order लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
order लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

9 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।


ड्यूटी,ऑर्डर,

सभी ड्यूटी वाली सूची और आदेश के लिए नीचे दिए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करके देखें।👇🏻👇🏻



Ye bhi पढ़ें -

निरीक्षण आख्या 08 दिसंबर 2021 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय:उन्नाव।


गाजीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मृत्यु।

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/Viral-accident.html

प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी लिंक सहित निष्ठा FLN - 5 और 6 प्रशिक्षण 2021|प्रशिक्षण मॉड्यूल 05 & 06 के लिंक दीक्षा पोर्टल पर जारी।


अनुरोध -
शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से👇🏻


हमारी/आपकी  वेबसाइट 👇

Google me लिखकर search Karen 👇🏼

1.

JIVI NEWS UNNAO

एवम्
2.

Sarkarisirji.in

से जुड़ कर अपडेट रहे,
रहे उपटुडेट 🙏

13 मई 2021

शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

 शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश 
लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को शैक्षिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का व्यय अवशेष देनदारियों का विवरण उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में। निर्देश जारी किए।

 जिसके अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2020- 21 मैं विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा के ऊपर( नॉन बीपीएल) के छात्र- छात्राओं हेतु निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु निदेशालय द्वारा आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

एतएव उपर्युक्त के संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2020- 21 में विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत गरीबी रेखा से ऊपर( नॉन बीपीएल) के छात्र- छात्राओं को निशुल्क  यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित धनराशि का व्यय/ वांछित धनराशि( वर्ष 2020-21 की देनदारियों)/ उपयोगिता प्रमाण पत्र उपरोक्त पत्र में दिए प्रारूप पर अनिवार्य रूप से दिनांक 14 मई 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


द्वारा डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश लखनऊ

In connection with the provision of Utilization Certificate for the remaining amount of expenditure allocated for providing free uniforms to the above-poverty line students studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21.



Education Director Basic Uttar Pradesh

Details of the expenditure on residual liabilities of funds allocated by Lucknow to the Basic Education Officer, Uttar Pradesh for providing free uniforms to students above poverty line studying in class 1 to 8 in schools in the academic session 2020-21 In relation to being made available. Issued instructions.


 Under which instructions have been given to provide utilization certificate of funds allocated by the Directorate for providing free uniforms for the above poverty line (non-BPL) students studying in classes 1 to 8 in the academic session 2020-2021. Were.


Therefore, in the context of the above, it is directed that the funds allocated by the Basic Education Department for providing free uniforms to the students of above poverty line (non-BPL) studying in schools from classes 1 to 8 in the academic session 2020 - 21 Make sure to make available the expenditure / desired amount (liabilities for the year 2020-21) / Utilization Certificate on the format given in the above letter by 14 May 2021.



By Dr. Sarvendra Vikram Bahadur Singh Director of Education (Basic) Uttar Pradesh Lucknow

9 अप्रैल 2021

BLO की चुनाव में लगी ड्यूटी तो करनी ही पड़ेगी नहीं लिया मतदान प्रशिक्षण तो होगी दंडात्मक कार्यवाही।

 BLO की चुनाव में लगी ड्यूटी तो करनी ही पड़ेगी, नहीं लिया मतदान प्रशिक्षण तो होगी दंडात्मक कार्यवाही।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक उन्नाव द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जनपद उन्नाव को उपरोक्त पत्र प्रेषित किया गया।

 जिसके अंतर्गत मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए अन्य कर्मियों को के साथ बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के रुप में लगे कर्मचारियों की भी नियुक्ति पीठासीन/ मतदान अधिकारी के रूप में की गई है। अनेक कर्मचारी बूथ लेवल ऑफिसर( बीएलओ)/ पर्यवेक्षक के रुप में लगे होने के कारण पीठासीन/ मतदान अधिकारी की ड्यूटी से मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रहे हैं।

अतः समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने अधीन कार्यरत है, से समस्त कार्मिकों को जिनकी ड्यूटी बूथ लेवल ऑफिसर/पर्यवेक्षक के रुप में लगी है उन्हें अपने स्तर से अवगत करा दें कि पीठासीन/मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई डयूटी उन्हें करना है। अनावश्यक रूप से मतदान ड्यूटी से मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित नहीं करें। अपने स्तर पर परीक्षण करके सुनिश्चित भी हो ले कि ऐसे समस्त कार्मिक नियत तिथि को प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
 यदि कोई कार्मिक अनाधिकृत रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित हो रहा है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करके, कृत कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

 द्वारा सीडीओ उन्नाव

[3/18, 12:16 PM] अध्यक्ष आदर्श शिक्षक क्लब: [4/1, 10:14 PM] अध्यक्ष आदर्श शिक्षक क्लब:

The duty of the BLO will have to be done, but the training training will be punitive action.

