9 दिसंबर 2021
जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।
13 मई 2021
शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेशIn connection with the provision of Utilization Certificate for the remaining amount of expenditure allocated for providing free uniforms to the above-poverty line students studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21.
Education Director Basic Uttar Pradesh
Details of the expenditure on residual liabilities of funds allocated by Lucknow to the Basic Education Officer, Uttar Pradesh for providing free uniforms to students above poverty line studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21 In relation to being made available. Issued instructions.
Under which instructions have been given to provide utilization certificate of funds allocated by the Directorate for providing free uniforms for the above poverty line (non-BPL) students studying in classes 1 to 8 in the academic session 2020-2021. Were.
Therefore, in the context of the above, it is directed that the funds allocated by the Basic Education Department for providing free uniforms to the students of above poverty line (non-BPL) studying in schools from classes 1 to 8 in the academic session 2020 - 21 Make sure to make available the expenditure / desired amount (liabilities for the year 2020-21) / Utilization Certificate on the format given in the above letter by 14 May 2021.
By Dr. Sarvendra Vikram Bahadur Singh Director of Education (Basic) Uttar Pradesh Lucknow
9 अप्रैल 2021
BLO की चुनाव में लगी ड्यूटी तो करनी ही पड़ेगी नहीं लिया मतदान प्रशिक्षण तो होगी दंडात्मक कार्यवाही।
BLO की चुनाव में लगी ड्यूटी तो करनी ही पड़ेगी, नहीं लिया मतदान प्रशिक्षण तो होगी दंडात्मक कार्यवाही।
![]() |
जिसके अंतर्गत मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए अन्य कर्मियों को के साथ बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के रुप में लगे कर्मचारियों की भी नियुक्ति पीठासीन/ मतदान अधिकारी के रूप में की गई है। अनेक कर्मचारी बूथ लेवल ऑफिसर( बीएलओ)/ पर्यवेक्षक के रुप में लगे होने के कारण पीठासीन/ मतदान अधिकारी की ड्यूटी से मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रहे हैं।
31 मार्च 2021
जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए
जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए
जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी26 मार्च 2021
प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण ।
प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण।
22 मार्च 2021
लो आगया आदेश परीक्षा मूल्यांकन और होली के अवकाश के संबंध में
लो आगया आदेश परीक्षा मूल्यांकन और होली के अवकाश के संबंध में
12 मार्च 2021
ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किया तो होगी एफoआईoआरo देखे बीएसए का आदेश
ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किया तो होगी एफoआईoआरo देखे बीएसए का आदेश
मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत एवं पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री पूर्ण करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बुलंदशहर द्वारा अधोलिखित आदेश जारी किए गए।
दिनांक 10 मार्च 2021 को जारी किए इस पत्र में बीएसए महोदय द्वारा महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए गए निर्देशों के क्रम में मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत एवं पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री पूर्ण करने के संबंध में निम्नलिखित निर्देशित किया गया जो समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए है।
1.
किसी भी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का अवकाश ऑफलाइन स्वीकृत नहीं किया जाएगा। यदि ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किए जाने का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
2.
अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षामित्रों के चार आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाध्यापक में निहित है।
3.
अवकाश उपभोग के उपरांत ऑनलाइन जोइनिंग करना अनिवार्य है।
4.
किसीभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरी के मानव संपदा आईडी पर सीधे स्वीकृति हेतु अवकाश प्रेषित नहीं किया जाएगा।
प्रधानाध्यापक के माध्यम से ही ऑनलाइन अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किए जाएंगे।
5.
चिकित्सा अवकाश के आवेदन पत्र में यदि सक्षम अधिकारी चिकित्सक का प्रमाण पत्र/ प्रमाणिक लगा है तो संबंधित अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाएगा।
चिकित्सा अवकाश उपभोग के उपरांत जॉइनिंग के समय चिकित्सक का प्रमाण पत्र अवश्य देखना है।
उसके उपरांत ही जॉइनिंग स्वीकार की जाए।
6.
सभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र के सेवा संबंधी समस्त प्रविष्टि ( यथा - निलंबन,बहाली, चेतावनी प्रतिकूल, प्रविष्टि, स्थानांतरण, चयन वेतनमान आदि) अतिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
7.
