बीएसए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीएसए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1 दिसंबर 2021

मतदेय स्थलों के भवनों पर पेंटिंग अथवा फ्लेक्स बोर्ड द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या सहित अन्य विवरण प्रदर्शन पूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश।|देखें क्या क्या है विवरण में लेख।

मतदेय स्थलों के भवनों पर पेंटिंग अथवा फ्लेक्स बोर्ड द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या सहित अन्य विवरण प्रदर्शन पूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश।|देखें क्या क्या है विवरण में लेख।


 समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को संबोधित करते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जनपद उन्नाव द्वारा उपरोक्त पत्र जारी किया गया, जिसमें कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव के पत्र द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के भवनों पर पेंटिंग/ फ्लेक्स बोर्ड द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, मतदेय स्थल की संख्या व नाम, मतदेय स्थल का क्षेत्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम पदनाम व मोबाइल नंबर, सहायक निर्वाचन अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम पदनाम व मोबाइल नंबर, सुपरवाइजर का नाम पदनाम व मोबाइल नंबर, बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर, इत्यादि, प्रदर्शित कराने के निर्देशों के क्रम में, अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित उक्त समस्त कार्य पूर्ण कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए गए। पत्र के साथ प्रारूप संलग्न किया गया है।

कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव के पत्र दिनांक 25 नवंबर 2021 के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार उपरोक्त अनुसार मतदेय स्थलों के भवनों पर उपरोक्त अनुसार कार्य पूर्ण कराते हुए कृत कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि वस्तुस्थिति से कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव को अवगत कराया जा सके।
प्रारूप नीचे चित्र में दिया है। 👇👇

संपूर्ण विवरण हेतु पत्र का अवलोकन करें अथवा पीडीएफ में सभी आदेशों को देखें👇

Guidelines for completing the painting on the buildings of polling places or other details including the number of assembly constituency by flex board.| See what is the article in the description.



 Addressing all the Block Education Officers, District Unnao, the above letter was issued by the District Basic Education Officer, District Unnao, in which the Election Commission of India painted/painting on the buildings of polling places in the order of instructions received by the letter of the District Election Officer, Unnao. The number and name of the Assembly Constituency by the Flex Board, the number and name of the polling place, the area of ​​the polling place, the name designation and mobile number of the Electoral Registration Officer, the name and mobile number of the Assistant Election Officer, the registration officer, the name of the supervisor, the designation and In order to display the mobile number, BLO's name and mobile number, helpline number, etc., instructions were given to inform about the action taken by completing all the above work related to their respective assembly constituencies. The format is attached with the letter.

According to the instructions given by the office of District Election Officer, Unnao, letter dated 25 November 2021, make sure to inform the office about the action taken by completing the work on the buildings of the polling places as above, so that the office of District Election Officer Unnao can be informed about the situation. Can you
The format is given in the figure below.

11 नवंबर 2021

उन्नाव कल विद्यालय समस्त स्टाफ सहित खुलेंगे सुबह 7:00 बजे। देखें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।

उन्नाव कल विद्यालय समस्त स्टाफ सहित खुलेंगे सुबह 7:00 बजे। देखें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।




 नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा हेतु इस आदेश के अनुसार।



कल 12.11.2021 को नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा हेतु उन्नाव जनपद के विद्यालय प्रातः 7:00 बजे से समस्त शैक्षिक स्टाफ सहित खोले जाने हेतु उपरोक्त निर्देश पत्र जारी किया गया।
NAS 2021 परीक्षा में सहयोग हेतु समस्त स्टाफ 7 बजे प्रातः से उपस्थित रहकर करेंगे।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/NAS.html

🚩 नेशनल एचीवमेंट सर्वे हेतु उक्त सूची(स्कूलों की सूची वाली लिस्ट ) का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित विद्यालयों के समस्त स्टॉफ को प्रातः 7 बजे उपस्थित रहना अनिवार्य है।

        आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव
🚩 सभी विद्यालय सुबह 7 बजे खुलेंगे  देखने के लिए क्लिक करे👆🏻👆🏻।☘️☘️

