ड्यूटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ड्यूटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 फ़रवरी 2022

नियुक्ति आदेश||मतदान कर्मीको की उपस्थिति दर्ज कराने एवं आदेश तामील कराने के लिए प्रति टेबल दो कर्मचारियों को निम्न प्रकार नियुक्त किया गया है||विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2020||niyukti duty adesh.2

नियुक्ति आदेश||मतदान कर्मीको की उपस्थिति दर्ज कराने एवं आदेश तामील कराने के लिए प्रति टेबल दो कर्मचारियों को निम्न प्रकार नियुक्त किया गया है||विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022||niyukti duty adesh.



विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में दिनांक 23 फरवरी को मतदान कार्य संपन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान मध्य स्थलों के लिए दिनांक 22 फरवरी 2022 को प्रातः 6:00 बजे से अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर उन्नाव से होगा।


मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान कर्मीको को मतदेय स्थल की संख्या एवं नाम रेंडम माइग्रेशन के उपरांत दिनांक 22 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र पर ही पोलिंग पार्टी प्रस्थान के समय अवगत कराया जाएगा तथा समस्त मतदान कर्मी को को मतदेय स्थल पर नियुक्त कर आदेश भी तमील कराया जाएगा।


इस हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पंडाल के पास ही मतदान कार्मिकों का पांडाल रहेगा। जिसमें उस विधानसभा निर्वाचन, जिसमें उस विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्त मतदान कर्मीको की उपस्थिति दर्ज करके नियुक्ति आदेश तामील कराया जाएगा।


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं आदेश तामील कराने के लिए प्रति टेबल दो कर्मचारियों को निम्न प्रकार नियुक्त किया जाता है जो दिनांक 22 फरवरी 22  प्रातः 6:00 बजे प्रत्येक दशा में अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर पहुंचकर निम्न प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ,उनके निर्देश अनुसार मतदान कर्मीको को आदेश तामील कराने एवं उपस्थित दर्ज करने का कार्य करेंगे । सूची दी हुई है।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2022/02/Evm-vvpat-ESD-asd-po-vidhsnsabha-elect.html

पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य|निर्वाचन सामग्री|ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश|मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)|सांविधिक लिफाफा|असांविधिक लिफाफा| विभिन्न पैकेट||ए०एस०डी० मतदाता।विधानसभा सामान्य निर्वाचन/चुनाव।





उक्त समस्त कर्मी को को आदेशित किया जाता है कि दिनांक 22 फरवरी 2022 को प्रातः 6:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर उन्नाव में ,प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था के समक्ष उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर, नियत टेबल पर मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश प्राप्त कराने का कार्य, प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था के निर्देशानुसार संपादित करेंगे।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2022/02/form-1-2-3-4-Vidhansabha-chunav-2022-all-proccese.html

संपूर्ण भरे जाने वाले फॉर्म,भाग 1,2,3,4,प्राप्त/जमा होने वाली सभी सामग्री का विवरण एवम विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की कर्मचारियों हेतु चित्र सहित प्रक्रिया का पीडीएफ उपलब्ध,Vidhansabha-chunav-2022,देखें क्लिक करके।


प्रभारी अधिकारी पोलिंग पार्टी प्रस्थान व्यवस्था दिनांक 21 फरवरी 2022 को अपराह्न 1:30 उक्त समस्त कर्मियों की बैठक करके उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करें,तथा दिनांक 22 फरवरी 2022 को प्रातः 6:00 बजे अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र, दोस्ती नगर, उन्नाव में नियत टेबल पर उक्त समस्त कर्मीको की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराएं।



 यदि कोई कार्मिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे तो उसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव को दिनांक 22-02-2022 को आख्या उपलब्ध कराएं।


संपूर्ण विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

22 जनवरी 2022

विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.

विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.



समस्त कार्यालय अध्यक्ष

 जनपद उन्नाव


विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.

 को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त निर्देश दिए गए जिनमें अवगत कराया गया है, की विधानसभा निर्वाचन 2022 का मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके अधीन कार्यरत जिन अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति पीठासीन मतदान अधिकारी के रूप में की गई है, उनके नियुक्ति आदेश दिनांक 22 जनवरी 2022 अपराहन 3:30 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिला विकास अधिकारी उन्नाव सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा प्राप्त कराए जाएंगे।

अतः आपको आदेशित किया जाता है, कि स्वयं अथवा अपने कार्यालय के किसी जिम्मेदार अधिकारी /कर्मचारी को नियुक्ति आदेश प्राप्त करने हेतु अधिकृत करते हुए दिनांक 22 जनवरी 2022 को विकास भवन उन्नाव भेज कर अपराहन 3:30 बजे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव

साभार मीडिया

कृपया उपरोक्त पत्र का अवलोकन कर लें।

9 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।


ड्यूटी,ऑर्डर,

सभी ड्यूटी वाली सूची और आदेश के लिए नीचे दिए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करके देखें।👇🏻👇🏻



Ye bhi पढ़ें -

निरीक्षण आख्या 08 दिसंबर 2021 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय:उन्नाव।


गाजीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मृत्यु।

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/Viral-accident.html

प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी लिंक सहित निष्ठा FLN - 5 और 6 प्रशिक्षण 2021|प्रशिक्षण मॉड्यूल 05 & 06 के लिंक दीक्षा पोर्टल पर जारी।


अनुरोध -
शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से👇🏻


हमारी/आपकी  वेबसाइट 👇

Google me लिखकर search Karen 👇🏼

1.

JIVI NEWS UNNAO

एवम्
2.