सभीअध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का लीव बैलेंस नियुक्त से अद्यतन दिनांक तक अपडेट करना सुनिश्चित करें।
8.
मानव संपदा पोर्टल पर प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 9c प्रपत्र भरना अनिवार्य है।
9.
पेरोल मॉड्यूल पर सभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/शिक्षा मित्र के अभिलेख अपलोड करने हैं।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अभिलेख अपलोड न कराने की दशा में संबंधित अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाए।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिसकी योग्यता हाई स्कूल से कम है। उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
जनपद के समस्त अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र जिनके मूल अभिलेख/ शैक्षिक अभिलेख एसआईटी जांच के दायरे में होने के कारण अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। उनके वेतन आहरण पर रोक न लगाई जाए।
तत्काल प्रभाव से उक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
अखंड प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर।
If the offline holiday is approved, then the FIR will be seen by the BSA order.
In respect of sanctioning leave on the Human Estate Portal and completing the service history on the portal, the following orders were issued by District Basic Education Officer, Bulandshahr.
In this letter issued on 10 March 2021, in the order of instructions given by BSA sir in the review of departmental works through video conference under the chairmanship of General Director School Education Uttar Pradesh Lucknow, leave on human property portal approved and service history on portal With regard to completion the following was directed which is for all the section Education Officers.
1.
Leave of any teacher / teacher / class IV employee / instructor / education friend will not be approved offline. If the matter of sanctioning offline leave comes to the notice then an FIR will be lodged against the concerned.
2.
The authority to accept four casual leave of teacher / teacher / class IV employee / instructor / instructor is vested in the Principal.
3.
Online joining is mandatory after leisure consumption.
4.
No teacher / teacher / class IV employee / instructor / Shiksha Mitra will leave any leave for direct approval on the Human Property ID of the Block Education Officer or the undersigned.
The online leave section will be sent to the Education Officer, District Basic Education Officer only through the headmaster.
5.
If the competent officer's medical certificate / certificate is found in the medical leave application, then the salary of the concerned teacher / teacher / class IV employee will not be withheld.
After joining the medical leave, the doctor's certificate must be seen at the time of joining.
Only after that joining should be accepted.
6.
Ensure completion of all entry related service (such as suspension, reinstatement, warning adverse, entry, transfer, selection pay scale etc.) of all teachers / teachers / Class IV employees / instructors / Shiksha Mitras at the earliest.
7.
Be sure to update the leave balance of all the teachers / teachers / class IV employees / instructors / Shiksha Mitras by the appointed date.
8.
It is mandatory for every school headmaster to fill the 9c form on the Human Property Portal.
9.
Records of all teachers / teachers / class IV employees / instructors / Shiksha Mitras are to be uploaded on the payroll module.
In case of non-uploading of records of high school and intermediate, the salary of the concerned teacher / teacher / class IV employee / instructor / Shiksha Mitra should be blocked.
Class IV employee whose qualification is less than high school. This order will not apply to them.
All the teachers / teachers / class IV employees / instructors / education friends of the district whose original records / educational records are not being uploaded due to the scope of SIT investigation. Their salary withdrawal should not be banned.
Ensure compliance of the above instructions with immediate effect.
Akhand Pratap Singh District Basic Education Officer Bulandshahar.