The above letter was sent by Chief Development Officer Incharge Officer Personnel Unnao to all district level district Unnao.

 Under which the staff engaged as Booth Level Officer BLO and Supervisors have also been appointed as Presiding / Polling Officers along with other personnel for carrying out the polling work. Many employees are sending applications for getting rid of the duties of the Presiding / Polling Officer due to being engaged as Booth Level Officer (BLO) / Supervisor.


Therefore, all district level officers were instructed to work under their command, to let all personnel whose duties are engaged as booth level officers / supervisors, make them aware that their duties as Presiding / Polling Officers should be given to them. To do. Do not send an application to get rid of voting duty unnecessarily. After testing at their level, it should also be ensured that all such personnel are getting training by appearing in the training program on the due date.
 If any personnel is unofficially absent from the training program, then take strict punitive action against them, inform them about the action taken.
 By CDO Unnao

31 मार्च 2021

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला अधिकारी के बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी,कर्मचारी - बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
श्रीमान प्रदीप कुमार पांडे जी द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार आदेश प्रदान किया गया हैं। इस पत्र के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया गतिमान होने को दृष्टिगत रखते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

 अतः दिए गए निर्देश के अनुपालन में निर्देशित किया जाता है कि जिला अधिकारी महोदय उन्नाव की अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ा जाए तथा दूरभाष नंबर किसी भी दशा में स्विच ऑफ ना किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसी भी विषम परिस्थिति संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा।

नोट - सूचना/आशय उपरोक्त पत्र के अनुसार वर्णित है।

26 मार्च 2021

प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण ।

प्रशिक्षण नहीं कराया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी हुई चेतावनी, मांगा स्पष्टीकरण

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक के द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी ने शाहजहांपुर, चित्रकूट, सीतापुर, पीलीभीत, बलिया एवं गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र जारी करके संदर्भ ग्रहण करने का आदेश दिया।
 इसके अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, रिमेडियल टीचिंग प्लान, प्रिंटेड मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के आयोजन के संबंध में निर्देश प्रेषित किए गए हैं।

 यह अत्यंत खेद जनक हैं कि परियोजना कार्यालय से निरंतर अनुश्रवण के उपरांत भी अद्यतन जनपद-शाहजहांपुर एवं चित्रकूट में प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किया गया।

 जनपद सीतापुर में 04, पीलीभीत में 01, बलिया में 04 एवं गाजीपुर में मात्र 05 विकास खंडों में ही शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इससे विभागीय कार्यों में आपकी उदासीनता स्पष्टत: परिलक्षित है।

 स्पष्ट करें कि कार्यो में शिथिलता के कारण क्यों ना आप के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु शासन को संदर्भित कर दिया जाए?

अत: निर्देशित किया जाता है कि अद्यतन शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के अंदर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 द्वारा विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश।

खबर सोशल मीडिया से

22 मार्च 2021

लो आगया आदेश परीक्षा मूल्यांकन और होली के अवकाश के संबंध में

 लो  आगया आदेश परीक्षा मूल्यांकन और होली के अवकाश के संबंध में


महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद हेतु निर्देश जारी किए।

कक्षा एक से कक्षा 8 तक परीक्षा/ मूल्यांकन व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश -

उपर्युक्त विषय इस कार्यालय के पत्रांक स्कूल द्वारा दिनांक 19 मार्च 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो वार्षिक परीक्षा के आयोजन मूल्यांकन के संबंध में है।

 उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि कक्षा 1 से 8 तक की छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं परीक्षा फल तैयार करने की कार्यवाही दिनांक 27 मार्च 2021 एवं 30 मार्च 2021 में पूर्ण की जाएहोली के अवकाश में किसी भी शिक्षक की ड्यूटी न लगाई जाए।

उक्त के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 द्वारा महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश या पत्र सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त किया गया।

12 मार्च 2021

ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किया तो होगी एफoआईoआरo देखे बीएसए का आदेश

ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किया तो होगी एफoआईoआरo देखे बीएसए का आदेश

मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत एवं पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री पूर्ण करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बुलंदशहर द्वारा अधोलिखित आदेश जारी किए गए।


दिनांक 10 मार्च 2021 को जारी किए इस पत्र में बीएसए महोदय द्वारा महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए गए निर्देशों के क्रम में मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत एवं पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री पूर्ण करने के संबंध में निम्नलिखित निर्देशित किया गया जो समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए है।


1.