नोट - कृपया समस्त विवरण हेतु उपरोक्त आदेश का अवलोकन करें ।
शीर्षक उपरोक्त आदेशानुसार है ।


नेशनल एचीवमेंट सर्वे हेतु उक्त सूची का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित विद्यालयों के समस्त स्टॉफ को प्रातः 7 बजे उपस्थित रहना अनिवार्य है।

National achievement survey,नेशनल एचीवमेंट सर्वे हेतु उक्त सूची का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित विद्यालयों के समस्त स्टॉफ को प्रातः 7 बजे उपस्थित रहना अनिवार्य है।

        आज्ञा से

     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव



National achievement survey,नेशनल एचीवमेंट सर्वे हेतु उक्त सूची का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित विद्यालयों के समस्त स्टॉफ को प्रातः 7 बजे उपस्थित रहना अनिवार्य है।


 सुविधा के लिए सूची का पीडीएफ नीचे प्रदर्शित है कृपया लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।👇👇👇


https://drive.google.com/file/d/1Vae1NGlDp0wG2FF68gOtw0f0luYxmXFW/view?usp=drivesdk


        

25 अक्टूबर 2021

प्रति सेवा वर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का शिक्षकों की सेवा अवधि के आधार पर उनके ई सर्विस बुक में अंकन करने हेतु निर्देश।

प्रति सेवा वर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का शिक्षकों की सेवा अवधि के आधार पर उनके ई सर्विस बुक में अंकन करने हेतु निर्देश इस जिले में।



प्रति सेवा वर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का शिक्षकों की सेवा अवधि के आधार पर उनके ई सर्विस बुक में अंकन करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने दिए निर्देश 

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी
जनपद उन्नाव

अध्यक्ष/महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग जनपद उन्नाव के दिनांक 16 अक्टूबर 2021 एवं अध्यक्ष/महामंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद उन्नाव के पत्र द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर 21 को अवगत कराया गया कि परिषदीय शिक्षकों को प्रतिवर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का अंकन अद्यतन मानव संपदा पोर्टल पर आपके स्तर से नहीं किया गया है।

 जिसके कारण शिक्षक प्रति सेवा वर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का उपभोग नहीं कर पा रहे हैं।

जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा यह पत्र जारी किया गया जिसमें उन्होंने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने विकासखंड में कार्यरत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रति सेवा वर्ष में मिलने वाले 1 दिन के उपार्जित अवकाश का उनकी सेवा अवधि के आधार पर शिक्षक शिक्षिकाओं कोई सर्विस बुक में अंकन करते हुए मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।

अतः समस्त विवरण हेतु उपरोक्त निर्देश पत्र का अवलोकन करें।
 साभार सोशल मीडिया

5 अक्टूबर 2021

प्रेरणा तालिका के उपयोग किए जाने के संबंध में बीएसए सर का पत्र।

प्रेरणा तालिका के उपयोग किए जाने के संबंध में बीएसए सर का पत्र।


पतरा देश को देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें एवं पीडीएफ में देखें।







प्रेरणा तालिका के आदेश संबंधित संपूर्ण जानकारी वीडियो के रूप में देखने के लिए नीचे दिए हुए यूट्यूब वीडियो लिंक पर क्लिक करें 👇






स्पष्ट पत्र की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें।

,
Download File ,

3 जुलाई 2021

30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप जनपद उन्नाव।

30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप जनपद उन्नाव।





दिनांक 4 जुलाई 2021 को होने
होने वाले वृक्ष पौधरोपण हेतु वन विभाग द्वारा रेंज बार पौध आपूर्ति प्रपत्र( इंडेंट) जारी किए गए हैं।

 उक्त के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी संलग्न सूची अनुसार समन्वय स्थापित करते हुए, संबंधित पौधशाला से अपने अपने विकासखंड के लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान दिनांक 3 जुलाई 2021 को प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
,
Order regarding lifting from nursery for 30 crore sapling plantation Mahaparv [04-07-2021] and table format for lifting details district Unnao.



To be held on 4th July 2021
Range bar plant supply forms (indents) have been issued by the forest department for tree plantation to be done.




