बांगरमऊ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बांगरमऊ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

30 अक्टूबर 2020

उप चुनाव 162 - बांगरमऊ हेतु रसोइयों के लिए निर्देश नाश्ता, डिनर, लंच नकद रुपए लेकर है बनवाना ✍️

उप चुनाव बांगरमऊ के खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए उन्नाव महोदय का पत्रादेश -
03.11.2020 को होने वाले विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 02.11.2020 को अपरान्ह में मतदेय स्थल पर पहुंचेंगी तत्क्रम में दिनांक 02.11.2020 एवम् 03.11.2020 को विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं जाने तथा रसोइयों के माध्यम से पोलिंग पार्टी के को भी कार्मिक dinner नाश्ता लांच आदि करना चाहें
सम्बन्धित से नकद भुगतान लेकर के व्यवस्था कराएं जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
प्रकरण निर्वाचन से संबंधित है किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

BSA Unnao's communication to the Block Education Officers of Bangarmau by-election
Polling parties will reach the polling place in the afternoon on 02.11.2020 to ensure the presence of the cooks in the schools and polling through the cooks on 02.11.2020. Personnel of the party would like to launch dinner breakfast etc.
Instructions have been given to make arrangements for taking cash payment from the concerned.
The case is related to election. Any kind of negligence is not excusable.

23 अक्टूबर 2020

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश

इनको चुनाव ड्यूटी नहीं करनी है अगर लगी है तो कटेगी ड्यूटी उप चुनाव बांगरमऊ उन्नाव उत्तरप्रदेश।
कल श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा उपचुनाव 162 बांगरमऊ विधानसभा हेतु चुनाव ड्यूटी के संदर्भ में उपरोक्त आदेश जारी किया गया है जिसके द्वारा महोदय ने ऐसे  शिक्षक / शिक्षिकाये जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा ऐसे कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाये मातृत्व अवकाश,गर्भपात अवकाश अथवा अवैतनिक अवकाश पर है।परंतु उनका निर्वाचन ड्यूटी पत्र जारी हो चुका है ।ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओंं की निर्वाचन ड्यूटी संगत साक्ष्यों सहित कार्यालय पत्र के माध्यम से वापस करने हेतु बी ई ओ को आदेशित किया है।
साभार - सोशल मीडिया,व्हाट्सएप 

If they do not have to do election duty, then the duty will be cut bye election Bangarmau Unnao Uttar Pradesh.


Yesterday, the above order has been issued by Mr. District Basic Education Officer Unnao in the context of election duty for the by-election 162 Bangarmau Legislative Assembly, by which the teacher has given such teachers / teachers who have died or such working teachers / teachers maternity leave, abortion leave or unpaid On holiday. But their Election Duty letter has been issued. The BEO has been ordered to return the Election Duty of such teachers / teachers through the office letter along with relevant evidence.
From - social media,whatsapp

20 अक्टूबर 2020

द्वितीय मतदान प्रशिक्षण के लिए हो जाएं तैयार इस दिन होगा द्वितीय प्रशिक्षण

द्वितीय मतदान प्रशिक्षण के लिए हो जाएं तैयार इस दिन होगा द्वितीय प्रशिक्षण

उप चुनाव विधानसभा 162 बांगरमऊ उन्नाव चुनाव
लगभग आप सभी लोगों ने 162 विधानसभा बांगरमऊ उन्नाव में होने वाले उप चुनाव ड्यूटी हेतु प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया होगा ।
अब द्वितीय मतदान प्रशिक्षण कि बारी है जो कि दिनांक 26 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक होने हैं।
जहां आपको समय से उपस्थित होना है ।उपस्थित होते समय हस्ताक्षर करने है ।हस्ताक्षर जरूर करें ये अनिवार्य है ,अन्यथा आपको अनुपस्थित माना जाएगा।
प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें क्योंकि चुनाव में आपको इस बार कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना होगा ।
कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने बहुत ज़िम्मेदार तरीकों से प्रथम मतदान प्रशिक्षण बहुत सुरक्षित तरीके से करवाया सोशल डिस्टेंस ,सेनेटाइजर ,मास्क आदि का प्रयोग किया गया ।
इस बार के चुनाव में भी इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से चुनाव करवाने का बीड़ा उठाया गया है ।
आप लोग भी  कोविड 19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करे और सुरक्षित रहकर ट्रेनिंग लें और चुनाव संपन्न कराए 
चित्र का साभार - सोशल मीडिया

Get ready for second voting training, second training will be done on this day
 
Deputy Election Assembly 162 Bangarmau Election
Almost all of you must have received the first training for the Deputy Election Duty to be held in 162 Assembly Bangarmau.
 