किसी भी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का अवकाश ऑफलाइन स्वीकृत नहीं किया जाएगा। यदि ऑफलाइन अवकाश स्वीकृत किए जाने का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


2.

अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षामित्रों के चार आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाध्यापक में निहित है।


3. 

अवकाश उपभोग के उपरांत ऑनलाइन जोइनिंग करना अनिवार्य है।


4. 

किसीभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरी के मानव संपदा आईडी पर सीधे स्वीकृति हेतु अवकाश प्रेषित नहीं किया जाएगा।

 प्रधानाध्यापक के माध्यम से ही ऑनलाइन अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किए जाएंगे।


5.

चिकित्सा अवकाश के आवेदन पत्र में यदि सक्षम अधिकारी चिकित्सक का प्रमाण पत्र/ प्रमाणिक लगा है तो संबंधित अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाएगा।

 चिकित्सा अवकाश उपभोग के उपरांत जॉइनिंग के समय चिकित्सक का प्रमाण पत्र अवश्य देखना है।

 उसके उपरांत ही जॉइनिंग स्वीकार की जाए।


6.

सभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र के सेवा संबंधी समस्त प्रविष्टि  ( यथा - निलंबन,बहाली, चेतावनी प्रतिकूल, प्रविष्टि, स्थानांतरण, चयन वेतनमान आदि) अतिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


7. 

सभीअध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का लीव बैलेंस नियुक्त से अद्यतन दिनांक तक अपडेट करना सुनिश्चित करें।


 8.

मानव संपदा पोर्टल पर प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 9c  प्रपत्र भरना अनिवार्य है।


9.

पेरोल मॉड्यूल पर सभी अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/शिक्षा मित्र के अभिलेख अपलोड करने हैं।

 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अभिलेख अपलोड न कराने की दशा में संबंधित अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाए।

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिसकी योग्यता हाई स्कूल से कम है। उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

 जनपद के समस्त अध्यापक/ अध्यापिका/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्र जिनके मूल अभिलेख/ शैक्षिक अभिलेख एसआईटी जांच के दायरे में होने के कारण अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। उनके वेतन आहरण पर रोक न लगाई जाए।


तत्काल प्रभाव से उक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
अखंड प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर।


आर्डर देखने और अन्य विवरण हेतु नीचे दिए बटन पर क्लिक करो👇 




If the offline holiday is approved, then the FIR will be seen by the BSA order.


In respect of sanctioning leave on the Human Estate Portal and completing the service history on the portal, the following orders were issued by District Basic Education Officer, Bulandshahr.


In this letter issued on 10 March 2021, in the order of instructions given by BSA sir in the review of departmental works through video conference under the chairmanship of General Director School Education Uttar Pradesh Lucknow, leave on human property portal approved and service history on portal With regard to completion the following was directed which is for all the section Education Officers.


1.

Leave of any teacher / teacher / class IV employee / instructor / education friend will not be approved offline. If the matter of sanctioning offline leave comes to the notice then an FIR will be lodged against the concerned.


2.

The authority to accept four casual leave of teacher / teacher / class IV employee / instructor / instructor is vested in the Principal.


3.

Online joining is mandatory after leisure consumption.


4.

No teacher / teacher / class IV employee / instructor / Shiksha Mitra will leave any leave for direct approval on the Human Property ID of the Block Education Officer or the undersigned.

 The online leave section will be sent to the Education Officer, District Basic Education Officer only through the headmaster.


5.

If the competent officer's medical certificate / certificate is found in the medical leave application, then the salary of the concerned teacher / teacher / class IV employee will not be withheld.

 After joining the medical leave, the doctor's certificate must be seen at the time of joining.

 Only after that joining should be accepted.


6.

