एमडीएम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एमडीएम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 नवंबर 2021

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।



मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण पीएम पोषण किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया।

उपरोक्त पत्र के माध्यम से -
समस्त मंडलायुक्त उत्तर प्रदेश,
समस्त जिला अधिकारी उत्तर प्रदेश,
समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश,


को संबोधित करते हुए ,अवगत करवाया गया है , कि भारत सरकार की गाइडलाइन व उत्तर प्रदेश सरकार शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 
मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनांतर्गत प्रदेश के राजकीय परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भोजन अवकाश में गर्म पका पकाया भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।

संपूर्ण आदेशों विवरण को समझने के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्र का अवलोकन करें।
👆क्लिक करें।

आदेश के स्वच्छ पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇👇
Download File










12 अक्टूबर 2021

मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत 94 दिन का खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के संबंध में विशेष सचिव का पत्र।खाद्य सुरक्षा भत्ता।

मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत 94 दिन का खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के संबंध में विशेष सचिव का पत्र।खाद्य सुरक्षा भत्ता।

आदेश देखने के लिए नीचे क्लिक करें।

अन्य समाचार

जिले के अंदर ट्रांसफर दिनांक (11 नवंबर से 10 दिसंबर) के बीच में कराने को लेकर जो प्रस्ताव भेजा गया था। उसको आज मुख्यमंत्री जी से अनुमति मिल गई है।
 जिन विद्यालयों ने डीबीटी प्रारंभ नहीं किया ऐसे विद्यालयों की सूची हुई जारी देखें पीडीएफ में अपना विद्यालय।
क्विज स्पेशल|कक्षा 1 से 8 तक के लिए 22 अक्टूबर तक करना है,आज से ही करवाएं, क्विज स्पेशल।कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए।
प्रेरणा तालिका पीडीएफ कक्षा 1 से 5 तक साथ ही मिशन प्रेरणा सम्बन्धित सभी शिक्षक साथियों के लिये बहुत ही उपयोगी संपूर्ण जानकारी अवश्य पढ़ें।
DBT डीबीटी से संबंधित आ रही समस्याएं और उनका संपूर्ण समाधान।
DBT प्रेरणा एप में फीडिंग करने का सचित्र तरीका|संपूर्ण प्रक्रिया
चिकित्सीय अवकाश (मेडिकल लीव),बाल पाल्य अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) आदि के on line आवेदन हेतु नवीन फॉर्मेट पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है, लिंक पर क्लिक कर देखें।
1अक्टूबर से शीतकालीन परिषदीय विद्यालय की सभी ps,ups,composit स्कूलों की समय सारणी।
आज ही पूर्ण करें यह दो कोर्स एसएलडीपी अध्यापकों का उत्साहवर्धन कोर्स अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 मिशन प्रेरणा स्कूल रिओपनिंग प्लान फॉर ग्रेड 1-8, ।लिंक दिया है।अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 आ गई ।
Quiz स्पेशल:
अगले दो सप्ताह 09 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के लिए ग्रेड-वार[कक्षा वार] क्विज़ के लिंक निम्नलिखित हैं।क्विज करवाना आवश्यक है
भरी हुई शिक्षक डायरी pdf डाउनलोड करे|कक्षा 1,2,3,4,5 की 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक की|भरी हुई शिक्षक डायरी की पीडीएफ डाउनलोड करें।
भरी हुई शिक्षक डायरी pdf|कक्षा 1,2,3,4,5 की 17 सितम्बर से 25 सितम्बर की भरी हुई शिक्षक डायरी की जाए डाउनलोड करें।
प्रेरणा तालिका के उपयोग किए जाने के संबंध में बीएसए सर का पत्र।
ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोइया,एवं मानदेय कर्मी हैं पात्र इस जिले हुआ आदेश|ई-श्रम पोर्टल दे रहा इतनी सारी सुविधाएं जानिए|श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के पात्रता एवं लाभ इस पत्र से।
भरी हुई शिक्षक डायरी पीडीएफ डाउनलोड|01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक की भरी हुई शिक्षक डायरी पीडीएफ के रूप में।
E-PATHSHALA|मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला|09 अक्टूबर 2021| सप्ताह 14 के विद्यालय कार्यों की रूपरेखा, रेडीनेस कार्यक्रम एवं उप आत्मक शिक्षण की रूप रेखा।

