अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

13 नवंबर 2021

आज 13 नवंबर को हर मतदाता बूथ पर चलेगा विशेष अभियान रहेंगे बीएलओ एवं पदाभिहीत अधिकारी|निर्वाचन अधिकारी रहेंगे भ्रमण पर।

आज 13 नवंबर को हर मतदाता बूथ पर चलेगा (विशेष दूसरा कैम्‍प दिवस)विशेष  अभियान रहेंगे बीएलओ एवं पदाभिहीत अधिकारी|निर्वाचन अधिकारी रहेंगे भ्रमण पर।



समस्त बीएलओ/पदाभिहीत अधिकारी
समस्त जनपद उन्नाव हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में दिनांक 13-11-2021 दिन शनिवार को दूसरा विशेष कैम्‍प दिवस है।

 उक्‍त कैम्‍प दिवस के दौरान कार्यालय मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा विधानसभाओं के अन्‍तर्गत बूथों का भ्रमण किया जाना है।

 जिसमें आप सभी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्‍येक बूथ पर बी0एल0ओ0 तथा पदाभिहित अधिकारी अपने अपने बूथ पर समय से मौजूद रहकर मतदातओं फार्म-6, 7, 8 8क भरेंगे तथा शाम को अपने अपने सुपरवाइजर को उपलब्‍ध करायेंगे।

 किसी भी दशा में कोई भी बी0एल0ओ0 तथा पदाभिहित अनुपस्थित ना रहे। 

            उपजिलाधिकारी, कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार।कल दिनांक 13/11/2021 को सभी बूथों पर विशेष कैंप दिवस है सभी बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी उपस्थित  रहेंगे। अनुपस्थित की स्थिति में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे ।साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्त प्रधानाध्यापक जिन विद्यालयों में बूथ हैं, वह बूथ का विवरण अवश्य प्रिंट करवा दें। यदि पहले से प्रिंट है संशोधन करना है तो संशोधन करवा दे ताकि संयुक्त  मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय के भ्रमण के दौरान कोई असहज की स्तिथि उत्पन्न न हो।

विशेष पुनरीक्षण के दूसरे विशेष दिन यानि आज 13/11/2021 शनिवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ जिले का दौरा करेंगे तथा बूथ पर स्वयं जाएंगे। अतः सभी blo / सुपरवाइजर / पदाभीत कल 10 बजे से 4 बजे तक हर हाल में अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। क्योंकि स्वयं चुनाव आयोग से अधिकारी जिले के भ्रमण पर रा रहे है अतः आप सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें, सारे फॉर्म, गरुड़, बूथ की जानकारी, जेंडर रेश्यो, ep ratio, 80+ व दिव्यांग मतदाता सूची आदि अवश्य साथ रखिये जिसपे माननीय आयोग द्वारा आपसे प्रश्न पूछा जा सकता है। कोई भी absent नही रहेगा। आयोग द्वारा की गई किसी भी कार्यवाही से बचें। समस्त सूचनाओ के साथ बूथ पर उपस्थित रहे। पूछे जाने पर ही उत्तर दें। जिनका AMF पूरा नही हुआ है वो आज सुबह 10 बजे से पहले पूर्ण कर लें।

उपजिलाधिकारी

उपर्युक्त सूचना व्हाट्सएप ग्रुपों से है।
कृपया निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें।


शिक्षक डायरी का पीडीएफ कक्षा 1,2,3,4,5 की|भरी हुई शिक्षक डायरी 08 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक

🚩मात्र दो दिन शेष आओ पूर्ण करें यह प्रशिक्षण



निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण लिंक






मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल




मॉड्यूल 4-  गतिविधि प्रश्नोत्तरी




मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हल


शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से





4 जनवरी 2021

पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक का दिनांक और संबंधित प्रारूप

पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक का दिनांक और संबंधित प्रारू

प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव महोदय के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। जिसमें कार्यालय के पत्रांक एवं दिनांक के संदर्भ के अनुसार भारत सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान 2020 को लागू किए जाने के संबंध में जारी किया गया है। 
इस अभियान के अंतर्गत जनपद में 15 वर्ष की आयु से अधिक के निरक्षर व्यक्तियों का चिंहांकन कर कार्यात्मक साक्षरता प्रदान की जानी है। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम जनपद उन्नाव के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं ग्राम प्रधान के संयुक्त प्रयासों से निरीक्षण व्यक्तियों को चिन्हित करके विवरण का संकलन निर्धारित प्रारूप पर पत्र दिनांक 3 दिसंबर 2020 के माध्यम दिनांक 5 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध की अपेक्षा की गई उक्त सूचना अद्यतन  आप्राप्त है।
उपरोक्त को सूचित किया गया है कि वे दिनांक 8 जनवरी 2021 को समय 11:00 बजे प्रातः कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में प्राचार्य कक्ष में आहूत बैठक में संकलित सूचनाओं के साथ स्वयं समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें सूचना संकलन उपरोक्त पत्र में दर्शाए प्रारूप के अनुसार होगी।
Date and related format of the meeting organized for the implementation of the reading and writing campaign
The above letter has been issued to the District Basic Education Officer and all Block Education Officers by Principal Deputy Education Director, District Education and Training Institute, Unnao, in which the reading and writing by the Government of India and by the Government of Uttar Pradesh according to the letter and date of the office In connection with the implementation of the campaign 2020, it has been released that under this campaign, illiterate persons above the age of 15 years have to be provided with functional literacy by considering the illiterate persons in the district. With the joint efforts of the head teacher and village head of school upper primary school, marking the inspection persons and compiling the details on the prescribed format through the letter dated 3 December 2020, the said information is expected to be available by 5 December 2020.
You are informed that on January 8, 2021, at 11:00 am in the morning, in the Principal Room at the District Education and Training Institute, Unnao, be sure to participate in the meeting with the information collected in the meeting itself and compile the information in the format shown in the above letter. Will be according