exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
exam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1 मार्च 2025

24 मार्च 2021

टल जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी इस माह?

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी इस माह टल जाएंगी ?

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलनी तय है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब मई के पहले सप्ताह से हो सकती है। होली से ठीक पहले 27 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर 3- 4 मई में मतगणना करा सकता है।


प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें

 दरअसल पूर्व में जब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक का रहने का कार्यक्रम घोषित किया गया था। तब आयोग का भी चार चरणों में 23 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। पंचायतों में गलत आरक्षण पर हाई कोर्ट द्वारा फिर से आरक्षण जारी कराने के निर्देश पर राज्य सरकार अब नए सिरे से आरक्षण करा रही है। ऐसे में अब 27 मार्च को आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ आज भी चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि होली से ठीक पहले 27 मार्च को अधिसूचना जारी होने से उसे विधिवत चुनाव कराने के लिए 42 दिन चाहिए।


☝️
प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें

 चार चरण में जिलेवार सभी पदों का एक साथ चुनाव कराने के लिए 42 दिन का समय होने पर प्रत्येक चरण में प्रचार के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जा सकेगा।
ऐसे में आयोग चाहता है कि बोर्ड की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह तक चल जाए ताकि मतगणना आदि भी उससे पहले करा ली जाए। माध्यमिक शिक्षा का भी दायित्व संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षा कराई जाएंगी ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी लेकिन नई तारीख पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार।

☝️
प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें

UP board examinations will be postponed this month?


In view of the three-tier panchayat elections, UP Board examinations are scheduled to be postponed. The exams, which began on 24 April, can now be held from the first week of May. Just before Holi, on March 27, the State Election Commission is set to issue a notification for the panchayat election. The commission can complete the voting process by April 30 and conduct the counting of votes in 3- May 4.


☝️
प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें
 Actually, in the past, when the UP Board's high school and intermediate exams were announced, the program would be from April 24 to May 12. Then the commission also proposed to complete the voting process in four phases by 23 April. The State Government is now providing fresh reservation on the instructions of the High Court to issue the reservation again on wrong reservation in panchayats. In such a situation, with the completion of the reservation process on March 27, the notification of election is still ready to be issued today. Sources in the commission say that it needs 42 days to formally conduct the elections with the notification being issued on March 27, just before Holi.

 There will be 42 days time for all the district-wise elections to be held simultaneously in four phases, with one week's time for campaigning in each phase.
In such a situation, the Commission wants the examinations of the board to go on till the first week of May so that counting of votes etc. can be done before that. Deputy Chief Minister Dinesh Sharma, who is also responsible for secondary education, clarified that the board examinations will be conducted only after the panchayat elections, in which case the board examinations will be held from April 24, but the new date according to the schedule of the panchayat elections.

☝️
प्रपत्र 9c - पे रोल कैसे भरें ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर सरल भाषा में समझें

26 अक्टूबर 2020

गुरुजी भी देंगे इम्तिहान ,ये है वार्षिक गोपनीय अख्या के अंकों का आधार ,

गुरुजी भी देंगे इम्तिहान ,ये है वार्षिक गोपनीय अख्या के अंकों का आधार,


गुरुजी भी देंगे इम्तिहान ,ये है वार्षिक गोपनीय अख्या के अंकों का आधार

अब परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को और शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्ट (एनसीआर) अब नंबरों के आधार पर तय होगी,100 अंकों में गुरुजी का मूल्यांकन होगा और इसी आधार पर अच्छी या खराब एनसीआर तय होगी।

इन 9 मानकों पर प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का मूल्यांकन होगा निम्नलिखित हैं ।


1. आपरेशन कायाकल्प के के    10
2.औसत छात्र उपस्थिति            10
3.शिक्षक की औसत उपस्थिति   10
4. लर्निंग आउटकम के परीक्षाफल
   के आधार ग्रेड के प्लस होने पर 20                             
5.दीक्षा पोर्टल का प्रयोग 
   करने पार                                10
6.सभी छात्रों के रिजल्ट उपलब्ध 
  करवाने पर                              10
7. एसएमसी की प्रतिमाह 
   नियमित बैठक सम्पन्न होने पर  10
8.छात्रों का पुस्तकालय का 
   नियमित प्रयोग करने पर           10
9. प्रेरणा गुणवत्ता माड्यूल के 
   अनुसार मॉड्यूल आधारशिला ,
   ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह 
   का कक्षा में नियमित प्रयोग 
   करने पर                                  10
नोट - साभार सोशल मीडिया 


Guruji will also test, this is the basis of the number of annual confidential numbers


Now the Principal of Council Schools and the Annual Confidential Entry (NCR) of teachers will now be decided on the basis of numbers, Guruji will be evaluated in 100 marks and on the basis of this, good or bad NCR will be decided.

Principals and teachers will be evaluated on these 9 standards.

1. operation rejuvenation          10
2. Average student attendance 10
3. Average attendance of teacher 10
4. Learning Outcome Examination
   20 plus the base grade of
5. Using Diksha Portal
   Cross 10
6. Results of all students available
  10 if done
7. Monthly of SMC
   10 on completion of regular meeting
8. Students' library
   10 on regular use
9. Motivation of quality modules
   According module cornerstone,
   Attention and Learning Collection
   Regular use in the classroom
   10 to
Note - Sincerely from  Social Media