bsaorder लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bsaorder लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 जनवरी 2022

गुरुशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण लिंक एवम अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक।||gurushala-registration-for-all-teacher.teachers.

गुरुशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण लिंक एवम अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक।||gurushala-registration-for-all-teacher.teachers.



दिनांक 17 जनवरी 2022 का ऑर्डर दिया है।

👇पोस्ट के नीचे प्रशिक्षण लिंक दिया है।👇


समस्त खंड शिक्षा अधिकारी 
जनपद उन्नाव,
 को निर्देशित करते हुए उपरोक्त पत्र 17 जनवरी 2022 
 जारी किया ।


 विषय- जनपद में आगामी दिनों में गुरु शाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन में प्रतिभागिता हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के संदर्भ में।

उपर्युक्त विषयक जनपद उन्नाव में गुरुशाला कार्यक्रम द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ओरियंटेशन कुल 3 घंटे डेढ़ घंटे प्रतिदिन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक कम अपोजिट विद्यालयों के अध्यापकों का पंजीकरण कराया जाना है।

अस्तु आप को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अपने शिक्षा क्षेत्र के समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक कम अपोजिट विद्यालयों के अध्यापकों को दिए गए लिंक - https://gurushala.co/pages/reg_unnao पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। प्रशिक्षण का लिंक प्रशिक्षण तिथि सुनिश्चित होने पर आप को प्रथक से प्रेषित किया जाएगा।
द्वारा 
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव

महत्वपूर्ण लिंक -

गुरुशाला फॉर्म लिंक

👇

🔰 Unnao Training  Link




Order of the District Basic Education Officer regarding compulsorily registering for participation in the two-day teacher orientation organized by Gurushala.||gurushala-registration-for-all-teacher.


All Block Education Officer
District Unnao,

 The above letter was issued while directing

 Subject- With reference to compulsorily registering for participation in the two-day teacher orientation organized by Guru Shala in the coming days in the district.

In the above-mentioned district Unnao, a two-day online orientation is proposed to be organized by the Gurushala program for a total of 3 hours and one and a half hours per day, in which the teachers of all the council primary, upper primary, cum-opposite schools are to be registered.

Therefore, you are directed to make sure that all the teachers of all the council primary upper primary cum opposite schools of your education area make sure to register compulsorily on the given link - (https://gurushala.co/pages/reg_unnao) . The link of the training will be sent to you from the separate once the training date is confirmed.

By
In-charge District Basic Education Officer Unnao


3 जुलाई 2021

30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप जनपद उन्नाव।

30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप जनपद उन्नाव।





दिनांक 4 जुलाई 2021 को होने
होने वाले वृक्ष पौधरोपण हेतु वन विभाग द्वारा रेंज बार पौध आपूर्ति प्रपत्र( इंडेंट) जारी किए गए हैं।

 उक्त के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी संलग्न सूची अनुसार समन्वय स्थापित करते हुए, संबंधित पौधशाला से अपने अपने विकासखंड के लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान दिनांक 3 जुलाई 2021 को प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
,
Order regarding lifting from nursery for 30 crore sapling plantation Mahaparv [04-07-2021] and table format for lifting details district Unnao.



To be held on 4th July 2021
Range bar plant supply forms (indents) have been issued by the forest department for tree plantation to be done.




,


 In relation to the above, you are directed that the concerned Block Education Officer, while coordinating according to the attached list, ensure that the plants should be lifted from the concerned nursery against the target of their respective block on July 3, 2021 in each case.


,


30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।





[04.07.2021]|30 करोड़ पौधरोपण महापर्व मानने हेतु,पौधे प्राप्त करने हेतु, पौधों की जियो टैगिंग करने हेतु समस्त आदेश और सारणी पीडीएफ सहित।

[04.07.2021]|30 करोड़ पौधरोपण महापर्व मानने हेतु,पौधे प्राप्त करने हेतु, पौधों की जियो टैगिंग करने हेतु समस्त आदेश और सारणी पीडीएफ सहित


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग इत्यादि के द्वारा प्रेषित पत्रों के संदर्भ के द्वारा 30 करोड़ों पौधरोपण महा पर्व से संबंधित शासन उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन एवं वृक्षारोपण में रोपित किए जाने वाले पौधों की जियो टैगिंग के संबंध में अवगत कराया गया है। उक्त के संबंध में शिक्षको को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 4 जुलाई 2021 दिन रविवार को होने वाली वृक्षारोपण हेतु अपने अपने विकासखंड के समस्त प्रधान शिक्षकों/ इंचार्ज शिक्षकों को प्रति विद्यालय कम से कम 5 पौधे रोपित किए जाने हेतु निर्देशित करें। दिनांक 4 जुलाई 2021 दिन रविवार को समस्त विद्यालय वृक्षारोपण के दृष्टिगत खुले वृक्षारोपण की जियो टैगिंग quick capture dashboard मोबाइल ऐप प्रक्रिया प्रपत्र से करते हुए, वृक्षारोपण की फोटोग्राफ एवं रोपित किए गए पौधों की संख्या प्रति घंटे( प्रारूप संलग्न) ईमेल आईडी kumaryogendrabsa office@gmail.com.

