सूचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सूचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

23 नवंबर 2021

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा पत्र।

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा सूचना पत्र।

वायरल खबर बीएलओ ने की आत्महत्या




विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ, वायरल सूचना पत्र,



उपरोक्त साभार सोशल मीडिया

अन्य विशेष सूचनाएं



जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।


जनपदों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अनुश्रवण के संबंध में पत्र।


मोबाइल स्पीड को बढ़ाएं,हैंग नहीं होगा इस ट्रिक से,आपका मोबाइल चलेगा पानी जैसा अगर ऐसे किया तो।


आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में।


फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया।


शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की कक्षा 1,2,3,4,5|Shikshk Dairy ka PDF.






बीएलओ को जानना चाहिए कि किस प्रकार से एपिक रेशियो और जेंडर रेशियो निकाला जाता है|ईपिक रेशियो और जेंडर रेशियो क्या है?मतदाता सूची में इसका प्रयोग,एवम् सूत्र उदाहरण सहित।



मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।




22 नवंबर 2021

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना।

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में।



आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान कर्मी को एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं जाने एवं वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

1.क्रम संख्या

2.निर्वाचन कार्यों में लगाए जाने वाले कार्मिकों का नाम व पद

3.वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है या नहीं।

4.वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है या नहीं।

5.वैक्सीन की दूसरी दो लगना अवशेष है।

6.वैक्सीन की कोई डोज लगी है अथवा नहीं।

उपरोक्त पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी जनपद बस्ती द्वारा समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद बस्ती से अपेक्षा की गई है। उपर्युक्त प्रारूप पर वांछित सूचना 3 दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि संकलित सूचना जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की सेवा में प्रेषित की जा सके।
साभार सोशल मीडिया बस्ती यू.पी.

30 अक्टूबर 2021

स्कॉलरशिप/छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी|अब तक पकड़े गए भ्रष्टाचारी बाबू, अधिकारी,|न्यूनतम 18 हजार रुपए बोनस की मांग कर रहा कर्मचारी संघ|Learning Outcome में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की मांगी सूची।

स्कॉलरशिप/छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी|अब तक पकड़े गए भ्रष्टाचारी बाबू, अधिकारी,|न्यूनतम 18 हजार रुपए बोनस की मांग कर रहा कर्मचारी संघ|Learning Outcome में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की मांगी सूची।


 स्कॉलरशिप/छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी ।



अब तक पकड़े गए भ्रष्टाचारी बाबू, अधिकारी,


न्यूनतम 18 हजार रुपए बोनस की मांग कर रहा कर्मचारी संघ ।



Learning Outcome में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की मांगी सूची।






1 जुलाई 2021

स्कूल टीचर डेटाबेस| स्कूल कुक कम हेल्पर डिटेल्स| स्टूडेंट्स डेटाबेस| छात्र आंकड़ा प्रारूप, school teachers database, cook kam helper database, student database fomat,

 स्कूल टीचर डेटाबेस| स्कूल कुक कम हेल्पर डिटेल्स| स्टूडेंट्स डेटाबेस| छात्र आंकड़ा प्रारूप, school teachers database, cook kam helper database, student database fomat,




,
उपरोक्त सूचना प्रत्येक विद्यालय से मांगी जाएगी एवं यू डाइस मेंं भी 
फीड की जाएगी।
अतः यह सूचना अवश्य तैयार करके रख ले।



बोनस में अद्भुत कथा/कहानी।




गंगाजी में धोया पाप कहाँ – कहाँ तक जाता है...?



एक बार किसी गाँव में एक महात्मा सत्संग कर रहे थे, तभी कहीं से एक चोर आकर सत्संग में बैठ गया। महात्मा के सत्संग का इतना प्रभाव हुआ कि चोर को अपने पाप कर्मों से घृणा होने लगी। सत्संग समाप्त होने के बाद चोर महात्मा के पास गया और अपने पापों के प्रायश्चित का उपाय पूछने लगा।
 
महात्माजी ने बोल दिया – “ गंगा स्नान कर आओ, तुम्हारे पाप धुल जायेंगे।”
 
