नलजल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नलजल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 अगस्त 2021

समस्त परिषदीय विद्यालयों को गुणवत्तापरक नल-जल आपूर्ति सुविधा से शत-प्रतिशत रूप से संतृप्त कराये जाने के संबंध में।

समस्त परिषदीय विद्यालयों को गुणवत्तापरक नल-जल आपूर्ति सुविधा से शत-प्रतिशत रूप से संतृप्त कराये जाने के संबंध में +अन्य सूचनाएं।


 समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक(निर्माण) एवं प्रधानाध्यापक कृपया विशेष रूप से ध्यान दें किः-

जैसा कि आप भली-भांति अवगत है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र सं0 महा0नि0/ऑ0का0/ज0जी0मि0/2266/2021-22, दिनांक 09 अगस्त, 2021 के द्वारा प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों को गुणवत्तापरक नल-जल आपूर्ति सुविधा से शत-प्रतिशत रूप से संतृप्त कराये जाने के उद्देश्य से "PRERNA STUDENT COUNT"को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हुये ‘‘नल-जल संतृप्तीकरण’’के माध्यम से प्रधानाध्यापक द्वारा दिनांक 20 अगस्त, 2021 तक शत-प्रतिशत रूप से त्रुटिरहित एवं सत्यनिष्ठा के साथ भरा जाना है। यह सूचना शासन की ओर से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 


यदि किसी अध्यापक द्वारा त्रुटिवश एप पर गलत सूचना अंकित कर दी गयी है तो उसे उसी एप में डिलीट करके पुनः सही सूचना अंकित की जा सकती है,जिसके लिये आपको उक्त एप का वर्जन-6 डाउनलोड/अपडेट करना पड़ेगा। 

 उक्त सूचना को किसी भी प्रधानाध्यापक को अंकित/संशोधित करने में अधिकतम 05 से 06 मिनट का समय व्यतीत होता है। अतः उक्त सूचनाओं को प्राथमिकता व वरीयता के आधार पर शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण करवाने का कष्ट करें। 


अभी तक मात्र 43,269 परिषदीय विद्यालयों द्वारा ही एप सूचना फीड की गयी हैं जिसेकि 20 अगस्त 2021 तक शत प्रतिशत रूप से भरा जाना हैं। जनपदो के विद्यालयों द्वारा फीड की गयी अद्यतन सूचना सलंग्न की जा रही हैं।


आज्ञा से 

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।


कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 1 सितंबर 2021 से पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ के दृष्टिगत मध्यान भोजन बनाए जाने के संबंध में आदेश।



Half leave अवकाश की अ स्वीकृति के संबंध में।


ग्रेच्युटी लाभ देय न होने के संबंध में आदेश ।



मध्य्या्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत रसोइया मानदेय के संबंध में ।





इसे भी पढ़ें:आज की कहानी


काल का इशारा


एक चतुर व्यक्ति को काल से बहुत डर लगता था, एक दिन उसे चतुराई सूझी और काल को अपना मित्र बना लिया।

उसने अपने मित्र काल से कहा- मित्र, तुम किसी को भी नहीं छोड़ते हो, किसी दिन मुझे भी गाल में धर लोगो!

काल ने कहा- ये मृत्यु लोक है. जो आया है उसे मरना ही है सृष्टि का यह शाश्वत नियम है इसलिए मैं मजबूर हूं, पर तुम मित्र हो इसलिए मैं जितनी रियायत कर सकता हूं करूंगा ही मुझसे क्या आशा रखते हो साफ-साफ कहो।


व्यक्ति ने कहा- मित्र मैं इतना ही चाहता हूं कि आप मुझे अपने लोक ले जाने के लिए आने से कुछ दिन पहले एक पत्र अवश्य लिख देना ताकि मैं अपने बाल- बच्चों को कारोबार की सभी बातें अच्छी तरह से समझा दूं और स्वयं भी भगवान भजन में लग जाऊं।


काल ने प्रेम से कहा- यह कौन सी बड़ी बात है, मैं एक नहीं आपको चार पत्र भेज दूंगा चिंता मत करो चारों पत्रों के बीच समय भी अच्छा खासा दूंगा ताकि तुम सचेत होकर काम निपटा लो।  


मनुष्य बड़ा प्रसन्न हुआ सोचने लगा कि आज से मेरे मन से काल का भय भी निकल गया, मैं जाने से पूर्व अपने सभी कार्य पूर्ण करके जाऊंगा तो देवता भी मेरा स्वागत करेंगे।


दिन बीतते गये आखिर मृत्यु की घड़ी आ पहुंची काल अपने दूतों सहित उसके समीप आकर बोला- मित्र अब समय पूरा हुआ मेरे साथ चलिए मैं सत्यता और दृढ़तापूर्वक अपने स्वामी की आज्ञा का पालन करते हुए एक क्षण भी तुम्हें और यहां नहीं छोड़ूंगा।


मनुष्य के माथे पर बल पड़ गए, भृकुटी तन गयी और कहने लगा- धिक्कार है तुम्हारे जैसे मित्रों पर मेरे साथ विश्वासघात करते हुए तुम्हें लज्जा नहीं आती?


