परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 फ़रवरी 2025

वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.

वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.

वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.
वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.
वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.
वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.
वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम||बोर्ड परीक्षा 2025 की स्कीम||10th and 12th up board examination time table.

25 नवंबर 2021

अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में

कक्षा 9 एवं 10 के संस्थागत छात्र, छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षाओं के प्राप्तांक तथा 11, 12 की अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में।




अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में।

अर्धवार्षिक परीक्षा के लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 के प्रति सप्ताह में 

अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों को माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि दिसंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में।

,

समस्त विवरण और सूचना के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्रों का ध्यान से अवलोकन करें। 👆

18 अक्टूबर 2021

जूनियर हाई स्कूल प्रधान अध्यापक/ सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 में निरस्तीकरण के आधार।

जूनियर हाई स्कूल प्रधान अध्यापक/ सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 में निरस्तीकरण के आधार।


अर्हता के अनुसार निरस्तीकरण के आधार के बिंदु उपरोक्त दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें -

जंगल में अपने बच्चों को अकेला छोडकर शेर शेरनी शिकार के लिये दूर तक गये ।वे जब देर तक नही लौटे तो बच्चे भूख से छटपटाने लगे. उसी समय एक बकरी आई उसे उन पर दया आई और उसने उन बच्चों को दूध पिलाया।

बच्चों ने दूध पिया और फिर बच्चे मस्ती करने लगे.
तभी शेर शेरनी आ गए।उन्होंने बकरी को अपने बच्चो के पास देखा तो वे लाल पीले होकर बकरी पर हमला करने ही वाले थे कि उससे पहले ही बच्चों ने बताया बकरी ने हमें दूध पिलाकर बड़ा उपकार किया है नही तो हम मर जाते।
अब शेर खुश हुआ और कृतज्ञता के भाव से बोला हम तुम्हारा उपकार कभी नही भूलेंगे, जाओ आजादी के साथ जंगल मे घूमो फिरो मौज करो।

अब बकरी जंगल में निर्भयता के साथ रहने लगी, यहाँ तक कि शेर के पीठ पर बैठकर भी कभी कभी पेडो के पत्ते खाती थी।

यह दृश्य चील ने देखा तो हैरानी से बकरी से पूरी बात पूछा तब उसे पता चला कि उपकार का कितना महत्व है।

चील ने यह सोचकर कि एक प्रयोग मैं भी करती हूँ,यह सोच कर वह जंगल के ऊपर उड़ने लगी तभी उसे चूहों के छोटे छोटे बच्चे दलदल मे फंसे दिखे जिनके निकलने का प्रयास करने पर कोशिश बेकार रही ।

चील ने उनको पकड पकड कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।बच्चे भीगे थे सर्दी से कांप रहे थे, तब चील ने अपने पंखों में छुपाया, बच्चों को बेहद राहत मिली।

काफी समय बाद चील उडकर जाने लगी तो हैरान हो उठी। चूहों के बच्चों ने उसके पंख कुतर डाले थे।

चील ने यह घटना बकरी को सुनाई कि तुमने भी उपकार किया और मैंने भी फिर यह फल अलग क्यों? ?

बकरी हंसी फिर गंभीरता से कहा उपकार भी शेर जैसो पर किया जाए चूहों पर नही।

चूहे (कायर) हमेशा उपकार को स्मरण नही रखेंगे वो तो भूलना बहादुरी समझते है और शेर (बहादुर ) उपकार कभी नही भूलेंगे।

विचारणीय है।


20 सितंबर 2021

इस जनपद में अब हर तीसरे महीने शिक्षकों की होगी परीक्षा और बच्चों की होगी प्रतियोगिता, पुरस्कृत होंगे शिक्षक और बच्चे।

इस जनपद में अब हर तीसरे महीने शिक्षकों की होगी परीक्षा और बच्चों की होगी प्रतियोगिता, पुरस्कृत होंगे शिक्षक और बच्चे।


मेरठ जनपद के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकों को हर 3 महीने के बाद देनी होगी योग्यता परीक्षा। उपरोक्त अखबार के टुकड़े के माध्यम से सोशल मीडिया पर फैली हुई इस खबर के अनुसार मेरठ के बीएसए ने जनपद भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं कि हर तीसरे महीने योग्यता परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

शिक्षकों द्वारा स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताब और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूल के बालक व बालिकाओं की भी सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता होगी।