,


 In relation to the above, you are directed that the concerned Block Education Officer, while coordinating according to the attached list, ensure that the plants should be lifted from the concerned nursery against the target of their respective block on July 3, 2021 in each case.


,


30 करोड़ पौधरोपण महापर्व[04-07-2021] हेतु पौधशाला से उठान के संबंध में आदेश एवं उठान संबंधी विवरण हेतु तालिका प्रारूप का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।





1 जुलाई 2021

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में समूह ख के अधिकारियों के हुए ट्रांसफर देखिए सूची कौन कहां किस पद पर पहुंचा।

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में समूह ख के अधिकारियों के हुए ट्रांसफर देखिए सूची कौन कहां किस पद पर पहुंचा।


 उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश शिक्षक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ख में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित पद स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तंभ 4 में अंकित पद स्थान पर एतद् द्वारा तैनात किए जाने की श्री राज्यपाल सहस्त्र स्वीकृति प्रदान करते हैं।



उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश शिक्षक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ख में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित पद स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तंभ 4 में अंकित पद स्थान पर एतद् द्वारा तैनात किए जाने की श्री राज्यपाल सहस्त्र स्वीकृति प्रदान करते हैं।


उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश शिक्षक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ख में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित पद स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तंभ 4 में अंकित पद स्थान पर एतद् द्वारा तैनात किए जाने की श्री राज्यपाल सहस्त्र स्वीकृति प्रदान करते हैं।




9 जून 2021

शिक्षकों से वसूली कर बीएसए ऑफिस का चपरासी हुआ फरार मामला इस जिले का।शिक्षकों के रुपए वापसी ना होने पर यूटा ने दी आंदोलन की चेतावनी

 शिक्षकों से वसूली कर बीएसए ऑफिस का चपरासी हुआ फरार मामला इस जिले का शिक्षकों के रुपए वापसी ना होने पर यूटा ने दी आंदोलन की चेतावनी




कन्नौज के अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लगवाने का 
भरोसा दिलाकर बीएसए ऑफिस केेेे चपरासी ने जमकर धन उगाही की।

 इसके बाद वह रुपए व शपथ पत्र लेकर भाग गया।कार्यालय से वेतन आदेश के लिए 1221 शिक्षकों की सूची जारी हुई, सूची में नाम नहीं आया तो शिक्षकों ने बीएसए से शिकायत की।



यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने रुपए वापस कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को कैसे चीकू ने बीएसए के के ओझा से चपरासी की शिकायत की कि ऑफिस का चपरासी वेतन लगवाने का आश्वासन देकर शिक्षकों से शपथ पत्र व ₹4000 लिए हैं।


जब कार्यालय से वेतन आदेश के लिए 1221 शिक्षकों की सूची जारी की तब उन्हीं शिक्षकों के नाम नहीं थे जिनसे चपरासी ने रुपए और शपथ पत्र लिए थे अब वह दफ्तर भी नहीं आ रहा है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

 वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि करीब 50 से अधिक शिक्षकों ने चपरासी की शिकायत की है। अब इन शिक्षकों से दोबारा शपथ पत्र लिए जा रहे हैं। जल्द ही इनकी सूची जारी कर दी जाएगी।

 यूटा ने शिक्षकों को उनका पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाया अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी यूटा के मुताबिक 158 शिक्षकों के शपथ पत्र पटल सहायक को दिए।


संपूर्ण जानकारी हेतु उपरोक्त कटिंग का अवलोकन करें।


विशेष- उपरोक्त कटिंग सोशल मीडिया से 


2 जून 2021

संलग्न सूची के पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मृत कर्मचारियों की सूचना प्राप्त कराने के संबंध में बीएसए महोदय का आदेश

संलग्न सूची के पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मृत कर्मचारियों की सूचना प्राप्त कराने के संबंध में बीएसए महोदय का आदेश 







समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को आदेशित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव महोदय द्वारा उपरोक्त पत्र एवं संलग्न सूची जारी की गई। जिसमें पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान कर्मचारियों की कोविड-19 के तहत जो मृत्यु हुई है, वह दुखद पूर्ण है। शासन द्वारा ऐसे कर्मचारियों( जो शासन के द्वारा निर्गत गाइडलाइन के तहत आते हो) को अनुग्रह धनराशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।



