राष्ट्रीय एकता दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय एकता दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

30 अक्टूबर 2020

31.10.2020 को लेनी है हर व्यक्ति को यह शपथ, राष्ट्रीय एकता दिवस विशेष


राष्ट्रीय एकता दिवस हेतु शपथ -
राष्ट्रीय एकता दिवस बहुत हर्ष और उमंग से my gov.in  पर मनाया जाना है तो साथ ही अब सभी लोगों को एक साथ इस दिन ये शपथ लेनी है। 

                             शपथ
मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र कि एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा ।मै यह शपथ अपने देश की एकता की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

                        PLEDGE
I solemnly swear that I will dedicate myself to uphold the unity, integrity and security of the nation and will also do my best to spread this message among our countrymen. I take this oath to ensure the internal security of the unity of our country I also solemnly pledge to contribute for this.
________________________________&&&&&

National Unity Day is to be celebrated on my gov.in with great joy and enthusiasm, so now all people together have to take this oath on this day.
                                      Oath
I solemnly swear that I will dedicate myself to uphold the unity, integrity and security of the nation and will also do my best to spread this message among our countrymen. I take this oath to ensure the internal security of the unity of our country I also solemnly pledge to contribute for this.

29 अक्टूबर 2020

31 October 2020 राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाने के संदर्भ में महा निदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र

31 October 2020 राष्ट्रीय एकता दिवस( सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती) मनाने के संदर्भ में महा निदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र -
सरदार वल्लभभाई पटेल केेे जन्मदिवस को 
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के संदर्भ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी ने यह पत्र आदेश जारी किया है। 
इस पत्र आदेश के अनुसार।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के भारत देश की आजादी, अखंडता, सत्याग्रह और देश हित के लिए सदैव संघर्षरत रहे और देश को आजाद कराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस हेतु इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कोविड-19 के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा युवाओं और बच्चों के लिए माय गवर्नमेंट डॉट इन (My Gov.in) के मंच पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओंं के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
जिसकी थीम एवं समय सारणी निम्नलिखित है।

थीम - ज्ञान ,परंपराएं, व्यवहार एवम् भारत की विरासत,

अवधिं - दिनांक 28.10.2020 से दिनांक  10.11.2020 तक

संपूर्ण सूचना  उपरोक्त  पत्र में है
साभार उपरोक्त आदेश पत्र

______________________________


Letter of Director General School Education with reference to celebrating National Integration Day (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) on 31 October 2020 -
 
On the birthday of Sardar Vallabhbhai Patel
Director General School Education Shri Vijay Kiran Anand ji has issued this letter order in the context of celebrating National Integration Day.
According to this letter order.
Sardar Vallabhbhai Patel Ji's India was always struggling for the independence, integrity, satyagraha and country interest and played a very important role in liberating the country. For this reason, this day is being celebrated as National Integration Day. In view of Kovid-19, the Ministry of Education, Department of School Education and Literacy, Government of India has decided to organize online quiz competitions for youth and children on the platform of MyGov.in.
Whose theme and time table are as follows.

Theme - Knowledge, Traditions, Practices and Heritage of India,

Duration - From 28.10.2020 to 10.11.2020

Complete information is in the above letter
Sincerely, the above order letter

26 अक्टूबर 2020

ऐसे मनाया जाएगा 31 अक्टूबर 2020 राष्ट्रीय एकता दिवस श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती आदेश जारी



राज्य्य्य परियोजना नि श्रीमान विजय किरण आनंद जी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कीीी जयंती पर
राज्य परियोजना निदेशक श्रीमान विजय किरण आनंद जी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उपरोक्त पत्र आदेश जारी किया है जिसके अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिवस दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है। के संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए

राष्ट्रीय एकतााा दिवस 
31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है साथ ही माई गवर्नमेंट डॉट कॉम पर जाकर विभिन्न प्रतियोगिता एवं क्विज में युवाओं और बच्चों का सहभाग भी होना है उपरोक्त आदेश के अनुसार अब साइड पर नाम पिता का नाम विद्यालय का नाम विद्यालय का पता आयु कक्षा आदि का विवरण भी देना होगा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी देनी होगी
यह पत्र ईमेल मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों को समस्त अध्यापक के पास भेजना होगा
State Project on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel by Mr. Vijay Kiran Anand ji
On the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel ji has been issued by the State Project Director Mr. Vijay Kiran Anand ji according to which the birthday of Sardar Vallabhbhai Patel ji is to be celebrated on 31 October 2020 as National Unity Day. Issued guidelines in respect of

National Unity Day
31 October 2020 is to be celebrated as National Integration Day, as well as youth and children to participate in various competitions and quizzes by visiting MyGovernment.com, as per the above order, now the name of the father on the side is the name of the school. Mobile age and email ID will also have to be given details of address, age group etc.
This letter email will have to be sent to all teacher to block education officers through mobile WhatsApp group.