Shaileshshukla755@gmail.com एवं व्हाट्सएप नंबर 8127023723, 8528034005 पर दिनांक 4 जुलाई 2021 को प्रेषित करते हुए संलग्न पत्रों के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करें।

,


समस्त आदेशों के समस्त पीडीएफ फाइल एवं जियो टैगिंग करने की प्रक्रिया की पीडीएफ नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।



विभिन्न पौधरोपण  आदेश,👇🏼

,



जियो टैगिंग करने का तरीका की पीडीएफ ,👇🏼

,



[04.07.2021]|All orders and tables for geo-tagging of plants, to get plants, to consider 30 crore plantation grand festival, including PDF.



With reference to the letters sent to District Basic Education Officer by the District Magistrate, Unnao Divisional Director, Social Forestry, Forest Division, etc., in compliance with the instructions received from the high level of the government related to the festival of planting 30 crores of saplings, the life of the plants to be planted in the plantation. Regarding tagging. In relation to the above, the teachers are directed to direct all the head teachers/incharge teachers of their respective development blocks to plant at least 5 saplings per school for the tree plantation to be held on Sunday, July 4, 2021. On Sunday, 4th July 2021, in view of all school tree plantation, Geo-tagging of open plantation is done through quick capture dashboard mobile app process form, photograph of plantation and number of plants planted per hour (format attached) email id kumaryogendrabsa office@gmail .com.

Also ensure to strictly comply with the instructions of the attached letters by sending it to Shaileshshukla755@gmail.com and WhatsApp number 8127023723, 8528034005 on July 4, 2021.




Get all the PDF files of all the orders and the PDF of the geo-tagging process by clicking on the link button given below.



Various Plantation Orders,


,


pdf of how to do geo tagging

,

समस्त आदेशों के समस्त पीडीएफ फाइल एवं जियो टैगिंग करने की प्रक्रिया की पीडीएफ नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।



विभिन्न पौधरोपण  आदेश,👇🏼

,



जियो टैगिंग करने का तरीका की पीडीएफ ,👇🏼

,

29 जून 2021

MDM डेटा, प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 05-07-2021-BSA | इस जिले में संघ ने अन्य मांगों का दिया ज्ञापन बीएसए ने दिया आश्वाशन।

MDM डेटा, प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि  05-07-2021-BSA | इस जिले में संघ ने अन्य मांगों का दिया ज्ञापन बीएसए ने दिया आश्वाशन।





आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का का एक प्रतिनिधि मंडल जनपदीय अध्यक्ष के नेतृत्व में  बी0एस0ए0 व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) बस्ती से मिला और उन्हें शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से  संबंधित मांग पत्र सौंपा।


  ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि-


1. जनपद में कई शिक्षक नेटवर्क/डेटा की अनुपलब्धताअथवा अन्य कारणों से 49 दिनों का MDM डेटा प्रेरणा पोर्टल पर नहीं फीड/अपलोड नही कर पाए है, इसलिए इस कारण किसी भी शिक्षक का वेतन बाधित न किया जाय।


यह भी पढ़ें- [30.06.2021] अंतिम तिथि दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स निर्देशात्मक नेतृत्व (Instructional Leadership) पूर्ण करने हेतु। दीक्षा एसएलडीपी कोर्स (अनुदेशात्मक नेतृत्व) कोर्स लिंक पोस्ट में दी गई है।⬇️


2. संगठन के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए बी0एस0ए0 महोदय उक्त कारण से माह जून में किसी भी शिक्षक का वेतन न बाधित करने व इस हेतु डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि  05-07-2021 कर दिया।


3.विभिन्न विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन स बमरसेबल पंप विद्यालयों के इंडिया मारका हैंड पंप में इंस्टॉल करने के संदर्भ में bsa ने कहा कि जिन भी विद्यालय में इसमे कोई त्रुटि है तो वह इसकी सूचना निश्चित प्रारूप पर प्रेषित करें इसका निराकरण कराया जाएगा क्योंकि बिना विभाग के सत्यापन के निविदाकर्ता द्वारा इसका पूर्ण भुगतान नही किया जाएगा।


4. पेंशन पत्रावलियों के संदर्भ में bsa महोदय ने बताया कि कार्यालय से समस्त प्राप्त पेंशन पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए इसे ए0डी0 पेंशन को प्रेषित कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें -अधूरे यू डायस वाले विद्यालयों कि सूची|तत्काल अपने अपने ब्लाक में पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपडेट कराए ।Download| [PDF] list incomplete |U dice.