 अतः आप द्वारा पूर्व में प्रकरण से संबंधित प्राप्त कराई गई कर्मचारियों की सूची संलग्न कर इस आशय से आपको पुनः प्रेषित की जा रही है कि संबंधित कर्मचारियों के नाम के सम्मुख स्तंभ 6 से 9 तक की समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण कर संगत साक्ष्य( पठनीय प्रति) सहित अपने स्वयं के हस्ताक्षर उपरांत 03 दिवस के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि यदि पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 अवधि में आपके विकासखंड में किसी कर्मचारी की मृत्यु हुई है और वह सूची में अंकित नहीं है तो उसका अंकन भी करना सुनिश्चित करें।

 द्वारा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव




संलग्न सूची के पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मृत कर्मचारियों की सूचना प्राप्त कराने के संबंध में बीएसए महोदय का आदेश 









संलग्न सूची के पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मृत कर्मचारियों की सूचना प्राप्त कराने के संबंध में बीएसए महोदय का आदेश 











संलग्न सूची के पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मृत कर्मचारियों की सूचना प्राप्त कराने के संबंध में बीएसए महोदय का आदेश 

संशोधित आदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में-BSA जिला उन्नाव।

संशोधित आदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में-BSA जिला उन्नाव।




समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जिला उन्नाव निर्देश अपने टर्म/ दिनांक/ दिन में अपने विकासखंड के 30-30 शिक्षक/ शिक्षामित्र/ अंशकालिक अनुदेशक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभी को मिलाकर की सूची बना ले। उन्हीं को प्रेक्षागृह डायट उन्नाव अपने टर्म/ दिनांक/ दिन में भेजें। सूची अपने विकासखंड के व्हाट्सएप पर भेज दें तथा उन्हें सूचित भी कर दें। यह चक्र तब तक चलता रहेगा जब तक की सभी लोगों का टीकाकरण ना हो जाए।


संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश पत्र देखें।

18 से 44 वर्ष के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जिले पर डायट परिसर में 2 जूून से देेेेेेखे ब्लॉकवार कार्यक्रम इस जिले में।

18 से 44 वर्ष के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जिले पर डायट परिसर में 2 जूून से देेेेेेखे ब्लॉकवार कार्यक्रम इस जिले में।







18 से 44 वर्ष के कर्मचारियों का वैक्सीन जिले पर डायट परिसर में 2 जूून से देेेेेेखे 

ब्लॉकवार कार्यक्रम इस जिले में।





18 मई 2021

बेसिक सचिव द्वारा होगी ज़ूम पर वीडियो कांफ्रेंसिंग 19 मई 2021 को निम्नलिखित बिंदुओं पर,देखिए बिंदु और पीडीएफ फाइल में पूरा विवरण

बेसिक सचिव द्वारा होगी ज़ूम पर वीडियो कांफ्रेंसिंग 19 मई 2021 को निम्नलिखित बिंदुओं पर,देखिए बिंदु और पीडीएफ फाइल में पूरा विवरण।

सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज
द्वारा 19 मई 2021 को अपराहन 3:00 बजे से zoom लिंक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इस video conferencing में दिए गए निर्देशों के क्रम में उपरोक्त समस्त को संबोधित करते हुएअपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आहूत की जा रही है।

जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा होनी है।

1. 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त अध्यापकों के संबंध में।

2. 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के सापेक्ष रिक्त पदों के संबंध में।

3.69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त अध्यापकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के विवरण को गूगल शीट पर भरे जाने के संबंध में।

4. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के संबंध में।


5. मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालयों एवं शिक्षकों का विवरण अद्यावधिक किए जाने के संबंध में परिषद के पत्रांक के क्रम में कृत कार्यवाही की स्थिति।

6. चिन्हित फर्जी अध्यापकों की सूचना गूगल शीट पर पूर्ण किया जाए तथा चयनित फर्जी अध्यापकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति एवं प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई पूर्ण किया जाए।

संपूर्ण आदेश एवं पीडीएफ फाइल के रूप में नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक कर प्राप्त करें।👇👇👇👇👇👇👇👇