2 अक्टूबर 2021

फल वितरण सूचना प्रपत्र प्रारूप एवम् एमडीएम सूचना प्रपत्र प्रारूप ।

फल वितरण सूचना प्रपत्र प्रारूप एवम् एमडीएम सूचना प्रपत्र प्रारूप ।


फल वितरण सूचना प्रपत्र प्रारूप:-👇

https://drive.google.com/file/d/180XWo4xmwuUSBLLH2VVwoVK3rNI0i8um/view?usp=drivesdk


एमडीएम सूचना प्रपत्र प्रारूप :-👇

https://drive.google.com/file/d/1803r0GcwBOZi0JECzBgld-BGPiYEoMaS/view?usp=drivesdk


फल वितरण सूचना प्रपत्र प्रारूप:-👇

https://drive.google.com/file/d/180XWo4xmwuUSBLLH2VVwoVK3rNI0i8um/view?usp=drivesdk


एमडीएम सूचना प्रपत्र प्रारूप :-👇

https://drive.google.com/file/d/1803r0GcwBOZi0JECzBgld-BGPiYEoMaS/view?usp=drivesdk


छात्र आंकड़ा फॉर्मेट नवीनतम प्राथमिक कंपोजिट उच्च प्राथमिक हेतु👇


प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने के सम्बन्ध में संशोधित आदेश,ऑर्डर सहित।👇


प्रेरणा तालिका के उपयोग करने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक आदेश,तालिकाओं में स्थलीय निरीक्षण में बच्चों की दक्षता ओं का अंकन नहीं पाया गया था।👇



माह जनपद वार समीक्षा मिशन प्रेरणा के निम्न बिंदुओं पर देखे समस्त बिंदु।



शीतकालीन परिषदीय विद्यालय की ps,ups,composit की समय सारणी।


परिषदीय विद्यालय की शिक्षिकाओं का वायरल वीडियो के बाद हुआ निलंबन देखें बीएसए का आदेश।


24 सितंबर 2021

मृत्यु अथवा त्याग पत्र के कारण |परिषदीय विद्यालयों में रिक्त हुए रसोइयों के पद पर मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत रसोईया चयन के संबंध में आदेश:

मृत्यु अथवा त्याग पत्र के कारण |परिषदीय  विद्यालयों में रिक्त हुए रसोइयों के पद पर मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत रसोईया चयन के संबंध में आदेश:


धर्मेंद्र सिंह अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मध्यान भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक को उपरोक्त पत्र के द्वारा सूचित किया है कि दिनांक 14 सितंबर 2021 को जारी पत्र के संदर्भ को ग्रहण करें।

1. जिसके द्वारा विशेष कारणों जैसे रसोइयों की मृत्यु हो जाने अन्यत्र प्रयास करने, निजी कारणों से त्यागपत्र देने अथवा ग्राम प्रधान बन जाने इत्यादि कारणों से रिक्त हुए रसोइयों के पद पर रसोईया चयन की कार्यवाही शासनादेश दिनांक 4 अक्टूबर 2019 में दी गई व्यवस्था के अनुसार पूर्ण कराकर मध्यान भोजन योजना का सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

उक्त के संबंध में मुझे यह करने का निर्देश हुआ है की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021 22 में विशेष कारणों यथा - रसोइयों की मृत्यु हो जाने अन्यत्र प्रयास करने निजी कारणों से त्यागपत्र देने अथवा ग्राम प्रधान बन जाने इत्यादि के कारणों से विद्यालय में नियत पद केे सापेक्ष वर्तमान में रसोइयों के कितने पद रिक्त हैं की सूचना शासन आज ही उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

समस्त विवरण को समझने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

Order regarding selection of cooks under mid-day meal scheme on the post of cooks who became vacant in council schools due to death or resignation letter:



Dharmendra Singh, Under Secretary, Government of Uttar Pradesh has informed the Director of Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh, Lucknow, through the above letter, to accept the reference of the letter issued on 14th September 2021.

