क्या है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 अक्टूबर 2020

संपर्क बैठक एप क्या है ?What is Sampark Baithak app, How to work?

संपर्क बैठक एप आप बार बार ARP,शिक्षक संकुल के मुंह से बार बार इस नाम को सुनते है ,संपर्क बैठक एप क्या है ?क्यों है जरूरी आइए चर्चा करते हैं?


संपर्क बैठक :-

 संपर्क बैठक एक शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों से भरपूर समस्त पाठ्यक्रम को अपने में समेटे हुए अत्यंत आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है।
इस एप्लीकेशन में आपको दीक्षा एप के समान ही सुविधाएं मिलती हैं। परंतु जहां दीक्षा एप वनवे प्लेटफॉर्म है वही संपर्क बैठक एक बहुआयामी मल्टी टास्किंग और फेसबुक की तरह सोशल एजुकेशन एप है। 
Google Play store पर उपलब्धता:-
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर के सर्च बॉक्स में संपर्क बैठक टाइप करके सर्च करें। सबसे ऊपर आपको यह ऐप मिल जाएगी। आपकी सुविधा के लिए हमने इस ऐप का लिंक भी दिया हुआ है। शिक्षण की दृष्टि से विभागीय निर्देशों के अनुसार भी यह ऐप प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल में होनी अत्यंत आवश्यक है।

सम्पर्क बैठक एप को कैसे प्रयोग करें:-
संपर्क बैठक ऐप डाउनलोड होने केे पश्चात हम ओपन बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को चालू करते हैं। ऐप के खुलतेे ही सबसे पहले आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर सबमिट करतेे ही एक ओटीपीी आपके दर्जज किए हुए मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
इस ओटीपी को दिए हुए बॉक्स में दर्ज करके सबमिट करने पर आपके सामने संपर्क बैठक का मुख्य पृष्ठ आ जाएगा। जिसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सुंदर है और user-friendly भी है। अब आप संपर्क बैठक द्वारा मांगी गई कुछ जानकारियां प्रोफाइल में दर्ज करते हैं। जिसके अंतर्गत सबसे पहले आप का नाम प्रदेश का नाम जिले का नाम ब्लॉक का नाम न्याय पंचायत का नाम और आपके विद्यालय का यू डाइस कोड एवं आपके क्षेत्र का पिन कोड सूचना में दर्ज करने को दिया जाता है।
यह सारी सूचना दर्ज करते ही आपका संपर्क बैठक ऐप संतुष्ट होकर अपने मुख्य पृष्ठ को खोल देता है। जिस पर आप पहले से जुड़े हुए लाखों अध्यापक कर्मचारी अधिकारी गणों से संपर्क में आ जाते हैं। यह सब कुछ बिल्कुल फेसबुक एप्लीकेशन की ही तरह होता है। जिसमें आप दो तरफा संवाद कर सकते हैं आ।किए गए प्रश्न के जवाब सैकड़ों लोग देते हैं  आपका सुझाव एक्टिविट, मार्गदर्शन गतिविधि, नवाचार सभी जुड़े हुए लोगों तक पहुंचता है और आपके डाले हुए वीडियोस फोटो सभी लोगों तक पहुंचते हैं। और इस प्रकार से ग्रुप से जुड़े हुए लोग आपस में एक दूसरे से ज्ञान अर्जन और गतिविधियां साझा करते हैं सुझाव साझा करते हैं।
इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन पर बेसिक शिक्षा विभाग के नवीन आदेश , नवीन सुविधाएं,  नवीन विधाएं, नवीन प्रशिक्षण, नवीन समाचारों आदि का संकलन भी प्रदर्शित होता है। जिस पर क्लिक करके आप सारी जानकारियां डाउनलोड भी कर सकते हैं साथ ही बहुत सारे प्रशिक्षण दिए हुए हैं जिन्हें करने के बाद आपको संपर्क बैठक की ओर से सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो जाता है।
अतः आप सभी शिक्षक गण इस एप्लीकेशन का प्रयोग करें। बच्चों के लिए एनिमेशन एवं विभिन्न तरीकों के वीडियो द्वारा ज्ञानवर्धक कहानियों द्वारा शिक्षा एवं गणित के प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाते हैं। बच्चों को इस शिक्षा के माध्यम से ज्ञान दें। बच्चों के लिए यह एक अत्यंत उपयोगी ऐप है। स्वयं में भी इस ऐप का अध्ययन करें। बहुत ही रुचि पूर्ण महत्वपूर्ण ऐप है।

 किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर इस पोस्ट के नीचे क्लिक करें। और कमेंट करें। आपका जवाब आपको शीघ्र दिया जाएगा। 

एप्लीकेशन लिंक नीचे दिया हुआ है क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले


साभार - संपर्क बैठक ऐप

Sampark Baithak app you hear this name again and again from the mouth of the ARP, teacher packages, what is the contact meeting app? Why is it important to discuss this?


Sampark Baithak: -

 The Sampark Baithak is an application platform equipped with the most modern facilities, incorporating the entire curriculum filled with educational innovations.
In this application you get the same facilities as the initiation app. But where the initiation app is a oneway platform, the same contact meeting is a multi-functional multi-tasking and social education app like Facebook.

Availability on play store: -

To download this app, go to the play store and search by typing Sampark Baithak in the search box. On top of this you will find this app. For your convenience, we have also given a link to this app. According to departmental instructions from the point of view of education, this app is very important to have in every teacher's mobile.


How to use the Sampark Baithak app: -

After the Sampark Baithak app is downloaded, we start the application by clicking on the Open button. The first time you open the app, you will have to enter your mobile number for verification. After submitting the mobile number, an OTP will appear on your registered mobile number.
Entering this OTP in the box provided and submitting it will bring up the main page of the Sampark Baithak. Whose user interface is very beautiful and also user-friendly. Now you enter some information sought by the Sampark Baithak in the profile. Under which, firstly, your name is given to state name, name of district, block name, name of Nyaya Panchayat and U DICE code of your school and pin code of your area.
After entering all this information, your Sampark Baithak app is satisfied and opens its main page. On which you come in contact with millions of pre-eminent teacher staff officers. All of this is just like the Facebook application. In which you can have two-way communication. Hundreds of people give answers to the question, your suggestion activates, guides activity, innovation reaches all the connected people and the videos photos you put reach all the people. And thus people associated with the group share knowledge and activities with each other and share suggestions.

other facilities :-

Apart from this, compilation of new orders, new facilities, new genres, new training, new news stories etc. of Basic Education Department is also displayed on this application. You can also download all the information by clicking on it, as well as many training has been given, after which you also get a certificate from the Sampark Baithak.
So all of you teachers should use this application. Animation and videos of different ways for children also provide answers to education and mathematics questions through informative stories. Provide knowledge to children through this education. This is an extremely useful app for children. Study this app on your own as well. Very important is the app.

 Click below this post in case of any kind of problem. And comment. Your reply will be given to you soon.

Click the application link given below and download the application.