प्रपत्र/प्रारूप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रपत्र/प्रारूप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

27 जून 2021

69000 सहायक शिक्षक भर्ती |नियुक्ति के अन्तर्गत इस चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है ।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती |  नियुक्ति के अन्तर्गत इस चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद  में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है -


Note- यह सूचना केवल आपकी सुविधा एवं जानकारी हेतु है ।






अपने पास दो सेट मूल अभिलेखों की प्रतियां अवश्य सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में हमेशा काम आ सके समस्त छायाप्रति या स्वप्रमाणित करके रखें।


चरित्र प्रमाण पत्र - 







1. फ़ाइल कवर हेतु प्रारूप -
इस कवर प्रारूप को हर फाइल के ऊपर चस्पा करना है और उपर की ओर फाइल संख्या तथा मूल अथवा प्रमाणित प्रति अवश्य प्रदर्शित करें।










2. मूल अभिलेखों के जमा करने पर प्राप्ति रशीद हेतु प्रारूप - इस प्रारूप को भी बहुत ध्यान से भरें ,कोई भी प्रविष्ट गलत न हो इसके लिए एक्स्ट्रा कॉपी करवा ले ताकि त्रुटि होने पर भाग दौड़ न करनी पड़े।


ये भी पढ़ें -👇👇

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तृतीय चरण की सूची की[ PDF ]| 6696 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु सूची जारी ।




3. अभ्यर्थी जांच प्रारूप - 
यह प्रारूप भी बहुत सावधानी से भरें एवं एक्स्ट्रा प्रति जरूर रखें।




4 . शपथ पत्र प्रारूप - 
विज्ञप्ति के आधार पर  स्टाम्प पेपर बनवाना है पहले से ही बनवा लें ,और कोशिश करें कंप्यूटर द्वारा साफ सुथरा छपा हो ,ताकि कोई समस्या न हो।






5. दिए गए नियम निर्देश कों ध्यान से पढ़ें , किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और वहां पर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की टीम अथवा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे उनसेे सहायता ले।





समस्त प्रारूपों को साफ सुथरा pdf के रूप में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।👇👇


Download File


Direct Link 2






Disclaimar-

उपरोक्त विवरण प्रथम नियुक्ति की काउंसलिंग का है अतः यह आपकी सहायता हेतु है।  विज्ञप्ति जारी होने पर आपको पुनः जिन प्रारूपों की फार्मो की किस नोटरी हलफनामे की जरूरत पड़ेगी यह सभी आपको उपलब्ध कराया जाएगा तब तक हमारी वेबसाइट की पोस्टों को देखते रहे।

24 जून 2021

एसएमसी एवं प्रबंध समिति के बैंक खातों की प्रयुक्त | अवशेष धन राशि का डाटा कैप्चर प्रारूप SMC & VEC BALANCE.

एसएमसी एवं प्रबंध समिति के बैंक खातों की प्रयुक्त | अवशेष धन राशि का डाटा कैप्चर प्रारूप।(SMC)&(VEC) BALANCE.




विभिन्न ब्लाकों के समस्त प्राथमिक इन 4 शिक्षकों को आदेशित किया गया है कि उपरोक्त फॉर्मेट के आधार पर सूचनाएं बनाकर अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें।अतः फॉर्मेट प्रारूप प्रस्तुत है। एसएमसी एवं प्रबंध समिति के बैंक खातों की प्रयुक्त अवशेष धन राशि का डाटा कैप्चर प्रारूप।


विभिन्न ब्लाकों के समस्त प्राथमिक इन 4 शिक्षकों को आदेशित किया गया है कि उपरोक्त फॉर्मेट के आधार पर सूचनाएं बनाकर अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें।अतः फॉर्मेट प्रारूप प्रस्तुत है। एसएमसी एवं प्रबंध समिति के बैंक खातों की प्रयुक्त अवशेष धन राशि का डाटा कैप्चर प्रारूप।

20 मई 2021

69000 सo अo भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत 100 रुपये के नान ज्यूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी / शपथ पत्र का प्रारूप

69000 सo अo भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत 100 रुपये के नान ज्यूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी / शपथ पत्र का प्रारूप


इस हेतु जारी शासनादेश जिसके अनुसार शपथ पत्र के आधार पर जारी होगा वेतन।






शपथ पत्र का प्रारूप की साफ पीडीएफ हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें।







Download File

8 मई 2021

अनुग्रह राशि प्रारूप पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव हेतु मृतक हुए कर्मचारियों हेतु संपूर्ण आदेश सहित

अनुग्रह राशि प्रारूप पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव हेतु मृतक हुए कर्मचारियों हेतु संपूर्ण आदेश सहित



निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस प्रपत्र के आधार पर पोस्ट है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस प्रपत्र के आधार पर पोस्ट है।
नोट - सत्यता एवं अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग की हेल्पलाइन से जानकारी ले ,सूचना सोशल मीडिया पर आधारित।
संपूर्ण आदेश एवं प्रारूप पत्र का
पीडीएफ फाइल हेतु नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇


Download File

4 फ़रवरी 2021

कायाकल्प विवरण फॉर्मेट,14 बिंदु विवरण प्रारूप

कायाकल्प विवरण फॉर्मेट,14 बिंदु विवरण प्रारूप,ऑफिस में जमा करने हेतु




1.शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल -

हैंडपंप खराब या रिवर होने की स्थिति में एवं शुद्ध पेयजल ना होने की स्थिति में प्रार्थना पत्र द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें।

2. बालक शौचालय - 

बालक शौचालय अधिकांश विद्यालयों में उपलब्ध हैं। यदि जर्जर ध्वस्त पुनः निर्माण की आवश्यकता हो तो प्रार्थना पत्र में स्पष्ट रूप से विवरण अंकित कर निर्माण वर्ष सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें।

3.बालिका शौचालय- 

बालिका शौचालय अधिकांश विद्यालयों में उपलब्ध हैं। यदि जर्जर ध्वस्त पुनः निर्माण की आवश्यकता हो तो प्रार्थना पत्र में स्पष्ट रूप से विवरण अंकित कर निर्माण वर्ष सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें।

4. शौचालय मूत्रालय में जल नल आपूर्ति -

विद्यालयों में जल-नल आपूर्ति से संबंधित कार्य कमपोजिट ग्रांट से कराए गए हैं। जिन विद्यालयों में धन अभाव के कारण कार्य नहीं कराए गए हैं, उनका कारण स्पष्ट  करते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयोंजिन विद्यालयों में जल-नल आपूर्ति हो गई है, वह क्रियाशील एवं पूर्ण होने चाहिए।

5. शौचालय मूत्रालय का टायलीकरण -

जिन विद्यालयों में टायलीकरण
 नहीं है। प्रार्थना पत्र द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें। यदि कंपोजिट ग्रांट में धनराशि उपलब्ध है तो कार्य पूर्ण कराएं।

6. मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट -

जिन विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवाश यूनिट का कार्य कमपोजिट ग्रांट से कराया गया है। कृत कार्य गुणवत्ता परक एवं मानक अनुसार पूर्ण होना चाहिए। कुछ विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया है कि हैंडवाश यूनिट के नाम पर केवल पानी की टोटियां ही लगाई गई है। उसमें प्लेटफार्म निर्माण व टाइल्स नहीं लगवाए गए हैं। जिन विद्यालयों में धन अभाव के कारण उक्त कार्य नहीं हो सका है,स्पष्ट रूप से प्रार्थनापत्र द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें।

7.रसोईघर

जिन विद्यालयों में रसोईघर नहीं है। यदि अतिरिक्त कक्षा कक्ष मानक से अधिक है, तो वैकल्पिक व्यवस्था का का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। यदि नहीं तो बैठक का नवीन निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

8. कक्षा-कक्ष का टायलीकरण- 

जिन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष में 
टायलीकरण नहीं हो पाया है। टायलीकरण कराए जाने हेतु स्पष्ट रूप से प्रार्थनापत्र द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को समय अंतर्गत अवगत कराना सुनिश्चित करें।

9. श्यामपट्ट -

समस्त विद्यालयों में श्यामपट्ट हैं। परंतु सभी कक्षा-कक्ष में मानक के अनुसार श्यामपट्ट नहीं है। अतः कक्षा-कक्षों में मानक के अनुरूप श्यामपट्ट से संतृप्त करें।

10. समुचित रंगाई-पुताई

समस्त विद्यालयों में रंगाई-पुताई दर्शाई गई है। समुचित रंगाई-पुताई विद्यालयों के सभी कक्षा कक्षों में होनी चाहिए कुछ विद्यालयों के कक्षा- कक्षों में ताले पड़े रहते हैं उनकी साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण होना चाहिए। तभी समुचित रंगाई-पुताई युक्त विद्यालय माना जाएगा।

11. विद्यालय परिसर में दिव्यांग हेतु सुलभ रैंप/ रेलिंग

कतिपय विद्यालयों में दिव्यांग हेतू सुलभ रैंप/ रेलिंग नहीं है। उक्त प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक कंपोजिट ग्रांट से कार्य पूर्ण कराएं।
 अन्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक जहां रैंप/रेलिंग युक्त हो उसका पालन करें।
 यदि भवन परिसर समतल है तो वहां यह पैरामीटर संतृप्त माना जाएगा।