Ensure completion of all entry related service (such as suspension, reinstatement, warning adverse, entry, transfer, selection pay scale etc.) of all teachers / teachers / Class IV employees / instructors / Shiksha Mitras at the earliest.


7.

Be sure to update the leave balance of all the teachers / teachers / class IV employees / instructors / Shiksha Mitras by the appointed date.


 8.

It is mandatory for every school headmaster to fill the 9c form on the Human Property Portal.


9.

Records of all teachers / teachers / class IV employees / instructors / Shiksha Mitras are to be uploaded on the payroll module.

 In case of non-uploading of records of high school and intermediate, the salary of the concerned teacher / teacher / class IV employee / instructor / Shiksha Mitra should be blocked.

 Class IV employee whose qualification is less than high school. This order will not apply to them.

 All the teachers / teachers / class IV employees / instructors / education friends of the district whose original records / educational records are not being uploaded due to the scope of SIT investigation. Their salary withdrawal should not be banned.


Ensure compliance of the above instructions with immediate effect.

Akhand Pratap Singh District Basic Education Officer Bulandshahar.

आर्डर और अन्य विवरण हेतु नीचे दिए बटन पर क्लिक करो👇 


9 मार्च 2021

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एफ के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एप के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश


प्रथम YouTube session

पत्र आदेश के अनुसार सभी प्रधान शिक्षक तथा अन्य शिक्षक हेतु दीक्षा मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna ऐप के अनुप्रयोग हेतु एक यूट्यूब प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। जिसका समय 13 मार्च 2021 को पूर्वाहन 5:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा यह अनुरोध है कि ऑनलाइन यूट्यूब सत्र में प्रतिभाग करने के पूर्व गूगल स्टोर से दीक्षा एप एवं m-sthapna के नवीनतम संस्करण को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें साथ ही दीक्षा एवं m-sthapna ऐप में लॉग इन करने के उपरांत उपयोग करने का प्रयास करें ताकि ऐप और पोर्टल के बारे में बेहतर समझ रखते हुए उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।
जिससे आप दीक्षा एम स्थापना एवं मानव संपदा प्लेटफार्म को अपेक्षाकृत अधिक कुशलता पूर्वक प्रयोग कर सकें
यूट्यूब प्रशिक्षण के माध्यम से


निम्नलिखित उद्देश्य हेतु चर्चा की जाएगी


 दीक्षा एप का अनुप्रयोग


1.एनालाइज द टेक्स्ट बुक ETB छात्रोपयोगी कंटेंट दोनों हेतु क्यूआर कोड का उपयोग करते हुए पाठ्य पुस्तक के पाठ से संबंधित डिजिटल सामग्री तत्व प्राप्त करें।

2. दीक्षा सर्च ऑप्शन दीक्षा एप और पोर्टल में सामग्री को कैसे भेजें टीपीडी टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर उपलब्ध उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रत्येक शिक्षक द्वारा 10 एवं d.El.Ed छात्रों द्वारा 25 अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड कराए जाने के निर्देश के संबंध में तकनीकी दिशा निर्देश।

3. रीड along app का अंगीकरण एवं उपयोग।

4.प्रेरणा लक्ष्य का अंगिकरण एवं उपयोग।

मानव संपदा पोर्टल प्रायोगिक गतिविधियां


1.M स्थापना एवं पोर्टल को कैसे संचालित करें साथ ही पोर्टल और मोबाइल की विशेषताओं में अंतर।

2. मानव संपदा एवं पोर्टल के माध्यम से अवकाश प्राप्त करें।

3. विभिन्न प्रकार के अवकाश एवं अवकाश से संबंधित नियम

3.मानव संपदा पेरोल माड्यूल एवं विद्यालय द्वारा की गई महत्वपूर्ण गतिविधियों का कैसे उपयोग करें।

4.मानव संपदा पोर्टल पर परफॉर्मेंस मूल्यांकन रिपोर्ट को कैसे भरें।

 आप को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित को उक्त यूट्यूब सत्र में समय प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें ।


