आदरणीय बीएसए सर उन्नाव एवम् सहा0 वित्त लेखाधिकारी जी ने परिषदीय शिक्षकों में आई कार्ड का वितरण कर कार्यक्रम किया शुभारम्भ
उन्नाव। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के परिचय पत्र तैयार कराकर वितरण कराने में उन्नाव जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय एवम् सहायक वित्त एवम् लेखाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया को आई कार्ड प्रदान कर परिषदीय शिक्षकों के आई कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया।
बतातें चलें कि बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (समग्र शिक्षा) अखिलेश कुमार मिश्र ने शिक्षकों से उनका डाटा खुद गूगल शीट के माध्यम से भरवा कर आई कार्ड तैयार कराया है। तैयार कराये गये डेमों परिचय पत्रों की ब्लॉक वार पीडीएफ दो बार भेज कर त्रुटियों का निवारण कराया। जिससे परिचय पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय एवम् सहायक वित्त एवम् लेखाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया को आई कार्ड प्रदान कर परिषदीय शिक्षकों के आई कार्ड वितरण का शुभारम्भ कर दिया गया।
सहायक वित्त एवम् लेखाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिक 2305 और उच्च प्राथमिक के 832 स्कूलों में कार्यरत करीब 7500 शिक्षकों का परिचय पत्र पहले चरण में बनवाया गया है। तैयार सभी शिक्षकों के आई कार्डों का वितरण जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों में शुक्रवार 4 सितम्बर को करा दिया जायेगा। सहायक वित्त एवम् लेखाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि शिक्षकों के तैयार परिचय पत्र में कोड दिया गया है। कोड नंबर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन है। इससे किसी भी समय शिक्षक का पूरा डाटा निकालने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही शिक्षक व उसके पिता का नाम ब्लॉक स्कूल का नाम व पहली नियुक्त भी दर्शाई गई है। इसके पश्चात बीईओ के माध्यम से शिक्षकों में आई कार्ड का वितरण किया जायेगा। दूसरे चरण में करीब 3000 शिक्षामित्रों को परिचय पत्र बांटने का काम होगा। शिक्षामित्रों में परिचय पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी करके जूनियर स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों के परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी दिलीप विमल देवेन्द्र समेत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
साभार - मीडिया ,व्हाट्सएप ग्रुप से -