162 विधानसभा उपचुनाव बांगरमऊ हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में सामान्य दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिनका पालन चुनाव से जुड़े समस्त लोगों को करना है प्रक्रिया के अंतर्गत
1. हर एक व्यक्ति को फेस मास्क पहनना होगा।
2 .मतदाता बूथ स्थल पर प्रवेश करते ही कक्ष में प्रवेश करते ही सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी ।
3 .सैनिटाइजर साबुन पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
4 .सामाजिक दूरी 2 गज का पालन किया जाएगा।
5 .मतदान से 1 दिन पहले मतदेय स्थल पर स्वच्छता का प्रबंध करना अनिवार्य है।
6 .प्रत्येक मतदान केंद्र प्रवेश स्थल पर थर्मल स्कैनिंग जांच की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें मतदान कर्मचारी या पैरामेडिकल स्टाफ आशा कार्यकर्ता द्वारा थर्मल जांच सुनिश्चित की जा सकती है।
7 .इस बार मतदाताओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन वितरण के लिए हेल्पडेस्क लगाई जाएगी ताकि उन्हें कतार में इंतजार न करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से मतदान संपन्न हो सके।
8 .कतार के लिए सामाजिक दूरी प्रदर्शित करने के लिए मार्कर बनाए जाएंगे तीन प्रमुख कतारे होंगी।
9 .पुरुष के लिए, महिला के लिए, दिव्यांग जनों के लिए 10.सामाजिक दूरी के मानदंडों का शक्ति से अनुवीक्षण एवं विनियमन करने के लिए बीएलओ स्वयंसेवकों आदि को आयोजित किया जा सकता है।
11. मतदान केंद्र परिसर के भीतर पुरुष और महिलाओं के लिए कुर्सियों, दरी आदि के साथ अलग-अलग क्षेत्रों की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदाता सुरक्षित चिंताओं के बिना मतदान में भाग ले सकें।
चित्र साभार - प्रशिक्षण पुस्तिका 2020
General guidelines have been given in the election work in view of Kovid-19 for 162 assembly by-election Bangarmau.
Which all the people related to the election have to follow under the process
1. Everyone must wear a face mask.
2. Thermal screening of all persons will be done as soon as the voter enters the booth as soon as he enters the room.
3. Sanitizer soap water will be provided.
4. Social distance will be followed by 2 yards.
5. It is mandatory to arrange sanitation at the polling place 1 day before the vote.
6. A thermal scanning test will be arranged at each polling station entrance, in which a thermal check can be ensured by polling staff or paramedical staff ASHA worker.
7. This time, a helpdesk will be set up for distribution of tokens on first come first serve basis to voters so that they do not have to wait in queue and polling can be done through social distancing.
8. Markers will be made to display social distance for the Qatar. There will be three main lines.
9. For men, for women, for differently-abled people 10. BLO volunteers etc. can be organized to vigorously monitor and regulate social distance norms.
11. Separate areas will be arranged within the polling station premises for men and women with chairs, carpets etc. so that voters can participate in the vote without safe concerns.
Photo Credit - Training Handbook 2020