वह चोर तो गंगा स्नान के लिए चला गया लेकिन तभी वहाँ बैठे लोगों में से एक युवक खड़ा हुआ और बोला – “ महात्माजी ! आप कहते है कि गंगा स्नान से पाप धुल जाते है तो इसका मतलब ये हुआ कि पाप गंगाजी में समा गये, मतलब गंगाजी भी पापी हो गई।”
 
युवक की बात का महात्माजी के पास कोई जवाब नहीं था । क्योंकि उन्होंने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं कि गंगाजी से पाप कहाँ जाते है ? आखिरकार इस अनूठे प्रश्न का उत्तर जानने के लिए महात्माजी तपस्या करने लगे।
 
कई दिनों की तपस्या के बाद महात्माजी पर देवता प्रसन्न होकर प्रकट हो गये और वरदान मांगने को कहा। महात्माजी ने कहा – “ भगवन ! मुझे अपने एक प्रश्न का उत्तर चाहिए कि गंगा में धोया गया पाप कहाँ जाता है ?”
 
देवता अपने में मग्न, उन्हें भी पता नहीं कि गंगा में धोया पाप कहाँ जाता है ! अतः देवता बोले – “ चलो ! गंगाजी से ही पूछ लेते है और दोनों गंगाजी के पास पहुँचे। महात्माजी ने गंगाजी से प्रश्न किया – “ हे शीतल और परम पवित्र जल की अधिपति माँ गंगे ! कृपा करके हमें बताओं कि अनगिनत लोग आपमें जो पाप धोते है, उनसें क्या आप भी पापी होती हो ?”
 
गंगाजी ने प्रसन्नता से कहा – “ भला मैं क्यों पापी हुई, मैं तो अपना सारा जल पापों सहित समुन्द्र को समर्पित कर देती हूँ । उसके बाद उन पापों का समुन्द्र देवता क्या करते है ? ये उन्हीं से पूछों ।
 
देवता महात्मा को लेकर समुन्द्र के पास गये और बोले – “ हे जलसिंधू ! माँ गंगे अपने सम्पूर्ण जल के साथ जो पाप आपको अर्पित देती है । उनसे क्या आप पापी होते है ?”
 
सागर ने कहा – “ मैं तो अपना सम्पूर्ण जल सूर्य के ताप से भाप बनाकर बादलों में परिवर्तित कर देता हूँ । इसलिए भला मैं क्यों पापी हुआ ?”
 
अब देवता महात्माजी को बादलों के पास ले गये और महात्माजी ने बादलों के सामने भी अपना प्रश्न दोहराया – “ हे मेघा ! समुन्द्र जो पापों सहित जल को भाप बनाकर बादलों में परिवर्तित कर देते है । तो क्या उन पापों से बादल पापी होते है ?”
 
बादल बोले – “ भाई ! हम क्यों पापी हुए, हम तो सारा जल यथा ऋतू पृथ्वी पर भेज देते है । ये प्रश्न पृथ्वी से करो कि वह पापों का क्या करती है ?”
 
अब देवता महात्माजी को पृथ्वी के पास ले गये और बोले – “ हे जगत को धारण करने वाली माँ धरती, बादल जल की बूंदों के साथ पापों की जो वर्षा करते है, वो पाप आपमें समा जाते है । तो क्या उनसे आप पापी होती है ?”
 
पृथ्वी बोली – “ मैं क्यों पापी हुई ! मैं उन पापों को मिट्टी के माध्यम से अन्न में भेज देती हूँ । अब ये बात तो आप अन्न से पूछो कि वो उन पापों का क्या करता है ?”
 
अब दोनों अन्न देवता के पास गये और बोले – “ हे अन्न देवता ! पृथ्वी सारे पाप आपको भेजती है, तो क्या आप पापी हुए ?”
 