5.वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन देते समय मांग की गई कि 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त एवं कोरोना से मृत शिक्षकों का जीपीएफ व अन्य बकाया/अवशेष शीघ्र भुगतान किया जाए।


6. वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में बकाया बिलों को तुरंत निस्तारित किया जाए। इसपर लेखाधिकारी महोदय ने कहा कि वेतन भुगतान के बाद सभी बकाया बिलों का भुगतान किया जाएगा।





7. मांग की गई कि शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह कि 1 तारीख को भुगतान करने का आदेश जारी करें।


8. 69000 भर्ती के शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।


9. कोरोना से मृत शिक्षकों कर्मचारियों को स्वीकृत अनुकंपा राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।


10. सामूहिक बीमा की कटौती बंद करने, शिक्षकों का बकाया चयन  वेतनमान वाह एनपीएस की कटौती की धनराशि का विभागीय नियमों के अंतर्गत पासबुक बनाकर सभी शिक्षकों को वितरित किया जाए।



  शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व  जनपदीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया।


द्वारा सोशल मीडिया।


यह भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर |शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु |राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ने सौंपा ज्ञापन देखेें बिंदु।



Last date for uploading MDM data on Prerna Portal 05-07-2021-BSA | In this district, the union gave a memorandum of other demands, BSA gave assurance.











Today, a delegation of Uttar Pradesh Primary Teachers Association under the leadership of District President met BSA and Finance and Accounts Officer (Basic) Basti and handed over a demand letter related to various problems of teachers.




  The memorandum mainly demanded that-




1. Many teachers in the district have not been able to feed/upload 49 days MDM data on Prerna portal due to non-availability of network/data or other reasons, so due to this, salary of any teacher should not be interrupted.




2. Accepting this request of the organization, Sir BSA, due to the above reason, in the month of June, the last date for not interrupting the salary of any teacher and uploading the data for this is 05-07-2021.




3. With reference to the installation of poor quality submersible pumps in India Marka hand pumps of schools in various schools, the bsa said that if there is any error in the schools, then they should send the information on the prescribed format, it will be resolved because without the department Full payment will not be made by the tenderer on verification of




4. Regarding the pension files, bsa said that after disposing of all the pension files received from the office, it has been sent to AD Pension.




5. While giving a memorandum to the Finance and Accounts Officer, it was demanded that the GPF and other arrears/remains of the teachers who retired on 31 March 2021 and died from Corona should be paid soon.




6. The outstanding bills in the Finance and Accounts Officer's office should be cleared immediately. On this, the Accounts Officer said that after payment of salary, all outstanding bills will be paid.










7. Demanded that an order should be issued to pay the salary of teachers on the 1st of every month.




8. The salary related problems of 69000 recruitment teachers should be resolved promptly.




9. Approved compassionate amount and other facilities should be provided to the teachers employees who died from Corona.




10. To stop the deduction of group insurance, the amount of deduction of teachers' outstanding selection pay scale and NPS should be distributed to all the teachers by making a passbook under departmental rules.






  The teachers union was represented by the district president.


31 मार्च 2021

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
श्रीमान प्रदीप कुमार पांडे जी द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार आदेश प्रदान किया गया हैं। इस पत्र के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया गतिमान होने को दृष्टिगत रखते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

 अतः दिए गए निर्देश के अनुपालन में निर्देशित किया जाता है कि जिला अधिकारी महोदय उन्नाव की अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ा जाए तथा दूरभाष नंबर किसी भी दशा में स्विच ऑफ ना किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसी भी विषम परिस्थिति संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा।

नोट - सूचना/आशय उपरोक्त पत्र के अनुसार वर्णित है।

23 मार्च 2021

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक समस्त परिषद एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक अवकाश का किया आदेश जारी

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक समस्त परिषद एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक अवकाश का किया आदेश जारी -

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक समस्त परिषद एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक अवकाश का किया आदेश जारी -

कार्यालय राज्य परियोजना :-

निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अनुसार शासन द्वारा 22 मार्च 2021 को देश के विभिन्न राज्यों में कोविड - 2019 के संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, तथा कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 24 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक होली का अवकाश घोषित किया गया है। जिसके कारण सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक अवकाश रहेगा।

 यह बात भी अवगत कराना है, कि माह मार्च में प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय एसoएमoसीo सम्मेलन अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगा।


 आदेश द्वारा प्रदीप कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव।


District Basic Education Officer ordered leave from class 1 to class 8 in all council and private schools till 31 March 2021 -

Office State Project: -


According to the Director, Holistic Education, Uttar Pradesh, Lucknow, the government has instructed to take special vigilance and caution in Uttar Pradesh in view of the situation of increase of infection of Kovid-2019 in different states of the country on 22 March 2021, and class one Holi holiday has been declared from 24 March 2021 to 31 March 2021 in all council and private schools from class 8 to class 8. Due to which all council and private schools will be on leave till 31 March 2021.


 It is also to be informed that the proposed block level SMC conference will be postponed till the advance orders in the month of March.



 Pradeep Kumar Pandey District Basic Education Officer Unnao by order.