1. By which the process of selection of cooks on the post of cooks who became vacant due to special reasons like death of cooks, efforts elsewhere, resignation due to personal reasons or becoming village head etc. According to the arrangement given in the mandate dated 4 October 2019 It has been requested to grant permission for the smooth operation of the mid-day meal scheme after completion.

In relation to the above, I have been directed to do that in the current financial year 2021 22, in relation to the post fixed in the school due to special reasons such as death of cooks, resignation due to personal reasons or becoming village head etc. At present, how many posts of cooks are vacant, the government should take the trouble of providing information today.

Refer the above letter to understand all the details.


1 सितंबर 2021

नवीन एमडीएम मीनू|साप्ताहिक आहार तालिका डाउनलोड करे पीडीएफ में।

 नवीन एमडीएम मीनू|MDM साप्ताहिक आहार तालिका डाउनलोड करे पीडीएफ में।


नवीन एमडीएम मीनू|MDM साप्ताहिक आहार तालिका डाउनलोड करे पीडीएफ में नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करके।👇



Download File
Ye bhi पढ़ें :

1.


भरी हुई शिक्षक डायरी 19 august se 28 august tak ka pdf download karen,

2.


13 रजिस्टर/पँजिकायें इस शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी डाउनलोड करें इनका पीडीएफ ,टाइम एंड मोशन स्टडी आदेश सहित ।

3.


01 सितम्बर 2021 विद्यालय खुलने के दृष्टिगत अभिभावकों से भरवाए जाने हेतु नवीन प्रारूप वाला सहमति पत्र।

4.

भरा हुआ ई पाठशाला रजिस्टर 02 जुलाई 2021 से 07 अगस्त 2021 तक

5.

भरी हुई शिक्षक डायरी 16 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 अगस्त तक की ,और साथ ही जुलाई से अगस्त की भी।

6.
प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय खुलने से पहले करले ये सारी तैयारी ,जिससे निरीक्षण और विद्यालय प्रबंधन में नहीं होगी समस्या।

7.
प्रदेश स्तरीय अनुश्रवण[निरीक्षण]आदेश एवम्|निरीक्षण बिंदु ,कायाकल्प बिंदु के संबंध में संपूर्ण विवरण पीडीएफ।

8.

भरा हुआ |ई पाठशाला रजिस्टर कक्षा|8,7,6 एवं 5 से 1 तक के लिए प्रिंटेड फॉर्मेट में 14 अगस्त से 21 अगस्त तक का नया पीडीएफ।
Ye bhi पढ़ें:

सत्कर्म करें, अहंकार नहीं 


एक बार की बात है कि श्री कृष्ण और अर्जुन कहीं जा रहे थे। 

रास्ते में अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूछा कि प्रभु: एक जिज्ञासा है मेरे मन में, अगर आज्ञा हो तो पूछूँ?

श्री कृष्ण ने कहा: अर्जुन, तुम मुझसे बिना किसी हिचक, कुछ भी पूछ सकते हो।

तब अर्जुन ने कहा: कि मुझे आज तक यह बात समझ नहीं आई है कि दान तो मै भी बहुत करता हूँ, परंतु सभी लोग कर्ण को ही सबसे बड़ा दानी क्यों कहते हैं?

यह प्रश्न सुन श्री कृष्ण मुस्कुराये और बोले: कि आज मैं तुम्हारी यह जिज्ञासा अवश्य शांत करूंगा।

श्री कृष्ण ने पास में ही स्थित दो पहाड़ियों को सोने का बना दिया।

इसके बाद वह अर्जुन से बोले कि हे अर्जुन इन दोनों सोने की पहाड़ियों को तुम आस पास के गाँव वालों में बांट दो।

अर्जुन प्रभु से आज्ञा ले कर तुरंत ही यह काम करने के लिए चल दिया। उसने सभी गाँव वालों को बुलाया।

उनसे कहा कि वह लोग पंक्ति बना लें अब मैं आपको सोना बाटूंगा और सोना बांटना शुरू कर दिया।

गाँव वालों ने अर्जुन की खूब जय जयकार करनी शुरू कर दी। अर्जुन सोना पहाड़ी में से तोड़ते गए और गाँव वालों को देते गए। 

लगातार दो दिन और दो रातों तक अर्जुन सोना बांटते रहे। उनमे अब तक अहंकार आ चुका था। 

