शून्य सप्ताह शिक्षण शेड्यूल कब किस कक्षा को कैसे क्या पढ़ाना, 100 दिन प्रेरणा ज्ञानोत्सव सिर्फ एक पेज के पीडीएफ में?

शून्य सप्ताह के 100 दिन के प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाने एवं इस बीच किस विषय, किस टी एल एम, को किस प्रकार, किस दिन, किस कक्षा, में कैसे पढ़ाना है,कुछ लोगों भी भ्रम की स्थिति बनी है। जिससे बहुत से शिक्षक अभी तक सही प्रकार से प्रेरणा ज्ञानोत्सव की तैयारी कर चुके है पर सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।
इन सब को देखते हुए उपरोक्त चित्र का पीडीएफ आप सभी के लिए प्रस्तुत है। इस चित्र के नीचे चित्र में दिए हुए लाइन को ध्यान से पढ़ें, जिसके अनुसार अध्यापकों को किस प्रकार 100 दिन प्रेरणा ज्ञान उत्सव मनाना है? किस कक्षा को कैसे पढ़ाना है? चार्ट दिया हुआ है। इस चार्ट को बनाकर विद्यालय में लगा लें अथवा रजिस्टर में बना लें अथवा पीडीएफ का प्रिंट आउट निकलवा ले।
जिससे आप समय से और क्रम बद्ध तरीके से प्रेरणा ज्ञानोत्सव के 100 दिन मना सकेंगे और प्रेरणा लक्ष्य के प्रेरणा ध्यानोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे शुभकामनाएं।
नीचे दिए हुए पीडीएफ फाइल के लिए दिए हुए बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें एवं अपने कार्य में प्रयुक्त करें।