कहानी मानवता और इंसानियत का एक सबक एक कहानी।
वासु भाई और वीणा बेन गुजरात के एक शहर में रहते हैं। आज दोनों यात्रा की तैयारी कर रहे थे। 3 दिन का अवकाश था वे पेशे से चिकित्सक थे ।लंबा अवकाश नहीं ले सकते थे ।परंतु जब भी दो-तीन दिन का अवकाश मिलता ,छोटी यात्रा पर कहीं चले जाते हैं ।
आज उनका इंदौर - उज्जैन जाने का विचार था । दोनों साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे, वहीं पर प्रेम अंकुरित हुआ ,और बढ़ते - बढ़ते वृक्ष बना। दोनों ने परिवार की स्वीकृति से विवाह किया । 2 साल हो गए ,संतान कोई थी नहीं ,इसलिए यात्रा का आनंद लेते रहते थे ।
विवाह के बाद दोनों ने अपना निजी अस्पताल खोलने का फैसला किया , बैंक से लोन लिया ।वीणा बेन स्त्री रोग विशेषज्ञ और वासु भाई डाक्टर आफ मेडिसिन थे ।इसलिए दोनों की कुशलता के कारण अस्पताल अच्छा चल निकला था ।
आज इंदौर जाने का कार्यक्रम बनाया था । जब मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे वासु भाई ने इंदौर के बारे में बहुत सुना था । नई नई वस्तु है। खाने के शौकीन थे । इंदौर के सराफा बाजार और 56 दुकान पर मिलने वाली मिठाईयां नमकीन के बारे में भी सुना था, साथ ही महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी इसलिए उन्होंने इस बार इंदौर उज्जैन की यात्रा करने का विचार किया था ।
यात्रा पर रवाना हुए ,आकाश में बादल घुमड़ रहे थे । मध्य प्रदेश की सीमा लगभग 200 किलोमीटर दूर थी। बारिश होने लगी थी।
म.प्र. सीमा से 40 किलोमीटर पहले छोटा शहर पार करने में समय लगा। कीचड़ और भारी यातायात में बड़ी कठिनाई से दोनों ने रास्ता पार किया।
भोजन तो मध्यप्रदेश में जाकर करने का विचार था । परंतु चाय का समय हो गया था ।उस छोटे शहर से चार 5 किलोमीटर आगे निकले ।सड़क के किनारे एक छोटा सा मकान दिखाई दिया ।जिसके आगे वेफर्स के पैकेट लटक रहे थे ।उन्होंने विचार किया कि यह कोई होटल है । वासु भाई ने वहां पर गाड़ी रोकी, दुकान पर गए , कोई नहीं था ।आवाज लगाई , अंदर से एक महिला निकल कर के आई।
उसने पूछा क्या चाहिए ,भाई ?
वासु भाई ने दो पैकेट वेफर्स के लिए ,और कहा बेन दो कप चाय बना देना ।थोड़ी जल्दी बना देना , हमको दूर जाना है ।
पैकेट लेकर के गाड़ी में गए ।वीणा बेन और दोनों ने पैकेट के वैफर्स का नाश्ता किया ।
चाय अभी तक आई नहीं थी ।
दोनों कार से निकल कर के दुकान में रखी हुई कुर्सियों पर बैठे ।वासु भाई ने फिर आवाज लगाई ।
थोड़ी देर में वह महिला अंदर से आई ।बोली -भाई बाड़े में तुलसी लेने गई थी , तुलसी के पत्ते लेने में देर हो गई ,अब चाय बन रही है ।
थोड़ी देर बाद एक प्लेट में दो मैले से कप ले करके वह गरमा गरम चाय लाई।
मैले कप को देखकर वासु भाई एकदम से अपसेट हो गए ,और कुछ बोलना चाहते थे ।परंतु वीणाबेन ने हाथ पकड़कर उनको रोक दिया ।
चाय के कप उठाए ।उसमें से अदरक और तुलसी की सुगंध निकल रही थी ।दोनों ने चाय का एक सिप लिया । ऐसी स्वादिष्ट और सुगंधित चाय जीवन में पहली बार उन्होंने पी ।उनके मन की हिचकिचाहट दूर हो गई।
उन्होंने महिला को चाय पीने के बाद पूछा कितने पैसे ?