गाँव के लोग वापस आ कर दोबारा से लाईन में लगने लगे थे। इतने समय पश्चात अर्जुन काफी थक चुके थे। 

जिन सोने की पहाड़ियों से अर्जुन सोना तोड़ रहे थे, उन दोनों पहाड़ियों के आकार में जरा भी कमी नहीं आई थी।

उन्होंने श्री कृष्ण जी से कहा कि अब मुझसे यह काम और न हो सकेगा। मुझे थोड़ा विश्राम चाहिए।

प्रभु ने कहा कि ठीक है तुम अब विश्राम करो और उन्होंने कर्ण बुला लिया।

उन्होंने कर्ण से कहा कि इन दोनों पहाड़ियों का सोना इन गांव वालों में बांट दो।

कर्ण तुरंत सोना बांटने चल दिये।

उन्होंने गाँव वालों को बुलाया और उनसे कहा: यह सोना आप लोगों का है, जिसको जितना सोना चाहिए वह यहां से ले जाये।

ऐसा कह कर कर्ण वहां से चले गए।

यह देख कर अर्जुन ने कहा कि ऐसा करने का विचार मेरे मन में क्यों नही आया?

श्री कृष्ण ने अर्जुन को शिक्षाप्रद भाव से जवाब दिया कि तुम्हे सोने से मोह हो गया था। तुम खुद यह निर्णय कर रहे थे कि किस गाँव वाले की कितनी जरूरत है। 

उतना ही सोना तुम पहाड़ी में से खोद कर उन्हे दे रहे थे। तुम में दाता होने का भाव आ गया था..

दूसरी तरफ कर्ण ने ऐसा नहीं किया। वह सारा सोना गाँव वालों को देकर वहां से चले गए। 

वह नहीं चाहते थे कि उनके सामने कोई उनकी जय जयकार करे या प्रशंसा करे। उनके पीठ पीछे भी लोग क्या कहते हैं उस से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। 

यह उस आदमी की निशानी है जिसे आत्मज्ञान हांसिल हो चुका है।

इस तरह श्री कृष्ण ने खूबसूरत तरीके से अर्जुन के प्रश्न का उत्तर दिया, अर्जुन को भी अब अपने प्रश्न का उत्तर मिल चुका था।

कथासार: दान देने के बदले में धन्यवाद या बधाई की उम्मीद करना भी उपहार नहीं सौदा कहलाता है।

यदि हम किसी को कुछ दान या सहयोग करना चाहते हैं, तो हमे यह बिना किसी उम्मीद या आशा के करना चाहिए, ताकि यह हमारा सत्कर्म हो, न कि हमारा अहंकार।

3 जून 2021

एम० डी० एम०के अंतर्गत खातों में प्रति रसोइया 400 रुपया जिसमे रसोइया हेतु 2 एप्रेन,2 ग्लव्स,2 टोपी भेजा गया है एवं सेनेटाइजर, साबुन आदि क्रय करने का निर्देश।

एम० डी० एम०के अंतर्गत  खातों में  प्रति रसोइया 400  रुपया जिसमे रसोइया हेतु 2 एप्रेन,2 ग्लव्स,2 टोपी भेजा गया है एवं सेनेटाइजर, साबुन आदि क्रय करने का निर्देश


देखे लाभान्वित स्कूल की सूची - जिला बस्ती 





 एमडीएम के अंतर्गत  खातों में  प्रति रसोइया 400  रुपया भेजा गया है ,जिसमे रसोइया हेतु 2 एप्रेन,2 ग्लव्स,2 टोपी लेनी है । तथा विद्यालय पर नामांकन के सापेक्ष 12 रुपये प्रति छात्र की दर से धनराशि भेजी गयी है जिससे  सेनेटाइजर, साबुन आदि क्रय करने का निर्देश है।




संबंधित स्कूल लिस्ट देखने के लिए कृपया नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।



द्वार - 
सोशल मीडिया/बस्ती शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप से



20 अप्रैल 2021

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट
कोरोना काल में बेसिक परिषदीय विद्यालय के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही सरकार इनके खान-पान का भी बराबर ध्यान रख रही है ।


 जिले के ऐसे 2.73 लाख बच्चों को सरकार ने कन्वर्जन कास्ट के साथ निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था करते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं।

