वितरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वितरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

25 जून 2021

शैक्षिक सत्र 2020-21 में निशुल्क स्कूल बैग वितरण | कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सूचना उपलब्ध कराने हेतु आदेश।

शैक्षिक सत्र 2020-21 में निशुल्क स्कूल बैग वितरण | कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सूचना उपलब्ध कराने हेतु आदेश।

शिक्षा निदेशक( बेसिक)
 उत्तर प्रदेश, लखनऊ,

 द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त जिला उत्तर प्रदेश,

निदेशालय के पत्रांक द्वारा संदर्भ ग्रहण करते हुए, शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए परिषदीय/ राजकीय/ समाज कल्याण/ अशासकीय/ सहायता प्राप्त/ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक से कक्षा 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे। आपूर्ति की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 तक स्कूल बैग आपूर्ति एवं सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण कराते हुए विद्यालयों में छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत वितरण कराया जाना था। 


उपर्युक्त के संबंध में अवगत कराना है कि कतिपय जनपदों के स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि अभी भी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग का शत-प्रतिशत वितरण नहीं किया गया है। यह स्थित किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।

एतेव इस संबंध में शिक्षा निदेशक द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अपने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें, की आवश्यकता अनुसार उनके विकासखंड के विद्यालयों के सभी अर्ह छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग का शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। इस प्रकार खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त उपर्युक्त आशय के प्रमाण पत्र के साथ जनपद में निशुल्क स्कूल बैग वितरण की सूचना कार्यालय की ईमेल(directorbasiceducation@gmail.com) पर दिलाना 29 जून 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


(अमरेंद्र सिंह) अपर शिक्षा निदेशक (प्राइमरी)
 कृते शिक्षा निदेशक( बेसिक)
 उत्तर प्रदेश लखनऊ,