पिछले सप्ताह बीएसए योगेंद्र कुमार ने जनपद के काफी स्कूलों का निरीक्षण किया। कई स्कूलों में ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएं मिली जो ना तो अंग्रेजी पढ़ पाती हैं नाही 2 का पहाड़ा याद था। यह मामला शासन तक पहुंचा। बीएसए का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बच्चों की भी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षक और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।


साभार सूचना सोशल मीडिया,

21 जून 2021

UPSSSC PET Online Form 2021 फीस पेमेंट डेट बढ़ी|breaking news PET payment date extained,

UPSSSC PET Online Form 2021 फीस पेमेंट डेट बढ़ी|breaking news PET payment date extained,



(नीचे वेबसाइट के लिए लिंक पर जाकर चेक करें।)

कुछ समय से लोगों में नवीन पीईटी परीक्षा अर्थात PET

UP PET Online Form 2021 के फॉर्म भरने की होड़ लगी हुई थी। जिस कारण से सरवर अत्यंत ही कठिनाई से कार्य कर रहा था। फिर भी लाखों लोगों ने फॉर्म भरा और फॉर्म सबमिट भी कर दिया, परंतु बहुत से लोगों का पेमेंट अभी भी नहीं हुआ था। अंतिम भुगतान की तिथि 21 जून 2021 थी। जो अब बढ़ाकर 25 जून 2021 कर दी गई है। अतः आप सभी निर्भय और निश्चिंत होकर अपनी फीस सच में जमा करने का प्रयास करें।


ये भी देखें -UPSSSC PET Online Form 2021 संपूर्ण विवरण  


देखें उपरोक्त चित्र में अपडेट किया हुआ दिनांक दिखाया गया है।


ये भी पढ़ें - PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।


UP PET Online Form 2021

Official website link 👇🏼👇🏼👇🏼


http://upsssc.gov.in/Default.aspx




14 जून 2021

अब कोई भी रिजल्ट्स चेक करे(वेरिफिकेशन हेतु) यहां से लिंक पोस्ट में

अब कोई भी रिजल्ट्स चेक करे(वेरिफिकेशन हेतु) यहां से लिंक पोस्ट में





 Online Document Verification Links



〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


Highschool & Intermediate -



UP Board : 2003-2020

https://results.upmsp.edu.in/




CBSE Board : 2004-2020

http://cbseresults.nic.in/


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

ये भी पढ़ें -विद्यालय बंद होने की दशा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में



For:-

Graduation -


AKTU / GBTU / UPTU : B.Tech


https://erp.aktu.ac.in/webpages/oneview/oneview.aspx




DBRAU Agra University


https://dbrauaaems.in/StuRoll.aspx





〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

BTC 2013 Batch in PDF

BTC 2014 Batch in PDF




www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx



BTC 2015 Batch


http://btcexam.in


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️






UPTET 2013 to 2018 in PDF


http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️



ATR 2019 (SuperTET)



http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx



द्वारा - सोशल मीडिया

11 जून 2021

PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021) preliminary eligibility test-2021 विज्ञप्ति

PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021) preliminary eligibility test-2021 विज्ञप्ति 


PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021) preliminary eligibility test-2021 विज्ञप्ति 




PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।
आ गया p.e.t.



PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021) preliminary eligibility test-2021 विज्ञप्ति 




PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।
आ गया p.e.t.



देखो 2021 में कब होगी कौन सी प्रतियोगी परीक्षा संशोधित परीक्षा कैलेंडर/ विज्ञप्ति जारी

 देखो 2021 में कब होगी कौन सी प्रतियोगी परीक्षा संशोधित परीक्षा कैलेंडर/ विज्ञप्ति जारी






दिनांक 15 जनवरी 2021 द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया था कोविड-19 के कारण मार्च के उपरांत आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं प्रभावित हुई है अतः संशोधित परीक्षा कैलेंडर निम्न वत है।







दिनांक 15 जनवरी 2021 द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया था कोविड-19 के कारण मार्च के उपरांत आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं प्रभावित हुई है अतः संशोधित परीक्षा कैलेंडर निम्न वत है

17 मई 2021

यूपी बोर्ड के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की फर्जी कार्यक्रम वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह बोर्ड परीक्षा की स्कीम/कार्यक्रम फर्जी है इस संबंध में जारी आदेश देखें 

UP बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल, बोर्ड ने कहा- अभी टाइम टेबल जारी नहीं किया, स्टूडेंट्स परेशान न हों, उक्त सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी किया गया पत्र।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇


द्वारा सोशल मीडिया