3 सितंबर 2021
परिवर्तन लागत|कन्वर्जन कास्ट नवंबर 2010 से सितम्बर 2021 तक की दरें। सारणी के रूप में।
6 जुलाई 2021
शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर एक्सेल शीट को डाऊनलोड करते हुए उसे भरकर पुनः अपलोड करना है देखें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया।
5 जुलाई 2021
76 ,49 ,124 ,138 दिन के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट की फीडिंग के लिए इस फॉर्मेट से आपको सुविधा होगी।
76 ,49 ,124 ,138 दिन के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट की प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग के लिए इस फॉर्मेट से आपको सुविधा होगी।
11 जून 2021
विद्यालय बंद होने की दशा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
विद्यालय बंद होने की दशा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
Covid-19 के महामारी के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 मैं विद्यालय बंद होने की दशा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में समस्त नामांकित छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के अंतर्गत खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दिवस निदेशक मध्यान भोजन प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।
आप को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक दिवस खाद्य सुरक्षा भत्ता ( 74 दिन 49 दिन एवं 124/ 138 दिन)
की वितरण प्रगति सूचना उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा सके।
सूचना उपलब्ध कराए जाने हैं तो गूगल सीट का लिंक निम्न वत है।
https://docs.google.com/spreadsheets/d/1q0_dfCc1WelpH1LRaIqWCWz3adK_811hSSeYRL-mOeU/edit?usp=sharing
4 जून 2021
विद्यालयों के बंद होने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में तीन चरणों में उपलब्ध कराया गया खाद्यान्न में एवं कन्वर्जन कास्ट की दर
विद्यालयों के बंद होने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में तीन चरणों में उपलब्ध कराया गया खाद्यान्न में एवं कन्वर्जन कास्ट की दर(2020-21)
समस्त BSAs, BEOs एवं DCs हेतु निर्देश
वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालयों के बंद होने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न तीन चरणों में उपलब्ध कराया जा रहा है|
प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों हेतु -
1- शा०संख्या-435/अड़सठ-3-2020 दिनांक 29.05.2020 के माध्यम से 76 दिवस हेतु 7.6 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 374/- परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
2- शा०संख्या-768-3-2020 दिनांक 07.10.2020 के माध्यम से 49 दिवस हेतु 4.9 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 243.50 परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
3- शा०संख्या-245/अड़सठ-4-2021-390/2020 दिनांक 27.03.2021 के माध्यम से 138 दिवस हेतु 13.8 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 685/- परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों हेतु -
1- शा०संख्या-435/अड़सठ-3-2020 दिनांक 29.05.2020 के माध्यम से 76 दिवस हेतु 11.4 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 561/- परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
2- शा०संख्या-768-3-2020 दिनांक 07.10.2020 के माध्यम से 49 दिवस हेतु 7.35 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 365/- परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
3- शा०संख्या-245/अड़सठ-4-2021-390/2020 दिनांक 27.03.2021 के माध्यम से 124 दिवस हेतु 18.6 कि०ग्रा० खाद्यान्न एवं रु० 923/- परिवर्तन लागत उपलब्ध कराई गयी है|
कृपया अपने स्तर से यह सुनिश्चित कर लें कि उपरोक्तानुसार खाद्य सुरक्षा भत्ता जनपद में समस्त पात्र नामांकित छात्रों को उपलब्ध हो जाये|
13 मई 2021
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण निरस्त्रीकरण के संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा का स्पष्टीकरण पीडीएफ के रूप में
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण निरस्त्रीकरण के संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा का स्पष्टीकरण पीडीएफ के रूप में
पीडीएफ के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें 👇👇👇👇
20 अप्रैल 2021
परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट
जिले के ऐसे 2.73 लाख बच्चों को सरकार ने कन्वर्जन कास्ट के साथ निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था करते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं।