महिला ने कहा - बीस रुपये
वासु भाई ने सौ का नोट दिया ।
महिला ने कहा कि भाई छुट्टा नहीं है । ₹. 20 छुट्टा दे दो ।वासुभाई ने बीस रु का नोट दिया। महिला ने सौ का नोट वापस किया।
वासु भाई ने कहा कि हमने तो वैफर्स के पैकेट भी लिए हैं !
महिला बोली यह पैसे उसी के हैं ।चाय के पैसे नहीं लिए ।
अरे चाय के पैसे क्यों नहीं लिए ?
जवाब मिला ,हम चाय नहीं बेंचते हैं। यह होटल नहीं है ।
-फिर आपने चाय क्यों बना दी ?
- अतिथि आए ,आपने चाय मांगी ,हमारे पास दूध भी नहीं था । यह बच्चे के लिए दूध रखा था ,परंतु आपको मना कैसे करते ।इसलिए इसके दूध की चाय बना दी ।
-अभी बच्चे को क्या पिलाओगे ?
-एक दिन दूध नहीं पिएगा तो मर नहीं जाएगा । इसके पापा बीमार हैं वह शहर जा करके दूध ले आते ,पर उनको कल से बुखार है ।आज अगर ठीक हो जाएगे तो कल सुबह जाकर दूध ले आएंगे।
वासु भाई उसकी बात सुनकर सन्न रह गये। इस महिला ने होटल ना होते हुए भी अपने बच्चे के दूध से चाय बना दी और वह भी केवल इसलिए कि मैंने कहा था ,अतिथि रूप में आकर के ।
संस्कार और सभ्यता में महिला मुझसे बहुत आगे हैं ।
उन्होंने कहा कि हम दोनों डॉक्टर हैं ,आपके पति कहां हैं बताएं ।महिला उनको भीतर ले गई । अंदर गरीबी पसरी हुई थी ।एक खटिया पर सज्जन सोए हुए थे । बहुत दुबले पतले थे ।
वासु भाई ने जाकर उनका मस्तक संभाला ।माथा और हाथ गर्म हो रहे थे ,और कांप रहे थे वासु भाई वापस गाड़ी में , गए दवाई का अपना बैग लेकर के आए । उनको दो-तीन टेबलेट निकालकर के दी , खिलाई ।
फिर कहा- कि इन गोलियों से इनका रोग ठीक नहीं होगा ।
मैं पीछे शहर में जा कर के और इंजेक्शन और इनके लिए बोतल ले आता हूं ।वीणा बेन को उन्होंने मरीज के पास बैठने का कहा ।
गाड़ी लेकर के गए ,आधे घंटे में शहर से बोतल ,इंजेक्शन ,ले कर के आए और साथ में दूध की थैलीयां भी लेकरआये।
मरीज को इंजेक्शन लगाया, बोतल चढ़ाई ,और जब तक बोतल लगी दोनों वहीं ही बैठे रहे ।
एक बार और तुलसी और अदरक की चाय बनी ।
दोनों ने चाय पी और उसकी तारीफ की।
जब मरीज 2 घंटे में थोड़े ठीक हुए, तब वह दोनों वहां से आगे बढ़े।
3 दिन इंदौर उज्जैन में रहकर , जब लौटे तो उनके बच्चे के लिए बहुत सारे खिलौने ,और दूध की थैली लेकर के आए ।
वापस उस दुकान के सामने रुके ,महिला को आवाज लगाई , तो दोनों बाहर निकल कर उनको देख कर बहुत खुश हो गये।
उन्होंने कहा कि आप की दवाई से दूसरे दिन ही बिल्कुल स्वस्थ हो गया ।
वासु भाई ने बच्चे को खिलोने दिए ।दूध के पैकेट दिए । फिर से चाय बनी, बातचीत हुई ,अपनापन स्थापित हुआ। वासु भाई ने अपना एड्रेस कार्ड दिया ।कहा, जब भी आओ जरूर मिले ,और दोनों वहां से अपने शहर की ओर ,लौट गये ।
शहर पहुंचकर वासु भाई ने उस महिला की बात याद रखी। फिर एक फैसला लिया।
अपने अस्पताल में रिसेप्शन पर बैठे हुए व्यक्ति से कहा कि ,अब आगे से आप जो भी मरीज आयें, केवल उसका नाम लिखेंगे ,फीस नहीं लेंगे ।फीस मैं खुद लूंगा।
और जब मरीज आते तो अगर वह गरीब मरीज होते तो उन्होंने उनसे फीस लेना बंद कर दिया ।
केवल संपन्न मरीज देखते तो ही उनसे फीस लेते ।
धीरे धीरे शहर में उनकी प्रसिद्धि फैल गई । दूसरे डाक्टरों ने सुना ।उन्हें लगा कि इस कारण से हमारी प्रैक्टिस कम हो जाएगी ,और लोग हमारी निंदा करेंगे । उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ वासु भाई से मिलने आए ,उन्होंने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो ?