Download File

27 अप्रैल 2021

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित


समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए सर उन्नाव द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए-

1. मतगणना ड्यूटी प्राप्त करना।

2. मतगणना ड्यूटी  प्रशिक्षण में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर भिजवाना ।

 प्रशिक्षण-

मास्टर ट्रेनर-
 28.04.2021

मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण -
29.04.2021
 एवं 
     30.04.2021     

प्रशिक्षण कुल 33 कमरों
में होगा।

समय-

  प्रातः        10:00 से 12:00
  अपरान्ह   01:00 से 03:00
 अपरान्ह     04:00 से 06:00

 तक कुल 3 पालियों में होगा

प्रशिक्षण का स्थान-

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर उन्नाव

समस्त BEO 27 अप्रैल 2021 को 11:00 बजे से अनुदीप के पास प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप दिनांक 27 अप्रैल 2021 तक एसबीएम इंटर कॉलेज संत पूरणदास नगर में प्राप्त करा दे।
 उसी दिन कमरों में प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप लगना भी है।

मतगणना 2 मई 2021 को

 समस्त BEO एवं बेसिक शिक्षा के समस्त कर्मचारी/शिक्षक/कर्मचारी प्रशासन का सहयोग करें।
समस्त विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें

BSA Sir has issued instructions for all section education officers related to counting training



The following instructions were given to all the block education officers by BSA Sir Unnao-


1. Receiving counting duty.


2. To send laptops and projectors in counting duty training.


 Training-


Master Trainer-

 28.04.2021


Counting Personnel Training -

29.04.2021

 And

     30.04.2021


Training total 33 rooms

Will be in


Time-


  10:00 am to 12:00 am

  01:00 to 03:00

 04:00 to 06:00


 Up to 3 shifts in total


Place of training-


 Saraswati Vidya Mandir Inter College Sant Puran Das Nagar Unnao


Get all the BEO projectors and laptops near Anudeep on 27 April 2021 from 11:00 AM till 27 April 2021 at SBM Inter College Sant Poorandas Nagar.

 Projectors and laptops are also to be installed in the rooms on the same day.


Counting on 2 May 2021

 Cooperate with all BEO and basic staff / teacher / employee administration.

For all the details, refer to the above letter.

19 अप्रैल 2021

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश


कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 15 मई 2021 तक प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित है तथा शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक हो रही है।

जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति के क्रम में अग्रिम आदेश तक बंद किया जाता है तथा सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे तथा सभी अध्यापक/ प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्र/अनुदेशक अपना मोबाइल ऑन रखेंगे।

 इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के बूथ बने हैं एवं जिन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के से संबंधित कार्य चल रहे हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक सक्रिय रहते हुए अपने खंड शिक्षा अधिकारी के संपर्क में रहेंगे तथा किसी भी समय बुलाए जाने पर विद्यालय पर उपस्थित होंगे।

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत किसी भी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद नहीं किया जाएगा तथा ना ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे।

 उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 गाजीपुर।
सूचना पत्र सोशल मीडिया द्वारा

Order of District Basic Education Officer regarding closure of school


Kovid-19 In view of the vigilance and caution in the global epidemic, academic work is suspended in all the council / aided / recognized / schools of the state from class 1 to class 8 till 15 May 2021 and the presence of teachers / non-teaching staff in schools It is taking place from 8:00 am to 2:00 pm.

Keeping in view the public interest, Kovid-19, all the council / aided / accredited schools are closed up to the order of the permission received from the District Magistrate and all the Principal / Principal in-charge, in view of the vigilance and due diligence in the global epidemic. Information will be exchanged online / through WhatsApp and all teachers / principals / assistant teachers / Shiksha Mitras / instructors will keep their mobile on.

 Apart from this, in schools where booths of Panchayat General Election 2021 have been made and in schools where basic facilities related works are going on, then the Principal / In-charge Principal will be in active contact with his Block Education Officer and called at any time. Will be present at the school.

 In view of the three-tier Panchayat General Election 2021, no teacher / non-teaching staff will turn off their mobile phones nor will they leave the headquarters.