 द्वितीय you tube training

 live 

द्वितीय YouTubeभी

 डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं कृपया ध्यान दें-

अवगत  कराना है कि मिशन प्रेरणा  के अंतर्गत राज्य परियोजना  कार्यालय द्वारा  प्रति माह Head Teacher Youtube Liveका आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में दिनांक 16 मार्च 2021 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक यू- ट्यूब के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं। 
दिनाँक : 16 मार्च, 2021
दिन : मंगलवार 
समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे
मीटिंग लिंक : 

https://youtu.be/ZBC4SRy9w8I

अतः सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं  के साथ साझा करें। सुनिश्चित करें कि 100% प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। फरवरी माह में केवल मात्र 30 हज़ार सदस्यों की उपस्थिति ही दर्ज की गई थी। यह बैठक सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं के लिए अनिवार्य है। इस माह 100% उपस्थिति दर्ज करने का लक्ष्य है।

आज्ञा से,

 महानिदेशक
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Order of District Basic Education Officer on the order of Director General School Education in connection with organizing YouTube session of head teachers and assistant teachers for the application of Deeksha App Manav Sampada Portal and m-sthapna app

First youtube session
As per the letter order, a YouTube training session has been organized for the application of Deeksha Manav Sampada Portal and m-sthapna app for all head teachers and other teachers. Whose time will be from 5:00 PM to 6:00 PM on 13 March 2021, it is requested to download the latest version of the initiation app and m-sthapna from Google store in your mobile phone before participating in online YouTube session. Try to use the same after initiation and logging into the m-sthapna app so that you can participate in the above training while keeping a better understanding about the app and portal.
So that you can use initiation and installation and human property platform more efficiently.
Via youtube training

Will be discussed for the following purpose

 Application of initiation app

1. Analyze the text book ETB Get digital content elements related to the textbook text using QR codes for both student content.

2. How to send content in initiation search option initiation app and portal Excellent training available on TPD Teacher Professional Development Technical Guidelines in relation to instructions to download the initiation app to 10 parents by each teacher and 25 parents to d.El.Ed students .

3. Adoption and use of the read along app.

4. Adoption and utilization of motivation targets.

Human Resources Portal Experimental Activities

1.M Installation and how to operate the portal as well as the difference between the characteristics of the portal and mobile.

2. Take a vacation through Human Resources and Portal.

3. Rules related to various types of holidays and holidays

3. How to use human resources payroll module and important activities done by the school.

4. How to fill the Performance Appraisal Report on the Human Property Portal.

 You are directed to make sure to direct the concerned to participate in the said YouTube session.


Second YouTube live
All Diet Principal, BSA, BEO, SRG, ARP, Diet Mentor All Principals / Principals Please note-

It is to be made aware that Head Mission Youtube Live is organized every month by the State Project Office under Mission Prerna. In due course, on 16 March 2021 (Tuesday) from 11 am to 12:30 pm, it is being conducted through YouTube.

The agenda points of the said YouTube program are mentioned in the attached letter.
Date: March 16, 2021
Day: Tuesday
Time: 11 am to 12:30 pm
Meeting Link:

https://youtu.be/ZBC4SRy9w8I

So all the Diet Principal, BSA, BEO, SRG, ARP, Diet Mentor are requested to share the meeting information with all the Principals / Principals. Make sure 100% of the Principals / Principals join the said YouTube session. In the month of February, attendance of only 30 thousand members was recorded. This meeting is compulsory for all headmasters / principals. The target is to register 100% attendance this month. 

with permission,

 Director General
 School Education, Uttar Pradesh

8 मार्च 2021

प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश और सूची

प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।

Order

महा निदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश लखनऊ को अधोलिखित पत्र जारी किए गए। इन पत्रों में पूर्व में जारी शासनादेशों शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण प्रेषित करते किया गया है।


 समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर के मानव संपदा पर उपलब्ध विवरण से संबंधित प्रमाण पत्र प्रेषित किए जाने थे। उक्त हेतु संलग्न वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया गया है ।जिसके माध्यम से प्रकाश में आया है कि अभी भी 37 जनपद के 51 ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों( सूची नीचे पीडीएफ फाइल में संलग्न है) के द्वारा उक्त प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर या तो अपलोड नहीं कराया गया है य अंतिम रूप से लॉक नहीं किया गया है। कतिपय खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र में अंकित किए गए कर्मियों की संख्या वास्तव में सक्रिय कर्मचारियों की संख्या से भिंन्न भरी गई है जोकि अपारदर्शिता का द्योतक है।