बीएसए ने बीईओ के माध्यम से प्राथमिक व जूनियर के लिए आई कास्ट व खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दे दिए हैं।
कन्वर्जन कास्ट का लाभ बच्चों को खाते में भेजा जाना है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के तहत अभी तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बच्चों के खातों में 76 या 49 दिनों का खाद्यान्न वितरण कराते हुए कन्वर्जन कास्ट के खाते में भेजी जा चुकी है।
इसके बाद प्राथमिक में प्रतिदिन के हिसाब से प्रति बच्चा 100 ग्राम खाद्यान्न वह ₹4.97 कन्वर्जन कास्ट के साथ जूनियर में प्रति बच्चा 1.50 ग्राम खाद्यान्न व ₹7.45 कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी।
इस तरह प्राथमिक में 138 दिनों के खाद्यान्न में गेहूं 4.600 वह चावल 9.200 किलोग्राम को मिलाकर कुल 13 800 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र शामिल है जबकि प्रति बच्चे की कन्वर्जन कास्ट ₹685 भेजी जाएगी।
इसके अलावा जूनियर में 124 दिनों के खाद्यान्न वितरण में गेहूं 6.200 चावल 12.400 किलोग्राम को मिलाकर कुल 18.600 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा व प्रति बच्चा खाते में ₹923 कन्वर्जन कॉस्ट भी दी जाएगी।
Students of council schools will get food grains and conversion cast
In the Corona period, with the education of the children of the basic council school online, the government is also taking equal care of their food and drink.
The government has given instructions to the BSA by arranging for the distribution of free food grains along with conversion cast to 2.73 lakh children of the district.
The BSA has given instructions to make eye cast and food grains distribution for primary and junior through BEO.
The benefit of conversion cast is to be sent to the account of the children. Under the academic session 2020-21, till now the distribution of food grains of 76 or 49 days has been sent to the account of the conversion cast in the accounts of the children of primary and upper primary.
After this, 100 grams of foodgrains per child per day in primary will be sent to 1.50 grams of food grains per child and ₹ 7.45 conversion casts in juniors with ₹ 4.97 conversion cast.
In this way, a total of 13 800 kg of food grains per student is added to the primary, including 4.600 hectares of rice, 9.200 kg of wheat in 138 days of food grains, while a conversion cast of ₹ 685 will be sent per child.
Apart from this, a total of 18.600 kg of food grains will be given in Junior, including wheat, 6.200 rice and 12.400 kg in 124 days of food grains distribution and ₹ 923 conversion cost will also be given per child account.
15 अप्रैल 2021
27 मार्च 2021 तक की खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का विवरण दिनांक वार सारणी के रूप में जो अब तक वितरित किया जा रहा है।
27 मार्च 2021 तक की खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का विवरण दिनांक वार सारणी के रूप में जो अब तक वितरित किया जा रहा है।
कोविड-19 के महामारी के कारण वित्तीय वर्ष 2020 21 में विद्यालय बंद होने की दशा में खाद्य सुरक्षा भत्ता अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा निम्न पत्र आदेश प्रेषित किया गया है जिसमें दिनांक 29 मई 2020 को जारी शासनादेश की संख्या के अनुसार 78 दिन का दिनांक 7 अक्टूबर 2020 में जारी 49 दिन का एवं 27 मार्च 2021 को 138 दिन एवं 124 दिन का विवरण दिया है।
विवरण देखने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें।👇👇👇👇
डायरेक्ट लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇
Details of the amount of foodgrains and conversion cost up to 27 March 2021 as a date-wise table, which is still being distributed.
The following letter order was sent by District Basic Education Officer, Unnao to all Block Education Officer Unnao regarding providing food security under the Food Safety Allowance Act in the event of school closure in the financial year 2020 21 due to Kovid-19 epidemic. According to the number of mandates issued on 29 May 2020, 78 days have been given for 49 days issued on 7 October 2020 and 138 days and 124 days on 27 March 2021.
Click on the next page to see the details.
Click on this link to see the direct list.
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...