अन्न देवता बोले – “ मैं क्यों पापी हुआ ? जो मनुष्य मुझे जिस मनःस्थिति और वृति से उगाता है या प्राप्त करता है । जिस मनःस्थिति और वृति से बनाया और खिलाया जाता है । उसी मनःस्थिति और वृति के अनुरूप मैं पापों को उन मनुष्यों तक पहुँचा देता हूँ । जिसे खाकर उन मनुष्यों की बुद्धि भी वैसी ही पापी हो जाती है जो उनसे उनके कर्मों का फल देने वाले कार्य करवाती है ।”
 
शायद इसीलिए कहा गया है – “ जैसा खाय अन्न, वैसा होय मन ”
 
यह कहानी कितनी सच है ये महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि इससे एक बड़े महत्वपूर्ण सत्य को उद्घाटित किया गया है । पाप कर्मों को गंगाजी में धोने का मतलब है मन को पाप कर्मों से मुक्त करना । यदि मन में पाप और अपवित्रता है तो गंगाजी में धोया पाप अन्न के माध्यम से फिर से हमें ही मिलने वाला है । क्योंकि अन्न को जिस वृति से कमाया और बनाया जाता है, उससे वैसे ही संस्कार बनते है ।

कहानी सोशल मीडिया से



Amazing story/story in bonus.holystory.




Where does the sin washed in Gangaji go to where...?



Once a Mahatma was doing a satsang in a village, when a thief came from somewhere and sat in the satsang. The satsang of the Mahatma had such an effect that the thief started hating his sinful deeds. After the satsang was over, the thief went to the Mahatma and started asking for a way to atone for his sins.
 

Mahatmaji said - "Come after bathing in the Ganges, your sins will be washed away."


 
The thief went for a bath in the Ganges, but then one of the people sitting there stood up and said - "Mahatmaji! You say that by bathing in the Ganges, sins are washed away, it means that the sins got absorbed in Gangaji, that means Gangaji also became a sinner.
 

Mahatmaji had no answer to the young man's words. Because they never thought about where the sins go from Gangaji? Finally, to know the answer to this unique question, Mahatmaji started doing penance.
 


After several days of penance, the gods appeared pleased on Mahatmaji and asked him to ask for a boon. Mahatmaji said - "God! I want an answer to my one question that where does the sin washed in the Ganges go?
 


The gods are engrossed in themselves, they do not even know where the sin washed in the Ganges goes! So the deity said - "Come on! They ask Gangaji only and both of them reach Gangaji. 


Mahatma asked Gangaji - "O Mother Gange, the lord of the soft and most holy water! Please tell us, do you also become a sinner from the sins that countless people wash away in you?
 

Gangaji happily said - "Why have I sinned, I surrender all my water with my sins to the sea. What does the ocean god of those sins do after that? Ask them this.
 

The deities went to the sea with the Mahatma and said - "O Jalsindhu! The sin that Maa Gange gives you with all her water. Are you a sinner from them?"
 


Sagar said – “I convert all my water into clouds by making steam from the heat of the sun. So why did I become a sinner?"


 
Now the deities took Mahatmaji to the clouds and Mahatmaji repeated his question in front of the clouds as well – “O Megha! The sea which converts the water with sins into steam by making it into clouds. So do those sins make clouds sinners?"


 
Badal said - "Brother! Why did we become sinners, we send all the water on the earth as it is the season. Ask this question to the earth, what does it do with its sins?
 


Now the deities took Mahatmaji to the earth and said - "O Mother Earth, who holds the world, the clouds that rain down sins along with the drops of water, those sins get absorbed in you. So do you make them a sinner?"
 


Prithvi said - "Why did I become a sinner! I send those sins through the soil to the food. Now ask this thing from the grain, what does it do with those sins?
 
Now both went to the food deity and said - "O food god! The earth sends all the sins to you, so have you been a sinner?"


 
The food god said - "Why did I become a sinner? The person with which the state of mind and attitude makes me grow or get it. The state of mind and attitude with which it is made and fed. According to the same state of mind and attitude, I pass on the sins to those human beings. Eating which the intellects of those human beings also become sinners in the same way, which makes them do the work which gives the fruits of their actions.
 


Perhaps that is why it has been said – “As you eat food, so be your mind”.

