका रखरखाव।
16. अवशेष धनराशिओ का विवरण इकट्ठा करना तथा जनपद कार्यालय को मांग पत्र भेजना।
17. अन्य कार्य।
उपरोक्त कार्यो का आवंटन विकासखंड मुख्यालय पर कार्यरत लेखाकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लेखाकार एवं कार्यालय सहायक/ स्टाफ के मध्य आवंटित किया जाना है। ताकि समस्त कार्य समय बद्ध रूप से संपादित किए जा सके।
Letter from State Project Director, Composite Education, Lucknow, regarding the allocation of work of accountants / office assistants / staff working in the block
The accountant working in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya was directed to contribute to the BRC Block Education Officer office.
Generally, the following functions have been selected in the office of Block Education Officer ----
1. Maintenance of service books and personal journals related to teachers and education friends.
2. Collecting Form 9 and making salary fixation.
3. To provide salary feedings to the Accounts Office and to feed the difference of salaries and check after the bill is generated.
4. Maintenance of GPS paper.
5. Maintenance and signing of leave medical / CCL and other leaflets and service book.
6. Maintenance of records related to transfer.
7. Maintenance of records relating to retired teachers.
8. Maintenance of records relating to deceased teachers.
9. Human Estate Feeding.
10. Maintenance servicing etc. of infrastructure facilities related to BRC office.
11. To arrange and pay for training on BRC, maintenance of records.
12. To check the income tax details, sign the letters and forward it to the Accounts Office.
13. Maintenance of personal journals related to education friends and instructors.
14. Preparation of honorarium bill of Shikshamitra instructors and dispatch on district.
15. Collecting and maintaining consumption of composite grants etc.
16. Collect details of remnant funds and send demand letter to district office.
17. Other Functions.
Allotment of the above works is to be allocated between the accountant and office assistant / staff of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, the accountant working at the development headquarters. So that all the work can be edited in a time bound manner.