कोविड 19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोविड 19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

6 जून 2021

मृतक आश्रित नियुक्ति एवं अन्य समस्त देयकों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किए जाने संबंध में, कोविड/ नॉन कोविड मृत अधिकारियों/ कर्मचारियों के संदर्भ में

मृतक आश्रित नियुक्ति एवं अन्य समस्त देयकों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किए जाने संबंध में, कोविड/ नॉन कोविड मृत अधिकारियों/ कर्मचारियों के संदर्भ में






जिला बेसिक शिक्षाा अधिकारी उन्नाव द्वारा जनपद उन्नाव के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि शासन की मंशा
के अनुरूप अधिनस्थ विभाग में कोविड/ नॉन कोविड मृत अधिकारियों कर्मचारियों के आश्रितों को मृतक आश्रित नियुक्ति एवं समस्त देयकों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किए जाने के केेेेेे आदेश प्रदान किए गए हैं।


 उक्त के संबंध में दिनांक 5 जून 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मृतक कार्मिकों के आश्रितों को उनके नियमानुसार देयकों का तत्काल भुगतान एवं मृतक आश्रित नियुक्ति प्रदान किए जाने संबंधी निर्देश प्रदान करते हुए कृत कार्यवाही से दिनांक 6 जून 2021 की शाम 5:00 बजे तक वस्तु स्थिति से अवगत कराए जाने की अपेक्षा की गई है।


उक्त के क्रम में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि अपने विकासखंड के समस्त मृत कार्मिकों के आश्रितों के मृतक आश्रित नियुक्ति एवं देयकों के भुगतान के संबंध में सूचनाओं के साथ आप स्वयं एवं संबंधित मृतक के आश्रित सहित दिनांक 6 जून 2021 को प्रातः 10:00 बजे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 प्रकरण पर शासन स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। एतएव प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि शासन/ विभाग को कृत कार्रवाई से तत्काल अवगत कराया जा सके। कार्य में शिथिलता बरते जाने की स्थिति में आप स्वयं ही होंगे।

 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव

द्वारा सोशल मीडिया


26 मई 2021

ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी

ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी



ब्लैक फंगस - micromiucosis
नामक फंगस के कारण होने वाली इस बीमारी का नाम ब्लैक फंगस है।
 कोरोना से ठीक हुए इम्यूनिट कम करने वाली दवा ,कम इम्युनिटी वाले लोगों एवं अधिक स्टेरॉयाड लेने वाले और हाई शुगर लेवल वाले लोगों में इस बीमारी का अधिक जोखिम देखा जा रहा है।





 
संपूर्ण जानकारी हेतु चित्र सहित सोशल मीडिया पर वायरल पीडीएफ उपलब्ध है।नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें/देखें/डाउनलोड करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼





Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप।

Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप।




राज्य आपदा मोचक निधि / राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आपदा के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार के द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने का प्रावधान है। पत्र संख्या - 32-7 /2014 एनडीएम( 1) दिनांक 8 अप्रैल 2015 के क्रम संख्या (1) का में उल्लिखित है।


 भारत सरकार और प्रदेश सरकार में कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न कोविड 2019 वैश्विक महामारी को आपदा घोषित किया गया है।

 नोट - यह प्रारूप सोशल मीडिया में वायरल है ।अतः केवल जानकारी हेतु प्रस्तुत है।


DISCLAIMER-

Jivi news unnao website इस पत्र/सूचना की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है अतः संबंधित विभाग से स्वयं जानकारी प्राप्त करें।


लिंक पर क्लिक करें - 

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/pdf-file-me-covid-400000.html



इस हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप पीडीएफ फाइल के रूप में नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें।

👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼


Download File

1 अप्रैल 2021

कोविड-19 इन कार्यक्रमों के आयोजन पर लगी रोक देखे आदेश निर्वाचन की समयबद्धता है कारण

 कोविड-19 इन कार्यक्रमों के आयोजन पर लगी रोक देखे आदेश निर्वाचन की समयबद्धता है कारण

कोविड-19 इन कार्यक्रमों के आयोजन पर लगी रोक देखे आदेश निर्वाचन की समयबद्धता है कारण

अपार निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा जी ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय उत्तर प्रदेश)

द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया है। इसके अनुसार 26 मार्च 2021 को अधिसूचना निर्गत किए जाने के साथ प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

कोविड-19 इन कार्यक्रमों के आयोजन पर लगी रोक देखे आदेश निर्वाचन की समयबद्धता है कारण


 अत: निर्वाचन की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपदों में संपूर्ण समाधान, दिवस थाना दिवस तथा जनसुनवाई से संबंधित जो अन्य दिवस निर्धारित हैं, का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक ना किया जाए।
 द्वारा
 वेद प्रकाश वर्मा
 अपर निर्वाचन आयुक्त
संपूर्ण सूचना देखने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

नोट - कोविड-19 के स्थान पर निर्वाचन की समयबद्धता को पढ़े।


Kovid-19 see the order ban on organizing these programs

The immense Election Commissioner, Ved Prakash Verma ji, all the District Magistrate / District Election Officer (Panchayat and Urban Bodies Uttar Pradesh) of Uttar Pradesh

The above order is issued by Accordingly, with the issue of the notification on 26 March 2021, the process of general election of the heads of all the gram panchayats of the state and their members and members of all the area panchayats and members of the district panchayat has started.

 Therefore, keeping in view the timeliness and top priority of the elections, the complete solution in the districts, Day Police Day and other days related to public hearing should not be organized till the completion of the election process.
 by
 Ved Prakash Verma
 Additional Election Commissioner
To see complete information, refer to the above letter.