 
It is not important how true this story is, but a very important truth has been revealed from it. To wash the sinful deeds in the Ganges means to free the mind from sinful activities. If there is sin and impurity in the mind, then the sin washed in Gangaji is going to be found by us again through food. Because the attitude by which food is earned and made, so are the sanskars.

story from social media


25 अप्रैल 2021

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर पूरा समझे

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर।

आज के माहौल में भ्रम और अज्ञानता के कारण लोग वायरल फीवर और कोरोना संक्रमण में कोई अंतर नहीं कर पा रहे और पैनिक होकर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। जिसके बाद स्थितियां गंभीर हो रही हैं।

इस मौसम में तापमान के काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण क्षेत्रों में फ्लू, वायरल फीवर, सर्दी- जुखाम, बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन, आंखों में पानी आना, थकान, शरीर व जोड़ों में दर्द, दस्त लगना, पेट दर्द, त्वचा के ऊपर रेसेज आदि लक्षण महसूस होते हैं।


एक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार सामान्य फ्लू , वायरल बुखार में हल्का इंफेक्शन होता है जिससे गले में खराश या बलगम बनता है। यह सब पेट साफ ना होने, तली हुई चीजें खाने, दूषित पानी पीने से भी हो सकता है। वही कोविड-19 के लक्षणों में सूखी खांसी सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार प्रमुख लक्षण है।

डॉक्टर के अनुसार जनता को वायरल फीवर के विषय में सही जानकारी ना होने के कारण लोग इसे कोरोना का बुखार समझ लेते हैं जबकि यह गलत है। इस भ्रम को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। मौसम में परिवर्तन के कारण वातावरण में मौजूद वायरस सक्रिय हो जाती है। जिनके कारण मनुष्य में कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं। आमतौर पर यह वायरल फीवर अधिक से अधिक 1 सप्ताह तक रहता है एवं बिना किसी उपचार के अपने आप ठीक भी हो जाता है।

अगर कोरोना का बुखार है तो यह 14 दिन तक रहता है।

मौसमी बुखार में किसी विशेष दवाई की जरूरत नहीं होती। रोगी घर पर आराम करें, गर्म पानी पिए, हल्का पौष्टिक भोजन ले, फलों का अधिक सेवन करें। बुखार तेज होने पर पेरासिटामोल की गोली ले, अगर सर्दी जुखाम है तो गरम पानी की भाप ले, गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डालकर उस से गरारे करें, अदरक नींबू की चाय, काढ़े का सेवन हल्दी के दूध का सेवन करने से लाभ मिलता है।
 अतः घबराए नहीं हर बुखार कोरोना का बुखार नहीं होता घर पर रहे अपना ध्यान रखें।

चिकित्सक/टीकाकरण अधिकारी के साक्षात्कार की बातचीत पर आधारित

2 अप्रैल 2021

स्कूलों से मांगी गई कार्ययोजना सूचना उपायुक्त मनरेगा उन्नाव द्वारा

 स्कूलों से मांगी गई कार्ययोजना सूचना उपायुक्त मनरेगा उन्नाव द्वारा

स्कूलों से मांगी गई कार्ययोजना सूचना उपायुक्त मनरेगा उन्नाव द्वारा

उपायुक्त मनरेगा उन्नाव( राजेश कुमार झा) द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को संबोधित करते हुए पत्रादेश भेजा। इसके अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के कार्यालय द्वारा 26 मार्च 2021 को उपायुक्त मनरेगा को संबोधित करते हुए संदर्भ ग्रहण कराया है, इस पत्र अनुसार परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई तथा ड्रेनेज की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में  कार्ययोजना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु आज की तिथि तक वांछित कार्ययोजना आपके स्तर से अप्राप्त है।

अतः उपरोक्त के संदर्भ में श्रीमान जी से अपेक्षा की जाती है की वांछित कार्ययोजना विकास खंड वार एवं कार्यवार तत्काल तैयार कर उपायुक्त मनरेगा के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपरोक्त पत्र दिनांक 19 मार्च 2021 के क्रम में अग्रसर कार्यवाही किया जाना संभव हो सके।

 द्वारा राजेश कुमार झा उपायुक्त मनरेगा उन्नाव।
Action Plan Information sought from schools by Deputy Commissioner MNREGA Unnao

Deputy Commissioner MNREGA Unnao (Rajesh Kumar Jha) sent a letter addressing District Basic Education Officer Unnao. Under this, reference has been taken by the office of the Chief Development Officer, Unnao, addressing the Deputy Commissioner MNREGA on 26 March 2021, according to this letter, to solve the problem of waterlogging in the council and upper primary schools, the filling of soil and drainage in the school premises under MNREGA. Instructions have been given to provide an action plan in connection with the arrangement. But till date, the desired action plan is not available from your level.