 बीएसए ने बीईओ के माध्यम से प्राथमिक व जूनियर के लिए आई कास्ट व खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दे दिए हैं।

कन्वर्जन कास्ट का लाभ बच्चों को खाते में भेजा जाना है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के तहत अभी तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बच्चों के खातों में 76 या 49 दिनों का खाद्यान्न वितरण कराते हुए कन्वर्जन कास्ट के खाते में भेजी जा चुकी है।


इसके बाद प्राथमिक में प्रतिदिन के हिसाब से प्रति बच्चा 100 ग्राम खाद्यान्न वह ₹4.97 कन्वर्जन कास्ट के साथ जूनियर में प्रति बच्चा 1.50 ग्राम खाद्यान्न व  7.45 कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी।


 इस तरह प्राथमिक में 138 दिनों के खाद्यान्न में गेहूं 4.600 वह चावल 9.200 किलोग्राम को मिलाकर कुल 13 800 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र शामिल है जबकि प्रति बच्चे की कन्वर्जन कास्ट ₹685 भेजी जाएगी।


 इसके अलावा जूनियर में 124 दिनों के खाद्यान्न वितरण में गेहूं 6.200 चावल 12.400 किलोग्राम को मिलाकर कुल 18.600 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा व प्रति बच्चा खाते में ₹923 कन्वर्जन कॉस्ट भी दी जाएगी।

Students of council schools will get food grains and conversion cast


In the Corona period, with the education of the children of the basic council school online, the government is also taking equal care of their food and drink.



 The government has given instructions to the BSA by arranging for the distribution of free food grains along with conversion cast to 2.73 lakh children of the district.


 The BSA has given instructions to make eye cast and food grains distribution for primary and junior through BEO.


The benefit of conversion cast is to be sent to the account of the children. Under the academic session 2020-21, till now the distribution of food grains of 76 or 49 days has been sent to the account of the conversion cast in the accounts of the children of primary and upper primary.




After this, 100 grams of foodgrains per child per day in primary will be sent to 1.50 grams of food grains per child and ₹ 7.45 conversion casts in juniors with ₹ 4.97 conversion cast.




 In this way, a total of 13 800 kg of food grains per student is added to the primary, including 4.600 hectares of rice, 9.200 kg of wheat in 138 days of food grains, while a conversion cast of ₹ 685 will be sent per child.




 Apart from this, a total of 18.600 kg of food grains will be given in Junior, including wheat, 6.200 rice and 12.400 kg in 124 days of food grains distribution and ₹ 923 conversion cost will also be given per child account.

 

14 अप्रैल 2021

खाद्य सुरक्षा भत्ता उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त/जमा किए जाने के संबंध में महानिदेशक का पत्र

खाद्य सुरक्षा भत्ता उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने/जमा के संबंध में महानिदेशक का पत्र।

संलग्न पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

जैसा कि आप सभी को पता है महा निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को इस पत्र के 1क अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि जनपदों के माध्यम से विद्यालय स्तर तक उपलब्ध कराई गई है।

इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि निम्न वत कार्य समय सारणी बनाते हुए सुनिश्चित किए जाएं जिससे 15 दिन में आप भी सुरक्षा के समस्त छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके-

1. प्रत्येक विकासखंड स्तर पर न्याय पंचायत वार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित कर, खाद्य सुरक्षा भत्ते के वितरण की समीक्षा की जाए।

2. जिन विद्यालयों में वितरण कार्य पूर्ण हो चुका है उनसे संलग्न (पीडीएफ फाइल) प्रारूप पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए।

3. जिन विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा भत्ता का वितरण प्रक्रियाधीन है, उन विद्यालयों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए तथा कार्यवाही पूर्ण होने पर तत्काल उनसे उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए।


4. प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय से परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना है। इस हेतु पोर्टल पर यूजर मैनुअल पूर्व से ही प्रेषित किया जा चुका है। प्रेरणा पोर्टल पर माह सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक छात्र- छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण की सूचना अपलोड किए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
5. यदि विद्यालय स्तर पर मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत धनराशि अवशेष पड़ी है तो उसका उपयोग करने के उपरांत उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।