9 मार्च 2021
दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एफ के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश
दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एप के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश
पत्र आदेश के अनुसार सभी प्रधान शिक्षक तथा अन्य शिक्षक हेतु दीक्षा मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna ऐप के अनुप्रयोग हेतु एक यूट्यूब प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। जिसका समय 13 मार्च 2021 को पूर्वाहन 5:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा यह अनुरोध है कि ऑनलाइन यूट्यूब सत्र में प्रतिभाग करने के पूर्व गूगल स्टोर से दीक्षा एप एवं m-sthapna के नवीनतम संस्करण को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें साथ ही दीक्षा एवं m-sthapna ऐप में लॉग इन करने के उपरांत उपयोग करने का प्रयास करें ताकि ऐप और पोर्टल के बारे में बेहतर समझ रखते हुए उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।
जिससे आप दीक्षा एम स्थापना एवं मानव संपदा प्लेटफार्म को अपेक्षाकृत अधिक कुशलता पूर्वक प्रयोग कर सकें
यूट्यूब प्रशिक्षण के माध्यम से
निम्नलिखित उद्देश्य हेतु चर्चा की जाएगी
दीक्षा एप का अनुप्रयोग
मानव संपदा पोर्टल प्रायोगिक गतिविधियां
द्वितीय you tube training
live
द्वितीय YouTubeभी
डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं कृपया ध्यान दें-
8 मार्च 2021
प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश और सूची
प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।
महा निदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश लखनऊ को अधोलिखित पत्र जारी किए गए। इन पत्रों में पूर्व में जारी शासनादेशों शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण प्रेषित करते किया गया है।
समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर के मानव संपदा पर उपलब्ध विवरण से संबंधित प्रमाण पत्र प्रेषित किए जाने थे। उक्त हेतु संलग्न वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया गया है ।जिसके माध्यम से प्रकाश में आया है कि अभी भी 37 जनपद के 51 ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों( सूची नीचे पीडीएफ फाइल में संलग्न है) के द्वारा उक्त प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर या तो अपलोड नहीं कराया गया है य अंतिम रूप से लॉक नहीं किया गया है। कतिपय खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र में अंकित किए गए कर्मियों की संख्या वास्तव में सक्रिय कर्मचारियों की संख्या से भिंन्न भरी गई है जोकि अपारदर्शिता का द्योतक है।
इस स्थिति में तीन संभावनाएं हो सकती हैं।
1.कृपया ऐसे शिक्षक जो सेवानिवृत्त अथवा मृत अथवा अन्य जनपदों को स्थानांतरित है के सापेक्ष यथोचित ट्रांजैक्शन भरकर लॉक नहीं किया गया है तथा निर्देशानुसार डुप्लीकेट आईडी को अननोन लोकेशन पर रिलीव नहीं किया गया।अथवा प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद उक्त कार्य किए गए हैं, जिनके फलस्वरूप सक्रिय कर्मियों की संख्या भी नही प्रदर्शित हो रही है।
2.नव चयनित ऐसे शिक्षक जिनके रजिस्ट्रेशन तो कर लिया गया है,परंतु डॉक्यूमेंट अपलोड इत्यादि कार्य अभी तक नहीं किए गए हैं।
सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक तथा राजकीय कर्मी या बीएसए कार्यालय पर उपस्थित राजकीय कर्मी सम्मिलित हैं।
3.उक्त यथा स्थिति को देखते हुए सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक के अतिरिक्त समस्त सक्रिय कर्मचारियों की संख्या नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मिलित करते हुए को प्रमाण पत्र में समाहित करते हुए मानव संपदा पोर्टल पर दिनांक 20 फरवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर लॉक करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
जिस पर पुनः 8 मार्च 2021 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा एक और आदेश जारी किया गया एवं अन्य सारी सूचियां मानव संपदा कर्मचारियों के विवरण संबंधित नीचे पीडीएफ फाइल में दर्ज हैं, जारी की गई। संपूर्ण विवरण हेतु पीडीएफ फाइल का अवलोकन करें संपूर्ण आंकड़े देखें।
ये भी पढ़ें - समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
यह संपूर्ण विवरण नीचे दिए आदेश में दर्ज है ,आप अवलोकन कर सकते है ।अब नवींन आदेश को भी देखते हैं।
प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।
नवीन पत्र 08.03.2021 ✍🏻✍🏻👇🏼
नवीन आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों/ अनुचारों के अवकाश आवेदन स्वीकृत एवं सेवा पुस्तिका के रखरखाव हेतु एनआईसी द्वारा विकसित मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली दिनांक 4 सितंबर 2019 से लागू की गई है।
ये भी पढ़ें - 11 मार्च को रहेगा महाशिवरात्रि का अवकाश देखें अवकाश तालिका
इसके अतिरिक्त पूर्व में प्रेषित अनेकों पत्रों के माध्यम से शैक्षणिक कार्मिकों के अर्हता संबंधी शैक्षिक अभिलेखों को मानव संपदा पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
आश्चर्यजनक है कि दिनांक 8 फरवरी 2021 को संलग्न पत्र द्वारा जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर से मानव संपदा पोर्टल पर निर्धारित प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना था।
जिसमें एक बिंदु यह भी प्रमाणित किया जाना था कि आपके जनपद के समस्त कर्मीको के अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख अपलोड कर दिए गए हैं। अनेकों जनपदों द्वारा यह प्रमाण पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
जबकि उक्त जनपदों में समस्त अभिलेख अपलोड करने की स्थिति 80% से कम है अर्थात उक्त जनपदों ने बिना किसी परीक्षण के ही उक्त प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया है, जोकि अत्यंत चिंता का विषय है।
उक्त की पुनरावृति ना करते हुए सभी शैक्षणिक कर्मियों की अर्हता संबंधी अभिलेखों को अपलोड करवाएं तथा दिनांक 7 जनवरी को जारी किए गए पत्रांक जो की पीडीएफ फाइल में संलग्न है के माध्यम से सुझाए गए अनुरूप प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
उपर्युक्त सभी विवरणों को अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं तो दिए हुए पीडीएफ पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड करके संपूर्ण विवरण को एवं संपूर्ण आदेशों को जो अब तक जारी हुए हैं अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त करें।
Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.