तब वासु भाई ने जो जवाब दिया उसको सुनकर उनका मन भी उद्वेलित हो गया ।
वासु भाई ने कहा कि मैं मेरे जीवन में हर परीक्षा में मेरिट में पहली पोजीशन पर आता रहा ।एमबीबीएस में भी ,एमडी में भी गोल्ड मेडलिस्ट बना ,परंतु सभ्यता संस्कार और अतिथि सेवा में वह गांव की महिला जो बहुत गरीब है ,वह मुझसे आगे निकल गयी। तो मैं अब पीछे कैसे रहूं?
इसलिए मैं अतिथि सेवा में मानव सेवा में भी गोल्ड मेडलिस्ट बनूंगा । इसलिए मैंने यह सेवा प्रारंभ की । और मैं यह कहता हूं कि हमारा व्यवसाय मानव सेवा का है। सारे चिकित्सकों से भी मेरी अपील है कि वह सेवा भावना से काम करें ।गरीबों की निशुल्क सेवा करें ,उपचार करें ।यह व्यवसाय धन कमाने का नहीं ।
परमात्मा ने मानव सेवा का अवसर प्रदान किया है ,
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने वासु भाई को प्रणाम किया और धन्यवाद देकर उन्होंने कहा कि मैं भी आगे से ऐसी ही भावना रखकर के चिकित्सकीय सेवा करुंगा।
कभी कभार ऐसी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर आ जाती हैं। और फॉरवर्ड करने को मजबूर कर देती हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏.🙏...
Lesson of humanity and humanity
Vasu Bhai and Veena Ben live in a city in Gujarat. Today both were preparing for the trip. There was a 3-day holiday. He was a doctor by profession. He could not take a long leave. But whenever he got a leave of two to three days, he went somewhere on a short journey.
Today he had the idea of going to Indore - Ujjain. Both studied together in medical college, where love sprouted, and grew trees. Both married with the family's approval. It has been 2 years, there was no child, so we used to enjoy the journey.
After marriage, the two decided to open their own private hospital, took a loan from the bank. Veena Ben was a gynecologist and Vasu Bhai, a doctor of medicine. So the hospital was doing well due to the skill of both.
Had planned to go to Indore today. Vasu Bhai had heard a lot about Indore when he was studying in a medical college. New is a new item. Was fond of food. He had also heard about Namkeen, the sweets found at Sarafa Bazar and 56 shops in Indore, as well as the desire to visit Mahakal, so he thought to visit Indore Ujjain this time.
Departed on a journey, clouds were rolling in the sky. The border of Madhya Pradesh was about 200 kilometers away. It started raining.
M.P. It took time to cross the small town 40 kilometers before the border. Both crossed the path with great difficulty in mud and heavy traffic.
The idea was to go to Madhya Pradesh for food. But it was time for tea. It took four 5 kilometers ahead of the small town. A small house appeared on the side of the road, next to which wafers packets were hanging. They thought it was a hotel. Vasu Bhai stopped the car there, went to the shop, there was no one.
What did he want, brother?
Vasu bhai for two packet wafers, and said ben make two cups of tea. Make a little quick, we have to go away.
Veena Ben and both had breakfast of packet wafers.