इस स्थिति में तीन संभावनाएं हो सकती हैं।


1.कृपया ऐसे शिक्षक जो सेवानिवृत्त अथवा मृत अथवा अन्य जनपदों को स्थानांतरित है के सापेक्ष यथोचित ट्रांजैक्शन भरकर लॉक नहीं किया गया है तथा निर्देशानुसार डुप्लीकेट आईडी को अननोन लोकेशन पर रिलीव नहीं किया गया।अथवा प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद उक्त कार्य किए गए हैं, जिनके फलस्वरूप सक्रिय कर्मियों की संख्या भी नही प्रदर्शित हो रही है।

2.नव चयनित ऐसे शिक्षक जिनके रजिस्ट्रेशन तो कर लिया गया है,परंतु डॉक्यूमेंट अपलोड इत्यादि कार्य अभी तक नहीं किए गए हैं।
सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक तथा राजकीय कर्मी या बीएसए कार्यालय पर उपस्थित राजकीय कर्मी सम्मिलित हैं।

3.उक्त यथा स्थिति को देखते हुए सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक के अतिरिक्त समस्त सक्रिय कर्मचारियों की संख्या नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मिलित करते हुए को प्रमाण पत्र में समाहित करते हुए मानव संपदा पोर्टल पर दिनांक 20 फरवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर लॉक करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
 जिस पर पुनः 8 मार्च 2021 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा एक और आदेश जारी किया गया एवं अन्य सारी सूचियां मानव संपदा कर्मचारियों के विवरण संबंधित नीचे पीडीएफ फाइल में दर्ज हैं, जारी की गई। संपूर्ण विवरण हेतु पीडीएफ फाइल का अवलोकन करें संपूर्ण आंकड़े देखें।
ये भी पढ़ें - समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
यह संपूर्ण विवरण नीचे दिए आदेश में दर्ज है ,आप अवलोकन कर सकते है ।अब नवींन आदेश को भी देखते हैं।

प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।

प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।
नवीन पत्र 08.03.2021 ✍🏻✍🏻👇🏼

प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश।

नवीन आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों/ अनुचारों के अवकाश आवेदन स्वीकृत एवं सेवा पुस्तिका के रखरखाव हेतु एनआईसी द्वारा विकसित मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली दिनांक 4 सितंबर 2019 से लागू की गई है।
ये भी पढ़ें - 11 मार्च को रहेगा महाशिवरात्रि का अवकाश देखें अवकाश तालिका
 इसके अतिरिक्त पूर्व में प्रेषित अनेकों पत्रों के माध्यम से शैक्षणिक कार्मिकों के अर्हता संबंधी शैक्षिक अभिलेखों को मानव संपदा पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
 आश्चर्यजनक है कि दिनांक 8 फरवरी 2021 को संलग्न पत्र द्वारा जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर से मानव संपदा पोर्टल पर निर्धारित प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना था।
 जिसमें एक बिंदु यह भी प्रमाणित किया जाना था कि आपके जनपद के समस्त कर्मीको के अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख अपलोड कर दिए गए हैं। अनेकों जनपदों द्वारा यह प्रमाण पत्र प्रेषित किया जा चुका है।


 जबकि उक्त जनपदों में समस्त अभिलेख अपलोड करने की स्थिति 80% से कम है अर्थात उक्त जनपदों ने बिना किसी परीक्षण के ही उक्त प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया है, जोकि अत्यंत चिंता का विषय है।

 उक्त की पुनरावृति ना करते हुए सभी शैक्षणिक कर्मियों की अर्हता संबंधी अभिलेखों को अपलोड करवाएं तथा दिनांक 7 जनवरी को जारी किए गए पत्रांक जो की पीडीएफ फाइल में संलग्न है के माध्यम से सुझाए गए अनुरूप प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

नोट -
उपर्युक्त सभी विवरणों को अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं तो दिए हुए पीडीएफ पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड करके संपूर्ण विवरण को एवं संपूर्ण आदेशों को जो अब तक जारी हुए हैं अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त करें।

संपूर्ण विवरण आदेश एवम् समस्त शिक्षक कर्मियों की सूची इस पीडीएफ  फाइल
में दी है।✍🏻✍🏻👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼



Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.





The following letters were issued by the Director General of School Education, State Project Office, Uttar Pradesh to all District Basic Education Officers in all the districts of Uttar Pradesh, Lucknow. In these letters, the details of the previously issued mandates, teachers and non-teaching staff have been sent.