Therefore, in the context of the above, it is expected from Mr. G that the desired action plan should be prepared block-wise and work-wise immediately and make it available to the office of the Deputy Commissioner, MNREGA. With which the possible action can be taken in the order of the above letter dated 19 March 2021 of Commissioner of Village Development, Uttar Pradesh, Lucknow.

 By Rajesh Kumar Jha Deputy Commissioner MNREGA Unnao.


25 मार्च 2021

सभी नव चयनित, शिक्षा मित्र से शिक्षक के रूप में चयनित एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक कृपया ध्यान दें:

सभी नव चयनित, शिक्षा मित्र से शिक्षक के रूप में चयनित एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक कृपया ध्यान दें:

संज्ञान में है कि आपके द्वारा दीक्षा एप पर मानव संपदा को डालते हुए लॉग-इन करने में समस्या महसूस की जा रही है। इस समस्या के निदान हेतु निम्न कदम उठाएं :

1. तुरंत ही अपने ब्लॉक कार्यालय से संपर्क करें एवं मानव सम्पदा पर अपनी जानकारी अपडेट करवाएं।
 
2. यदि आप नवचयनित शिक्षक हैं तो अपना पंजीकरण करवाएं। यदि आप स्थानांतरित या शिक्षा मित्र के पद से शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं तो स्थानांतरित जनपद से ऑनलाइन रिलीविंग एवं वर्तमान जनपद एवं विद्यालय में ऑनलाइन जोइनिंग की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से 05 अप्रैल तक पूर्ण कराएं। 

3.तत्पश्चात अद्यतन डाटा दीक्षा टीम को राज्य द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे आप दीक्षा में लॉग-इन कर सकेंगे। यदि इस समय सीमा में आप द्वारा उक्त कार्य नहीं किया गया तो आप आगे भी दीक्षा लॉगइन में सफल नहीं होंगे।

सभी DC ट्रेनिंग, SRG एवं ARP से अनुरोध है ऐसे सभी शिक्षकों तक इस जानकारी को पहुँचायें जिन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवं उन्हें अनिवार्य रूप से यह प्रक्रिया 05 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर से सम्पूर्ण करने के लिए प्रेरित एवं सहयोग करें ।


आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्र0

द्वारा सोशल मीडिया


All newly selected, selected and intergenerational transferred teachers as teachers from Shiksha Mitra, please note:


It is in cognizance that the problem is being felt while logging in by putting human wealth on the initiation app. Take the following steps to diagnose this problem:

1. Contact your block office immediately and get your information updated on human property.
 
2. If you are a newly elected teacher, get yourself registered. If you have been selected as a teacher from the post of transferred or Shiksha Mitra, then the process of online relieving from the transferred district and online joining in the existing district and school should be compulsorily completed by April 05.

3. Then the updated data will be made available by the state to the initiation team so that you will be able to log in to the initiation. If the above work has not been done by you within this time limit, then you will not be successful in further initiation login. 

All DC Training, SRG and ARP are requested to reach this information to all teachers who are facing this problem and they should be motivated and co-operation to complete this process by block level by 05th April.


with permission,
Director General
School Education, Uttar Pradesh 
By social media

1 दिसंबर 2020

काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु दिशा निर्देश|परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों मे 69000 के शेष रिक्त पदों के सापेक्ष 36590 पदों हेतु चयनित अभ्यार्थियों की सहायक अध्यापक की भर्ती में चयनित नियुक्ति हेतु - बदायूं जिला


काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु दिशा निर्देश|परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों मे
69000 के शेष रिक्त पदों के सापेक्ष 36590 पदों हेतु चयनित अभ्यार्थियों की सहायक अध्यापक की भर्ती में चयनित नियुक्ति हेतु - बदायूं जिला

