क्विज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्विज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7 फ़रवरी 2022

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक|Mission prerna ki e pathshala 6.0

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक|Mission prerna ki e pathshala 6.0



 "मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़ साझा किये जा रहे हैं।


इस सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक निम्नवत हैं:-


 1. कक्षा 1-3:

 https://bit.ly/E-PathshalaQuiz1-3


 2. कक्षा 4-8:

 https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (

https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8 ) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉

 http://lnkiy.in/Mission_Prerna_UP_Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने  में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। 


 घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा

 हम चलाएंगे ई- पाठशाला।।


क्वालिटी सेल, 

समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

14 अगस्त 2021

प्रेरणा साप्ताहिक क्विज की स्थिति प्रयोग कर रहे लोगों की संख्या, जिलों,ब्लाकों की लिस्ट एवम पीडीएफ:

प्रेरणा साप्ताहिक क्विज की स्थिति प्रयोग कर रहे लोगों की संख्या, जिलों,ब्लाकों की लिस्ट एवम पीडीएफ:


सभी BSA/ BEO/ DC/ SRG/ ARP ध्यान दें :


मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के अंतर्गत साप्ताहिक क्विज की एक प्रभावी भूमिका है। बच्चों के पढ़ाई के नुक्सान को बचाने के लिए यह ज़रूरी है कि वे इस क्विज पर निरंतर अभ्यास करें। 


कुछ जनपद एवं ब्लॉक ने इस प्रतिभागिता के लिए क्विज को काफी बच्चों तक पहुंचाया है। इस पहल को हासिल करने के लिए हम इन जनपद और ब्लॉक की सराहना करते हैं। 


सभी जनपद एवं ब्लॉक अपनी स्थिति सलंग्न PDF में देख सकते है। 


जिलावार लिस्ट का पीडीएफ नीचे दिए बटन पर क्लिक कर प्राप्त करें।👇

Download File




ब्लॉकवार लिस्ट का पीडीएफ नीचे दिए बटन पर क्लिक कर प्राप्त करें।👇

Download File


Quiz ki baat: समझें क्विज़ को

ई पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।


आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है -

1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए 

 bit.ly/PrernaLakshyaApp 

2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए 

 bit.ly/DIKSHA_App 

3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए  bit.ly/PrernaSaathi 


इसके साथ ही कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास होगा।


कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।


1. कक्षा 1-2: https://forms.gle/skqz8qdiaXUewk2E8   

2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5   

3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8   


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे,: घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।


आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश


ध्यान रहें : घर ही बन जाएगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई पाठशाला।


द्वारा सोशल मीडिया