डीसीएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डीसीएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7 जुलाई 2021

खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के संबंध में प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ भरने में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु एक गूगल फॉर्म आप को शेयर किया जा रहा है|

खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के संबंध में |प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ भरने में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु एक |गूगल फॉर्म आप को शेयर किया जा रहा है| इसको भरकर सबमिट करें।


वर्तमान समय में प्रेरणा यूपी पोर्टल पर डीसीएफ खाद्य सुरक्षा संबंधी सूचना एक्सल शीट के रूप में फीड की जा रही है। जिसमें बहुत से लोगों को परेशानियां आ रही हैं। इन परेशानियों के हल के लिए आप हमारे इस गूगल फॉर्म में अपनी समस्या भर सकते हैं। इस गूगल फॉर्म को भरने के बाद हमारे एक्स्पर्ट आपको जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान वेबसाइट द्वारा प्रस्तुत कर दिया जाएगा।


अतः यदि पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण संबंधी डीसीएफ भरे जाने में कोई समस्या आ रही है, तो उक्त गूगल फॉर्म पर प्रत्येक दशा में 9 जुलाई 2021 की शाम 6:00 बजे तक अपनी समस्या अंकित कर दें|

 उक्त समस्याओं का उत्तर आपको आगामी पोस्ट द्वारा [10.07.2021] को वेबसाइट पर प्रेषित किया जाएगा|


गूगल फॉर्म का लिंक नीचे दिया जा रहा है।




Download File

26 मई 2021

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ data capture format में फीड करने के संबंध में।

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ( data capture format) में फीड करने के संबंध में




समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखंड समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को अपने पत्र द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक वीके आनंद द्वारा उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश दिए गए जिसमें
 SMC/ VEC के बैंक खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अब प्रयुक्त अवशेष धनराशि के सापेक्ष डीपीओ स्तर पर नवीन खाते में जमा कराई गई धन राशि के विद्यालय वार विवरण हेतु एक डीसीएफ विकसित किया गया है। जो प्रेरणा पोर्टल पर संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।




 अतः डीसीएफ की हार्ड कॉपी पत्र 
के साथ संलग्न कर समस्त जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अप्रयुक्त/ अवशेष धनराशि एवं उसके सापेक्ष जिला परियोजना कार्यालय के नवीन खाते में शत-प्रतिशत जमा कराते हुए विद्यालय वार विवरण डीसीएफ पर त्रुटि रहित प्रविष्टियों की अद्यतन प्रगति को प्रत्येक दिवस अनुश्रवण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी/ प्रभारी द्वारा किया जाएगा।


Sampurn Patra desh AVN dcf online karne ka ka aavedan prarup kaise bharna hai dekhne ke liye niche diye hue PDF per click Karen

डीसीएफ -
(data capture format) प्रारूप
PDF link par क्लिक कर प्राप्त करें/ देखें 👇🏼👇🏼👇🏼



 

21 दिसंबर 2020

नवीन गठित समिति के सदस्यों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में

नवीन गठित समिति के सदस्यों का विवरण डीसीएफ के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में बीएसए महोदय उन्नाव का पत्र
डीसीएफ के माध्यम से  बीएसए महोदय उन्नाव का पत्र
परियोजनाााा निदेशक समग्र शिक्षा
के
नवीन समिति गठित के सदस्यों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में 
 द्वारा जारी पत्र के 14 दिसंबर 2020 के संदर्भ के अनुसार शासनादेश टीसी निर्गत दिनांक 23 नवंबर 2020 के क्रम में समस्त परिषदीय विद्यालयों वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैं नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कराए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी उन्नाव महोदय के पत्रांक समग्र शिक्षा दिनांक 7. 12.2020 के द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए नवीन विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन करने के पश्चात सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उन्नाव को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया था।इस क्रम में गठित नवीन विद्यालय प्रमुख समितियों के सदस्यों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर एकत्र करते हुए प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल एसएमसी मेंबर एंट्री अपलोड किया जाना है उक्त सूचना 30 दिसंबर 2020 तक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराना पत्र अनुसार सुनिश्चित किया गया।
साभार सोशल मीडिया
BSA Sir Unnao's letter regarding the details of newly constituted committee members to be uploaded on Prerna Portal through DCF
Project Director, Holistic Education
As per the reference dated 14 December 2020 of the letter issued by the District Magistrate complying with the instructions regarding the formation of a new school management committee in all Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, Kasturba Gandhi Girls School, in the order of issue TC dated 23 November 2020 After forming the new school management committees by appointing supervisor by letter of Unnao's overall education dated 7.12.2020, it was directed to provide information to the office of Basic Education Officer, Unnao. After collecting the details on the prescribed format, the school SMC member entry is to be uploaded on Prerna portal. The above information was uploaded by Prerna portal on December 30, 2020 as per letter.
Sincerely social media