 Certificates relating to the details available on the human property of all teachers and non-teaching were to be sent. The present status attached to the above has been observed. Through which it has come to light that the said certificate is still on the Human Property Portal either by the Education Officers (list is enclosed in the PDF file below) of 51 blocks of 37 districts. Not uploaded or final locked. The number of personnel mentioned in the certificate by certain block education officers is actually different from the number of active employees, indicating opacity.

ये भी पढ़ें - समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश


There can be three possibilities in this situation.
1. Please do not lock in by filling appropriate transactions with respect to teachers who are retired or dead or transferred to other districts and the duplicate IDs are not relieved at the unknown location as instructed. , Due to which the number of active workers is also not being shown.
2. Newly selected teachers whose registration has been done, but the work of document uploading etc. has not been done yet.
Teachers of aided schools and state personnel present at the BSA office.


3. In view of the above situation, the number of all the active staff in addition to the teachers of the aided schools, including the newly appointed teachers, is included in the certificate and must be uploaded on the human property portal by 20 February 2021 and ensure the lock. Has been ordered to do.
 On which again another order was issued by Director General School Education Uttar Pradesh on 8 March 2021 and all other lists related to the details of human property employees are recorded in the PDF file below. For complete details, refer to the PDF file. See full data.

This full details are recorded in the order given below, you can observe. Now also see the new order.

Letter order of the Director General of School Education, Uttar Pradesh, regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on the online human wealth portal.

Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.

New Letter 08.03.2021 ✍🏻✍🏻👇🏼
Letter order of General Director School Education Uttar Pradesh regarding the uploading of educational records of teachers and personnel working in primary schools and upper primary schools on online human wealth portal.



यह भी पढ़ें-जनपद उन्नाव में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के फल स्वरुप कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों की सूची पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध है।


According to the new order, the online system approved by the NIC developed Human Resources Portal for the maintenance of the service book and approved the holiday applications of teachers / educators / instructors / teachers working in the primary and upper primary schools of the state run by the Uttar Pradesh Basic Education Council. Has been implemented from September 2019.

 Apart from this, instructions have been given to upload educational records related to qualifications of educational personnel on human property through many letters sent earlier.
 It is astonishing that on 8 February 2021, the attached certificate was to be uploaded on the human property portal from the district level and block level.
 One point in which was also to prove that all the records related to the qualifications of all the workers of your district have been uploaded. This certificate has been sent by many districts.
 Whereas the status of uploading all the records in the said districts is less than 80%, ie the said districts have issued the said certificate without any test, which is a matter of utmost concern.
 In order not to repeat the above, the records of the qualifications of all the academic staff should be uploaded and the mandatory certificates should be submitted through the letter issued on January 7, which is attached in the PDF file.

ये भी पढ़ें - 11 मार्च को रहेगा महाशिवरात्रि का अवकाश देखें अवकाश तालिका

Note -
If you are unable to understand all the above details, then click on the given PDF to download the file and get the information by looking at the complete details and the complete orders which have been issued so far.


Full details order and list of all teacher personnel in this PDF file
I have given.
Click and download the file.

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल जी द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त आदेश द्वारा सत्र 2019- 20 हेतु पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरुप स्थानांतरित अध्यापकों के विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के लिए मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालयों एवं शिक्षकों का विवरण अपडेट किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया ।
इस आदेश के अनुसार पूर्व में जारी किए गए शासनादेशों के क्रम में एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के लॉगिन पर उपलब्ध कराई पारस्परिक स्थानांतरण सूची को यथावत अनुमोदन उपरांत वेबसाइट यूपी बेसिक एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदन पत्रों के सापेक्ष गुण अध्यापकों के पारस्परिक स्थानांतरण की सूची प्रकाशित की गई है।
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत स्थानांतरित अध्यापकों 2 विद्यालय पदस्थापना के पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालय वार अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापकों की संख्या अपडेट किया जाना अनिवार्य है जिससे विद्यालयक रिक्तियां आवधारित की जा सके।

मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किए जाने की प्रक्रिया निम्नवत होगी।


1.सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया के अद्यतन नवनियुक्त अध्यापकों का मानव संपदा पर पंजीकरण कर पद स्थापित विद्यालय, विकास खंड का नाम आदि विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

2.अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के स्थानांतरित शिक्षकों के कार्य मुक्त एवं कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

3. विद्यालयों के संविलियन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल पर फीड की जाएगी। संविलियन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मैनुअल संलग्न कर उपलब्ध कराया जा रहा है।