It is now the turn of second voting training which is to be held from 26 October 2020 to 30 October 2020.
Where you have to be present on time. Signing at the time of attendance. It is mandatory to sign, otherwise you will be considered absent.
Complete the training carefully as you will have to take care of some other things this time in the election.
Keeping in view Kovid 19, the district administration conducted the first polling training in a very safe manner in a very responsible manner, using social distance, sanitizer, mask etc.
In this election also, keeping in mind all these points, it has been taken to conduct elections safely.
You too should follow the protocol of Kovid 19 and stay safe and train and conduct the elections.
Picture Sincerely - Social Media

15 अक्टूबर 2020

162 विधानसभा उपचुनाव बांगरमऊ हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में सामान्य दिशा निर्देश


162 विधानसभा उपचुनाव बांगरमऊ हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में सामान्य दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 जिनका पालन चुनाव से जुड़े समस्त लोगों को करना है प्रक्रिया के अंतर्गत
1. हर एक व्यक्ति को फेस मास्क पहनना होगा।
2 .मतदाता बूथ स्थल पर प्रवेश करते ही कक्ष में प्रवेश करते ही सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी ।
3 .सैनिटाइजर साबुन पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
4 .सामाजिक दूरी 2 गज का पालन किया जाएगा।
5 .मतदान से 1 दिन पहले मतदेय स्थल पर स्वच्छता का प्रबंध करना अनिवार्य है।
6 .प्रत्येक मतदान केंद्र प्रवेश स्थल पर थर्मल स्कैनिंग जांच की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें मतदान कर्मचारी या पैरामेडिकल स्टाफ आशा कार्यकर्ता द्वारा थर्मल जांच सुनिश्चित की जा सकती है।


7 .इस बार मतदाताओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन वितरण के लिए हेल्पडेस्क लगाई जाएगी ताकि उन्हें कतार में इंतजार न करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से मतदान संपन्न हो सके।
8 .कतार के लिए सामाजिक दूरी प्रदर्शित करने के लिए मार्कर बनाए जाएंगे तीन प्रमुख कतारे होंगी।
9 .पुरुष के लिए, महिला के लिए, दिव्यांग जनों के लिए 10.सामाजिक दूरी के मानदंडों का शक्ति से अनुवीक्षण एवं विनियमन करने के लिए बीएलओ स्वयंसेवकों आदि को आयोजित किया जा सकता है।
11. मतदान केंद्र परिसर के भीतर पुरुष और महिलाओं के लिए कुर्सियों, दरी आदि के साथ अलग-अलग क्षेत्रों की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदाता सुरक्षित चिंताओं के बिना मतदान में भाग ले सकें।
चित्र साभार - प्रशिक्षण पुस्तिका 2020

General guidelines have been given in the election work in view of Kovid-19 for 162 assembly by-election Bangarmau.

 Which all the people related to the election have to follow under the process
1. Everyone must wear a face mask.
2. Thermal screening of all persons will be done as soon as the voter enters the booth as soon as he enters the room.
3. Sanitizer soap water will be provided.
4. Social distance will be followed by 2 yards.
5. It is mandatory to arrange sanitation at the polling place 1 day before the vote.
6. A thermal scanning test will be arranged at each polling station entrance, in which a thermal check can be ensured by polling staff or paramedical staff ASHA worker.



7. This time, a helpdesk will be set up for distribution of tokens on first come first serve basis to voters so that they do not have to wait in queue and polling can be done through social distancing.
8. Markers will be made to display social distance for the Qatar. There will be three main lines.
9. For men, for women, for differently-abled people 10. BLO volunteers etc. can be organized to vigorously monitor and regulate social distance norms.
11. Separate areas will be arranged within the polling station premises for men and women with chairs, carpets etc. so that voters can participate in the vote without safe concerns.

Photo Credit - Training Handbook 2020

29 सितंबर 2020

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 162 बांगरमऊ विधानसभा सीट उप चुनाव हेतु मतदान संबंधी कार्यक्रम आदेश पत्र जारी

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 162  वि- बांगरमऊ विधानसभा सीट उप चुनाव हेतु मतदान संबंधी कार्यक्रम आदेश पत्र जारी


देखिए कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव का पत्र समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारियों हेतू - 3/11/2020 को होगा विधानसभा  मतदान और 10 /11/ 2020 को होगी गणना