आज 13 नवंबर को हर मतदाता बूथ पर चलेगा (विशेष दूसरा कैम्प दिवस)विशेष अभियान रहेंगे बीएलओ एवं पदाभिहीत अधिकारी|निर्वाचन अधिकारी रहेंगे भ्रमण पर।
समस्त बीएलओ/पदाभिहीत अधिकारी
समस्त जनपद उन्नाव हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में दिनांक 13-11-2021 दिन शनिवार को दूसरा विशेष कैम्प दिवस है।
उक्त कैम्प दिवस के दौरान कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा विधानसभाओं के अन्तर्गत बूथों का भ्रमण किया जाना है।
जिसमें आप सभी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ओ0 तथा पदाभिहित अधिकारी अपने अपने बूथ पर समय से मौजूद रहकर मतदातओं फार्म-6, 7, 8 8क भरेंगे तथा शाम को अपने अपने सुपरवाइजर को उपलब्ध करायेंगे।
किसी भी दशा में कोई भी बी0एल0ओ0 तथा पदाभिहित अनुपस्थित ना रहे।
उपजिलाधिकारी, कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार।कल दिनांक 13/11/2021 को सभी बूथों पर विशेष कैंप दिवस है सभी बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित की स्थिति में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे ।साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्त प्रधानाध्यापक जिन विद्यालयों में बूथ हैं, वह बूथ का विवरण अवश्य प्रिंट करवा दें। यदि पहले से प्रिंट है संशोधन करना है तो संशोधन करवा दे ताकि संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय के भ्रमण के दौरान कोई असहज की स्तिथि उत्पन्न न हो।
विशेष पुनरीक्षण के दूसरे विशेष दिन यानि आज 13/11/2021 शनिवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ जिले का दौरा करेंगे तथा बूथ पर स्वयं जाएंगे। अतः सभी blo / सुपरवाइजर / पदाभीत कल 10 बजे से 4 बजे तक हर हाल में अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। क्योंकि स्वयं चुनाव आयोग से अधिकारी जिले के भ्रमण पर रा रहे है अतः आप सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें, सारे फॉर्म, गरुड़, बूथ की जानकारी, जेंडर रेश्यो, ep ratio, 80+ व दिव्यांग मतदाता सूची आदि अवश्य साथ रखिये जिसपे माननीय आयोग द्वारा आपसे प्रश्न पूछा जा सकता है। कोई भी absent नही रहेगा। आयोग द्वारा की गई किसी भी कार्यवाही से बचें। समस्त सूचनाओ के साथ बूथ पर उपस्थित रहे। पूछे जाने पर ही उत्तर दें। जिनका AMF पूरा नही हुआ है वो आज सुबह 10 बजे से पहले पूर्ण कर लें।
उपजिलाधिकारी
उपर्युक्त सूचना व्हाट्सएप ग्रुपों से है।
कृपया निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें।
शिक्षक डायरी का पीडीएफ कक्षा 1,2,3,4,5 की|भरी हुई शिक्षक डायरी 08 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक
🚩मात्र दो दिन शेष आओ पूर्ण करें यह प्रशिक्षण
निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण लिंक
मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल
मॉड्यूल 4- गतिविधि प्रश्नोत्तरी
मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हल
शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से