6.सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों/ प्रधान अध्यापकों से उपरोक्त अनुसार कार्यवाही के परिपेक्ष्य में प्रथक से बैठक/ समीक्षा कर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।


7.प्रत्येक छात्र को तीन किस्तों में प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण पूर्व में ही आपको उपलब्ध करा दिया गया है पुनः सुलभ संदर्भ हेतु विवरण के प्रति पीडीएफ फाइल में संलग्न है।


8.रेनू पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा भत्ता प्राप्त करने वाले छात्रों की मैपिंग सुनिश्चित की जाए उपभोग प्रमाण पत्र का प्रारूप प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध है तथापि सुलभ संदर्भ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्न कर प्रेषित की जा रही है।

 संलग्न पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇


Download File


link 2.
 उपभोग प्रमाण पत्र के लिए  
👇क्लिक करें👇

12 मार्च 2021

रसोइयों ने भोजन बनाने से किया इंकार,जारी किया स्वयं का वीडियो, महीनों का मानदेय भुगतान नहीं मिलने का मामला

रसोइयों ने भोजन बनाने से किया इंकार,जारी किया स्वयं का वीडियो, महीनों का मानदेय भुगतान नहीं मिलने का मामला

उन्नाव जिले के ब्लाक मियागंज के प्राथमिक विद्यालय कूरेमऊ में इन दिनों कार्यरत रसोईया मिड डे मील बनाने से मना कर रही है ।
बहुत भाग दौड़ के बाद मानदेय न मिलने के कारण उन्होंने अपना वीडियो जारी करके यह बात बताया है।
व्हाट्सएप द्वारा भी प्रधान अध्यापक ने ये बात शेयर की ।
 प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार से जानकारी करने पर पता हुआ कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया मीना को मार्च 2019 और माया को दिसंबर 2019 से उनका कई माह मानदेय अप्राप्य रहा है। जिस पर काफी भागदौड़ के बाद परेशान होकर रसोइयों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनके अनुसार 20 -20 माह से मानदेय न मिलने के कारण वह सब बड़ी परेशान हैं और एमडीएम बनाने से इंकार कर रहे हैं।

 संबंधित समस्या का हल जल्द करें ताकि विद्यालय में एमडीएम निर्बाध रूप से जारी हो सके।

वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो




16 जनवरी 2021

मिड डे मील का संचालन प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा फिलहाल

मिड डे मील का संचालन प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा फिलहाल

मिड डे मील का संचालन प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा फिलहाल

मिड डे मील का संचालन प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा फिलहाल

27 अक्टूबर 2020

बैंक में छात्र/अभिभावक खाते में कनवर्जन भेजने हेतु प्रारूप

बैंक को छात्र कनवर्जन हेतु प्रधानाध्यापक का पत्र


बैंक हेतु खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रारूप 



बैंक हेतु कनवर्जन कॉस्ट प्रारूप -

कोविड-19 केे चलते परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजनाा के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्यान्न और छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में कन्वर्जन कास्ट उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में आदेश दिए जा चुके हैं।

 जिसके अंतर्गत छात्र अभिभावक के बैंक खाता संख्या आधार कार्ड संख्या मोबाइल नंबर नाम पिता का नाम पता लिंग जन्मतिथि सभी कुछ सूचीबद्ध कर के कार्यालयों में बैंकों में जमा कर दिए गए हैं ।परंतु कुछ अध्यापको के द्वारा उपरोक्त प्रारूप मांगा जा रहा था। जिस पर उपरोक्त प्रारूप आपको इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। 
अगर आपको इस फॉर्मेट से कुछ मदद मिलती है तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने का कष्ट करें ताकि समय-समय पर आपको सूचनाएं फॉर्मैट्स और निर्धारित प्रारूप आदेश उपलब्ध कराते रहें ।शिक्षक का शिक्षक के लिए शिक्षक हित में शिक्षक द्वारा बनाया गया सर्च वेबसाइट पोर्टल JIVI NEWS UNNAO सेवा में सदैव तत्पर  ।


नोट - कभी भी हमारी वेबसाइट को गूगल पर खोजने के लिए आपको "JIVI NEWS UNNAO लिखना पड़ेगा सर्च में और वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी। इस पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद सूचनाएं खोज सकते हैं।

Conversion Cost Format for Bank -


Due to Kovid-19, orders have already been made by the Government of India to provide food grains and conversion casts to the bank accounts of the parents of the students under the Food Safety Scheme under the Mid-Day Meal Scheme.