The following letters were issued by the Director General of School Education, State Project Office, Uttar Pradesh to all District Basic Education Officers in all the districts of Uttar Pradesh, Lucknow. In these letters, the details of the previously issued mandates, teachers and non-teaching staff have been sent.
ये भी पढ़ें - समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
There can be three possibilities in this situation.
1. Please do not lock in by filling appropriate transactions with respect to teachers who are retired or dead or transferred to other districts and the duplicate IDs are not relieved at the unknown location as instructed. , Due to which the number of active workers is also not being shown.
2. Newly selected teachers whose registration has been done, but the work of document uploading etc. has not been done yet.
Teachers of aided schools and state personnel present at the BSA office.
3. In view of the above situation, the number of all the active staff in addition to the teachers of the aided schools, including the newly appointed teachers, is included in the certificate and must be uploaded on the human property portal by 20 February 2021 and ensure the lock. Has been ordered to do.
On which again another order was issued by Director General School Education Uttar Pradesh on 8 March 2021 and all other lists related to the details of human property employees are recorded in the PDF file below. For complete details, refer to the PDF file. See full data.
This full details are recorded in the order given below, you can observe. Now also see the new order.
Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.
New Letter 08.03.2021 ✍🏻✍🏻👇🏼
Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.
According to the new order, the online system approved by the NIC developed Human Resources Portal for the maintenance of the service book and approved the holiday applications of teachers / educators / instructors / teachers working in the primary and upper primary schools of the state run by the Uttar Pradesh Basic Education Council. Has been implemented from September 2019.
It is astonishing that on 8 February 2021, the attached certificate was to be uploaded on the human property portal from the district level and block level.
Whereas the status of uploading all the records in the said districts is less than 80%, ie the said districts have issued the said certificate without any test, which is a matter of utmost concern.
In order not to repeat the above, the records of the qualifications of all the academic staff should be uploaded and the mandatory certificates should be submitted through the letter issued on January 7, which is attached in the PDF file.
ये भी पढ़ें - 11 मार्च को रहेगा महाशिवरात्रि का अवकाश देखें अवकाश तालिका
If you are unable to understand all the above details, then click on the given PDF to download the file and get the information by looking at the complete details and the complete orders which have been issued so far.
Full details order and list of all teacher personnel in this PDF file
I have given.
Click and download the file.
समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल जी द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त आदेश द्वारा सत्र 2019- 20 हेतु पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरुप स्थानांतरित अध्यापकों के विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के लिए मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालयों एवं शिक्षकों का विवरण अपडेट किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया ।
इस आदेश के अनुसार पूर्व में जारी किए गए शासनादेशों के क्रम में एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के लॉगिन पर उपलब्ध कराई पारस्परिक स्थानांतरण सूची को यथावत अनुमोदन उपरांत वेबसाइट यूपी बेसिक एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदन पत्रों के सापेक्ष गुण अध्यापकों के पारस्परिक स्थानांतरण की सूची प्रकाशित की गई है।
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत स्थानांतरित अध्यापकों 2 विद्यालय पदस्थापना के पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालय वार अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापकों की संख्या अपडेट किया जाना अनिवार्य है जिससे विद्यालयक रिक्तियां आवधारित की जा सके।
मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किए जाने की प्रक्रिया निम्नवत होगी।
Instructions given to complete all proceedings by 15 March
26 फ़रवरी 2021
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन।
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन
Strict action will be taken as per rules for not relieving teachers who have been transferred to mutual inter-district - Special Secretary, Government of Uttar Pradesh
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...