 Strict compliance of the said order should be ensured.


 District Basic Education Officer
 Ghazipur
Newsletter by social media

17 अप्रैल 2021

चुनाव प्रचार में उम्मीदवार के संग शिक्षक की फोटो की शिकायत पर शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण।

चुनाव प्रचार में उम्मीदवार के संग शिक्षक की फोटो की शिकायत पर शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण।

सोशल मीडियाा के
द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार दिए हुए पत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में चुनाव उम्मीदवार के पोस्टर में प्रचार सामग्री में कथित तौर पर शिक्षकों के चित्र की शिकायत पाए जाने पर बीएसए महोदय द्वारा शिक्षकों को अपना पक्ष रखने हेतु 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

चुनाव प्रचार में उम्मीदवार के संग शिक्षक की फोटो की शिकायत पर शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण।



11 अप्रैल 2021

नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही है- बीएसए

नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही है- बीएसए

69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्ति पाए एक हजार शिक्षकों में 400 शिक्षकों के अभिलेखों का पांच से छह महीना बीतने के बाद भी सत्यापन नहीं हो पाया है। इसकी वजह से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति में इनके सामने आर्थिक संकट की समस्या बन पड़ी है। तमाम शिक्षक ब्याज व उधार व्यवहार के जरिए जीवन यापन करने को मजबूर हैं।


जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत पहले चरण में 31277 शिक्षकों की भर्ती में 165 शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी। जबकि दूसरे चरण में 36590 शिक्षकों की भर्ती नवंबर में हुई थी। इसमें जिले में 135 शिक्षकों ने नियुक्ति पाई थी। इन शिक्षकों की नियुक्ति के 5 से 6 महीने गुजरने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग अभी तक इनके सत्यापन का कार्य पूरा नहीं कर पाया है। यदि 1000 शिक्षक भर्ती में 600 शिक्षकों के सत्यापन की बात छोड़ दी जाए तो अभी भी 400 शिक्षक इस प्रक्रिया के पूरे होने की आस लगाए हुए हैं।


इस मामले में बीएसए प्रदीप पांडेय का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। अभी तक 600 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कर लिया गया है। बचे 400 शिक्षक का काम भी प्रोसेस में है। जिसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही है।

न्यूज स्रोत द्वारा 

सोशल मीडिया


There is no laxity in the verification of newly appointed teachers - BSA



The verification of the records of 400 teachers out of one thousand teachers found in the district under the recruitment of 69 thousand teachers has not been verified even after five to six months. Because of this, they are not getting salary. In this situation, the problem of economic crisis has arisen in front of them. All teachers are forced to live by interest and lending behavior.




In the first phase, 165 teachers were recruited in the recruitment of 31277 teachers under 69 thousand teachers recruitment. While in the second phase 36590 teachers were recruited in November. In this, 135 teachers were found in the district. Even after 5 to 6 months of the appointment of these teachers, the Basic Education Department has not yet completed their verification work. If we leave aside the verification of 600 teachers in 1000 teacher recruitment, then 400 teachers are still waiting for the completion of this process.




In this case, BSA Pradeep Pandey says that the verification process is being completed rapidly. So far, the records of 600 teachers have been verified. The work of the remaining 400 teachers is also in process. Which will be finished soon. There is no laxity in the verification of newly appointed teachers.


By/from


social media

10 अप्रैल 2021

रविवार को भी खुलेगा विद्यालय सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे बूथ का निरीक्षण

रविवार को भी खुलेगा विद्यालय सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे बूथ का निरीक्षण

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी
 जनपद उन्नाव
 को बीएसए उन्नाव द्वारा
 उपरोक्त पत्र जारी किया गया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिनांक 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का बूथ भ्रमण दिनांक 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को होना है।
 अतः देख ले कि विद्यालय किसी भी स्थिति में बंद ना रहे। अपरिहार्य स्थिति में विद्यालय गेट पर दिए हुए फॉर्मेट में सूचना चस्पा करें।

प्रारूप खंड शिक्षा अधिकारी का नाम
व मोबाइल नंबर........

प्रधानाध्यापक इंचार्ज/ शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर.........