तुमने मुझे वचन दिया था कि लेने आने से पहले पत्र लिखूंगा. मुझे बड़ा दुःख है कि तुम बिना किसी सूचना के अचानक दूतों सहित मेरे ऊपर चढ़ आए. मित्रता तो दूर रही तुमने अपने वचनों को भी नहीं निभाया।

काल हंसा और बोला- मित्र इतना झूठ तो न बोलो. मेरे सामने ही मुझे झूठा सिद्ध कर रहे हो मैंने आपको एक नहीं चार पत्र भेजे आपने एक भी उत्तर नहीं दिया।

मनुष्य ने चौंककर पूछा – कौन से पत्र? कोई प्रमाण है? मुझे पत्र प्राप्त होने की कोई डाक रसीद आपके पास है तो दिखाओ।


काल ने कहा – मित्र, घबराओ नहीं, मेरे चारों पत्र इस समय आपके पास मौजूद हैं।


मेरा पहला पत्र आपके सिर पर चढ़कर बोला, आपके काले सुन्दर बालों को पकड़ कर उन्हें सफ़ेद कर दिया और यह भी कहा कि सावधान हो जाओ, जो करना है कर डालो।


नाम, बड़ाई और धन-संग्रह के झंझटो को छोड़कर भजन में लग जाओ पर मेरे पत्र का आपके ऊपर जरा भी असर नहीं हुआ।


बनावटी रंग लगा कर आपने अपने बालों को फिर से काला कर लिया और पुनः जवान बनने के सपनों में खो गए आज तक मेरे श्वेत अक्षर आपके सिर पर लिखे हुए हैं।


कुछ दिन बाद मैंने दूसरा पत्र आपके नेत्रों के प्रति भेजा. नेत्रों की ज्योति मंद होने लगी।


फिर भी आंखों पर मोटे शीशे चढ़ा कर आप जगत को देखने का प्रयत्न करने लगे दो मिनिट भी संसार की ओर से आंखे बंद करके, ज्योतिस्वरूप प्रभु का ध्यान मन में नहीं किया।

इतने पर भी सावधान नहीं हुए तो मुझे आपकी दीनदशा पर बहुत तरस आया और मित्रता के नाते मैंने तीसरा पत्र भी भेजा।


इस पत्र ने आपके दांतो को छुआ, हिलाया और तोड़ दिया।


आपने इस पत्र का भी जवाब न दिया बल्कि नकली दांत लगवाये और जबरदस्ती संसार के भौतिक पदार्थों का स्वाद लेने लगे।


मुझे बहुत दुःख हुआ कि मैं सदा इसके भले की सोचता हूँ और यह हर बात एक नया, बनावटी रास्ता अपनाने को तैयार रहता है।


अपने अन्तिम पत्र के रूप में मैंने रोग- क्लेश तथा पीड़ाओ को भेजा परन्तु आपने अहंकार वश सब अनसुना कर दिया।


जब मनुष्य ने काल के भेजे हुए पत्रों को समझा तो फूट-फूट कर रोने लगा और अपने विपरीत कर्मो पर पश्चाताप करने लगा उसने स्वीकार किया कि मैंने गफलत में शुभ चेतावनी भरे इन पत्रों को नहीं पढ़ा।

मैं सदा यही सोचता रहा कि कल से भगवान का भजन करूंगा, अपनी कमाई अच्छे शुभ कार्यो में लगाऊंगा, पर वह कल नहीं आया।

काल ने कहा – आज तक तुमने जो कुछ भी किया, राग-रंग, स्वार्थ और भोगों के लिए किया, जान-बूझकर ईश्वरीय नियमों को तोड़कर जो काम करता है, वह अक्षम्य है।


मनुष्य को जब अपनी बातों से काम बनता नज़र नहीं आया तो उसने काल को करोड़ों की सम्पत्ति का लोभ दिखाया।


काल ने हंसकर कहा- मित्र यह मेरे लिए धूल से अधिक कुछ भी नहीं है। धन-दौलत, शोहरत, सत्ता ये सब लोभ संसारी लोगो को वश में कर सकता है मुझे नहीं।


मनुष्य ने पूछा- क्या कोई ऐसी वस्तु नहीं जो तुम्हें भी प्रिय हो जिससे तुम्हें लुभाया जा सके ऐसा कैसे हो सकता है!

काल ने उत्तर दिया- यदि तुम मुझे लुभाना ही चाहते थे तो सच्चाई और शुभ कर्मो का धन संग्रह करते यह ऐसा धन है जिसके आगे मैं विवश हो सकता था, अपने निर्णय पर पुनर्विचार को बाध्य हो सकता था पर तुम्हारे पास तो यह धन धेले भर का भी नहीं है।


तुम्हारे ये सारे रूपए-पैसे, जमीन-जायदाद, तिजोरी में जमा धन-संपत्ति सब यहीं छूट जाएगा, मेरे साथ तुम भी उसी प्रकार निवस्त्र जाओगे जैसे कोई भिखारी की आत्मा जाती है।


काल ने जब मनुष्य की एक भी बात नहीं सुनी तो वह हाय-हाय करके रोने लगा।


सभी सम्बन्धियों को पुकारा परन्तु काल ने उसके प्राण पकड़ लिए और चल पड़ा अपने गन्तव्य की ओर,


काल ने कितनी बड़ी बात कही, एक ही सत्य है जो अटल है और वह यह है कि हम मरेगे एक दिन बस यही एक बात जन्म के साथ ही तय हो जाती है। मृत्यु काल कभी भी दस्तक दे सकता है। प्रतिदिन उसकी तैयारी करनी होगी।


समय के साथ उम्र की निशानियों को देख कर तो कम से कम हमें प्रभु परमेश्वर की याद में रहने का अभ्यास करना चाहिए और अभी तो कलयुग का अन्तिम समय है इस में तो हर एक को चाहे छोटा हो या बड़ा सब को प्रभु परमेश्वर की याद में रहकर ही कर्म करने हैं।