How to download PUBG| battleground India game June 2021,pubg कैसे डाऊनलोड करें।
हेलो फ्रेंड्स आप सभी लोग बड़ी बेसब्री से बैटलग्राउंड इंडिया अर्थात पब्जी के नए रूप का वेट कर रहे हैं। प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन का फ्री रजिस्टर वर्जन जारी हो चुका है। जिसे ट्रायल के रूप में कुछ लोग खेल चुके थे।
कहां से होगा डाउनलोड -
अब उसी रजिस्टर के अंतर्गत इंस्टॉल प्ले ऑप्शन नहीं दिख रहा है। परंतु दूसरे लीगल तरीकों से पब्जी को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको संपूर्ण विधि का विधिवत प्रयोग करना होगा अन्यथा गेम डाउनलोड होने के बाद भी काम नहीं करेगा यह गेम 1.30 से 2 जीबी तक डाटा खर्च करवा सकता है।
फीचर्स -
इस गेम में कुछ नई नई सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी इसका ग्राफिक्स बहुत अच्छा है। इस गेम को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। एक नॉर्मल वर्जन दूसरा एचडी वर्जन। इस कारण से मोबाइल ना लेग करेगा ना ही हैंग होगा। यह पिछले पब जी मोबाइल से काफी कम जगह लेता है।
लॉगिन करना -
जब आप इंस्टॉल एप का प्रयोग करते हैं तो फाइल कंप्लीट होने के बाद आपके पास पब्जी खोलने पर कई ऑप्शंस आएंगे आपको फेसबुक/ टि्वटर से लॉगिन करना होगा।लॉगइन होने के बाद आपसे एचडी वर्जन या नॉर्मल वर्जन डाउनलोड करने को पूछा जाएगा जिस पर आप अपनी पसंद के हिसाब से ग्राफिक चुन सकते हैं। फिर आपका पब्जी अपडेट होगा। इस अपडेट में साडे तीन सौ एमबी से लेकर 800 एमबी तक का डाटा खर्च हो सकता है।
ट्यूटोरियल प्ले game-
प्रक्रिया पूर्ण होते ही पुनः आपको फेसबुक आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन आता है। कुछ परमीशंस ओके करने के बाद आपका पब्जी का यूज़र इंटरफ़ेस खुल जाता है। जिसमें गेम के माध्यम से आपको ट्यूटोरियल गेम प्ले कराया जाता है। जिसमें आपको इंस्ट्रक्शन के साथ गेम खेलने की सुविधा दी जाती है ताकि आप गेम अच्छी तरह से खेल सके। इस प्रकार से गेम को खेलते हुए आप उसके सारे फंक्शन और एक्टिविटीज को समझ सकते हैं अब आप गेम खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
गेम्स को इंस्टॉल एवं सभी फाइलों को डाउनलोड करने के लिए-
अब आप जानना चाहेंगे कि इस गेम को कैसे डाउनलोड करना है? अगर आप इस गेम को डाउनलोड करने के बारे में जानना चाहते हैं? तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दें,ताकि हम आपको पब्जी गेम डाउनलोड करने का विधिवत तरीका पोस्ट और वीडियो के माध्यम से बताएंगे।
नोट -यह गेम आपकी आदत बन सकता है अतः गेम डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ ले।
जीवी न्यूज़ उन्नाव किसी भी प्रकार के गेम खेलने की प्रवृत्ति को बढ़ाने का सपोर्ट नहीं करता है, उपरोक्त पोस्ट केवल इस गेम की जानकारी हेतु ही है।