विद्यालय बंद होने के बाद जिसके पास विद्यालय की चाबी रहती है, संबंधित का नाम, पद नाम व मोबाइल नंबर...........


The school sector and zonal magistrate will open on Sunday also to inspect the booth


All Block Education Officers
 District Unnao
 By BSA Unnao
 The above letter was issued. In which he has written that the booth visit of Sector and Zonal Magistrate is to be held on Sunday, April 11, 2021, on Sunday, April 11, 2021.
 Therefore, see that the school is not closed under any circumstances. In case of unavailability, paste the information in the format given at the school gate.

Name of the Draft Education Officer
And mobile number ........

Name and mobile number of Principal Incharge / Teacher ………

After the closure of the school, which holds the key of the school, the relative's name, designation and mobile number ...........




9 अप्रैल 2021

विद्यालय के बाहर चस्पा होगा इनका नाम और मोबाइल नंबर,एवं नहीं बनेगा रिपोर्ट कार्ड पर टीoसीo होगी निर्गत देखें दोनों आदेश।

विद्यालय के बाहर चस्पा होगा इनका नाम और मोबाइल नंबर,एवं नहीं बनेगा रिपोर्ट कार्ड पर टीoसीo होगी निर्गत देखें दोनों आदेश।

आदेश (1) समाचार मीडिया से प्राप्त - कक्षा 5, 8 के बच्चों की टीसी की जाय निर्गत इस शीर्षक से समाचार सोशल मीडिया में है ।
इसके अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापक को से कहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष बच्चों को 1 अप्रैल से अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा तथा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों की टीसी निर्गत की जाएगी। 1 अप्रैल से विद्यालय द्वारा बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा कक्षा में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों को छोड़कर 100 डेज कैंपेन एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव की अधिकतर गतिविधियां कोबिट प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संचालित की जाएंगी।
विभाग द्वारा विगत वर्ष बच्चों की वार्षिक परीक्षा सेट परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। इसलिए इस बार बच्चों को किसी प्रकार का रिपोर्ट कार्ड देय नहीं होगा।
बीएसए ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण की तैयारी के लिए शिक्षक डायरी को भरा जाना उचित होगा ताकि जब विद्यालय में बच्चे आए तो पूर्व तैयारी के साथ कक्षा शिक्षण किया जा सके। शिक्षक डायरी के अतिरिक्त सभी रजिस्टर स्कूल स्तर पर कंपोजिट ग्रांट से प्रिंट/ क्रय किए जाएंगे।

द्वारा सोशल मीडिया
आदेश (2) विद्यालय के बाहर इनके नाम और मोबाइल नंबर लिखकर किए जाएंगे चस्पा।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा उपरोक्त फॉर्मेट जारी किया गया। इसके अनुसार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया जा रहा है। अस्तु आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय प्रत्येक दशा में खुले रहें, जिससे विद्यालय भ्रमण के दौरान कोई असुविधा ना हो।
 उक्त कार्य निर्वाचन से संबंधित है अस्तु शिथिलता न बरती जाए, साथ ही नियमित सूचना विद्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा करा दे।
आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 उन्नाव

प्रारूप खंड शिक्षा अधिकारी का नाम
व मोबाइल नंबर........

प्रधानाध्यापक इंचार्ज/ शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर.........

विद्यालय बंद होने के बाद जिसके पास विद्यालय की चाबी रहती है, संबंधित का नाम, पद नाम व मोबाइल नंबर...........


His name and mobile number will be printed outside the school, and will not be a TC on the report card. See both the orders issued.

Order (1) Received from news media - TC of children of class 5, 8 is issued news with this title in social media.
According to this, District Basic Education Officer Pradeep Kumar Pandey has told the Principal through Block Education Officers that like every year, this year children will be promoted from April 1 to the next class and children of fifth and eighth will be issued TC. . The enrollment of children will be ensured by the school from April 1, except for the activities done with children in the classroom, most of the activities of 100 days campaign and Prerna Gyanotsav will be conducted in compliance with COBIT protocol.