4.विद्यालय के प्रकार यथा प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय तथा विद्यालय के विकास खंड/ ग्रामीण नगर क्षेत्र अंकित किया जाएगा।

5. विद्यालय जो मानव संपदा पोर्टल पर अंकित है, परंतु अस्तित्व में नहीं है को हटा दिया जाएगा।

6. छात्र संख्या 30 सितंबर 2020 के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर अंकन इस हेतु संलग्न मैनुअल के अनुसार किया जाएगा समस्त कार्रवाई प्रत्येक दशा में दिनांक 15 फरवरी 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।

द्वारा प्रताप सिंह बघेल सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज दिनांक  -06.03. 2021

साभार - सोशल मीडिया
संपूर्ण विवरण के लिए यह आदेश देखें।👇🏼👇🏼👇🏼

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश


Instructions given to complete all proceedings by 15 March


Regarding updating of details of schools and teachers on human property portal for school allocation process of transferred teachers as a result of reciprocal inter-state transfer for the session 2019-20 by the above order by Uttar Pradesh Basic Education Secretary Pratap Singh Baghel ji to all Basic Education Officers In order issued.


According to this order, the reciprocal transfer list provided at the login of the Basic Education Council through the software developed by NIC Lucknow in the order of the mandates issued earlier, by the Basic Education Officers by going to the website UP Basic Education dot gov.in after approval. The list of reciprocal transfer of merit teachers has been published relative to the verified application forms.
It is mandatory to update the number of students and teachers studying school-wise on the Human Property Portal prior to the posting of 2 teachers transferred under mutual inter-state transfer so that school vacancies can be fixed.


The procedure to be updated on the Human Property Portal will be as follows.


1. Registration of newly appointed teachers on human property by updating the assistant teacher selection process, details of the post of established school, name of development block etc. will be updated on the Human Property Portal.


2. The details of job free and joining of transferred teachers of undergraduate transfer process will be updated on Human Estate Portal.


3. The process of merger of schools will be fed on the Human Wealth Portal. To complete the merger process, a manual is being made available by attaching it.


4. Type of the college ie Primary School, Upper Primary School and Composite School and the development block / rural town area of ​​the school will be marked.


5. The school which is marked on the Human Property Portal but does not exist will be removed.


6. According to the student number 30 September 2020, marking on the Human Property Portal will be done according to the attached manual for this. Ensure completion of all action by 15 February 2021 in each case.


By Pratap Singh Baghel Secretary Uttar Pradesh Basic Education Council Prayagraj dated -06.03. 2021

Sincerely - Social Media


Instructions given to complete all proceedings by 15 March



26 फ़रवरी 2021

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन।

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी  - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन


पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी  - विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन


विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर काजल जी के द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया है। जिसमें शैक्षिक सत्र 2019 - 2020 पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में निर्देश दिए हैं।









 पत्र के अनुसार दिनांक 16 फरवरी 2021 को जारी पत्र में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों, जिनके द्वारा पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु अग्रसर कार्रवाई कराए जाने की अपेक्षा की गई थी।






इस संबंध में विशेष सचिव डॉ काजल  ने संबोधित को निर्देश दिया कि कृपया अपने अपने जनपदों से संबंधित पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को आज ही कार्यमुक्त करने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।





 उपरोक्त पत्र 25 जनवरी 2021 को जारी किया गया है। अधिक जानकारी हेतु उपरोक्त पत्र का सावधानी से अवलोकन करें।

 साभार सोशल मीडिया नेटवर्क






Strict action will be taken as per rules for not relieving teachers who have been transferred to mutual inter-district - Special Secretary, Government of Uttar Pradesh


Special Secretary, Government of Uttar Pradesh has issued a letter addressed to all District Basic Education Officer Uttar Pradesh by Dr. Kajal. In which instructions have been given regarding mutual endogenous transfer of academic session 2019-20.
 
According to the letter, the letter issued on 16 February 2021 required the teachers of the council schools to take further action for mutual inter-district transfer.

In this regard, Special Secretary Dr. Kajal directed the address to kindly take the task of relieving the reciprocal inter-district transferred teachers from their respective districts today, otherwise in case of strict action will be taken.

















 The above letter has been issued on 25 January 2021. Carefully review the above letter for more information.

 Sincerely social media network