12. विद्युत वायरिंग व उपकरण

 जिन विद्यालयों में वायरिंग है वहां सभी कक्षा-कक्षों में पंखे एवं ट्यूबलाइट क्रियाशील अवस्था में होने चाहिए।

13. विद्युत संयोजन

 जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन अपूर्ण है। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी से संपर्क करते हुए कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कर विद्युत संयोजन की प्रक्रिया पूर्ण कर संयोजन कराया जाए एवं खंड शिक्षा अधिकारी को कृत कार्यवाही से अवगत कराएं।

14.संपूर्ण बिंदु संतप्त

समस्त फॉर्मेट की पीडीएफ 👇👇✍🏻

श्रीमान महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रेषित पत्रों के अनुसार विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर्स पूर्ण कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए थे जिसकी रिपोर्ट के अवलोकन पर 14 पैरामीटर के संबंध में ब्लॉक स्तर से निम्नलिखित निर्देश प्रदान किए गए।


सूचना उपरोक्त पत्र के अनुसार है


According to the letters sent by Mr. Director General of School Education Uttar Pradesh, instructions were given to complete the 14 parameters of Operation Rejuvenation in the schools, on the observation of the report, the following instructions were provided from the block level in respect of 14 parameters.

1. Pure and safe drinking water
In the event of handpumps being bad or river and not having pure drinking water, make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time by an application.

2. Child toilet -
Child toilets are available in most schools. If there is a need for a dilapidated reconstruction, make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time, including the construction year, by clearly mentioning the details in the application.

3. Girl Toilet -
Girl toilets are available in most schools. If there is a need for a dilapidated reconstruction, make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time, including the construction year, by clearly mentioning the details in the application.

4. Water tap supply in toilet urinal -
Work related to water supply in the schools has been done through the Composite Grant. Make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time by clarifying the reason for the schools in which work has not been done due to lack of funds. The schools which have got water supply, should be functional and complete.
5. Toilets of toilet urinal -
Schools in which telecast
 Is not. Make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time by application. If funds are available in the Composite Grant then complete the work.

6. Multiple Hand Wash Unit -
Schools in which Multiple Handwash Unit work has been done through Composite Grant. The finished work should be completed according to quality measure and standard. Inspection of some schools has found that only water bags have been installed in the name of handwash unit. Platform construction and tiles have not been installed in it. In schools in which the said work has not been done due to lack of funds, be sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in a timely manner through the application.

7.Kitchen
Schools that do not have a kitchen. If the additional class room exceeds the standard, then propose an alternative arrangement. If not, make sure to make the proposal available to the Block Education Officer to make the meeting new.

8. Classification of class room-
Schools in classrooms
Tylerification has not been done. In order to get the Tailification done clearly, make sure to inform the Village Development Officer and Block Education Officer in time by the application.

9. Blackboard -
All schools have blackboards. But not all classrooms have blackboard as per standard. Hence, saturate the blackboard with the standard in the classrooms.

10. Proper dyeing-painting
Dyeing and painting have been shown in all schools. Proper dyeing-painting should be done in all class rooms of the schools. Some schools are kept locked in their classrooms, their cleaning, dyeing-painting should be completed. Only then will the school be properly dyed and painted.
11. Accessible ramp / railing for Divyang in the school premises
Some schools do not have accessible ramp / railing for the differently abled. Complete the work with the said head teacher / incharge teacher composite grant.
 Follow the head teacher / incharge teacher of other schools where there is a ramp / railing.
 If the building complex is flat, then this parameter will be considered saturated.

12. Electrical wiring and equipment
 All classrooms in schools with wiring should have fans and tube lights in working condition.

13. Electrical Connection
 Schools in which the electrical connection is incomplete. Contacting the power distribution subdivision officer, complete the process of connection and complete the process of power connection and get the connection done and inform the block education officer about the action taken.
कायाकल्प विवरण फॉर्मेट,14 बिंदु विवरण प्रारूप

15 सितंबर 2020

new format sanviliyan soochna एवम् कंपोजिट ग्रांट सत्यापन प्रपत्र/प्रारूप

कंपोजिट ग्रांट सत्यापन प्रपत्र/प्रारूप -

   आप सभी की सुविधाओं के लिए  सत्यापन प्रारूप,

 3 वर्ष का कंपोजिट ग्रांट सत्यापन जांच अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है 

जिस हेतु 

प्रारूप 

बड़े भाई 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

 जिला अध्यक्ष 

विवेक तिवारी जी

द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

बड़े भाई को साधुवाद💐💐🙏🙏



संविलियन विद्यालय हेतु नवीन praroop,new format--