The department has not conducted the annual examination set of children last year. Therefore, no report card will be payable to children this time.
The BSA cited instructions issued by the Director General of School Education that it would be appropriate to fill the teacher diary for the preparation of classroom teaching so that when the children come to school, the classroom teaching can be done with prior preparation. In addition to the teacher diary, all registers will be printed / purchased from the Composite Grant at the school level.

Via social media

Orders (2) will be made outside the school by writing their names and mobile numbers.

The above format was issued by the District Basic Education Officer, Unnao, ordering all the block education officers. According to this, the school is being visited by the Sector Magistrate and Zonal Magistrate in view of the Panchayat elections. It is directed to all of you that the schools should be open in every condition, so that there is no inconvenience during the school visit.
 The above work is related to the election, not to be lax, as well as to provide regular information to the main gate of the school.
with permission
District Basic Education Officer
 Unnao


Name of the Draft Education Officer
And mobile number ........

Name / Mobile Number of Principal Incharge / Teacher ………

After the closure of the school, which holds the key of the school, the relative's name, designation and mobile number ...........


3 अप्रैल 2021

इन शिक्षकों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए विद्यालय आने के लिए निर्देशित करने के आदेश देखे

 इन शिक्षकों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए विद्यालय आने के लिए निर्देशित करने के आदेश देखे।

1. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव जी ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को संबोधित करते हुए पत्र के माध्यम से निर्देश दिए है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 माह अप्रैल 2021 में संपन्न कराया जाना है।

2.निर्वाचन के दौरान मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के रुकने/ रात्रि विश्राम के दृष्टिगत जनपद के समस्त मतदेय स्थलों की साफ सफाई, शौचालय पेयजल की व्यवस्था/ सुविधा दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन कराए जाने हेतु प्रत्येक दशा में विद्यालय खुले रखने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

3.अतः उक्त दिए हुए निर्देशों के अनुपालन में आप को निर्देशित किया जाता है कि जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों की साफ सफाई, शौचालय पेयजल की व्यवस्था/ सुविधा दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन कराए जाने हेतु प्रधान शिक्षकों/ इंचार्ज शिक्षकों/ वरिष्ठ शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश अपने स्तर से प्रदान करें ताकि कार्यदाई संस्थाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित शिक्षक के साथ ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे।

 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव।

नोट - सूचना उपरोक्त पत्र पर आधारित है समस्त विवरण हेतु पत्र आदेश का अवलोकन करें ।


 For these teachers, see the instructions to direct the Block Education Officers to come to the school.


1. District Basic Education Officer, Unnao Ji, through a letter addressed to all the Block Education Officer District Unnao of the district, has instructed that the three-tier Panchayat General Election is to be held in April 2021 for 2021 months.



2. During election, cleaning of all polling places in the district, polling arrangements / facility of drinking water / facility for disabled voters, lighting and sanitation in view of Kovid-19 for polling parties stop / night rest during election. Instructions have been given to keep the school open in every case.

3. Therefore, in compliance with the instructions given above, you are directed to make cleanliness of all the schools operating in the district, provision of toilets for drinking water / facilities for the disabled voters, provision of lighting and sanitation in view of Kovid-19. For providing instructions to the head teachers / in-charge teachers / senior teachers to be present in the school at their level so that the working institutions do not face any kind of trouble otherwise in case of the concerned teacher as well as the concerned block education officer will also be responsible.


 By District Basic Education Officer Unnao.


Note - Information is based on the above letter, for all the details, see the letter order.



 



27 मार्च 2021

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

समस्त मानदेय बिल शिक्षा मित्र/अनुदेशक का मानदेय बिल आज 27.3.2021 को 11.30 बजे तक कार्यालय में श्री पशुपति लाल श्रीवास्तव जिला समन्वयक को उपलब्ध कराए।
जिससे शासन/विभाग की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा सके।
 Bsa सर उन्नाव

Bsa सर ने जारी किया यह आदेश देखें?

See this order issued by Bsa sir?

All honorarium bills Shiksha Mitra / Instructor's honorarium bill should be made available to Mr. Pashupati Lal Srivastava District Coordinator in the office by 11.30 am today.
So that work can be done as per the intention of the government / department.
  Bsa Sir Unnao
See this order issued by Bsa sir?