आदेश पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आदेश पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 जून 2021

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु सन 2016 में केशव प्रसाद मौर्य का लेटर पैड पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु सन 2016 में केशव प्रसाद मौर्य का लेटर पैड पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित पत्र 



कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 9 जुलाई 2016 का माननीय अखिलेश यादव उस समय के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को केशव प्रसाद मौर्य भूतपूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पद पर थे। तब का अपने लेटर पैड पर दिया हुआ मांग पत्र जिसमें उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के संबंध में डॉ हरी प्रसाद यादव जी के प्रार्थना पत्र के आलोक में उनसे आग्रह करके उक्त के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कराने का प्रार्थना किया गया था।



उपरोक्त पत्र अवलोकन हेतु देख सकते हैं। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट इस पत्र की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है। यह सूचना केवल आपकी जानकारी हेतु है।


ये भी पढ़ें - मानव संपदा पर प्रपत्र 9 को पे रोल में कैसे दर्ज करें? पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप




परिषदीय स्कूलों को मिशन प्रेरणा से प्राप्त चार्ट, चित्र, कहानियां प्रिंट के रूप में प्राप्त हुई है स्कूल खुलने पर इनका कैसे प्रयोग करना है ,सब इस पोस्ट में




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 का सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर


26 मई 2021

प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश

शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण आदेश प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश।





आदेश का पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें 👇🏼👇🏼👇🏼



महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्त्तर प्रदेश
लखनऊ
 द्वारा
 समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश

 को उपरोक्त पत्र आदेश जारी किया गया। जिसके माध्यम से यह अवगत कराया है कि कोविड संक्रमण के फलस्वरुप लंबी अवधि तक विद्यालय बंद रहने के कारण मध्यानह भोजन योजना अंतर्गत कन्वर्जन कास्ट की धनराशि छात्र छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित की गई है।
इसके लिए आप द्वारा विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खातों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है।

उक्त के क्रम में कक्षा एक से कक्षा 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाना आवश्यक है। इसके लिए निम्नवत प्रक्रिया निर्धारित की जाती है-

1. वर्तमान में प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध प्रदेश के समस्त छात्र छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खातों से संबंधित भाषा को राज्य परियोजना कार्यालय के पी एफ एम एस सेल द्वारा जनपद वार एवं विकास खंडवार डाउनलोड कर संबंधित जनपदों के AAO के लॉगिन से पी एफ एम एस पोर्टल पर वैलिडेट किया जाएगा तथा इस प्रक्रिया में इनवैलिड होने वाले डाटा को संबंधित जनपदों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से वापस प्रेषित किया जाएगा।


2.जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस इनवेलिड डाटा को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को एवं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा वह इनवेलिड डाटा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से वापस प्रेषित किया जाएगा।





आदेश का पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें 👇🏼👇🏼👇🏼






3. विद्यालय के प्रधान अध्यापकों द्वारा उक्त इनवेलिड डाटा को प्रेरणा पोर्टल पर सही किया जाएगा तथा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं का विवरण एवं उनके माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खाते के विवरण को उनको उनके पास बुक से मिलान कर, एक बार उन्हें परीक्षण किया जाएगा। ताकि कोई त्रुटि न रहे।



4.त्रुटि-रहित डाटा को डाउनलोड कर प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणित किया जाएगा और प्रमाणित किए जाने की उद्घोषणा के साथ प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।



5.खंड शिक्षा अधिकारी प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से विद्यालयवार प्रधान अध्यापकों द्वारा प्रमाणित किए गए डाटा को प्राप्त करेंगे तथा उसे सत्यापित कर प्रेरणा पोर्टल के ही माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। डाटा की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के पूर्व रेंडम आधार पर पासबुक की प्रति मंगाकर अथवा किसी अन्य विधि से डाटा का परीक्षण भी किया जाएगा।


6.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर प्राप्त सत्यापित डाटा को पी एफ एम एस टेंपलेट्स पर डाउनलोड कर पीएमएफएस पोर्टल पर अकाउंट वैलिडेशन हेतु अपलोड किया जाएगा।