The tea had not arrived yet.
Both got out of the car and sat on the chairs kept in the shop. Vasu Bhai again made a sound.
In a while, the woman came in. Boli - Brother had gone to take basil in the enclosure, it was late to take basil leaves, now tea is being made.
After a while, taking two cups of muddy cups in a plate, she brought the hot tea.
Vasu Bhai was completely upset when he saw the dirty cup, and wanted to say something. But Veenaben stopped him by holding his hand.
Picked up the cups of tea. The aroma of ginger and basil was coming out of them. Both of them took a sip of tea. For the first time in his life, he drank such a delicious and fragrant tea. His hesitation was overcome.
How much money did he ask the woman after drinking tea?
The lady said - twenty rupees
Vasu Bhai gave a note of a hundred.
The woman said that her brother is not on leave. ₹ Give 20 leave. Vasubhai gave a note of twenty rupees. The woman returned a hundred rupee note.
Vasu Bhai said that we have also taken packets of wafers!
The woman said that this money belonged to her. Did not take the money for the tea
Hey, why not take tea money?
The answer was found, we do not sell tea. This is not a hotel.
-Why did you make tea?
- Guest came, you asked for tea, we did not even have milk. This milk was kept for the child, but how could you refuse it, so I made tea for its milk.
-What will you feed the baby now?
- If you do not drink milk one day, you will not die. His father is ill, he would go to the city and fetch milk, but he has fever since yesterday. If he gets well today, he will go and get milk tomorrow morning.
Vasu Bhai was stunned after listening to him. This woman made tea from her baby's milk despite not having a hotel, and that too only because I said, coming as a guest.
Women are far ahead of me in culture and civilization.
He said that we are both doctors, tell us where your husband is. The woman took him inside. There was poverty inside. The gentleman was sleeping on a bed. Were very thin.
Vasu Bhai went and took care of his head. Matha and hands were getting hot, and trembling Vasu Bhai came back to the car with his bag of medicine. He took out two-three tablets and fed them.
Then he said that his disease will not be cured with these pills.
I go back to the city and get injections and bottles for them. He told Veena Ben to sit with the patient.
Went with a car, came to the city in half an hour by taking bottles, injections, and also carrying milk bags.
The patient was injected, climbed the bottle, and both sat there until the bottle was in place.
Another time basil and ginger tea was made.
Both of them drank tea and praised it.
When the patient recovered a little in 2 hours, then both of them proceeded from there.
Stayed in Ujjain for 3 days, when he returned, he brought a lot of toys and milk bags for his child.
Stopped in front of that shop, gave voice to the lady, then both of them went out and were very happy to see them.
He said that he became completely healthy the next day with his medicine.
Vasu Bhai let the child blossom. Milk packets. Tea was made again, conversation was held,Pun set up. Vasu Bhai gave his address card. Whenever they come, they both return and go back to their hometown.
Vasu Bhai, after reaching the city, remembered that woman. Then took a decision.
He told the person sitting at the reception in his hospital that, from now onwards, you will write only the name of the patient, will not take the fee. I will take it myself.
And when the patient came, if he was a poor patient, then he stopped taking fees from them.
Only the affluent patients would have taken fees from them.
Gradually, his fame spread in the city. Other doctors listened. They felt that for this reason our practice would be reduced, and people would condemn us. He told the president of the association.
The president of the association came to meet Dr. Vasu Bhai, he said why are you doing this?
Then Vasu Bhai gave an answer to his heart by listening to the answer given by him.
Vasu Bhai said that I kept coming to the first position in merit in every exam in my life. Even in MBBS, MD also became Gold Medalist, but the woman of the village who is very poor in civilization and guest service is ahead of me. She left. So how do i stay behind now?
So I will also become a Gold Medalist in guest service as well as in Human Services. So I started this service. And I say that our business is of human service. I also appeal to all physicians to work with the spirit of service. Serve the poor free of cost, treat them. This business is not about earning money.
God has provided an opportunity for human service,
The president of the association paid obeisance to Vasu Bhai and thanked him and said that I will also do medical service with the same spirit from the beginning.
Sometimes such posts also appear on social media. And is forced to forward.