Sarkarisirji.in

से जुड़ कर अपडेट रहे,
रहे उपटुडेट 🙏

8 मई 2021

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम में लगाई गई देखें सूची में इनके नाम करना है ये काम?

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम में लगाई गई देखें सूची में इनके नाम करना है ये काम?


कार्यालय जिलाधिकारी उन्नाव के कोविड कंट्रोल रूम
में निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी होम आइसोलेशन के मरीजों को काल करने हेतु पन्ना लाल हाल में प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक नियमानुसार लगाई जाती है।
जिसमें ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारी कोविड कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ही कार्य संपादित करेंगे अगर कोई भी व्यक्ति द्वारा इस अति आवश्यक कार्य में लापरवाही की जाती है तो उसके खिलाफ आपदा अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 👆ब्लॉक मियागंज से 8 लोग👆

नोट -
उपर्युक्त आदेश पत्र को ध्यान से पढ़ें समस्त विवरण उपरोक्त पत्र में निहित है एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लगाए गए कर्मचारियों की सूची भी प्रदर्शित है

7 अप्रैल 2021

ड्यूटी करना हुआ जरूरी ,यह कारण बताकर जताई असमर्थता तो सीडीओ ने दिए सेवा समाप्ति की कार्यवाही के आदेश

चुनाव ड्यूटी करना हुआ जरूरी, यह कारण बताकर जताई असमर्थता तो सीडीओ ने दिए सेवा समाप्ति की कार्यवाही के आदेश

फिरोजाबाद जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन को रिजर्व सहित 10,000 कर्मियों की जरूरत
है । इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की फीडिंग का काम शुरू हुआ तो विभिन्न विभागों से 320 अधिकारी व कर्मचारियों के बीमारियां, दिव्यांग होने की रिपोर्ट आई ।इसकी पुष्टि के लिए जिला मुख्यायालय पर 6 सदस्य मेडिकल बोर्ड बैठा। इसके सामने 119 कर्मचारी ही पेश हुए।

 इनमें से 51 चुनाव ड्यूटी के लिए अनफिट पाए गए। इसके बाद इनके नाम मतदान कार्मिक की सूची से हटा दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि अनफिट कर्मचारियों की विभागीय जांच कराई जा रही है। विभागाध्यक्ष को निर्देशित दिए गए हैं कि इन अधिकारी व कर्मचारियों की गंभीरता से जांच कर यह पता करें कि इनमें शासकीय कार्य करने की क्षमता है या नहीं यदि क्षमता नहीं है तो उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करें वही जो अधिकारी कर्मचारी बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए हैं उनके चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है।
साभार सोशल मीडिया


4 अप्रैल 2021

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए जाने वाले मतदान कार्मिकों के नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के संबंध में

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए जाने वाले मतदान कार्मिकों के नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के संबंध में

कार्यालय निर्वाचन अधिकारी/

 जिला मजिस्ट्रेट उन्नाव।

 मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी - कार्मिक उन्नाव द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्ष( केंद्रीय कार्यालय व बैंक को छोड़कर) जनपद उन्नाव,

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए जाने वाले मतदान कार्मिकों के नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया है।

 इसके अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 8 अप्रैल 2021 से दिनांक 13 अप्रैल 2021 तक आयोजित है। आप के अधीन जिन कार्मिकों की नियुक्ति पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय के पद पर की गई है, उनके नियुक्ति आदेश दिनांक 6 अप्रैल 2021 को प्रातः 9:00 बजे से विकास भवन के कक्ष संख्या 9 में प्राप्त कराए जाएंगे।

 अतः आप को निर्देशित किया जाता है की नियुक्ति आदेश दिनांक 6 अप्रैल 2021 को प्रातः 9:00 बजे स्वयं उपस्थित होकर अथवा किसी जिम्मेदार अधिकारी/ कर्मचारी को भेजकर प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

आदेश द्वारा सरनीत कौर ब्रोका

 मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी - कार्मिक उन्नाव

 नोट - संपूर्ण विवरण को देखने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।



23 अक्टूबर 2020

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश।
कल श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा उपचुनाव 162 बांगरमऊ विधानसभा हेतु चुनाव ड्यूटी के संदर्भ में उपरोक्त आदेश जारी किया गया है जिसके द्वारा महोदय ने ऐसे  शिक्षक / शिक्षिकाये जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा ऐसे कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाये मातृत्व अवकाश,गर्भपात अवकाश अथवा अवैतनिक अवकाश पर है।परंतु उनका निर्वाचन ड्यूटी पत्र जारी हो चुका है ।ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओंं की निर्वाचन ड्यूटी संगत साक्ष्यों सहित कार्यालय पत्र के माध्यम से वापस करने हेतु बी ई ओ को आदेशित किया है।
साभार - सोशल मीडिया,व्हाट्सएप 

If they do not have to do election duty, then the duty will be cut bye election Bangarmau Unnao Uttar Pradesh.


Yesterday, the above order has been issued by Mr. District Basic Education Officer Unnao in the context of election duty for the by-election 162 Bangarmau Legislative Assembly, by which the teacher has given such teachers / teachers who have died or such working teachers / teachers maternity leave, abortion leave or unpaid On holiday. But their Election Duty letter has been issued. The BEO has been ordered to return the Election Duty of such teachers / teachers through the office letter along with relevant evidence.
From - social media,whatsapp

7 अक्टूबर 2020

ब्लॉक मियागंज के शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लिस्ट

ब्लाक मियागंज के शिक्षक शिक्षिकाओं सहचरों की ड्यूटी चुनाव हेतु सूची के रूप में जारी की गई है जो 
नीचे प्रेषित है