7.अकाउंट वैलिडेशन के फलस्वरूप प्राप्त इनवेलिड डाटा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुनः संबंधित विकास खंडों के प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से वापस प्रेषित कर त्रुटियों का परिमार्जन कराया जाएगा। परिमार्जित डाटा को पुनः पूर्वोक्त प्रक्रिया के अनुसार पी एफ एम एस पोर्टल पर अकाउंट वैलिडेशन है तो अपलोड किया जाएगा।


8.जिन छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावक के बैंक खातों का सत्यापन नहीं हो पा रहा हो उनका डाटा पोर्टल से डिलीट करने हेतु यदि प्रधानाध्यापक द्वारा संस्तुति की जाती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डिलीट किया जाएगा।



 कृपया उपर्युक्त प्रक्रिया से सभी संबंधित को अवगत कराते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।



द्वारा विजय किरन आनंद महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ

आदेश का पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें 👇🏼👇🏼👇🏼


13 मई 2021

शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

 शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश 
लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में। निर्देश जारी किए।

 जिसके अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2020- 21 मैं विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर( नॉन बीपीएल) के छात्र- छात्राओं हेतु निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु निदेशालय द्वारा आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

एतएव उपर्युक्त के संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2020- 21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा से ऊपर( नॉन बीपीएल) के छात्र- छात्राओं को निशुल्क  यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित धनराशि का व्यय/ वांछित धनराशि( वर्ष 2020-21 की देनदारियों)/ उपयोगिता प्रमाण पत्र उपरोक्त पत्र में दिए प्रारूप पर अनिवार्य रूप से दिनांक 14 मई 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


द्वारा डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश लखनऊ

In connection with the provision of Utilization Certificate for the remaining amount of expenditure allocated for providing free uniforms to the above-poverty line students studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21.



Education Director Basic Uttar Pradesh

Details of the expenditure on residual liabilities of funds allocated by Lucknow to the Basic Education Officer, Uttar Pradesh for providing free uniforms to students above poverty line studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21 In relation to being made available. Issued instructions.


 Under which instructions have been given to provide utilization certificate of funds allocated by the Directorate for providing free uniforms for the above poverty line (non-BPL) students studying in classes 1 to 8 in the academic session 2020-2021. Were.


Therefore, in the context of the above, it is directed that the funds allocated by the Basic Education Department for providing free uniforms to the students of above poverty line (non-BPL) studying in schools from classes 1 to 8 in the academic session 2020 - 21 Make sure to make available the expenditure / desired amount (liabilities for the year 2020-21) / Utilization Certificate on the format given in the above letter by 14 May 2021.



By Dr. Sarvendra Vikram Bahadur Singh Director of Education (Basic) Uttar Pradesh Lucknow

29 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश

 पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश।


संपूर्ण विवरण जानने के लिए ऊपर दिए हुए आदेश को ध्यान से पढ़ें।

13 अप्रैल 2021

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला ( फेज 3) तृतीय चरण 12 अप्रैल 2021 प्रारंभ होने जा रहा है देखें समस्त विवरण और जानकारी

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला ( फेज 3) तृतीय चरण 12 अप्रैल 2021 प्रारंभ होने जा रहा है देखें समस्त विवरण और जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2020 से ही मिशन प्रेरणा की पाठशाला कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है मिशन प्रेरणा की पाठशाला के प्रथम और द्वितीय चरण में विभिन्न माध्यमों यथा दूरदर्शन आकाशवाणी एवं व्हाट्सएप के द्वारा अभिभावकों बच्चों तथा शैक्षिक सामग्री पहुंचाई गईकोविड-19 के पुणे प्रसार के कारण विद्यालय स्तर पर पठन-पाठन की स्थित पुणे बाधित हो रही है अतः वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभिभावक बच्चों एवं शिक्षकों के माध्यम मध्य समन्वय स्थापित करते हुए विभाग द्वारा सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के लिए मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला का तृतीय चरण दिनांक 12 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।

(1)

मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के तृतीय चरण में शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित सीख को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा निम्न गतिविधियां संचालिित की जाएगी-

(आदेश चित्र में विवरण देखें)

समस्त सूचना उपरोक्त दिए हुए 4 पृष्ठों में दी गई है।
 ध्यान से अवलोकन करें एवं मिशन की प्रेरणा की ई- पाठशाला का सफलतापूर्वक संचालन करें।

(2)

(3)

(4)