 Under which the student parent's bank account number, Aadhar card number, mobile number name, father's name, address, date of birth, everything has been listed and deposited in the banks in the offices, but the above format was being asked by some teachers on which the above format will be sent to you Provided through this website.



If you get some help from this format, then you should bother to connect to our website so that from time to time you are provided with information formats and prescribed format orders. Teacher's website for teacher's teacher website created by teacher in teacher interest in" Uttar Pradesh Prathmik Shikshak Sangh Block  Miyaganj" Always ready at your service Jai Teachers Jai Teachers Jai Teachers Ekta.


Note - To search our website on Google anytime, you will have to search by writing Uttar Pradesh Primary Teachers Association Miyaganj Unnao and my website will appear in front of you by clicking on it you can search your favorite information.

25 अक्टूबर 2020

संशोधित प्राधिकार पत्र वित्तीय वर्ष 2020 21 में मध्यान्ह भोजन योजना हेतु आदेश।

संशोधित प्राधिकार पत्र वित्तीय वर्ष 2020 21 में मध्यान्ह भोजन योजना हेतु आदेश।
वित्तीय वर्ष 2020 21 में मध्यान्ह भोजन योजना हेतु 
एम0 एम 0ई 0 के अंतर्गत प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं अभिभावकों हेतु प्राधिकार पत्र संशोधित प्रारूप पर हेतु आवंटित धन राशि के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी द्वारा यह पत्र आदेश जारी किया गया है।

उपर्युक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि 

कोविड-19 के तहत माह जुलाई एवं अगस्त 2020 में बंद प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अभिभावक को खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का विचरण शासन के निर्देश के क्रम में किया जाना है। खाद्यान्न वितरण हेतु छात्र छात्राओं के अभिभावक के प्राधिकार पत्र संशोधित प्रारूप की प्रिंटिंग छपाई जनपद स्तर पर की जानी है ।उक्त कार्य किए जाने का संपूर्ण उत्तरदायित्व खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोटेदार के आधार पर प्राधिकार पत्र तैयार कराए जाएंगे तथा छात्र अभिभावकों के माध्यम से कोटेदार तक पहुंचाए जाएंगे ।
साभार - सोशल मीडिया

Mid-Day Meal from Financial Year 2020 21

For Mid-Day Meal Scheme in the financial year 2020-21

This letter order has been issued by Director General School Education Shri Vijay Kiran Anand ji in respect of the amount allocated for the revised letter of authority letter for the parents of students studying in primary and upper primary schools of the state under M.M.E.

With regard to the above mentioned topic, it is to be conveyed that

Under Kovid-19, in the months of July and August 2020, the students studying in primary and upper primary schools closed, the amount of food grains and conversion cost to the guardians is to be decided in the order of the government, the authority of the guardians of the students for distribution of food grains. Printing of the revised format printing is to be done at district level. The entire responsibility of the said work will be with the Education Officer. Authority letters will be prepared by the Block Education Officer on the basis of Kotdar and the student will be routed through the parents.

7 अक्टूबर 2020

मध्यान्ह भोजन योजना सूचना फॉर्मेट ,प्रारूप जमा करने हेतु

 मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत गेहूं,चावल, कनवर्जन कास्ट ,आदि से संबंधित सूचना दिए गए प्रारूप पर भरकर तथा शीघ्र ही भरकर अपने बीआरसी पर प्रस्तुत करने हेतु श्रीमान उन्नाव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का पत्र प्रस्तुत है ।

इस पत्र के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत धनराशि प्राप्त हो गई है धनराशि मध्यान्ह भोजन निधियों में प्रेषित की जानी है ।  किन्तु अद्यतन सूचना अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई।

अतः निम्नलिखित सूचना उपलब्ध करानी है

1.कनवर्जन कास्ट समायोजन 

2. खाद्यान्न समायोजन

3.रसोईया मानदेय बिल सितंबर 2020