Income tax return लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Income tax return लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 जून 2021

नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।

नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।





आयकर विभाग ने नई सुविधाओं से लैस अपने नए ईफाइलिंगपोर्टल को लॉन्च कर दिया है जिसमें बहुत सारी सुविधाएं हैं और इन सुविधाओं से आसान तरीके से ई फाइलिंग भी होगी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस नए ई फाइलिंग पोर्टल को लॉन्च किया गया है यह पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इनकम टैक्स डॉट गवर्नमेंट डॉट इन अब तैयार हो चुका है बहुत से लोग अभी भी यह सोच रहे होंगे इस नई वेबसाइट को प्रयोग में कैसे लाया जाए और इसकी किन सुविधाओं को कैसे समझा जाए इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने ईपोर्टल की पूरी विस्तृत जानकारी यहां दी हुई है यह दिए जा रहे स्टेप को आप फॉलो करेंगे तो आप आसानी से अपना ही फाइल रजिस्टर कर सकते हैं इस पोर्टल को प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित स्टेपों का पालन करेंगे।


यह भी पढ़ें -आयकर गणना प्रपत्र 2021


स्टेप 1. वेबसाइट को ओपन करते ही एक ट्यूटोरियल वीडियो आपके सामने आ जाएगा जिसमें क्लिक करके उसे देखते ही आप समझ जाएंगे कि आपको आइटीआर कैसे फाइल करना है कैसे फॉर्म कटौती रिफंड स्टेटस आदि जांच करना है यह सभी जानकारी इस वीडियो में आपको मिल जाती है।


2. पोर्टल पर जाकर नीचे की ओर बढ़ते  हुए आप पाते है, वेरीफिकेशन, लिंक आधार सेवाएं। यहां पर रिफंड स्टेटस एवं आइटीआर की वर्तमान स्थिति को भी आप देख पाएंगे।


3. और नीचे पेज पर जाते हुए आपको एक यूजर फ्रेंडली सेक्शन थिंग्स टो नो में भी जा सकते हैं यहां पर आपको इंटरएक्टिव वीडियो एवं अक्षर पूछे जाने वाली जानकारियों एवं सवालों के यूजर मैनुअल एवं एसक्यू सेक्शन मिलेंगे।


4.इस नई वेबसाइट पर दी जाने वाली समस्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो विभिन्न सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे।


ये भी पढ़ें - कौन बेहतर पीपीएफ या NPS 


5. ई फाइल - यह सुविधा आपको ई फाइल फॉर्म भरने में हेल्प करेगा और इससे आपके इनकम टैक्स, फाइल रिटर्न, एवं ई भुगतान मेंं भी सुुुविधा मिलेगी।


6 . ऑथराइज्ड पार्टनर - इस ऑप्शन की टाइप के द्वारा आप तुरंत ही ई रिटर्न को एक्सप्लोर करने और चार्टर्ड अकाउंटेंट का पता लगाने में सक्षम होंगे और आपको सुविधा मिलेगी।


7. इस नए पोर्टल वेबसाइट पर किसी भी अधूरी कार्यवाही फॉर्म यह सुविधा की शिकायत करने की सुविधा मिलेगी। यह समस्या का तुरंत निस्तारण भी करेगी।


8 .इस नए पोर्टल की वेबसाइट पर सर्विस मेनू के अंदर आपको रेक्टिफिकेशन, रिफंड, रिइश्यू जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।





ई फाइलिंग पोर्टल की विशिष्ट सुविधाएं -

किसने पोर्टल में कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं जिससे आपको आइटीआर फाइलिंग में मदद मिलेगी यह निम्नलिखित हैं।


1. रोल बेस्ट यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड



2. लॉग इन करने के लिए सुरक्षित और कई ऑप्शंस।



3. आपके सवालों का जवाब देने के लिए चैट बोट।



4. पोर्टल पर आयकर एवं अन्य करों का भुगतान करने के मल्टीपल तरीके।



5. यूजर्स की हेल्प करने के लिए हेल्पिंग यूजर मैन्युअल और हेल्पिंग वीडियो सेक्शन।




यह भी पढ़ें - आयकर विवरण के साथ लगाने के लिए मकान किराया रशीद एवम् ,प्रारूप


इनकम टैक्स रिटर्न यूटिलिटी का सरल प्रयोग-


इसने होटल पर नई सुविधाओं के साथ इस बार इसके मोबाइल ऐप की सुविधा भी साथ में आई है जो आयकर दाताओं को विभिन्न आयकर से संबंधित सेवाओं का लाभ लेने में हेल्प करता है और इसके अलावा भी इसने होटल पर अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रदान करी गई हैं जैसे आधार को पैन से जोड़ना, वेरिफिकेशन, पैन वेरीफाई, ई पे टैक्स इत्यादि।




आइटीआर ई फाइलिंग पोर्टल 2.0 के विषय मेंं संपूर्ण विवरण हेतु पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचेेेेे दिए बटन पर क्लिक करें।👇👇👇.


लिंक 1



लिंक 1




 Income Tax Departmemt ka Toll free Number 18001801961 

24 अक्टूबर 2020

अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2021 incometax return (ITR) online की

Income tax return यानी आईटीआर अब अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन किया जा सकता है
इनकम टैक्स रिटर्न
बहुत खुशी की बात है उन लोगों के लिए जो अभी तक आईटीआर नहीं भर पाए थे और आइटीआर भरने के लिए अथवा अपने खातों की एडिट करवाने में व्यस्त थे। और आइटीआर ऑनलाइन करने के लिए चिंतित है। ऐसे लोगों के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आईटीआर भरने की अंतिम तिथि को 31जनवरी 2020 कर दिया।
पहले या तिथि 31 जुलाई होती थी सुविधा देते हुए इसे 30 सितंबर तक पहुंचाया जाता था परंतु इस बार कोविड के कारण सरकार ने आइटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 की थी परंतु नए आदेश के अनुसार अतिथि आगे बढ़कर 31 जनवरी 2021 हो गई

पुष्टि के लिए उपरोक्त आदेश साथ में संलग्न है। 
यह सूचना गूगल सर्च और अन्य सोशल मीडिया साधनों से प्राप्त है।
------------+------------------------------
Income tax return i.e. ITR can now be done online till 31st January 2020.
 

income tax return
It is a matter of great pleasure for those who had not yet filled the ITR and were busy filling the ITR or getting their accounts edited. And ITR is concerned with doing online. In view of Kovid-19, the Income Tax Department has made the last date of filling ITR to 31 January 2020 for such people.
Earlier or the date was 31 July, giving the facility, it was delivered till 30 September, but this time due to Kovid, the last date for filling the ITR was 31 October 2020 but according to the new order, the guest moved forward to 31 January 2021

The above order is enclosed for confirmation.

Note- This information is obtained
through Google search and other social media tools.