परिषदीय विद्यालयों में प्रेरक बालक / प्रेरक बालिका के चयन के सम्बन्ध में निर्देश एवं प्रमाणपत्र
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मनाए जाने का समय नजदीक आ रहा है इस समारोह के साथ साथ ही उपरोक्त शीर्षक से स्पष्ट है कि इस आदेश के साथ एक अन्य आदेश भी आ चुका है जिसके अनुसार इस समारोह में प्रेरक बालिका और प्रेरक बालक का चुनाव होना है प्रत्येक ब्लॉक में ऐसे बालक बालिका चुने जाने है पढ़ें निर्देश
1.राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र दिनाँक - 11 मार्च , 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा " प्रेरक बालक " / " प्रेरक बालिका " के चयन के सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं ।
2. प्रेरणा ज्ञानोत्सव शासनादेश एवम राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त विकास खण्ड में दिनाँक - 17 मार्च , 2021 को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है ।
उपर्युक्त के सम्बन्ध में " प्रेरक बालक "/ " प्रेरक बालिका " प्रमाण पत्र का प्रारूप संलग्न कर इस आशय से उपलब्ध कराया जा रहा है कि समारोह में प्रत्येक विकास खण्ड के 10 प्रेरक बालक / बालिका को उक्त प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाये । साथ ही उन बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाये ।
आज्ञा से ,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ।
Instructions and certificates regarding the selection of Prerak girl/boy in council schools
The time for celebrating Prerna Gyanotsav celebrations is coming near. Along with this ceremony, it is clear from the above title that another order has come with this order according to which the choice of motivational girl and motivational child is to be held in each ceremony Read instructions to select such a girl child
1. Trouble taking the reference of State Project Office letter dated - 11 March 2021, by which instructions have been sent regarding the selection of "Motivational Child" / "Motivational Girl".
2. Prerna Gyanotsav is being organized on 17 March, 2021 in all the development blocks of the state as per the instructions of the Government and State Project Office.
In connection with the above, the format of "Motivational Child" / "Motivational Girl" certificate is being attached and made available with the intention that 10 motivational boys / girls of each development block should be honored by providing the above certificate. Also, the parents of those children should also be honored.
with permission ,
Director General
School education.
Click on the button below to go to the next / second page and read further.