डॉक्युमेंट्स का निर्धारित क्रम-
कागज लगाने का क्रम
(1)- जिला आवंटन सूची(36590)
(2)-काउन्सिलिंग प्रपत्र
(3)-शपथ पत्र
(4)-डिमांड ड्राफ्ट
(5)-जिला आवंटन फॉर्म
(6)-सुपर TET की मार्कशीट
(7)-सुपरTET फॉर्म का फाइनल प्रिंट
(8)-सुपर टेट का रेजिस्ट्रेशन फॉर्म
(9)-TET का प्रमाण पत्र
(10)-TET की मार्कशीट
(11)-हाईस्कूल की मार्कशीट
(12)- हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
(13)- इंटरमीडिएट की मार्कशीट
(14)- इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र
(15)- स्नातक प्रथम वर्ष की मार्कशीट
(16)- स्नातक द्वितीय वर्ष की मार्कशीट
(17)- स्नातक तृतीय वर्ष की मार्कशीट
(18)- स्नातक का प्रमाण पत्र
(19)-BEd/BTC की मार्कशीट क्रमवार(1,2,3,4)
(20)-BEd/BTC का प्रमाण पत्र
(21)-Bed/BTC  approval letter from NCTE
(22)-निवास प्रमाण पत्र
(23)-जाति प्रमाण पत्र
(24)-आधार कार्ड
(25)-PAN कार्ड
(27)- वोटर कार्ड

प्रपत्र 1-
शपथ पत्र -
रशीद -
Counselling prapatra-




29 नवंबर 2020

इस 30 नवंबर तक देनी है इतनी सारी सूचना बीएसए साहब का पत्रादेश।


इस 30 नवंबर तक 
देनी है इतनी सारी सूचना बीएसए साहब का पत्रादेश -


बीएसए महोदय उन्नाव द्वारा दिनांक 25.11.2020 को जनपद उन्नाव के समस्त ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए उपरोक्त पत्र निर्गत किया है।जिसमें निम्न लिखित बिंदु से संबंधित सूचनाएं 30 नवंबर 2020 तक अनिवार्य रूप में जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराना सुनिशचित किया है।
 
1.शिक्षामित्र मानदेय बिल
कार्यरत शिक्षा मित्र ऐसे एवं शिक्षा मित्र बेसिक का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके अलग-अलग दिनांक 30. 11. 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दे।

2. अंशकालिक अनुदेशक का मानदेय बिल -
कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके अलग-अलग दिनांक 30. 11. 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दे।
3.रसोईया का मानदेय -
कार्यरत रसोईया का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके तत्काल भेज दे।
4.चयन वेतनमान इत्यादि की पत्रावलियां परीक्षण करने के उपरांत भेजे।
5.अन्य को भी देयकों के बिल हो उसे भेजें।
6.समस्त लेखाकार / वार्डेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय -
समस्त शिक्षकों / कार्मिकों का माह नवंबर 2020 का मानदेय समय पर कराएं।
7.जिला समन्वयक समेकित शिक्षा -
अपने विंग के समस्त कर्मचारियों का मानदेय इत्यादि का भुगतान समय पर कराएं।
importent information send till 30.11.2020
The above letter was issued by BSair Unnao to the Block Education Officers of all blocks of the district Unnao on 25.11.2020. In which the information related to the following written point is satisfied to be made available to the District Office as of November 30, 2020 as mandatory.
 
1. Shikshamitra honorarium bill -
Separate date by honorarium bill sign for working month of Shiksha Mitra and Shiksha Mitra Basic by November 30. Separately send the office of District Basic Education Officer by 2020.

2. Honorarium bill of differential check -
Separate date by honorarium bill sign for the month of workable interim for November 2020. 11. Send the District Basic Education Officer office by 2020.
3. Honorarium of Russia -
The honorarium bill for the working month of November 2020 should be sent immediately by sign.
4. Papers of selection pay scale etc. were sent after testing.
5. Others should get bills of due.
6. All Accountants / Wardens Kasturba Gandhi Girls School -
The month of November 2020 for all teachers / personnel goes on honorarium time.
7. District coordinator formatted education -
All employees of their wing pay honorarium etc. on time.



30 सितंबर 2020

सत्र 2016 से 2020 तक की जूता, मोजा, स्वेटर, और, यूनिफॉर्म की सूचना दिए गए फॉर्मेट पर उपलब्ध कराने हेतु

 जूता मोजा स्वेटर और यूनिफॉर्म की सूचना उपलब्ध कराने संबंधी प्रारूप

शिक्षा निदेशक( बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2016 से 2020 तक की जूता मोजा स्वेटर और यूनिफॉर्म की सूचना दिए गए फॉर्मेट पर उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह प्रारूप प्रेषित किया गया है।

2016 - 2017

2017 - 2018

2018 - 2019

2019 - 2020

की सूचना दिए प्रारूप पर